Ghar par cold cream banane ki vidhi सर्दियों के मौसम में तापमान गिरते ही त्वचा ड्राई होने लगती है। आमतौर पर ठंड में कम पानी पीने, बर्फ गिरने, ठंडी हवाएं चलने और कभी कभी बारिश होने के कारण त्वचा की नमी गायब हो जाती है जिसके कारण सिर्फ होंठ और चेहरा ही नहीं बल्कि पूरे शरीर की त्वचा फटने लगती है। इस कारण शरीर में काफी खुजली भी होती है। ऐसी स्थिति में त्वचा को मॉश्चराइज करने अर्थात् नमी प्रदान करने की जरूरत होती है और त्वचा को नमी सर्दियों के क्रीम से ही मिलती है। वैसे तो बाजार में कई तरह के कोल्ड क्रीम मौजूद हैं लेकिन त्वचा की बेहतर देखभाल के लिए और अपनी स्किन के हिसाब से घर पर कोल्ड क्रीम तैयार करना ज्यादा फायदेमंद माना जाता है। तो आइये आपको बताते हैं घर पर कोल्ड क्रीम बनाने की विधि के बारे में।
विषय सूची
यह कोल्ड क्रीम हर प्रकार की त्वचा के लिए फायदेमंद होती है। हल्के हाथों से इस क्रीम को त्वचा पर लगाकर सर्कुलर मोशन में मसाज करने से त्वचा को नमी मिलती है और त्वचा स्वस्थ बनती है।
(और पढ़े – इन सर्दियों में नाइट क्रीम बनाएं घर पर, जिससे त्वचा रहेगी जवान और मखमल सी कोमल!)
धीमी आंच पर डबल ब्वॉयलर (double boiler) चढ़ाएं और ब्वॉयलर में नारियल का तेल डालें। जब नारियल का तेल पिघल जाए तब इसमें शिया बटर और कोकोआ बटर डालें और अच्छी तरह से मिलाकर पिघलाएं। जब तीनों सामग्री पिघल जाए तब ब्वॉयलर को आंच से उतार लें और ठंडा करें। इसके बाद इसमें लाइम इसेंशियल ऑयल और एलोवेरा जूस अच्छी तरह से मिलाएं और एक जार में बंद करके रख दें। नियमित नहाने के बाद और रात में सोने से पहले शरीर की त्वचा और चेहरे पर लगाएं।
यह एक हल्का और कम चिपचिपा (nongreasy) कोल्ड क्रीम है जो सर्दियों में त्वचा की देखभाल बेहतर तरीके से करती है। यह त्वचा को शुष्क नहीं होने देती और नमी बनाए रखती है।
(और पढ़े – एलोवेरा जूस बनाने की घरेलू विधि और फायदे…)
धीमी आंच पर एक बर्तन चढ़ाएं और इसमें मोम और बादाम का तेल डालें। मोम को पूरी तरह पिघलने दें और फिर आंच से नीचे उतार लें। अब ऑयल और मोम के मिश्रण को ठंडा होने दें और इसे मिक्सर (blender) में रखें और इसमें एलोवेरा जेल, विटामिन ई ऑयल डालकर मिक्सर चलाएं। जब सभी सामग्री अच्छी तरह से पीस जाए तो इसे निकालकर एक जार में रखें। अगर आप तुरंत इस कोल्ड क्रीम को इस्तेमाल नहीं करना चाहती हैं तो जार में भरकर फ्रिज में रखें। इसे कई हफ्तों तक इस्तेमाल किया जा सकता है।
इस बॉडी लोशन की खुशबू बहुत अच्छी होती है और स्किन को सॉफ्ट रखती है। यह महिलाओं की पसंदीदा कोल्ड क्रीम मानी जाती है और सर्दियों में खूब इस्तेमाल होती है।
(और पढ़े – घर पर फेस जेल कैसे बनाये तरीका, विधि और प्रकार…)
मध्यम आंच पर एक बर्तन रखें और इसमें नारियल का तेल, बादाम का तेल, ऑलिव ऑयल और विटामिन ई ऑयल डालें। जब मोम पिघल जाए तो अन्य सामग्री को अच्छी तरह मिलाएं और आंच से नीचे उतार लें। मिश्रण ठंडा होने के बाद इसमें वनिला ऑयल मिलाएं और एक जार में भरकर रख लें। सर्दियों में नियमित रूप से यह कोल्ड क्रीम लगाएं।
घर पर बना शहद और ग्लिसरीन का यह बॉडी लोशन शरीर को पर्याप्त नहीं प्रदान करता है और त्वचा को रूखा नहीं होने देता है।
(और पढ़े – नाइट क्रीम के फायदे और इस्तेमाल करने की विधि…)
एक बर्तन लें और सभी सामग्री को बराबर मात्रा में लेकर अच्छी तरह से मिलाएं। इसके बाद इस मिश्रण के गाढ़ा होने तक इंतजार करें। जब यह गाढ़ा हो जाए तब इसे चौड़े मुंह वाली एक बोतल में भरें और जरूरत पड़ने पर त्वचा पर लगाकर मसाज करें।
यह कोल्ड क्रीम त्वचा को हाइड्रेट करता है और स्किन का रूखापन दूर करता है।
इसे बनाना काफी आसान और सस्ता है।
(और पढ़े – पतंजलि स्किन केयर प्रोडक्ट्स (सौंदर्य उत्पाद) की जानकारी…)
आंच पर एक बर्तन में पानी गर्म करें और कैमोमाइल के सूखे फूलों को धीमी आंच पर 10 मिनट तक उबालें। इसके बाद एक बर्तन में लैनोलिन को पिघलाएं, आप लैनोलिन पसंद नहीं करती हैं तो इसकी जगह मोम इस्तेमाल कर सकती हैं। पिघलाने के बाद मिश्रण को ठंडा करें और इसमें कैमोमाइल डालें। इसके बाद विटामिन ए और ई के कैप्सूल को तोड़कर इसके अंदर का लिक्विड निकालकर मिलाएं और अंत में इसेंशियल ऑयल मिलाएं। इस मिश्रण को तब तक चलाते रहें जब तक कि यह क्रीम की तरह न दिखने लगे। अब इसे एक जार में भरकर किसी ठंडी जगह पर रख दें और पूरी सर्दियों भर इसका इस्तेमाल करें।
हम सभी जानते हैं कि घर पर बनी चीजें बाजार की अपेक्षा अधिक नैचुरल होती हैं और प्रभावी तरीके से काम भी करती हैं। इसलिए जब कोल्ड क्रीम की बात आती है तो महिलाएं अपने लिए इसे घर पर ही तैयार करना पसंद करती हैं।
आइये जानते हैं घर पर बने कोल्ड क्रीम के फायदे क्या हैं।
(और पढ़े – सर्दियों में त्वचा को चाहिए अतिरिक्त देखभाल, इन बातों का रखें ध्यान…)
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…