जड़ीबूटी

घमरा के फायदे, उपयोग और नुकसान – Ghamra (Tridax Procumbens) Benefits And Side Effects In Hindi

Ghamra plant benefits in Hindi घमरा (Tridax procumbens) का पौधा भारतीय पारंपरिक चिकित्‍सा में प्रयोग किया जाने वाला एक औषधीय पौधा है। घमरा का पौधा विशेष रूप से एक खरपतवार है। लेकिन घमरा के औषधीय गुणों के कारण इसका उपयोग औषधीय प्रयोजनों के लिए किया जाता है। घमरा का प्रयोग कुछ सामान्‍य स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं को दूर करने के लिए किया जाता है। आप घमरा के लाभ सूजन दूर करने, घावों का उपचार करने, संक्रमण को रोकने आदि के लिए कर सकते हैं। घमरा का उपयोग कई प्रकार से किया जाता है जैसे घमरा को पीस कर इसका रस निकालना या पेस्‍ट का उपयोग करना। इसके अलावा घमरा का तेल भी निकाला जाता है जो हमारे कई उपयोगों में आता है। आज इस लेख में आप घमरा के फायदे और नुकसान संबंधी जानकारी प्राप्‍त करेगें।

विषय सूची

  1. घमरा के अन्य नाम – Ghamra Common name in Hindi
  2. घमरा क्‍या है – Ghamra kya hai
  3. घमरा का पौधा कैसा होता है – Ghamra ka ped kaisa hota hai
  4. घमरा के रासायनिक घटक – Ghamra Chemical constituents in Hindi
  5. घमरा का प्रयोग – Ghamra plant uses in Hindi
  6. घमरा के एंटीऑक्‍सीडेंट गुण – Ghamra antioxidant properties in Hindi
  7. घमरा के फायदे और स्‍वास्‍थ्‍य लाभ – Ghamra plant benefits in Hindi
  8. घमरा के नुकसान – Ghamra ke Nuksan in Hindi

घमरा के अन्य नाम – Ghamra Common name in Hindi

इसके सामान्य नामों में अंग्रेजी में कोटबुटन (coatbuttons) और ट्राइडेक्स डेज़ी (tridax daisy), कन्नड़ में जयंती (jayanthi), स्पेनिश में कैडिलो चिसाका (cadillo chisaca), फ्रेंच में हर्ब कैलेल (herbe caille), संस्कृत में जयंती वेदा (jayanti veda), हिंदी में घमरा, बंगाली में त्रिधारा (Tridhara) शामिल हैं।

घमरा क्‍या है – Ghamra kya hai

घमरा जिसे ट्राइडैक्‍स प्रोकम्‍बेन्‍स (Tridax procumbens) के नाम से जाना जाता है। यह व्‍यापक रूप से फैली हुई पर्णपाती जड़ी बूटी है। यह एक खरपतवार है जिसकी प्रकृति बारहमासी होती है। अपने औषधीय गुणों के कारण इस जड़ी बूटी का व्‍यापक उपयोग किया जा रहा है। इस पौधे की पत्तियों और इनसे निकाले गए अर्क में औषधीय गुण होते हैं। घमरा को आमतौर पर कोटबुटन (coatbuttons) या ट्राइडैक्स डेज़ी (tridax daisy) के रूप में जाना जाता है, डेज़ी परिवार में फूलों के पौधे की एक प्रजाति है। आइए जाने घमरा पौधे के बारे में।

घमरा का पौधा कैसा होता है – Ghamra ka ped kaisa hota hai

घमरा का पौधा एक बारहमासी जड़ी बूटी और खरपतवार दोनों ही है। इसका पौधा लगभग वेल या लता की तरह फैलता है जिसकी ऊंचाई 30 से 50 सेंटी मीटर तक हो सकती है। यह पौधा कई शाखाओं में बटा होता है जिन पर छोटे-छोटे कांटेदार रूए होते हैं। इसकी पत्तियां मोटी, दानेदार और अंडाकार होती हैं जिनके किनारे नुकीले होते हैं। घमरा की पत्तियों की दोनों सतहों में रूएदार बाल होते हैं। घमरा के फूल पीले या सफेद होते हैं। इसके फल भी कठोर बालों से ढ़के होते हैं। घमरा का पौधा आपको विशेष रूप से खेतों, बेकार पड़ी पथरीली जमीनों या सड़क के किनारे देखने को मिल सकते हैं। आइए जाने घमरा में पाए जाने वाले पोषक तत्व क्‍या हैं।

घमरा के रासायनिक घटक – Ghamra Chemical constituents in Hindi

घमरा का उपयोग औषधीय प्रयोजनो के लिए प्राचीन समय से किया जा रहा है। क्‍योंकि घमरा का पौधा कई पोषक तत्वों से भरपूर है। घमरा के पौधे में अल्‍कलॉइड, स्‍टेरॉयड, कैरोटीनॉइड, फ्लेवोनाइड्स जैसे कैटेचिन, सेंटाओरीन और बेरेगेन्‍स आदि होते हैं। इसके अलावा फैटी एसिड, फाइटोस्‍टेरॉल, टैनिन और अन्‍य खनिज पदार्थ भी इसमें अच्‍छी मात्रा में होते हैं। घमरा के पौधे का उपयोग मधुमेह, गठिया आदि के इलाज के लिए किया जाता है क्‍योंकि घमरा में एंटी-इंफ्लामेटरी गुण भी होते हैं।

घमरा का प्रयोग – Ghamra plant uses in Hindi

भारत में घमरा का उपयोग परंपरागत रूप से घाव भरने के लिए किया जाता है। घमरा में थक्‍कारोधी (anticoagulant), एंटीफंगल और कीट के जहर (insect repellent) को दूर करने वाले गुण होते हैं। घमरा की पत्तियों से प्राप्‍त रस को सीधे ही घाव के ऊपर लगाया जाता है। औषधीय गुणों के कारण घमरा की पत्तियों और इससे प्राप्‍त रस का उपयोग कई प्रकार के त्‍वचा संक्रमणों को दूर करने के लिए उपयोग किया जाता है। इसके अलावा घमरा का उपयोग यकृत विकारों, हेपेटोप्रोटेक्‍शन (hepatoprotection), गैस्‍ट्राइटिस (gastritis) और पेट की जलन (heartburn) आदि के आयुवेर्दिक इलाज में किया जाता है। घमरा (ट्राइडैक्स प्रमोम्बेंस) का उपयोग भारत के कुछ हिस्सों में स्थानीय उपचारकर्ताओं द्वारा फोड़े, फुंसियों और कट के उपचार के रूप में भी किया जाता है।

घमरा के एंटीऑक्‍सीडेंट गुण – Ghamra antioxidant properties in Hindi

घमरा के फायदे इसके एंटीऑक्‍सीडेंट गुणों के कारण होते हैं। हमारे शरीर में फागोसाइट्स (phagocytes) से उत्‍पन्‍न ऑक्‍सीजन फ्री रेडिकल्‍स एनएफ-केबी साइटोकिन्‍स (cytokines) के गठन और साइक्‍लोऑक्‍सीजिनेज (cyclooxygenase-2 (COX-2)) को सक्रिय करता है। ये घटक ऊतक क्षति का कारण बनते हैं जिन्‍हें बेअसर करने की आवश्‍यकता होती है। घमरा में मौजूद एंटीऑक्‍सीडेंट इन प्रभावों को कम करने में सहायक होते हैं। इस तरह से आप अपने शरीर की कोशिकाओं को फ्री रेडिकल्‍स के प्रभाव से बचाने के लिए घमरा का औषधीय उपयोग कर सकते हैं।

(और पढ़े – एंटीऑक्सीडेंट युक्त खाद्य पदार्थ, फायदे और नुकसान…)

घमरा के फायदे और स्‍वास्‍थ्‍य लाभ – Ghamra plant benefits in Hindi

आप अपनी बहुत सी स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍यओं को दूर करने के लिए घमरा का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। ऐसा इसलिए है क्‍योंकि एक खरपतवार होने के साथ ही यह एक विशेष जड़ी बूटी भी है। जिसमें कई प्रकार के पोषक तत्‍व और औषधीय गुण होते हैं। चूंकि घमरा एक खरपतवार है इसलिए यह आपको आसानी से प्राप्‍त भी हो सकती है। घमरा का उपयोग सदियों से जड़ी बूटी के रूप में किया जा रहा है। आइए जाने घमरा के फायदे क्‍या हैं।

घमरा के फायदे शरीर से विषाक्‍तता दूर करे – Ghamra ke fayde Remove toxins in Hindi

आप अपने शरीर में मौजूद विषाक्‍तता को दूर करने के लिए घमारा का उपयोग कर सकते हैं। हमारे शरीर में यकृत प्रमुख विषहरण अंग है। हमारे लिवर में डिटॉक्सिफिकेशन मैकेनिज्‍म में एंजाइम होते हैं। शरीर में किसी प्रकार की चोट या विषाक्‍तता होने के दौरान एंजाइम को रक्‍त में प्र‍वाहित किया जाता है। घमरा में इन एंजाइमों को उत्‍तेजित करने और इन्‍हें बढ़ाने में सहायक होता है। एक पशु अध्‍ययन से पता चलता है कि यह शरीर में मौजूद विषाक्‍तता को प्रभावी तरीके से कम कर सकता है।

(और पढ़े – बॉडी को डिटॉक्स (विषैले पदार्थ को बाहर) कैसे करें…)

घमरा का उपयोग सूजन दूर करे – Ghamra ka Upyog sujan dur kare in Hindi

घमरा एक औषधीय जड़ी बूटी है जो कई प्रकार की शारीरिक समस्‍याओं को दूर कर सकती है। अपने औषधीय गुणों के कारण घमरा का उपयोग सूजन संबंधी समस्‍याओं को दूर करने के लिए किया जा सकता है। इसमें मौजूद सूजन विरोधी गुण चोट की सूजन, कब्‍ज से होने वाले दर्द आदि को कम करने में सहायक होते हैं। आप भी इस प्रकार की समस्‍याओं से बचने के लिए घमरा का उपयोग कर सकते हैं।

(और पढ़े – सूजन के कारण, लक्षण और कम करने के घरेलू उपाय…)

घमरा के औषधीय गुण गठिया का उपाय – Ghamra ke aushadhiya gun gathiya ka upay in Hindi

गठिया एक दर्द और सूजन वाली समस्‍या है जो कि बहुत ही कष्‍टदायक होती है। इस बीमारी के दौरान शरीर के जोड़ों में सूजन और दर्द बना रहता है। लेकिन इस प्रकार की समस्‍या को दूर करने में घमरा का उपयोग किया जा सकता है। अध्‍ययनों से पता चलता है कि नियमित रूप से गठिया के दर्द प्रभावित जगह पर घमरा के तेल से मालिश करने पर यह दर्द और सूजन को दूर कर सकता है। घमरा में ऐसे घटक होते हैं जो सूजन प्रभावित कोशिकाओं को आराम दिलाने और दर्द को कम करने में सहायक होते हैं। आप भी गठिया रोगी के दर्द और सूजन का इलाज करने के लिए घमरा का तेल या घमरा की पत्तियों के पेस्‍ट का उपयोग कर सकते हैं।

(और पढ़े – गठिया का आयुर्वेदिक उपचार…)

घमरा के उपयोग प्रतिरक्षा शक्ति बढ़ाये – Ghamra for boost immunity in Hindi

घमरा का नियमित उपयोग करना आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा सकता है। घमरा के एथनॉलिक अर्क में इम्‍यूनोस्टिमुलेटरी (immunostimulatory) प्रॉपर्टी होती है क्‍योंकि यह फागोसाइट्स (phagocytes) द्वारा पार्टिकुलेट मैटर के अपटेक को बढ़ाता है। घमरा में शरीर में फागोसाइटिक इंडेक्‍स को बढ़ाने के लिए ल्‍यूकोसाइट्स, प्‍लाज्‍मा कोशिकाओं और स्‍प्‍लेनिक ल्‍यूकोसाइट्स की संख्‍या में वृद्धि करके एक कोशिका-मध्‍यस्‍थ प्रतिरक्षा प्रक्रिया को उत्‍तेजित करता है। इस तरह से आप अपनी कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करने के लिए घमरा के पौधे का उपयोग कर सकते हैं।

(और पढ़े – रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के उपाय…)

घमरा के औषधीय गुण घाव का इलाज करे – Ghamra Benefits for Wound healing in Hindi

घमरा की पत्तियों के रस का पारंपरिक रूप से घावों का इलाज करने के लिए उपयोग किया जाता है। घमरा के औषधीय गुण और पोषक तत्‍व रक्‍तस्राव को रोकने और उपचार प्रक्रिया को बढ़ाने में सहायक होते हैं। यदि आप भी घाव या चोट के जख्‍म को ठीक करना चाहते हैं तो घमरा का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए आप घमरा पौधे के रस को सीधे ही घाव पर लगाएं। ऐसा करने से चोट या घाव से रक्‍तस्राव को रोका जा सकता है। साथ ही यह घाव को ठीक करने की प्रक्रिया को तेज करता है। घमरा पौधे के गुण त्‍वचा संक्रमण को भी भी प्रभावी रूप से दूर कर सकते हैं।

घमरा का इस्‍तेमाल कैंसर से बचाये – Ghamra ka Istemal cancer se bachaye in Hindi

घमरा की पत्तियों में मौजूद आवश्‍यक तेल की मौजूदगी के कारण घमरा पौधे का जलीय अर्क कैंसर कोशिकाओं को रोकने में सहायक होता है। नियमित रूप से उपयोग करने पर यह फेफड़ों के कैंसर के विकास पर एंटी-मेटास्‍टेटिक (anti-metastatic) गतिविधि दिखाते हैं। जो कि शरीर के वजन, डब्‍ल्‍यूबीसी और हीमोग्‍लोबिन की संख्‍या में वृद्धि करते हैं। इसके अलावा घमरा के पौधे में मौजूद एंटीऑक्‍सीडेंट भी शरीर की कोशिकाओं को कैंसर कोशिकाओं से बचाने में सहायक होते हैं।

(और पढ़े – फेफड़ों का कैंसर कारण, लक्षण, इलाज और रोकथाम…)

घमिरा के फायदे उच्‍च रक्‍तचाप के लिए – Ghamra ke fayde High blood pressure ke liye in Hindi

उच्‍च रक्‍तचाप भी एक गंभीर स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या है। लेकिन घमरा के पौधे का उपयोग कर आप इसके लक्षणों को कम कर सकते हैं। उच्‍च रक्‍तचाप हृदय, कोरोनरी धमनी रोग, मायोकार्डियल रोधगलन और कंजेस्टिव हार्ट फेल जैसी समस्‍याओं का कारण बन सकता है। लेकिन इन समस्याओं से बचने के लिए आप घमरा के अर्क का सेवन कर सकते हैं। यह उच्‍च रक्‍तचाप के लक्षणों को कम करने में सहायक होता है।

(और पढ़े – उच्च रक्तचाप के लिए घरेलू उपचार…)

घमरा के लाभ संक्रमण से बचाये – Ghamra ke labh sankrman se bachaye in Hindi

औषधीय जड़ी बूटी घमरा में एंटी बैक्‍टीरियल गुण होते हैं जो हमें संक्रमण से बचाने में सहायक होते हैं। नियमित रूप से घमरा के अर्क का उपयोग कर आप जीवाणु संक्रमण के पेचिश, दस्‍त और आंतों संबंधी विकारों को दूर कर सकते हैं। घमरा के पौधे में सक्रिय घटक जैसे टैनिन, फलेवोनाइड्स एथिल एस्‍टर और अन्‍य घटक होते हैं। ये सभी घटक शरीर में मौजूद संक्रमण को रोकने और उन्‍हें फैलने से बचाते हैं। यदि आप भी इसी तरह के किसी संक्रमण का इलाज करना चाहते हैं तो घमरा के पौधे का उपयोग कर सकते हैं।

(और पढ़े – बच्चों के दस्त (डायरिया) दूर करने के घरेलू उपाय…)

घमरा का अर्क मधुमेह को रोके – Ghamra Extracts for Diabetes in Hindi

मधुमेह रोगियों के लिए घमरा के पौधे का अर्क बहुत ही फायदेमंद होता है। घमरा के पौधे में एंटी-डायबिटिक गुण होते हैं। अध्‍ययनों से पता चलता है कि नियमित रूप से 7 दिनों तक घमरा के अर्क का सेवन करने से शरीर में रक्‍त शर्करा के स्‍तर को कम करने में मदद मिल सकती है। इसके अलावा यह शरीर में इंसुलिन उत्‍पादन को भी सक्रिय करता है जो रक्‍त शर्करा के स्‍तर को बढ़ने से रोकता है। यदि आप भी डायबिटिक रोगी हैं तो घमरा के अर्क का सेवन कर सकते हैं। यह आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।

(और पढ़े – टाइप 2 मधुमेह क्या है, कारण, लक्षण, उपचार, रोकथाम और आहार…)

घमरा पाउडर के फायदे अपशिष्ट जल उपचार – Ghamra plant powder benefits for Waste water treatment in hindi

घमरा की पत्तियों के सूखे पाउडर से प्राप्त सक्रिय बायोकार्बन अपशिष्ट जल से भारी धातु आयनों [Zn (II) और Cd (II)] को हटाने में प्रभावी है। यह मानक वाणिज्यिक चारकोल निष्कर्षण विधि की तुलना में अधिक प्रभावी था। इसी तरह, घमरा की पत्तियों से बने सक्रिय कार्बन सिंथेटिक और औद्योगिक अपशिष्ट जल से हेक्सावलेंट क्रोमियम को हटाने के लिए एक कुशल जैव-adsorbent है।

घमरा के नुकसान – Ghamra ke Nuksan in Hindi

घमरा एक औषधीय पौधा है जिसका उपयोग कई स्‍वास्‍थ्‍य लाभ प्राप्‍त करने के लिए किया जाता है। लेकिन कुछ परिस्थितियों में घमरा का उपयोग करने के नुकसान भी हो सकते हैं।

  • कुछ लोगों को घमरा का उपयोग करने पर एलर्जी हो सकती है। जिससे त्‍वचा में खुजली, चकते या जलन हो सकती है।
  • अधिक मात्रा में घमरा के अर्क का सेवन करने से उल्टी, मतली और दस्‍त आदि की समस्‍या भी हो सकती है।
  • मधुमेह रोगियों को घमरा के अर्क का बहुत ही सीमित मात्रा में करना चाहिए। अन्‍यथा शरीर में रक्‍त शर्करा का स्‍तर बहुत नीचे जा सकता है जो हानिकारक होता है।
  • गर्भवती महिलाओं और स्‍तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए यह सुरक्षित है या नहीं इस पर शोध चल रहे हैं। इसलिए इन महिलाओं को भी घमरा के अर्क का सेवन करने से बचना चाहिए।
  • यदि आप किसी विशेष प्रकार की दवाओं का सेवन कर रहे हैं तो घमरा या इससे बने अन्‍य उत्‍पादों का सेवन करने से पहले अपने डॉक्‍टर से सलाह लें।

निष्कर्ष – CONCLUSION

घमरा एक प्रमुख औषधीय पौधा है जिसका उपयोग संगठित (आयुर्वेद, यूनानी) और असंगठित (लोग, आदिवासी, स्वदेशी) दोनों के द्वारा पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों में दर्ज इतिहास से पहले किया जाता रहा है। औषधीय पौधों से सक्रिय सिद्धांतों को पहचानने, अलग करने और मान्य करने में हालिया तकनीकी आविष्कार को महत्व मिला है क्योंकि ये विभिन्न रोग स्थितियों के उपचार के लिए एक उत्कृष्ट स्रोत प्रदान कर सकते हैं। इस संदर्भ में, घमरा एक बहुत ही आशाजनक औषधीय पौधा प्रतीत होता है जिसमें कई सक्रिय अणु होते हैं जो इसके विशाल औषधीय गुणों से स्पष्ट होते हैं।

यह समीक्षा घमरा के चिकित्सीय, विषाक्त और नैदानिक मूल्य के बारे में व्यापक जानकारी प्रदान करती है। हालांकि अध्ययनों ने पौधों के विभिन्न भागों की नैदानिक क्षमता की पहचान की है, फिर भी इस पौधे के औषधीय उपयोग के लिए वैज्ञानिक आधार की आवश्यकता है। अतः घमरा का किसी विशेष उद्देश्य के लिए इस्तेमाल करने से पहले औषधी विशेषज्ञ से सलाह अवश्य लें।

(और पढ़े – खुजली दूर करने के लिए 10 घरेलू उपाय…)

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Jaideep

Share
Published by
Jaideep

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

2 वर्ष ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

3 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

3 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

3 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

3 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

3 वर्ष ago