सौंदर्य उपचार

हेयर कलर करने का तरीका और घरेलू उपाय – Home Remedy To Color Your Hair In Hindi

Hair colour karne ka tarika अगर आप अपने बालों में कलर करने के बारे में सोच रहें हैं तो आपको बालों में कलर करने का तरीका पता होना चाहिये जिससे आप सही तरीके से अपने हेयर में कलर कर सकें। बालों को स्टाइलिश लुक देने के लिए हेयर कलर करना सबसे आसान तरीका है। लेकिन ये हेयर कलर बालों को फायदे कम और आगे चलकर नुकसान ज्यादा पहुंचाते हैं। तो क्यों न हम कुछ ऐसे नेचुरल इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल कर घर पर ही हेयर कलर बना नें, जिससे हमारे बाल भी कलर हो जाएं और किसी तरह का नुकसान भी ना हो। ऐसा करने के लिए सारे इंग्रीडिएंट्स आपकी किचन में ही मौजूद हैं, बस देखना ये है कि आप अपने बालों को कौन सा रंग देना चाहते हैं।

हालांकि ये सच है कि घरेलू उपायों से बनाए गए हेयर कलर्स ज्यादा लंबे समय तक बालों पर टिके नहीं रहते, लेकिन ये आगे चलकर आपको बालों को होने वाले बड़े नुकसानों से जरूर बचाते हैं। तो आज हम आपको कुछ ऐसे हेयर डाई के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप घर बैठे आसानी से तैयार कर सकते हैं। साथ ही में जानिए बालों को कलर करने के आसान तरीकों के बारे में भी।

विषय सूची

1. बालों में कलर करने का तरीका – Hair Color Karne Ka Tarika In Hindi

2. बाल कलर कैसे करें – How to color or dye your hair in Hindi
3. बाल कलर करने के घरेलू उपाय – Homemade Hair Color in Hindi

4. नेचुरल हेयर कलर के फायदे – Benefits of natural or homemade hair color in Hindi
5. हेयर कलर करने से पहले बरतें सावधानियां – Precautions for Hair Dye or Color in Hindi

बालों में कलर करने का तरीका – Hair Color Karne Ka Tarika In Hindi

अपने बालों को कलर करने के लिए आप निम्न तरीके को अपना सकते हैं।

हेयर कलर करने के लिए 24-48 घंटे पहले धोएं बाल – Wash your hair 24 to 48 hours before hair color in Hindi

बालों को कलर करने से 24-48 घंटे पहले बालों को शैंपू से वॉश करें। अगर हो सके तो बालों को शैंपू करने के बाद कंडीशन ना करें। अगर आपके बाल रूखे और बेजान हैं, तो हफ्ते में हर रात पांच मिनट के लिए हॉट शॉवर ले लें। बालों को डाई करने से एक दिन पहले बालों में कंडीशनर का इस्तेमाल ना करें।

(और पढ़े – इन तरीको से चुने बालों के लिए सही शैंपू…)

बाल कलर करने के लिए अपनी पसंद के हेयरकलर को चुनें – Select your favorite colour for dye in Hindi

अगर आप पहली बार बालों पर हेयर कलर का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो टेम्पोरेरी या सेमि परमानेंट डाई को चुनें। दरअसल, टेम्पोरेरी डाई आपके बालों में एक या दो वॉश तक टिकती हैं। जबकि सेमी परमानेंट डाई 20 से 26 बार शैंपू करने पर हट जाता है। परमानेंट डाई हमेशा के लिए होते हैं, जो 6 से 8 हफ्तों तक आपके बालों पर टिके रह सकते हैं।

बाल कलर करते समय कपड़ों को दाग धब्बों से बचाएं – Protect yourself from dye stains in Hindi

डाई करने से पहले आप अपने कपड़ों को दाग लगने से बचाने के उपाय करें। इसके लिए पहले पुराने कपड़े पहनें और जमीन पर डाई के दाग न लगें, इसके लिए नीचे न्यूजपेपर बिछा लें।

(और पढ़े – बालों को स्ट्रेट करने के घरेलू उपाय…)

डाई करने से पहले लगा लें टॉवेल – Put a towel around your shoulder for hair dye in Hindi

हेयर कलर करने से पहले आप अपने गर्दन के हिस्से पर टॉवेल लगा लें। ताकि कलर इधर-उधर न गिरने पाए। ध्यान रहें कि टॉवल डार्क शेड की हो, ताकि उस पर दाग लगने पर वह गंदी दिखाई ना दे।

बालों को कलर करते समय बालों को कंघी करें – Comb your hair before hair color in Hindi

अब आप अपने बालों की अच्छे से कंघी करें। ध्यान रहे कि बालों के बीच में गुच्छे ना रहे। इससे बीच-बीच में बाल कलर होने से रह जाएंगे।

(और पढ़े – उलझे बालों को सुलझाने के घरेलू टिप्स ताकि वो टूटे नहीं…

)

हेयरडाई करते वक्त ग्लव्स का करें इस्तेमाल – Put on your gloves before hair color in Hindi

आमतौर पर किट के साथ ग्लव्ज भी आते हैं, लेकिन अगर नहीं हैं, तो आप बाजार से रबर या लैटेक्स के ग्लव्ज ला सकते हैं। इससे डाई का रंग आपके हाथों पर नहीं चढ़ेगा। अब एक बाउल में डाई को डवलपर के साथ मिक्स करें और बालों पर लगाना शुरू करें।

बाल कलर कैसे करें – How to color or dye your hair in Hindi

  • सबसे पहले बालों को चार भागों में बांट लें। चार भागों के भी छोटे-छोटे सेक्शन बनाकर क्लिप लगाते जाएं, ताकि हर हिस्सा आसानी से कलर हो सके।
  • अगर आप पहली बार हेयर कलर कर रहे हैं तो बालों को जड़ से एक इंच की दूरी तक ही डाई करें। अगर आपके बाल ज्यादा घने हैं, तो इसमें भी आप छोटे-छोटे सेक्शन बना सकती हैं, ताकि कलर आसानी से पूरे बालों में किया जा सके।
  • अब हेयर कलर को सूखने दें। कलर इधर-उधर गिरे नहीं इसके लिए आप शॉवर कैप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इसके एक घंटे बाद हेयर कलर को गर्म पानी से साफ करें। लेकिन इसके तुरंत बाद बालों में शैंपू न लगाएं। बल्कि एक घंटे के बाद शैंपू और फिर कंडीश्रर का इस्तेमाल करें।
  • अब बालों को सुखा लें और अपने कलर्ड बालों की जैसी चाहें हेयरस्टाइल बना लें। अगर कभी आपके बालों में कलर ना आ पाएं, तो दो हफ्ते बाद ही इस प्रोसेस को रिपीट करें।

(और पढ़े – सर्दियों में बालों की खास देखभाल करने के टिप्स और घरेलू उपाय…)

बाल कलर करने के घरेलू उपाय – Homemade Hair Color in Hindi

अगर आप बाल कलर करने के लिए नेचुरल हेयर कलर का इस्तेमाल करना चाहती हैं तो घर पर ही घरेलू हेयर कलर तैयार किये जा सकते हैं, जो 100 प्रतिशत प्राकृतिक होने के साथ सस्ते भी होते हैं नेचुरल कलर की खासियत है कि यह फल-फूल और सब्जियों से तैयार किये जाते है, जो बालों को प्राकृतिक रंग देते है आइये जानतें हैं हेयर कलर करने के घरेलू उपाय के बारे में।

कॉफी से पाएं ग्रे हेयर कलर – For grey color use coffee in Hindi

वैसे तो आप डार्क कलर हेयर पाने के लिए डार्क शेड्स के हेयर कलर यूज करते होंगे। लेकिन अगर आप ग्रे और भूरे रंग के बाल घरेलू तरीके से डाई करना चाहती हैं तो कॉफी बढ़िया तरीका है। इसके लिए सबसे पहले कॉफी को पीस लें। इसे ठंडा होने दें और इसके बाद एक कप कॉफी को कंडीश्नर और दो चम्मच कॉफी ग्राउंड्स के साथ मिक्स करें। अब इसे आप साफ और धुले बालों पर एक घंटे के लिए लगाएं। अगर आप इसे धोने के लिए पानी की जगह एप्पल विनेगर का इस्तेमाल करें, तो घरेलू तरीके से बनाया कलर आपके बालों में लंबे समय तक टिका रहेगा।

(और पढ़े – ग्रीन कॉफी के फायदे और नुकसान…)

नेचुरल हेयर कलर के लिए चाय का करें इस्तेमाल – Tea for natural homemade hair color in Hindi

कॉफी की ही तरह आप नेचुरल कलर पाने के लिए चाय का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपके बाल हल्के हैं, तो आप अन्य तरह की चाय का भी प्रयोग कर सकते हैं। ब्लैक टी जहां आपके बालों को डार्क कलर देती है, वहीं कैमोमाइल टी इन हेयर कलर को हल्का कर सकती है। खासतौर से तब जब आप सूर्य की रोशनी में बैठे हों। जितनी देर तक आप चाय को अपने बालों पर लगाए रखेंगे, उतना ज्यादा अच्छा कलर आपके बालों में आएगा।

इसके लिए दो कप पानी में तीन टी-बैग्स डालें। इसमें आप कंडीश्नर मिलाएं। अब इस हेयर कलर को कम से कम एक घंटे के लिए सिर पर लगाएं। आप चाहें तो रातभर इसे बालों में लगाकर छोड़ सकती हैं और सुबह उठकर धो लें।

(और पढ़े – हर्बल टी लिस्ट, बनाने की विधी, फायदे और नुकसान…)

हेयर कलर के लिए हिना (मेहँदी) है ज्यादा असरदार – Henna is more effective for homemade hair color in Hindi

मार्केट में मिल रहे केमिकलयुक्त हेयर डाई से अच्छा है आप नेचुरल हिना का इस्तेमाल करें। बालों को घरेलू तरीकों से कलर करने का ये बहुत ही असरदार फॉमूर्ला है। नेचुरल हिना (मेहँदी) बालों को नेचुरल रेड ऑरेंज कलर देती है। हिना हेयर डाई बनाने के लिए एक कप हिना पाउडर में दो कप नींबू का रस मिलाएं। कलर को छुड़ाने के लिए आप एक चम्मच विनेगर भी मिला सकते हैं। चार से छह घंटे तक इसे बालों में लगाए रखें और फिर बाल धो लें।

(और पढ़े – मेंहदी के फायदे उपयोग और नुकसान…)

बालों की हाइलाइटिंग के लिए अच्छा है लैमन जूस – Lemon juice is best for highlighting in Hindi

अगर आप बालों को कलर करने के बजाए केवल हाईलाइट करना चाहते हैं, तो नींबू का रस बड़ा काम आएगा। सबसे पहले अपने बालों पर नींबू के रस का स्प्रे करें। कुछ घंटों के लिए बालों को ऐसा ही छोड़ दें। अगर आप धूप में बैठेंगे तो पाएंगे कि आपके बाल पहले से ज्यादा हाईलाइट कर रहे हैं। बता दें कि नींबू बालों पर देर में असर करता है, इसलिए इसका रिजल्ट देखे बिना इस प्रोसेस को रिपीट बिल्कुल न करें।

(और पढ़े – नींबू पानी के फायदे और नुकसान…)

अखरोट से बनाएं डार्क ब्राउन हेयर कलर – Walnut shell gives you a dark brown homemade hair color in Hindi

अक्सर आप बालों को डार्क ब्राउन करने के लिए बाजार से डार्क हेयर कलर का पैक खरीदती हैं, तो अब ऐसा करना बंद कर दें। क्योंकि घर में ही आपको ये कलर बनाने का मौका मिल जाएं तो इससे बढ़िया और  क्या हो सकता है। डार्क ब्राउन हेयर कलर बनाने के लिए अखरोट सबसे बेहतर उपाय है। सबसे पहले आप अखरोट के छिलकों का चूरा बनाकर इन्हें एक घंटे तक पानी में उबाल लें। अब इस पानी को ठंडा करें, छानें और फिर बालों पर लगा लें। अगर आपके बाल ज्यादा सफेद हो रहे हैं तो आप पानी में कॉटन बॉल को डिप करके सफेद बालों वाले हिस्से पर लगा सकते हैं। इस प्रोसेस को करने में बहुत समय लगता है, इसलिए अखरोट के छिलकों की जगह अखरोट के पाउडर का इस्तेमाल करना ज्यादा असरदार उपाय है।

(और पढ़े – अखरोट के फायदे और नुकसान…)

रेड हेयरकलर के लिए शकरकंद है बेस्ट – Beetroot is good for homemade red hair color in Hindi

बालों को नेचुरल रेड टिंट कलर देने के लिए शकरकंद और गाजर अच्छा घरेलू उपाय है। शकरकंद जहां प्योर रेड कलर बालों को देता है, वहीं गाजर से रेडिश ऑरेंज कलर मिलता है। घरेलू हेयर कलर बनाने के लिए आपको शकरकंद के जूस में कोकोनट ऑयल मिक्स करें और बालों में एक घंटे के लिए लगाकर रखें। पानी की बजाए विनेगर से बालों को स्प्रे करें। अगर डार्क रंग न आए, तो दूसरे दिन एक बार फिर इस प्रोसेस को ट्राय करें।

(और पढ़े – शकरकंद के फायदे और नुकसान…)

डिफरेंट नेचुरल हेयर कलर के लिए इस्तेमाल करें ये जड़ी-बूटियां – Use these herbs for different homemade hair color in Hindi

बालों में घर में कलर करने के लिए आप कई सारी जड़ी-बूटियों का इस्तेमाल कर सकती हैं।

रेड कलर बालों में लाल रंग पाने के लिए कैलेंडुला, मैरीगोल्ड, रोजहिप्स और हिबिस्कस जैसी जड़ी बूटियों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आप अपने बालों को लाल रंग दे सकती है साथ ही ये लाल रंग के हाईलाइटर का काम करेंगी।

डार्क कलर हेयर रोजमैरी, नैटल और सेज बालों को डार्क कलर देने के लिए बेहतर जड़ी-बूटी हैं। अगर आप लगातार इस डाई का उपयोग करेंगे तो आपके बालों में ज्यादा अच्छा रंग आ पाएगा। इस रंग को बनाने के लिए आप 30 मिनट तक इन सभी फूलों को पानी में डाल दें। निचोड़ें, छानें और सीधे बालों पर लगा लें। 30 मिनट तक इस हेयर कलर को धूप में बैठकर सुखाएं।

ब्लॉन्ड हेयर ब्लॉन्ड हेयर्स के लिए आप कैलेंडुला, मैरीगोल्ड, सैफ्रन और गेंदे के फूल की पत्तियों का उपयोग कर सकते हैं। डार्क कलर पाने के लिए ब्लैक टी भी इसमें मिला सकते हैं।

(और पढ़े – गेंदे के फूल के फायदे और नुकसान…)

नेचुरल हेयर कलर के फायदे – Benefits of natural or homemade hair color in Hindi

बाजार में उपलब्ध अलग-अलग रंगों के हेयर कलर में कैमिकल्स होते हैं, जिससे बालों को आगे चलकर नुकसान पहुंचता है। या तो बाल झड़ने लगते हैं या पूरी तरह से उम्र से पहले ही बाल सफेद हो जाते हैं। जबकि घर में बने हेयर कलर अमोनिया फ्री होते हैं, जिससे बालों में किसी प्रकार की एलर्जी की संभावना नहीं होती। हालांकि घरेलू चीजों से बनीं हेयरडाई लांग लास्टिंग नहीं होतीं, फिर भी कुछ समय के लिए इन्हें बालों पर अप्लाई कर हेयर कलर का आनंद जरूर उठाया जा सकता है, वो भी बिना किसी रिस्क के।

(और पढ़े – आयुर्वेदिक तरीकों से रुकेगा हेयर लॉस और होगा हेयर रिग्रोथ…)

हेयर कलर करने से पहले बरतें सावधानियां – Precautions for Hair Dye or Color in Hindi

  • कलर को बालों में लगाने के बाद ज्यादा देर तक ना रखें।
  • हेयर कलर करने से पहले ग्लव्ज जरूर पहन लें।
  • हेयर डाई पैकेज पर दिए गए इंस्ट्रक्शन एक बार जरूर पढ़ लें।
  • अलग-अलग दो हेयर कलर प्रोडक्ट को आपस में कभी ना मिलाएं।
  • हेयर कलर आपको सूट होगा या नहीं, इसके लिए पहले एक पैच टेस्ट कर लें। इसके लिए अपने कान के पीछे हेयर कलर लगा लें। अगले दो दिनों तक अगर आपको किसी तरह की खुजली या एलर्जी न हो, तो आप बेजिझक कलर लगा सकते हैं।
  • अपनी आईब्रो और आईलैशेज को कभी भी कलर करने की गलती ना करें। यहां तक एफडीए ने पार्लर्स में भी आईब्रो और आईलैशेज को डाई करने पर बैन लगा रखा है। हालांकि ये तरीका पहले पार्लर्स में बहुत अपनाया जाता था, लेकिन इससे आंखों के पास सूजन और एलर्जिक रिएक्शन के मामले में बढ़ने से इस पर बैन लगा दिया गया।

(और पढ़े – करी पत्‍ता के फायदे बालों को काला, घना, लंबा और मजबूत बनाने के लिए…)

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Deepti

Share
Published by
Deepti

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

2 वर्ष ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

3 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

3 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

3 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

3 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

3 वर्ष ago