Gym jane se pehle kya khaye अगर आप भी जिम जाते हैं और वर्कआउट करते हैं लेकिन आपको इससे कोई फायदा नहीं हो रहा है तो जानें की जिम जाने से पहले क्या क्या खाना चाहिए। आमतौर पर जिम तो ज्यादातर लोग जाते हैं लेकिन बहुत ही कम लोगों को यह मालूम होता है कि जिम जाने से पहले उचित डाइट लेने की भी जरूरत होती है। आइये जिम जाने से पहले खाएं जाने वाले आहार को जानते है।
वास्तव में जिम के दौरान हमारे शरीर से अधिक मात्रा में पसीना निकलता है, इसके अलावा मांसपेशियां भी टूटती हैं जिसके कारण इनकी मरम्मत करने के लिए शरीर में पर्याप्त पोषक तत्वों की जरूरत होती है। इसके अलावा जिम में बड़े बड़े उपकरणों की सहायता से एक्सरसाइज करने के दौरान शरीर को पर्याप्त ऊर्जा की भी आवश्यकता होती है। यही कारण है कि जिम जाने से पहले डाइट का निर्धारण करना बेहद जरूरी होता है। अगर आप जिम जाने के शौकीन हैं लेकिन आपको यह नहीं मालूम है कि जिम से पहले आपकी डाइट क्या होनी चाहिए तो इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि जिम जाने से पहले क्या क्या खाना चाहिए।
जिम करने वालों के लिए केला वरदान के समान है। इसे प्रकृति का पावर बार (power bar) माना जाता है। केले में कार्बोहाइड्रेट और पोटैशियम पाया जाता है जो तंत्रिका और मांसपेशियों को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। जिम या वर्कआउट के समय यह शरीर को धीमी गति से लेकिन पूरे दिन एनर्जी देता है। इसके अलावा जिम में पसीना
बहाने के बाद यह पोटैशियम के स्तर को बनाए रखता है। केले को छोटे छोटे टुकड़ों में काटकर इसमें मक्खन और शहद मिलाकर खाएं। आप चाहें तो इसमें दालचीनी पाउडर भी मिला सकते हैं। यह शरीर को पूरी तरह एनर्जी से भर देता है।(और पढ़े – रोज सुबह केला और गर्म पानी के सेवन के फायदे जानकर दंग रह जाएगे आप…)
चाहे आप अधिक देर तक ट्रेडमिल पर दौड़ने जा रहे हों या फिर कई घंटे जिम में पसीना बहाने जा रहे हों। उच्च मात्रा में प्रोटीनयुक्त ओटमील शरीर में लंबे समय तक एनर्जी को बनाए रखने में बहुत मदद करता है। ओट में फाइबर होता है जिसे जिम जाने से पहले खाने पर यह शरीर को आवश्यक मात्रा में कार्बोहाइड्रेट प्रदान करता है। इसके अलावा इसमें विटामिन बी होता है जो ग्लाइसेमिक के स्तर को घटाता है। इसलिए एक्सरसाइज से एक से दो घंटे पहले और ओटमिल में ब्लूबेरी, बादाम, ग्रीक दही और प्रोटीन पाउडर मिलाकर खा सकते हैं।
(और पढ़े – दलिया खाने के फायदे स्वास्थ्य लाभ और नुकसान…)
अगर आप सुबह जिम करने जाते हैं तो आपको विशेषरुप से अपनी डाइट पर ध्यान देना चाहिए। चूंकि सुबह के समय पेट बिल्कुल खाली रहता है इसलिए काफी सोच समझकर डाइट की प्लानिंग करनी पड़ती है। आमतौर पर पोषण विशेषज्ञ जिम जाने से एक या दो घंटे पहले ताजे कटे हुए सेब के साथ ड्राई फ्रूट्स जैसे किशमिश और ताजे मक्खन खाने की सलाह देते हैं। सेब और किशमिश में कम मात्रा में फाइबर और बादाम में मोनो अनसैचुरेटेड फैट पाया जाता है जो जिम के लिए पर्याप्त एनर्जी प्रदान करता है और जल्दी भूख नहीं लगने देता है।
(और पढ़े – सेब के फायदे और नुकसान…)
जिम ट्रेनर बताते हैं कि जिम करने से पहले आपको किस तरह की डाइट लेनी चाहिए, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस मकसद के जिम कर रहे हैं। जैसे कि यदि आप मसल्स बनाने के लिए घंटों तक कठिन जिम करते हैं तो आपको कई बार नाश्ता और भोजन की जरूरत पड़ती है। इसलिए जिम जाने से पहले आप अपनी डाइट में ब्रोकली, भूना हुआ चिकन, स्वीट पोटैटो शामिल कर सकते हैं। जिम शुरु करने से पहले ये सभी आहार जरूर लें क्योंकि इन्हें मसल्स बिल्डिंग आहार के नाम से जाना जाता है और यह आपके शरीर के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है।
(और पढ़े – चिकन के फायदे और नुकसान…)
कुछ लोग जिम जाने से पहले कुछ भी नहीं खाते हैं और खाली पेट जिम करने चले जाते हैं। वास्तव में यह आदत काफी गलत मानी जाती है। अगर आप इस डर से कुछ नहीं खाते हैं कि आपका पेट भारी हो जाएगा तो आपको ड्राई फ्रूट्स जैसे बेरी, खुबानी, अंजीर आदि खाना चाहिए। इसके अलावा आप अन्नानास के कटे हुए टुकड़े या फिर अपना पसंदीदा कोई अन्य फल खा सकते हैं। सूखे हुए मेवे में पर्याप्त मात्रा में कार्बोहाइड्रेट पाया जाता है जो बहुत आसानी से पच जाता है। इसलिए जिम जाने से आधे या एक घंटे पहले मुट्ठी भर सूखा मेवा खाकर जाएं।
(और पढ़े – ड्राई फ्रूट्स के फायदे और नुकसान…)
इसे किलर कोम्बो के नाम से जाना जाता है। फलों में प्रचुर मात्रा में कार्बोहाइड्रेट पाया जाता है जबकि ग्रीक दही में उच्चा मात्रा में प्रोटीन मौजूद होता है। सामान्य दही के अपेक्षा ग्रीक दही में दोगुना प्रोटीन होता है, इसमें कुछ मात्रा में कार्बोहाइड्रेट और इसकी आधी मात्रा में सोडियम होता है। जिम करते समय फलों में मौजूद कार्बोहाइड्रेट एनर्जी में बदल जाता है जबकि प्रोटीन लंबे समय तक शरीर में जमा रहता है और जब मांसपेशियां टूटती हैं या फिर क्षतिग्रस्त होती हैं तो यह मरम्मत करने का कार्य करता है। जिम जाने से पहले ताजे फल और ग्रीक दही खाना बेहद फायदेमंद होता है।
(और पढ़े – जानें फल खाने का सही समय क्या है…)
अगर आप अपना वजन कम करने या मोटापा घटाने के लिए जिम जाते हैं तो आपको वर्कआउट से पहले शरीर को एनर्जी प्रदान करने वाले भोज्य पदार्थ लेना चाहिए। लेकिन आपको कैलोरी युक्त भोजन पर ध्यान नहीं देना चाहिए और इनसे बचना चाहिए। जिम जाने से आधा या एक घंटे पहले वजन घटाने के लिए आपको केला, बादाम बटर, मुट्ठी पर अखरोट, आधा कप पास्ता या फिर चावल, किशमिश और बेरी खाना चाहिए। इससे आपको जिम के दौरान पर्याप्त एनर्जी मिलती रहेगी।
(और पढ़े – चावल खाने के फायदे और नुकसान…)
यदि आप बॉडी बिल्डिंग या एथलीट बॉडी बनाने के लिए जिम कर रहे हैं तो आपको जिम जाने से करीब एक घंटे पहले कम मात्रा में नाश्ता या भोजन करना चाहिए। क्यों अधिक मात्रा में कोई भी चीज खाने से पेट में दर्द हो सकता है। जिम जाने से आधे घंटे पहले आप अंडे की सफेदी, व्हे प्रोटीन, संतरा, स्ट्राबेरी, सेब, ब्राउन राइस, सफेद राइस, सफेद पास्ता या फिर चिकन खा सकते हैं। चाहे आप शाकाहारी हों या फिर मांसाहारी, जिम जाने से पहले यह डाइट लेना दोनों के लिए फायदेमंद होता है।
(और पढ़े – उबले अंडे खाने के फायदे और नुकसान…)
अगर आप अपने शरीर में ऊर्जा के स्तर को बढ़ाना चाहते हैं और जिम जाकर मांसपेशियों को मजबूत बनाना चाहते हैं तो आपको जिम जाने से पहले ली जाने वाली डाइट पहले से ही निर्धारित कर लेनी चाहिए। अधिक ऊर्जा प्राप्त करने के लिए आपको कॉम्पलेक्स कार्बोहाइड्रेट की जरूरत पड़ती है ताकि वर्कआउट के दौरान आपको एनर्जी मिल सके। यदि आप शाम को जिम जाते हैं तो एक घंटे पहले चिकन के साथ चावल खा सकते हैं। यदि सुबह जिम जाने के आदी हैं तो होल ग्रेन ब्रेड के साथ लीन मीट के कुछ टुकड़े, सेब और बादाम खा सकते हैं।
(और पढ़े – जिम जाने वालों के काम की है ये टिप्स, इन बातों का ध्यान रखेंगे, तो रहेंगे फिट!)
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…