Hair colour karne ka tarika अगर आप अपने बालों में कलर करने के बारे में सोच रहें हैं तो आपको बालों में कलर करने का तरीका पता होना चाहिये जिससे आप सही तरीके से अपने हेयर में कलर कर सकें। बालों को स्टाइलिश लुक देने के लिए हेयर कलर करना सबसे आसान तरीका है। लेकिन ये हेयर कलर बालों को फायदे कम और आगे चलकर नुकसान ज्यादा पहुंचाते हैं। तो क्यों न हम कुछ ऐसे नेचुरल इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल कर घर पर ही हेयर कलर बना नें, जिससे हमारे बाल भी कलर हो जाएं और किसी तरह का नुकसान भी ना हो। ऐसा करने के लिए सारे इंग्रीडिएंट्स आपकी किचन में ही मौजूद हैं, बस देखना ये है कि आप अपने बालों को कौन सा रंग देना चाहते हैं।
हालांकि ये सच है कि घरेलू उपायों से बनाए गए हेयर कलर्स ज्यादा लंबे समय तक बालों पर टिके नहीं रहते, लेकिन ये आगे चलकर आपको बालों को होने वाले बड़े नुकसानों से जरूर बचाते हैं। तो आज हम आपको कुछ ऐसे हेयर डाई के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप घर बैठे आसानी से तैयार कर सकते हैं। साथ ही में जानिए बालों को कलर करने के आसान तरीकों के बारे में भी।
विषय सूची
1. बालों में कलर करने का तरीका – Hair Color Karne Ka Tarika In Hindi
2. बाल कलर कैसे करें – How to color or dye your hair in Hindi
3. बाल कलर करने के घरेलू उपाय – Homemade Hair Color in Hindi
4. नेचुरल हेयर कलर के फायदे – Benefits of natural or homemade hair color in Hindi
5. हेयर कलर करने से पहले बरतें सावधानियां – Precautions for Hair Dye or Color in Hindi
अपने बालों को कलर करने के लिए आप निम्न तरीके को अपना सकते हैं।
बालों को कलर करने से 24-48 घंटे पहले बालों को शैंपू से वॉश करें। अगर हो सके तो बालों को शैंपू करने के बाद कंडीशन ना करें। अगर आपके बाल रूखे और बेजान हैं, तो हफ्ते में हर रात पांच मिनट के लिए हॉट शॉवर ले लें। बालों को डाई करने से एक दिन पहले बालों में कंडीशनर का इस्तेमाल ना करें।
(और पढ़े – इन तरीको से चुने बालों के लिए सही शैंपू…)
अगर आप पहली बार बालों पर हेयर कलर का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो टेम्पोरेरी या सेमि परमानेंट डाई को चुनें। दरअसल, टेम्पोरेरी डाई आपके बालों में एक या दो वॉश तक टिकती हैं। जबकि सेमी परमानेंट डाई 20 से 26 बार शैंपू करने पर हट जाता है। परमानेंट डाई हमेशा के लिए होते हैं, जो 6 से 8 हफ्तों तक आपके बालों पर टिके रह सकते हैं।
डाई करने से पहले आप अपने कपड़ों को दाग लगने से बचाने के उपाय करें। इसके लिए पहले पुराने कपड़े पहनें और जमीन पर डाई के दाग न लगें, इसके लिए नीचे न्यूजपेपर बिछा लें।
(और पढ़े – बालों को स्ट्रेट करने के घरेलू उपाय…)
हेयर कलर करने से पहले आप अपने गर्दन के हिस्से पर टॉवेल लगा लें। ताकि कलर इधर-उधर न गिरने पाए। ध्यान रहें कि टॉवल डार्क शेड की हो, ताकि उस पर दाग लगने पर वह गंदी दिखाई ना दे।
अब आप अपने बालों की अच्छे से कंघी करें। ध्यान रहे कि बालों के बीच में गुच्छे ना रहे। इससे बीच-बीच में बाल कलर होने से रह जाएंगे।
(और पढ़े – उलझे बालों को सुलझाने के घरेलू टिप्स ताकि वो टूटे नहीं…
)आमतौर पर किट के साथ ग्लव्ज भी आते हैं, लेकिन अगर नहीं हैं, तो आप बाजार से रबर या लैटेक्स के ग्लव्ज ला सकते हैं। इससे डाई का रंग आपके हाथों पर नहीं चढ़ेगा। अब एक बाउल में डाई को डवलपर के साथ मिक्स करें और बालों पर लगाना शुरू करें।
(और पढ़े – सर्दियों में बालों की खास देखभाल करने के टिप्स और घरेलू उपाय…)
अगर आप बाल कलर करने के लिए नेचुरल हेयर कलर का इस्तेमाल करना चाहती हैं तो घर पर ही घरेलू हेयर कलर तैयार किये जा सकते हैं, जो 100 प्रतिशत प्राकृतिक होने के साथ सस्ते भी होते हैं नेचुरल कलर की खासियत है कि यह फल-फूल और सब्जियों से तैयार किये जाते है, जो बालों को प्राकृतिक रंग देते है आइये जानतें हैं हेयर कलर करने के घरेलू उपाय के बारे में।
वैसे तो आप डार्क कलर हेयर पाने के लिए डार्क शेड्स के हेयर कलर यूज करते होंगे। लेकिन अगर आप ग्रे और भूरे रंग के बाल घरेलू तरीके से डाई करना चाहती हैं तो कॉफी बढ़िया तरीका है। इसके लिए सबसे पहले कॉफी को पीस लें। इसे ठंडा होने दें और इसके बाद एक कप कॉफी को कंडीश्नर और दो चम्मच कॉफी ग्राउंड्स के साथ मिक्स करें। अब इसे आप साफ और धुले बालों पर एक घंटे के लिए लगाएं। अगर आप इसे धोने के लिए पानी की जगह एप्पल विनेगर का इस्तेमाल करें, तो घरेलू तरीके से बनाया कलर आपके बालों में लंबे समय तक टिका रहेगा।
(और पढ़े – ग्रीन कॉफी के फायदे और नुकसान…)
कॉफी की ही तरह आप नेचुरल कलर पाने के लिए चाय का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपके बाल हल्के हैं, तो आप अन्य तरह की चाय का भी प्रयोग कर सकते हैं। ब्लैक टी जहां आपके बालों को डार्क कलर देती है, वहीं कैमोमाइल टी इन हेयर कलर को हल्का कर सकती है। खासतौर से तब जब आप सूर्य की रोशनी में बैठे हों। जितनी देर तक आप चाय को अपने बालों पर लगाए रखेंगे, उतना ज्यादा अच्छा कलर आपके बालों में आएगा।
इसके लिए दो कप पानी में तीन टी-बैग्स डालें। इसमें आप कंडीश्नर मिलाएं। अब इस हेयर कलर को कम से कम एक घंटे के लिए सिर पर लगाएं। आप चाहें तो रातभर इसे बालों में लगाकर छोड़ सकती हैं और सुबह उठकर धो लें।
(और पढ़े – हर्बल टी लिस्ट, बनाने की विधी, फायदे और नुकसान…)
मार्केट में मिल रहे केमिकलयुक्त हेयर डाई से अच्छा है आप नेचुरल हिना का इस्तेमाल करें। बालों को घरेलू तरीकों से कलर करने का ये बहुत ही असरदार फॉमूर्ला है। नेचुरल हिना (मेहँदी) बालों को नेचुरल रेड ऑरेंज कलर देती है। हिना हेयर डाई बनाने के लिए एक कप हिना पाउडर में दो कप नींबू का रस मिलाएं। कलर को छुड़ाने के लिए आप एक चम्मच विनेगर भी मिला सकते हैं। चार से छह घंटे तक इसे बालों में लगाए रखें और फिर बाल धो लें।
(और पढ़े – मेंहदी के फायदे उपयोग और नुकसान…)
अगर आप बालों को कलर करने के बजाए केवल हाईलाइट करना चाहते हैं, तो नींबू का रस बड़ा काम आएगा। सबसे पहले अपने बालों पर नींबू के रस का स्प्रे करें। कुछ घंटों के लिए बालों को ऐसा ही छोड़ दें। अगर आप धूप में बैठेंगे तो पाएंगे कि आपके बाल पहले से ज्यादा हाईलाइट कर रहे हैं। बता दें कि नींबू बालों पर देर में असर करता है, इसलिए इसका रिजल्ट देखे बिना इस प्रोसेस को रिपीट बिल्कुल न करें।
(और पढ़े – नींबू पानी के फायदे और नुकसान…)
अक्सर आप बालों को डार्क ब्राउन करने के लिए बाजार से डार्क हेयर कलर का पैक खरीदती हैं, तो अब ऐसा करना बंद कर दें। क्योंकि घर में ही आपको ये कलर बनाने का मौका मिल जाएं तो इससे बढ़िया और क्या हो सकता है। डार्क ब्राउन हेयर कलर बनाने के लिए अखरोट सबसे बेहतर उपाय है। सबसे पहले आप अखरोट के छिलकों का चूरा बनाकर इन्हें एक घंटे तक पानी में उबाल लें। अब इस पानी को ठंडा करें, छानें और फिर बालों पर लगा लें। अगर आपके बाल ज्यादा सफेद हो रहे हैं तो आप पानी में कॉटन बॉल को डिप करके सफेद बालों वाले हिस्से पर लगा सकते हैं। इस प्रोसेस को करने में बहुत समय लगता है, इसलिए अखरोट के छिलकों की जगह अखरोट के पाउडर का इस्तेमाल करना ज्यादा असरदार उपाय है।
(और पढ़े – अखरोट के फायदे और नुकसान…)
बालों को नेचुरल रेड टिंट कलर देने के लिए शकरकंद और गाजर अच्छा घरेलू उपाय है। शकरकंद जहां प्योर रेड कलर बालों को देता है, वहीं गाजर से रेडिश ऑरेंज कलर मिलता है। घरेलू हेयर कलर बनाने के लिए आपको शकरकंद के जूस में कोकोनट ऑयल मिक्स करें और बालों में एक घंटे के लिए लगाकर रखें। पानी की बजाए विनेगर से बालों को स्प्रे करें। अगर डार्क रंग न आए, तो दूसरे दिन एक बार फिर इस प्रोसेस को ट्राय करें।
(और पढ़े – शकरकंद के फायदे और नुकसान…)
बालों में घर में कलर करने के लिए आप कई सारी जड़ी-बूटियों का इस्तेमाल कर सकती हैं।
रेड कलर – बालों में लाल रंग पाने के लिए कैलेंडुला, मैरीगोल्ड, रोजहिप्स और हिबिस्कस जैसी जड़ी बूटियों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आप अपने बालों को लाल रंग दे सकती है साथ ही ये लाल रंग के हाईलाइटर का काम करेंगी।
डार्क कलर हेयर– रोजमैरी, नैटल और सेज बालों को डार्क कलर देने के लिए बेहतर जड़ी-बूटी हैं। अगर आप लगातार इस डाई का उपयोग करेंगे तो आपके बालों में ज्यादा अच्छा रंग आ पाएगा। इस रंग को बनाने के लिए आप 30 मिनट तक इन सभी फूलों को पानी में डाल दें। निचोड़ें, छानें और सीधे बालों पर लगा लें। 30 मिनट तक इस हेयर कलर को धूप में बैठकर सुखाएं।
ब्लॉन्ड हेयर– ब्लॉन्ड हेयर्स के लिए आप कैलेंडुला, मैरीगोल्ड, सैफ्रन और गेंदे के फूल की पत्तियों का उपयोग कर सकते हैं। डार्क कलर पाने के लिए ब्लैक टी भी इसमें मिला सकते हैं।
(और पढ़े – गेंदे के फूल के फायदे और नुकसान…)
बाजार में उपलब्ध अलग-अलग रंगों के हेयर कलर में कैमिकल्स होते हैं, जिससे बालों को आगे चलकर नुकसान पहुंचता है। या तो बाल झड़ने लगते हैं या पूरी तरह से उम्र से पहले ही बाल सफेद हो जाते हैं। जबकि घर में बने हेयर कलर अमोनिया फ्री होते हैं, जिससे बालों में किसी प्रकार की एलर्जी की संभावना नहीं होती। हालांकि घरेलू चीजों से बनीं हेयरडाई लांग लास्टिंग नहीं होतीं, फिर भी कुछ समय के लिए इन्हें बालों पर अप्लाई कर हेयर कलर का आनंद जरूर उठाया जा सकता है, वो भी बिना किसी रिस्क के।
(और पढ़े – आयुर्वेदिक तरीकों से रुकेगा हेयर लॉस और होगा हेयर रिग्रोथ…)
(और पढ़े – करी पत्ता के फायदे बालों को काला, घना, लंबा और मजबूत बनाने के लिए…)
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…