आजकल के दौर में बच्चे जैसे-जैसे बड़े होते जाते है वैस-वैस उनकी अपने माता-पिता से दूरी बनती जाती है। बच्चों को युवावस्था में उनके दोस्त ही उनका परिवार लगते हैं लेकिन दोस्ती चाहें कितनी भी अच्छी हो, वक्त पर हर मुसीबत से लड़ने में सिर्फ और सिर्फ परिवार ही काम आता है। बच्चों और माता-पिता के बीच छोटी-मोटी खटपट होना आम बात है। कई बार आपके और आपके माता-पिता के बीच रिश्ते जरूरत से ज्यादा बिगड़ जाते हैं जिससे मनमुटाव बढ़ जाता है और रिश्तों में नकारात्मक भाव आ जाते हैं। अगर आप अपने माता–पिता से रिश्ते को सुधारना चाहते हैं तो इसके लिए आपको खुद में कुछ बदलाव करने होगें। इस आर्टिकल में हम बताने जा रहें हैं कि आप क्या कुछ करके अपने माता-पिता के साथ अपने रिश्ते मधुर कर सकते हैं।
अपने माता-पिता की सोच को बदलने की बजाय खुद को बदलने और सुधारने का प्रयास करें। अगर आप अपने माता-पिता के साथ अपने रिश्तों को सुधारना चाहते हैं तो पहले सही ढ़ंग से हर काम को करना शुरु करें। जरुरी नहीं है कि हर काम को सही करने का पहला प्रयास माता-पिता ही करें, यह फर्ज आपका भी बनता है इसलिए आप खुद से शुरुआत करें।
(और पढ़ें – बिना हाथ उठाए, बच्चों को अनुशासन कैसे सिखाएं)
आपके माता-पिता ने आपके लिए बहुत कुछ किया है, आपके लिए बहुत कष्ट सहें है। कभी आप अपने माता-पिता के आपके लिए किए गए कामों के बारे में सोचें जिससे आपको अहसास होगा की आपके माता-पिता आपसे कितना प्यार करते हैं। माता-पिता के आपके हित में किए गए फैसलों और बलिदानों की सराहना करें जिससे आप अपने माता-पिता के दिल को छू सकते हैं।
(और पढ़ें – अगर बच्चों को बनाना है कामयाब तो इन चीजें को करें फॉलो)
माता-पिता आपके लिए जीवन भर बहुत कुछ करते हैं। लेकिन वे बदले में आपसे सिर्फ थोड़ा प्यार और सम्मान चाहते हैं इसलिए अपने माता- पिता से प्यार करें और उनका सम्मान करें, गलती होने पर सॉरी बोलने से ना कतराएं,ऐसा करने से आप छोटे नहीं हो जाते बल्कि इससे वे खुश हो जाते हैं।
(और पढ़े – एक अच्छे पिता कैसे बने, जाने एसे लक्षण जो एक बढ़िया पिता बनाते हैं)
आप अपने माता-पिता और खुद के बीच हो रहे झगड़ों को खत्म करने के लिए उनके कारण के बारे में गहराई से सोचें और इन झगड़ों को खत्म करने के लिए उन कारणों को पहले खत्म करें ताकि आप रिश्तों को सुधार सकें। माता-पिता से अपने रिश्ते बेहतर बनाने के लिए पहले समस्या की जड़ तक जाना पड़ेगा और उसे सुधारना पड़ेगा।
(और पढ़ें – बच्चों पर माता-पिता के झगड़े का क्या असर होता है)
माता-पिता से अपने रिश्तों को सुधारने कि कोशिशों में हो सकता है आपके प्रयास शुरु में आपको असफल होते हुए लग रहे हों, लेकिन ऐसा सोचने की बजाय सकारात्मक रहें और अपने माता-पिता की बातों को भी सकारात्मक लें। ताकि आप उनके दिल के करीब जा सकें।
(और पढ़े – किशोरावस्था की शुरुआत और पैरेंट्स की ज़िम्मेदारियाँ)
अक्सर टीन एज में बच्चे खुद को ज्यादा समझदार मानते हैं और उन्हें लगता है कि उनके माता-पिता चीजों को समझ नहीं पाते हैं। ऐसे में माता-पिता की सलाह मानना तो दूर उन्हें कुछ बताना भी जरुरी नहीं समझते हैं। इसलिए माता-पिता से हर बात साझा करें, उन्हें अपना दोस्त मानें, उनकी सलाह का सम्मान करें जिससे आपके रिश्ते मजबूत बनते हैं।
(और पढ़ें – गलती करने पर बच्चे को ऐसे दें सजा)
किसी भी झगड़े को तभी शांत किया जा सकता है जब शांति और समझदारी से काम लिया जाए। इसलिए बात-बात पर आग-बबूला होने की बजाय शांत रह कर बात सुलझाएं।
(और पढ़ें – जानें माता-पिता की वह आदतें जो बच्चों को सफल होने से रोकतीं हैं)
रिश्तों को लेकर हमेशा ईमानदार रहें, जब आप माता-पिता से कुछ छुपाएंगें ही नहीं तो लड़ाई करने की कोई वजह ही नहीं रहेगी।
आपको हर बात रखने का सही तरीका पता होना चाहिए, जिससे आपकी बातों की एक वैल्यू होती है। माता-पिता से जितना समझदारी से बात करेंगे वे आपको उतना ही जिम्मेदार मानकर फैसले लेने की स्वतंत्रता देगें।
(और पढ़ें – किशोरावस्था की शुरुआत और पैरेंट्स की ज़िम्मेदारियाँ)
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…