बालो का गिरना

हेयर सीरम क्या है, लगाने का तरीका और बनाने की विधि – Hair Serum Kya Hai Kaise, Banana Ki Vidhi In Hindi

Hair serum kya hai हेयर सीरम बालों को सुंदर बनाने के लिए उपयोग किये जाते हैं। प्रदूषित हो रहे वातावरण का सबसे ज्यादा खामियाजा हमारे बालों को भुगतना पड़ता है। हवा में मौजूद डस्ट पार्टिकल्स हमारे बालों को बेजान और रूखा बना रहे हैं। इन्हें शाइनी और हेल्दी बनाने के लिए भले ही लोग तमाम हेयर प्रोडक्ट्स यूज करते हों, लेकिन बालों में जान डालने का काम तो हेयर सीरम ही करते हैं। हेयर सीरम से आपके बाल कोमल ही नहीं बल्कि चमकदार भी बन जाते हैं। हालांकि बाजार में कई तरह के हेयर सीरम उपलब्ध हैं, लेकिन इनमें सिलिकॉन की मात्रा ज्यादा होने से ये बालों को कमजोर बना देते हैं। इसलिए बेहतर है कि घर में बने हेयर सीरम का ही इस्तेमाल करें।

तो चलिए आज का हमारा ये आर्टिकल हेयर सीरम से जुड़ी आपकी सभी समस्याओं को हल करने की छोटी सी कोशिश है। इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि हेयर सीरम है क्या, हेयर सीरम कैसे लगाये और हेयर सीरम बनाने की पूरी विधि।

विषय सूची

1. हेयर सीरम क्या होता है – What Is Hair Serum In Hindi
2. हेयर सीरम कैसे लगाये – How To Apply Hair Serum In Hindi
3. हेयर सीरम के फायदे – Benefits of hair serum in hindi
4. क्या सीरम का इस्तेमाल सूखे बालों पर कर सकते हैं – Kya Serum Ka Istemal Dry Hair Par Kar Sakte Hai In Hindi
5. क्या स्कैल्प पर सीरम लगाना चाहिए – Can We Apply Hair Serum on Scalp In Hindi
6. हेयर सीरम बनाने के घरेलू तरीके – How To Make Hair Serum At Home In Hindi

7. रूखे बालों के लिए कैसे बनाएं हेयर सीरम – How To Make Hair Serum For Dry Hair In Hindi


8. ऑयली बालों के लिए घर में कैसे बनाएं हेयर सीरम – How To Make Hair Serum For Oily Hair In Hindi
9. हेयर सीरम लगाते वक्त ध्यान रखने वाली बातें – Things To Keep In Mind While Using Serum In Hindi
10. सीरम यूज करते समय न करें ये काम – Don’t Do These Things While Using Hair Serum In Hindi

हेयर सीरम क्या होता है – What Is Hair Serum In Hindi

हेयर सीरम सिलिकॉन बेस्ड प्रोडक्ट है जो आपको बालों पर एक नई परत बनाता है। दिखने में तेल जैसा ही होता है, लेकिन ये बालों की गहराई में नहीं पहुंचता। ये अमोनिया, सेरामाइड्स और अमिनोएसिड से भरपूर एक ऐसा हेयर केयर सॉल्यूशन है जो आपके बालों को उलझने से रोकता है। एक अच्छा सीरम हमेशा घर से बाहर निकलते वक्त आपके बालों को तेज धूप और प्रदूषण से बचाने का काम करेगा।

(और पढ़े – हेयर सीरम के फायदे बालों को सुन्दर और आकर्षक बनाने के लिए…)

हेयर सीरम कैसे लगाये – How To Apply Hair Serum In Hindi

हेयर सीरम कैसे लगाना है ये आपके बालों की लंबाई और घनत्व पर निर्भर करता है। इसे लगाने के लिए हथेली पर 5 से 6 ड्रॉप हेयर सीरम की लें और बालों पर लगाएं। याद रखें कि हेयर सीरम धुले हुए बालों पर ज्यादा जल्दी असर दिखाता है। अब बालों को आगे करें और ऊपर से शुरू करते हुए नीचे छोर तक सीरम से धीरे-धीरे बालों की मसाज करें। अब बालों को पीछे करते हुए दो से चार बूंद हथेली में लेकर फिर रगड़ें और सिर की स्किन पर मसाज करना शुरू करें। मसाज के बाद सीरम की कुछ बूंदें लेकर फिर से बालों पर लगाएं। इससे आपके बालों की ग्रोथ होगी साथ ही ये हेल्दी भी दिखने लगेंगे।

(और पढ़े – उलझे बालों को सुलझाने के घरेलू टिप्स ताकि वो टूटे नहीं…)

हेयर सीरम के फायदे – Benefits of hair serum in Hindi

  • हेयर सीरम बालों को चमकदार और सुंदर बनाते हैं।
  • रूखे बालों पर हेयर सीरम का इस्तेमाल सोने पर सुहागा जैसा है। बाल सीरम को बहुत जल्दी सोंख लेते हैं। ऐसे में जब भी आपके बालों में रूखापन नजर आएं तो आप सीरम का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं।
  • जिन लोगों के बालों में चिकनापन है, उन्हें सीरम का उपयोग भूलकर भी नहीं करना चाहिए। वरना ये सीरम आपको बालों में ऑयलीनेस को बढ़ा देगा।
  • हेयर सीरम आपके बालों को हीट डैमेज से बचाता है। इसलिए हमेशा ऐसा हेयर सीरम चुनें जो आपके बालों को थर्मल प्रोटेक्शन दे।
  • अगर आप पहली बार सीरम लगा रहे हैं तो बालों के पीछे की तरफ से लगाना शुरू करें, आगे से नहीं। वरना कहीं ये आपको हेयर स्टाइल को खराब न कर दे।
  • हेयर सीरम लगाने से आपको बालों पर सुरक्षी की एक परत चढ़ जाती है, जिससे आपके बाल सॉफ्ट, स्मूथ और सिल्की बन जाते हैं।
  • हेयर सीरम बालों के लिए एक कंडीश्रर का काम करता है। तेल से आपके बालों में चिपचिपाहट आ जाती है, इसलिए इसकी जगह हेयर सीरम का इस्तेमाल करें। ये आपके घुंघराले और रूखे, बेजान बालों को हेल्दी बनाएगा।

(और पढ़े – रूखे और बेजान बालों के उपाय…)

क्या सीरम का इस्तेमाल सूखे बालों पर कर सकते हैं – Kya Serum Ka Istemal Dry Hair Par Kar Sakte Hai In Hindi

सीरम को हमेशा गीले बालों पर लगाना चाहिए। अगर सूखे बाल पर आप इसे इस्तेमाल करेंगे तो आपको हल्का सा भारीपन लगेगा। इसलिए बेहतर है कि बाल सुखाने से पहले ही इसे बालों में लगाएं। ऐसा करने से आपके बाल हीट डैमेज से बच जाएंगे।

(और पढ़े – सर्दियों में बालों की खास देखभाल करने के टिप्स और घरेलू उपाय…)

क्या स्कैल्प पर सीरम लगाना चाहिए – Can We Apply Hair Serum on Scalp In Hindi

कई लोगों का सवाल होता है कि क्या सीरम स्कैल्प पर लगाना चाहिए। खोपड़ी पर सीरम का इस्तेमाल भूलकर भी ना करें। सीरम शैंपू की तरह नहीं होता, इसलिए स्कैल्प पर इसे लगाने के बाद आपके बालों में तेजी से चिकनाहट आ जाएगी, जिससे बचने के लिए फिर आपको कई तरह के उपाय करने होंगे। इसलिए सीरम केवल बालों के लिए अच्छा है, स्कैल्प के लिए नहीं।

(और पढ़े – आयुर्वेदिक तरीकों से रुकेगा हेयर लॉस और होगा हेयर रिग्रोथ…)

हेयर सीरम बनाने के घरेलू तरीके – How To Make Hair Serum At Home In Hindi

आइये जानते है कि आप किस प्रकार से अपने घर पर ही सीरम बना सकती हैं।

हेयर सीरम बनाने की पहली विधि – First Method for Homemade Hair Serum In Hindi

सबसे पहले एक छोटी कटोरी में चार चम्मच एवोकेडो ऑयल, दो चम्मच जोजोबा ऑयल, दो -दो चम्मच बादाम का तेल और अर्गन का तेल और दो चम्मच अंगूर के बीच का तेल को एकसाथ मिला लें। यह प्राकृतिक तेलों को एकदम सही मिश्रण है। इसके इस्तेमाल से हमारे बाल एक बार फिर जिंदा हो सकते हैं। यदि आप चाहें तो इस सीरम को एक कंटेनर में भरकर रख सकते हैं और जरूरत पड़ने पर इसे लगा सकते हैं। हर बार बालों को धोने से पहले इसका उपयोग करें।

(और पढ़े – बालों को लम्बे और घने बनाने के लिए आवश्यक तेल का इस्तमाल कैसे करें…)

सूखे बालों के लिए घर का बना बालों के लिए सीरम की दूसरी विधि – Second Method for Homemade Hair Serum In Hindi

चार चम्मच कैस्टर ऑयल, दो चम्मच कोकोनट ऑयल को मिला लें और इस मिश्रण को रोजाना अपने बालों पर नियमित रूप से लगाएं। कुछ समय में ही आपके बाल स्मूद और सिल्की हो जाएंगे। इससे न केवल आपके बालों का रूखापन दूर होगा बल्कि बालों में खोई नमी भी वापस आ जाएगी।

(और पढ़े – टूटते बालों से हैं परेशान तो अपनाएं ये घरेलू उपाय…)

घर का बना बालों सीरम बनाने की तीसरी विधि – Third Method for Homemade Hair Serum In Hindi

इसके लिए आपको 8 चम्मच अंगूर के बीज का तेल, 10 बूंद लैवेंडर ऑयल और विटामिन ई के दो कैप्सूल लेने होंगे। इन तीनों को एक बोतल में मिलाकर शेक कर लें और अपने बालों पर लगाना शुरू कर दें। इसके लगातार इस्तेमाल से आपके बाल मजबूत और लंबे घने हो जाएंगे।

(और पढ़े – बालों को लंबा और घना करने के घरेलू उपाय…)

रूखे बालों के लिए कैसे बनाएं हेयर सीरम – How To Make Hair Serum For Dry Hair In Hindi

सूखे बालों के लिए घर का बना बालों का सीरम बनाने के लिए रोजवुड या लैवेंडर ऑयल की कुछ बूदें 20 मिली कैस्टर ऑयल के साथ मिला लें। अगर अभी भी आपको ये मिश्रण गाढ़ा लगता है तो आप नारियल का तेल भी मिला सकते हैं। इन सभी को मिलाकर अपने बालों और स्कैल्प की अच्छे से मसाज करें। ऐसा करने से आपके बाल मजबूत, मोटे और घने हो जाएंगे।

(और पढ़े – करी पत्‍ता के फायदे बालों को काला, घना, लंबा और मजबूत बनाने के लिए…)

ऑयली बालों के लिए घर में कैसे बनाएं हेयर सीरम – How To Make Hair Serum For Oily Hair In Hindi

ऑयली बालों के लिए हेयर सीरम बनाने के लिए नींबू और पिपरमेंट की कुछ बूंदे जोजोबा और कोकोनट ऑयल के साथ मिला लें। ये दोनों ही तरह के तेल बहुत हल्के होते हैं, जो बालों को अवशोषित करने में मदद करते हैं। इससे बालों का टेक्सचर स्मूथ हो जाता है। अब इस मिक्स को आप अपने बालों और स्कैल्प पर लगाकर धीरे-धीरे मसाज करें। ऐसा करेने से आपको बालों में प्राकृतिक चमक वापस आ जाएगी।

(और पढ़े – जल्दी बाल बढ़ाने के लिए सबसे असरदार तेल…)

हेयर सीरम लगाते वक्त ध्यान रखने वाली बातें – Things To Keep In Mind While Using Serum In Hindi

  • सीरम आपके बालों को नया स्टाइल देता है। इसलिए बालों में ब्लो ड्रायर यूज करने से पहले निश्चित मात्रा में सीरम का इस्तेमाल करें।
  • हेयर सीरम को हमेशा गीले बालों में लगाया जाता है। हालांकि गीले बालों पर सीरम लगाते वक्त आपको सावधानी बरतने की जरूरत है। लेकिन इसके इस्तेमाल से लंबे समय तक अपने स्टाइलिश बालों को एन्जॉय किया जा सकता है।
  • हेयर सीरम बालों में शाईन लाने के लिए बेस्ट है। अक्सर बालों की ज्यादा स्टाइलिंग करने से बाल टूट जाते हैं, लेकिन हेयर सीरम आपके बालों में खोई नमी को वापस लाता है बल्कि आपके बालों को और जीवंत बनाता है।

(और पढ़े – बालों को स्ट्रेट करने के घरेलू उपाय…)

सीरम यूज करते समय न करें ये काम – Don’t Do These Things While Using Hair Serum In Hindi

खोपड़ी या इसके आसपास हेयर सीरम का इस्तेमाल बिल्कुल ना करें। क्योंकि आपके स्कैल्प और जड़ों की देखभाल के लिए नेचुरल ऑयल बेस्ट हैं। बालों का सीरम इस्तेमाल करने की सही तरीका है कि इसे कानों और नीचे के बालों पर लगाना है। इसे लगाने के लिए आप कंघी का इस्तेमाल कर सकते हैं।

अगर आपके बाल पहले से ही खूबसूरत हैं, तो आपको हेयर सीरम लगाने की जरूरत नहीं है। फिर भी आप इसका यूज करते हैं, तो आपके बाल अच्छे होने के बजाय और चिकने हो जाएंगे।

हेयर सीरम का बहुत अधिक क्वांटिटी में इस्तेमाल करना गलत है। इसकी मात्रा एक मोती के बराबर होनी चाहिए। ना ज्यादा और ना ही कम।

(और पढ़े – लंबे बाल चाहती हैं तो अपनाएं ये आसान तरीके…)

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Deepti

Share
Published by
Deepti

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

2 वर्ष ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

3 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

3 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

3 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

3 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

3 वर्ष ago