फल

अमरूद के पत्ते के फायदे और नुकसान – Guava Leaves Benefits and side effects in Hindi

Guava Leaves Benefits in Hindi अमरुद से ज्यादा अमरूद के पत्तों के फायदे है आपको यह जानकर हैरानी होगी लेकिन ये सच है, हम सभी जानते हैं कि अमरूद को सुपर फुड माना जाता है और यह हमें बहुत से स्‍वास्‍थ्‍य लाभ प्रदान करता है। लेकिन शायद ही आप जानते हों कि अमरूद के पत्ते के फायदे भी होते हैं जो हमें अमरूद की तरह ही स्‍वास्‍थ्‍य लाभ दिलाते हैं। अमरूद की पत्तियों में भी पोषक तत्‍व भरपूर मात्रा में होते हैं। अमरूद के पत्तों के फायदे जानने के बाद शायद आप अमरूद से ज्‍यादा इसके पत्‍तों का उपयोग करना चाहेगें। आइए जानते हैं कि अमरूद के साथ-साथ अमरूद के पत्ते के फायदे क्‍या हैं और कैसे प्राप्‍त किये जा सकते हैं।

विषय सूची

1. अमरूद के पत्ते क्‍या है – What Are Guava Leaves in Hindi
2. अमरूद के पत्तों के पोषक तत्‍व – Guava Leaves Nutrients Value in Hindi
3. अमरूद के पत्ते के फायदे इन हिंदी – Amrood ke Patte ke fayde in Hindi

4. अमरूद पत्तियां का उपयोग कैसे करें – How to Use Guava Leaves in hindi
5. अमरूद के पत्ते के नुकसान – Amrood ke Patte Ke Nuksan in Hindi

अमरूद के पत्ते क्‍या है – What Are Guava Leaves in Hindi

मौसमी फल के रूप में उपयोग की जाने वाली अमरूद के पेड़ की पत्तियां जो कि हमारे स्‍वास्‍थ्‍य के उतनी ही लाभकारी होती हैं जितना कि अमरूद का फल होता है। इसका वैज्ञानिक नाम सीडियम ग्वायवा (Psidium Guajava) है। अमरूद के पत्तों का उपयोग विभिन्‍न प्रकार की आयुर्वेदिक औषधीयों के निर्माण में किया जाता है। आज इस लेख मे हम अमरूद के पत्ते के फायदे जानेगें। आइए जाने यह किस प्रकार हमारे स्‍वास्‍थ्‍य के लिए लाभकारी होता है।

(और पढ़ें – रामफल के फायदे और नुकसान)

अमरूद के पत्तों के पोषक तत्‍व – Guava Leaves Nutrients Value in Hindi

इस स्‍वादिष्‍ट फल के पत्‍तों में बहुत सारे पॉलीफेनोलिक यौगिक और एंटीऑक्‍सीडेंट होते हैं। अमरूद के पत्ते के फायदे इनमें मौजूद फ्लेवोनॉयड्स, टैनिन, सैपोनिन (Saponins), यूजीनॉल और विभिन्‍न प्रकार के सक्रिय यौगिक मौजूद रहते हैं। अमरूद के पत्तों में विटामिन सी भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है। ये सभी पोषक तत्‍वों की मौजूदगी अमरूद के पत्तों के फायदे दर्शाने के लिए पर्याप्‍त होते हैं।

(और पढ़ें –विटामिन सी की कमी दूर करने के लिए ये खाद्य पदार्थ)

अमरूद के पत्ते के फायदे इन हिंदी – Amrood ke Patte ke fayde in Hindi

स्‍वास्‍थ्‍य लाभ प्राप्‍त करने के लिए अमरूद के पत्ते का उपयोग कई प्रकार से किया जा सकता है। कुछ लोग पत्तियों को कुचलकर (Crush) बालों के लिए उपयोग करते हैं। कुछ लोग अमरूद के सूखे पत्‍तों को उबाल कर उसकी चाय का सेवन करते हैं। एंटीऑक्‍सीडेंट की भरपूर मात्रा होने के कारण अमरूद के पत्तों को सीधे चबाने से यह गैस्‍ट्रोइंस्‍टाइनल (आंत की कार्य प्रणाली) सहायता प्रदान करता है। आइए जानते हैं अमरूद के पत्ते के फायदे जो हमारे स्‍वास्‍थ्‍य के लिए फायदेमंद होते हैं।

अमरूद के पत्ते के फायदे डेंगू बुखार के लिए – Guava Leaves Treat Dengue Fever in Hindi

डेंगू बुखार के प्राकृतिक उपचार के लिए अमरूद के पत्ते के फायदे का उपयोग किया जाता है। ऐसा इसलिए है क्‍योंकि अमरूद के पत्तों से निकलने वाले रस (leaf extract) से रक्‍त में प्‍लेटलेट की संख्‍या बढ़ सकती है और यह किसी प्रकार के दुष्‍प्रभाव भी नहीं छोड़ता है। डेंगू बुखार के उपचार के लिए 5 कप पानी में अमरूद के 9 पत्‍तों को उबालें और इसे तब तक उबाले जब तक यह पानी 3 कप न हो जाए। इस मिश्रण को ठंड़ा करें। रोगी को दिन में 3 बार 1-1 कप मिश्रण का सेवन कराएं। यह डेंगू बुखार (Dengue Fever) के लक्षणों को कम करने में सहायता प्रदान करता है।

(और पढ़ें –डेंगू से बचने के लिए ये हैं आसान घरेलू उपाय)

अमरूद के पत्ते के गुण दस्‍त का इलाज करे – Guava Leaves Treat Diarrhea in Hindi

दस्‍त बहुत ही सामान्‍य सी दिखने बाली बीमारी होती है, लेकिन इसका समय पर इलाज न किया जाए तो यह घातक हो सकती है। दस्‍त का प्रभावी रूप से उपचार करने के लिए अमरूद के पत्ते के फायदे का उपयोग चाय के रूप में किया जा सकता है। अमरूद के पत्तों से निकलने वाले रस को 1 कप गर्म पानी में कुछ बूदें मिला कर सेवन करें। यह पेट की आंतों को आराम दिलाने मे मदद करता है। पशूओं पर हुए एक अध्‍ययन से पता चलता है कि अमरूद के पत्तों में एंटी-डायरियल गुण होते हैं जो दस्‍त को कम कर सकते हैं। आप अमरूद के पत्तों को उपयोग कर दस्‍त की समस्‍या से निजात पा सकते हैं।

(और पढ़ें –बच्चों के दस्त (डायरिया) दूर करने के घरेलू उपाय)

अमरूद के पत्तों के फायदे मोटापे को कम करे – Guava Leaves for Weight loss in Hindi

फाइबर की उच्‍च मात्रा अमरूद में मौजूद रहती है, साथ ही इसमें लो ग्‍लाइसेमिक इंडेक्‍स (Low Glycemic Index) होते हैं जो वजन घटाने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वजन को कम करने के लिए अमरूद के पत्तों से निकाला गया रस उपयोगी औषधी का काम करता है। इसमें मौजूद पोषक तत्‍व जटिल स्‍टार्च को शर्करा में परिवर्तित करने से रोकते हैं। आप अपने बढ़े हुए वजन को कम करने के लिए अमरूद के पत्तों का इस्‍तेमाल कर सकते हैं, यह आपके लिए वजन घटाने का फायदेमंद घरेलू तरीका है।

(और पढ़ें –वजन और मोटापा कम करने के लिए क्या खाएं क्या न खाए)

अमरूद के पत्तों का लाभ मधुमेह के लिए – Guava Leaves Benefits for Diabetics in Hindi

अध्‍ययनों से जानकारी मिलती है कि अमरूद के पत्तों की चाय अल्‍फा-ग्‍लूकोसाइडेज एंजाइम (Alpha-Glucosidease Enzyme) गतिविधि को कम करके रक्‍त ग्‍लूकोज को प्रभावी ढंग से कम कर सकता है। साथ ही यह शरीर में सुक्रोज और माल्‍टोस के अवशोषण को रोकता है, जिससे रक्‍त शर्करा का स्‍तर कम हो जाता है। यदि नियमित रूप से 12 सप्‍ताह तक अमरूद के पत्तों की चाय का सेवन किया जाए तो यह शरीर में इंसुलिन उत्‍पादन में वृद्धि के बिना रक्‍त शर्करा के स्‍तर को कम करता है। आप मधुमेह (Diabetics) को नियंत्रित करने के लिए अमरूद के पत्ते के फायदे प्राप्‍त कर सकते हैं।

(और पढ़ें –जेस्टेशनल डायबिटीज (गर्भकालीन मधुमेह) के कारण, लक्षण, निदान और इलाज)

अमरूद के पत्ते का उपयोग कोलेस्‍ट्रॉल कम करे – Guava Leaves for Lower Cholesterol in Hindi

हृदय स्‍वास्‍थ्‍य (Cardiovascular Health) के लिए कोलेस्‍ट्रॉल की अधिक मात्रा खतरा बन सकता है। अध्‍ययनों से पता चलता है कि अमरूद के पत्तों से बनी चाय का यदि 3 महिने तक नियमित सेवन किया जाए तो यह हमारे शरीर में मौजूद खराब कोलेस्‍ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड्स (Triglycerides) को कम कर सकता है। इसका नियमित सेवन करने से शरीर मे मौजूद अच्‍छे कोलेस्‍ट्रॉल को किसी प्रकार का नुकसान नहीं होता है। साथ ही यह आयुर्वेदिक चाय जिगर के लिए भी बहुत ही फायदेमंद होती है।

(और पढ़ें –जानें कि क्या होता है अच्छा (HDL) एवं बुरा (LDL) कोलेस्ट्रॉल)

अमरूद के पत्ते का इस्‍तेमाल मुंह की समस्‍या को दूर करे – Guava Leaves for Mouth Problems in Hindi

एंटी-इन्‍फ्लामेट्री (Anti-Inflammatory) गुणों के कारण अमरूद के ताजे पत्‍ते दांत के दर्द को दूर करने में सहायक होते हैं। अमरूद के पत्तों का उपयोग कर आप मसूड़ों और मुंह के घावों का उपचार कर सकते हैं । इन पत्तियों में जीवाणुरोधी गुण होते हैं जो दांतों और मसूड़ों की रक्षा करते हैं, इस कारण ही अमरूद के पत्तों का उपयोग बहुत से टूथपेस्‍ट और माउथ फ्रेशनर में किया जाता है। दांतों को साफ करने के लिए अमरूद के पत्तों का घर पर ही प्राकृतिक पेस्‍ट (Natural Paste) तैयार किया जा सकता है।

(और पढ़ें –दाँतों की देखभाल कैसे करे)

अमरूद के पत्ते के फायदे बालों के लिए – Guava Leaves Benefits For Hair in Hindi

अमरूद के पत्ते के लाभ बालों के लिए अनेक हैं। इसमें एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-इन्फ्लामेंट्री और एंटी-माइक्रोबियल गुण होते हैं जो एक स्वस्थ स्कैल्प को बनाए रखने में मदद करते हैं। विटामिन सी सामग्री बालों के विकास में सहयोगी होती है और कोलेजन गतिविधि में सुधार करती है और इसमें मौजूद लाइकोपीन (lycopene) सामग्री सूर्य की यूवी किरणों से सुरक्षा प्रदान करती है। संक्षेप में, अमरूद की पत्तियों के इस्तेमाल से आप अपनी जेब ढीली किये बिना अच्छे बाल पा सकते है।

अपने बालों और स्कैल्प पर इसे लगाने के लिए लोशन (lotion) बना सकते हैं। आप खुद के द्वारा अमरूद के पत्ते से बालों के विकास के लिए घोल बनाने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें जो बालों के झड़ने से रोकेंगे और बालों के विकास को बढ़ावा देंगे।

(और पढ़ें –जल्दी बाल बढ़ाने के लिए सबसे असरदार तेल)

अमरूद के पत्ते का सेवन बढ़ाए शुक्राणु उत्‍पादन – Guava Leaves Benefits for Sperm Production

नियमित रूप से अमरूद के पत्तों का सेवन करना उन पुरुषों के लिए फायदेमंद होता है जिनमें शुक्राणुओं (Sperms) की कमी होती है। अमरूद के पत्ते की चाय का सेवन करने से शुक्राणु उत्‍पादन में वृद्धि करने में मदद करता है। इस प्रकार अमरूद के पत्तों का सेवन करने से पुरुषों की प्रजनन (Fertility) क्षमता को बढ़ाया जा सकता है।

(और पढ़ें –शुक्राणु की जांच (सीमेन एनालिसिस टेस्ट) स्पर्म टेस्ट क्या है, कीमत, आवश्यकता)

अमरूद के पत्ते के फायदे घावों का इलाज करे – Guava Leaves for Treat Wounds in Hindi

एंटीऑक्‍सीडेंट (Antioxidant) और जीवाणुरोधी गुणों के कारण अमरूद के पत्ते घावों का उपचार करने में मदद करते हैं साथ ही ये संक्रमण को फैलने से रोकते हैं। घावों के उपचार के लिए अमरूद के पत्तों के रस का उपयोग किया जा सकता है। इस रस का उपयोग कान के संक्रमण (Ear Infections) को ठीक करने में भी मदद करते हैं।

(और पढ़ें –कान बहने के कारण, लक्षण और इलाज)

अमरूद के पत्ते के लाभ त्वचा के लिए – Guava Leaves For Skin In Hindi

मुँहासे और चेहरे पर काले धब्‍बे आपकी त्‍वचा की गुणवत्‍ता को प्रभावित करते हैं। इन्‍हें दूर करने के लिए आप अमरूद के पत्तों का फायदेमंद उपयोग कर सकते हैं। इन पत्तियों में मुँहासों और धब्‍बों को दूर करने की क्षमता होती है। इनमे एंटीसेप्टिक गुण होते हैं जो मुंहासे पैदा करने वाले बैक्‍टीरिया को नष्‍ट कर सकते हैं। इसके लिए आप अमरूद के कुछ पत्‍तों को पीस कर पेस्‍ट बना लें और इसे मुँहासों में लगाएं। इसे लगाने के कुछ देर बाद पानी से साफ कर लें। अमरूद के पत्तों का उपयोग तब तक किया जाना चाहिए तब तक की आपकी त्‍वचा से मुँहासे दूर न हो जाएं।

(और पढ़ें –चेहरे की झाइयां (काली छाया) दूर करने के घरेलू उपाय)

अमरूद की पत्ती के फायदे खुजली से राहत दिलाएं – Guava Leaves for Relieves Itching in Hindi

त्‍वचा पर होने वाली खुजली (Itching) का यदि समय पर इलाज नहीं किया जाता है तो यह गंभीर समस्‍या बन सकती है। लेकिन खुजली का उपचार करने के लिए एक बार घरेलू उपचार के रूप में अमरूद के पत्तों का उपयोग जरूर करें। अमरूद की पत्तियां खुजली से छुटकारा पाने में मदद करता है, क्‍योंकि इनमे एलर्जी अवरोधक (Allergy Blocking) यौगिक होते हैं।

(और पढ़ें –एलर्जी लक्षण, बचाव के तरीके और घरेलू उपचार)

अमरूद के पत्ते खाने के फायदे लिवर की सुरक्षा करे – Guava Leaves protects Liver in Hindi

एक अध्‍ययन से पता चलता है कि अमरूद के पत्तों में हेपेट्रोप्रोटेक्टिव (Hepatoprotective) प्रभाव होते हैं जो पेरासिटामोल का सेवन करने से यकृत की क्षति का इलाज कर सकता है। यकृत को एंजाइम से बचाने में भी यह मदद करता है। एंजाइम , यकृत कोशिकाओं जैसे एस्पर्टेट एमिनोट्रांसफ़रेस (Aspartate Aminotransferase), एलानिन एमिनोट्रांसफ़रेस (Alanine Aminotransferase), क्षारीय फॉस्फेट (Alkaline Phosphatase) और बिलीरुबिन को नुकसान पहुंचा सकता है।

(और पढ़ें –लीवर को साफ करने के लिए खाएं ये चीजें )

अमरूद के पत्ते आंखों के लिए फायदेमंद – Guava Leaves Good for Eye in Hindi

विटामिन ए की उच्‍च मात्रा अमरूद के पत्तों में होती है जो आपकी द्रष्टि को बेहतर बनाने में मदद कर सकती है। अमरूद की पत्तियों का सेवन कर मोतियाबिंद (Cataracts) के प्रभाव को कम किया जा सकता है। आप आंखों के समग्र विकास के लिए अमरूद के पत्तों का उपयोग कर सकते हैं।

(और पढ़ें –आंखों में सूखापन के कारण लक्षण और घरेलू उपाय )

अमरूद के पत्तों का औषधीय उपयोग थॉयराइड ग्रंथि के लिए – Guava Leaves For Thyroid gland in Hindi

तांबा (Copper) की उच्‍च मात्रा अमरूद के पत्तों में होती है जो स्‍वस्‍थ्‍य थॉयराइड को बनाए रखने में मदद करता है। थायराइड ग्रंथि (Thyroid gland) हार्मोन के स्‍तर और उचित अंग समारोह को विनियमित करने मं सबसे महत्‍वपूर्ण ग्रंथियों में से एक है। अमरूद के पत्तों में मौजूद कॉपर सुनिश्चित करने में मदद करता है कि थॉयराइड चयापचय (Thyroid Metabolism) नियिमत रूप से पूरे शरीर में हार्मोन उत्‍पादन और अवशोषण को बनाए रखता है।

(और पढ़ें –चयापचय (मेटाबॉलिज्म) को बढ़ाने के तरीके)

अमरूद के पत्तों का लाभ रक्‍तचाप को कम करे – Guava Leaves for control blood pressure in Hindi

रक्‍त प्रवाह (Blood Pressure) को नियंत्रित करने के लिए अमरूद के पत्ते के फायदे का उपयोग किया जा सकता है। यह खून के गाढ़पन को दूर कर रक्‍तचाप को नियंत्रित करने में मदद करता है। अमरूद के पत्तों में फाइबर की उच्‍च मात्रा और हाइपोग्लाइसेमिक (Hypoglicemic) प्रकृति दोनों ही उच्‍च रक्‍त शर्करा को कम करने में मदद करते हैं।

(और पढ़ें –रक्तदान के फायदे एवं नुकसान)

अमरूद के पत्ते का उपयोग मस्तिष्‍क को स्‍वस्‍थ्‍य रखे – Guava Leaves for Brain Healthy in Hindi

मस्तिष्‍क को स्‍वस्‍थ्‍य रखने के लिए अमरूद के पत्तों का उपयोग लाभकारी होता है। अमरूद के पत्तों में विटामिन बी3 (Niacin ) और विटामिन बी6 की अच्‍छी मात्रा मौजूद रहती है जो मस्तिष्‍क के स्‍वास्‍थ्‍य को बढ़ावा देने में मदद करते हैं। नियासिन संज्ञानात्‍मक कार्य और फोकस (Cognitive Function and Focus) के साथ-साथ रक्‍त प्रवाह में वृद्धि के लिए भी जाना जाता है।

(और पढ़ें –विटामिन बी12 के फायदे स्रोत और स्वास्थ्य लाभ)

अमरूद के पत्तों का उपयोग मुंह के छालों के लिए – Guava Leaves for Mouth ulcers in Hindi

यदि आप मुंह के छालों से परेशान हैं तो इनका उपचार करने के लिए अमरूद के पत्तों का इस्‍तेमाल करें। अमरूद के पत्ते मुंह के छालों का प्रभावी रूप से उपचार कर सकते हैं। इसके लिए आपको अमरूद की कोमल पत्तियों को चबाना है। अमरूद के पत्तों के रस में मौजूद पोषक तत्‍व आपके छालों की ऊपरी परत को तुरंत राहत दिलाते हैं जिससे छालों की जलन से छुटकारा मिलता है। नियमित रूप से दिन में 2 या 3 बार इनको चबाने से छाले जल्‍दी ठीक हो सकते हैं।

(और पढ़ें –जीभ पर छाले होने का कारण, लक्षण और घरेलू उपचार)

अमरूद के पत्तों के फायदे नींद की गुणवत्‍ता को सुधारे – Guava Leaves Improves Quality of Sleep in Hindi

नियमित रूप से अमरूद के पत्तों की चाय का सेवन करने से नींद की गुणवत्‍ता में सुधार होता है। यह आपकी नसों को शांत करता है और आपके दिमाग को भी स्थिर रखता है जिससे अच्‍छी नींद को बढ़ावा मिलता है।

(और पढ़ें –अनिद्रा के कारण, लक्षण और उपचार)

अमरूद पत्तियां का उपयोग कैसे करें – How to Use Guava Leaves in hindi

इसके लिए आपको एक मुठी (handful) अमरुद की पत्तियों, एक लीटर पानी और इनको उबालने के लिए एक बर्तन की आवश्यकता होगी।

  1. 20 मिनट तक अमरूद के पत्तों पानी में उबालने से शुरू करें और इसे कमरे के तापमान में ठंडा कर दें। स्नान के बाद इसका उपयोग करना सबसे अच्छा होता है।
  2. जब आपके बाल लगभग पूरी तरह से सूख जाते हैं, तब अमरूद के पत्ते के से बने घोल को लगाना शुरू करें। कम से कम 10 मिनट के लिए अपने स्कैल्प की मालिश (Massage) करें और सुनिश्चित करें कि यह अच्छी तरह फैल गया है। अमरूद के पत्तों से बने पानी की मालिश रक्तचाप में सुधार करती है, जो बाल की जड़ों (follicles) को अधिक पोषण प्राप्त करने में मदद करता है। जिससे बालों का विकास तेजी से होता है।
  3. अमरूद के पत्तों से बने पानी की मालिश करते समय जड़ों और बालों के टिप (roots and tips ) पर अतिरिक्त ध्यान दें। आप इस घोल को दो घंटे तक के लिए छोड़ सकते हैं। वैकल्पिक रूप से, आप अपने बालों को एक तौलिया से लपेट सकते हैं और सो भी सकते हैं।
  4. अपने बालों को गुनगुने पानी (lukewarm water) के साथ धोएं लेकिन गर्म पानी का प्रयोग न करें क्योंकि यह आपके बालों और स्कैल्प को सूखाता है।

यदि आप बालों के झड़ने की समस्या का सामना कर रहे हैं, तो इसे सप्ताह में तीन बार इस अमरूद के पत्ते से बने घोल ला उपयोग करें। आप बालों के विकास (hair growth) को तेज करने और अपने बालों को चमकाने (shiny hair) के लिए इसका उपयोग कर रहे हैं, तो सप्ताह में दो बार इसका इस्तेमाल करें।

अमरूद के पत्ते के नुकसान – Amrood ke Patte Ke Nuksan in Hindi

आंतरिक और बाह रूप से अमरूद के पत्तों का उपयोग किया जाता है जो कि हमारे लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। लेकिन इनका उपयोग कम मात्रा में करना चाहिए। अधिक मात्रा में उपयोग करने से इसके कुछ नुकसान हो सकते हैं।

  • यदि आप कुछ विशेष प्रकार की समस्‍याओं जैसे मधुमेह, रक्‍तचाप आदि के लिए दवाएं ले रहें हैं तो अमरूद के पत्तों का सेवन करने से पहले अपने डॉक्‍टर से संपर्क करें।
  • गर्भवती और स्‍तन पान कराने वाली महिलाओं के लिए पर्याप्‍त मात्रा में अध्‍ययन नहीं हैं। इसलिए सलाह दी जाती है कि इस स्थिति के दौरान इनका सेवन करने से बचें।
  • अमरूद के पत्तों का सेवन करने पर यदि किसी प्रकार के दुष्‍प्रभाव नजर आते हैं तो इनका उपयोग तुरंत ही बंद कर दें और अपने डॉक्‍टर को दिखाएं।

स्वास्थ्य और सेहत से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए नीचे दिए गए टॉपिक पर क्लिक करें

हेल्थ टिप्स | घरेलू उपाय | फैशन और ब्यूटी टिप्स | रिलेशनशिप टिप्स | जड़ीबूटी | बीमारी | महिला स्वास्थ्य |

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Jaideep

Share
Published by
Jaideep

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

2 वर्ष ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

3 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

3 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

3 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

3 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

3 वर्ष ago