How To Wax Your Face In Hindi: घर बैठे करें चेहरे की वैक्सिंग। त्वचा पर मौजूद अनचाहे बालों को हटाने के लिए महिलाएं वैक्सिंग कराती हैं, लेकिन जिन महिलाओं के चेहरे पर बाल होते हैं, वो अक्सर फेस वैक्सिंग का विकल्प चुनती हैं। चेहरे पर दिखने वाले अनचाहे बालों को हटाने के लिए फेशियल वैक्सिंग या फेस वैक्सिंग चलन में भी है। वैसे तो, अगर चेहरे पर बाल कम हों, तो थ्रेडिंग से इन्हें साफ किया जा सकता है, लेकिन जब बाल जरूरत से ज्यादा दिखें, तो इन्हें हटाने के लिए फेस वैक्सिंग करानी ही पड़ती है।
हर महिला मुलायम और साफ सुथरी त्वचा पाना चाहती है। इसके लिए कोई हाथ की, तो कोई पैरों की वैक्सिंग कराती हैं। लेकिन जब बात चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने की हो, तो इसके लिए अब महिलाएं फेस वैक्सिंग का तरीका अपनाने लगी है। खासतौर से, जिन महिलाओं के चेहरे पर बालों की ग्रोथ अधिक हो, तो उनके लिए फेस वैक्सिंग बहुत फायदेमंद है। इसकी मदद से न केवल त्वचा बालों से मुक्त हो जाती है, बल्कि चेहरा भी दमकने लगता है। फेस वैक्सिंग के लिए जरूरी नहीं कि पार्लर ही जाया जाए, आप घर बैठे भी फेस की वैक्सिंग कर सकते हैं। बशर्ते, आपको इसे करने का सही तरीका मालूम हो।
अगर आपको चेहरे पर वैक्सिंग करने की जानकारी नहीं है, तो आज का हमारा ये आर्टिकल आपकी मदद कर सकता है। इसमें हम आपको घर बैठे चेहरे की वैक्सिंग करने का सही तरीका बताएंगे साथ में फेस वैक्सिंग के फायदे और नुकसान से भी अवगत कराएंगे।
विषय सूची
अगर आप घर पर चेहरे की वैक्सिंग करने का तरीका तलाश रहे हैं, तो इस बारे में नीचे दी गई जानकारी आपके बहुत काम आएगी। यहां आप स्टेप बाय स्टेप जान सकते हैं, कि घर बैठे चेहरे पर वैक्स कैसे किया जा सकता है।
जब चेहरे की पूरी वैक्सिंग हो जाए, तो जलन को शांत करने के लिए एंटीसेप्टिक क्रीम लगाएं। अगर क्रीम न हो, तो पूरे चेहरे पर गुलाबजल छिड़कें। ऐसा करने से फेस का टैंपरेचर नॉर्मल हो जाएगा। इसके बाद एलोवेरा या चंदन की क्रीम से चेहरे की मसाज करें। मसाज हल्के हाथों से करें। मसाज करने के बाद चेहरे पर हल्दी चंदन का पैक लगाना शुरू करें। फेस पैक लगाने से वैक्स के दौरान खुल जाने वाले पोर्स बंद हो जाएंगे, जिससे आपकी चेहरे की त्वचा कसी हुई रहेगी। अंत में, चेहरे पर अपनी पसंद का कोई मॉइस्चराइजर या लोशन लगाएं। इस तरह से आप चेहरे की वैक्सिंग आसानी से घर में कर सकते हैं।
(और पढ़े – वैक्सिंग क्या होती है, तरीका, प्रकार, विधि, वैक्स के फायदे और नुकसान…)
वैक्सिंग एक ऐसी प्रक्रिया है, जो अगर सही तरीके से की जाए, तो आपकी त्वचा को चिकनी और अनचाहे बालों से मुक्त कर सकती है। सही देखभाल के साथ आसानी से चेहरे पर वैक्सिंग करने के कई फायदे आपको देखने को मिलेंगे, जिनके बारे में आप नीचे जान सकते हैं।
(और पढ़े – चेहरे के अनचाहे बाल हटाने के घरेलू उपाय…)
फेस पर वैक्सिंग करने के बाद आप लंबे समय तक चिकनी त्वचा पा सकते हैं। लेकिन इसे करने से कुछ साइड इफेक्ट भी होते हैं, जिनके बारे में हम आपको नीचे बताने जा रहे हैं।
(और पढ़े – कटोरी वैक्स क्या है, चेहरे पर कटोरी वैक्स कैसे करें…)
वैक्स करने के दौरान या बाद में जितनी सावधानी की जरूरत होती है, वैक्स से पहले भी कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है।
वैक्स करने से पहले चेहरे को साफ जरूर करें। अगर चेहरे पर जरा भी गंदगी जमा होगी, तो वैक्सिंग असर नहीं करेगी।
वैक्सिंग करने से एक से दो दिन पहले त्वचा को एक्सफोलिएट जरूर करें। एक्सफोलिएट यानि स्क्रबिंग करने से मृत त्वचा हट जाती हैं और चेहरा चमकने लगता है। स्क्रबिंग के लिए हमेशा माइल्ड मॉइस्चराइजर का ही उपयोग करें। बता दें कि एक्सफोलिएशन चेहरे और शरीर की मृत त्वचा को हटाने का अच्छा तरीका है। धूल और प्रदूषण की वजह से त्वचा के छिद्र बंद हो जाते हैं, जिससे ऊपर की स्किन डेड हो जाती है और भीतरी त्वचा को ताजी हवा नहीं मिल पाती। इसलिए चेहरे की चमक को वापस लाने और इसे चमकदार बनाने के लिए एक्सफोलिएट किया जाता है।
(और पढ़े – एक्सफोलिएशन क्या है, मास्क और फायदे…)
चेहरे पर वैक्स कराने के बाद सावधानियां बरतना बेहद जरूरी होता है। इससे आप चेहरे पर होने वाले कई नुकसानों से बच जाएंगे। नीचे आप चेहरे पर वैक्स करने के बाद बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में पढ़ सकते हैं।
(और पढ़े – चेहरे पर ग्लो लाने के घरेलू उपाय…)
जिन महिलाओं के चेहरे पर बाल बहुत ज्यादा होते हैं, उन्हें फेस वैक्स की जरूरत पड़ती है। चेहरे की वैक्सिंग और बॉडी वैक्सिंग में बहुत अंतर होता है। चेहरे की वैक्सिंग में एक छोटी सी भूल भी आपके चेहरे पर जीवनभर एक दाग छोड़ जाएगी। ऐसे में चेहरे पर वैक्स करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है।
(और पढ़े – मॉइस्चराइजर क्या होता है, लगाने का तरीका, विधि और फायदे…)
हां, हो सकता है। अधिक संवेदनशील त्वचा वाले लोग चेहरे पर वैक्सिंग करने से पहले अपने विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें।
वैक्सिंग के तुरंत बाद कोल्ड पैक लगाएं। वैक्स लगाने के तुरंत बाद 15-20 मिनट के लिए वैक्स किए गए स्थान पर आइस पैक या कोल्ड कॉम्प्रेस का उपयोग करने से आपकी त्वचा को निखारने में मदद मिलती है। आपकी त्वचा को ठंडा करने से आपके छिद्र और रोम भी बंद हो जाएंगे और बैक्टीरिया को अंदर आने से रोकेंगे। एक एलोवेरा बेस्ड वैक्स कूलिंग जेल भी त्वचा की जलन को शांत कर सकता है और ब्रेकआउट को रोकने में मदद कर सकता है।
(और पढ़े – वैक्सिंग के बाद दानों को दूर करने के घरेलू उपाय…)
नहीं। आमतौर पर बाल समान रूप से पहले जैसे ही आते हैं। हां, लगातार वैक्स करने से बालों की ग्रोथ जरूर कम हो जाती है।
आपके बाल कितनी तेजी से बढ़ते हैं, यह उस पर निर्भर करता है। फेस वैक्सिंग की मदद से आप कुछ हफ्ते या एक महीने तक अपनी त्वचा को चिकनी बनाए रख सकते हैं। फेस वैक्सिंग के बारे में एक अच्छी बात यह है, कि ये सेमी-परमानेंट है, जो दो से आठ सप्ताह तक रहती है।
(और पढ़े – मॉर्निंग ब्यूटी टिप्स से पाएं बेदाग निखरी त्वचा…)
हां, बिल्कुल। यदि आप चेहरे पर वैक्सिंग करते समय सावधानी बरतते हैं और कुछ बातों का ध्यान रखते हैं, तो घर पर चेहरे की वैक्सिंग करना इतना भी मुश्किल नहीं है। बस, एलर्जी की जांच के लिए पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें, इससे घर पर वैक्सिंग करना सुरक्षित हो जाएगा।
शायद। ऐसा हो सकता है। क्योंकि जब आप चेहरे पर वैक्स लगाकर उसे स्ट्रिप्स से तेजी से खींचते हैं, तो कुछ मिनट के लिए चेहरा लाल हो जाता है। ऐसी स्थिति लगभग 12 घंटे तक रहती है। इसके लिए आप चेहरे पर बर्फ लगा सकते हैं।
फेस वैक्सिंग आपके चेहरे पर दिखने वाले अनचाहे बालों से छुटकारा पाने का आसान तरीका है। लेकिन घर पर इसे करने से पहले इससे जुड़ी सभी जानकारी हासिल करना बहुत जरूरी है। ऐसा करने से आप वैक्सिंग से होने वाले नुकसानों से बच सकेंगे। साथ ही अपनी त्वचा के अनुसार ही चेहरे पर वैक्स करें, अगर आपको अपना स्किन टाइप नहीं पता है, तो आप किसी ब्यूटी एक्सपर्ट से इस बारे में राय ले सकते हैं।
(और पढ़े – फेशियल करने का तरीका…)
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
आपको ये भी जानना चाहिये –
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…