Handsome Kaise Bane: हर लकड़ा जानना चाहता है कि स्मार्ट और हैंडसम कैसे बने? स्टाइलिश बनने और सबसे अलग दिखने के लिए लड़के हर तरह की कोशिश करते है। यदि आप भी हैंडसम बनना चाहते है तो हम आपको हैंडसम बनने की टिप्स के बारे में जानकारी देंगे।
सबसे अलग दिखने वाले स्मार्ट और हैंडसम लड़के सभी लड़कियों को पसंद आते है। अगर आप भी किसी लड़की को इम्प्रेस करना चाहते है तो आपको अपने लुक्स पर ध्यान देने की आवश्यकता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको हैंडसम बनने के तरीके के बारे में बताएंगे।
अगर आप भी स्मार्ट और स्टाइलिश दिखना चाहते है तो इसके लिए टिप्स को फॉलो करें।
(और पढ़े – लड़के भी पा सकते है गुड लुकिंग बाल बस करने होगें ये 5 काम)
स्मार्ट और हैंडसम बनने के लिए आपको सबसे पहले आपकी ड्रेसिंग स्टाइल सुधार करना चाहिए। इसके लिए आप अपनी पुरानी ड्रेसिंग स्टाइल आज से बदल डालिए और सबसे आउटडेटेड कपड़ों के बजाय लैटेस्ट और फैशनेबल कपड़े पहनें। इसके अलावा आप पूरी तरह से फिट कपड़े पहनें। लूस कपड़े आपके लुक्स को ख़राब कर देते है।
हैंडसम बनने की टिप्स पोस्चर को सही रखें। आप हमेशा कॉन्फिडेंट पोस्चर बनाए रखकर स्मार्ट लग सकते है। क्योंकि यह आपके दिमाग को सकारात्मक रूप से प्रभावित करता है। आपका पोस्चर यह निर्धारित करता है कि बाकी लोग आपको कैसे देखेंगे अगर आप सीधी तनी पीठ, शोल्डर्स स्ट्रेट रखकर, गहरी सांस लेकर और सर ऊपर करके चलेंगे तो आप हैंडसम दिखेगे।
स्टाइलिश बनने और सबसे अलग दिखने के लिए लुक को बेहतर करना बहुत जरूरी होता है। कुछ लड़के महीनों तक सेविंग नहीं करते हैं और दाढ़ी-मूंछ बढ़ाकर देवदास बने फिरते हैं। आप अपने लुक पर कितना ध्यान देते हैं और कितनी सफाई से रहते हैं यह हैंडसम बनने के लिए बहुत ज्यादा मायने रखता है। अगर आप चेहरे से सुस्त और आलसी लगते हैं तो ऐसे में स्मार्ट और हैंडसम नहीं देख सकते। अगर आप क्लिन सेव्ड रहना पसंद नहीं करते तो दाढ़ी सेट रखें ताकि चेहरे से स्टाइलिश दिखें।
(और पढ़े – दाढ़ी रखना फायदेमंद है या नुकसानदायक)
सुंदर और स्टाइलिश दिखने में आपके बाल बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। हैंडसम दिखने के लिए आप अपनी हेयर स्टाइल को अच्छी रखें। जब भी आप बाल कटाने जाए तो इस बात का ध्यान रखें की आपके लुक्स पर किस प्रकार की हेयर स्टाइल सूट होती है। किसी दूसरे की हेयर स्टाइल को देख कर उसके जैसे बाल न करें। यदि आप पर छोटे बाल अच्छे लगते है तो बाल छोटे रखें या बड़े रखें।
यदि आप फ्रेश और कूल दिखना चाहते है तो अपने फेस को क्लीन रखें। इसके लिए आप किसी अच्छे फेसवाश से अपने चेहरे को साफ़ करने और फिर फेस पर कोई अच्छी कंपनी वाला क्रीम लगाएं। आपकी दिन में कम से कम 2-3 बार अपने मुंह को धोना चाहिए। ऐसा करने से फेस पर जमा धूल, मिट्टी निकल जाएगी और आप हैंडसम दिखने लगेंगे।
स्मार्ट और हैंडसम दिखने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी अपनी पर्सनालिटी सुधारना है। जब तक आपकी पर्सनालिटी सही नहीं होगी, हैंडसम दिखने के सभी तरीके बेकार रहेंगे। पर्सनालिटी सुधारने के लिए आप जिम कर सकते है। जिम करने से आपकी बॉडी को सही शेप मिलता है, मसल्स बनाने और सिक्स पैक बन जाते है। इसके बाद आपके ऊपर कपड़े भी फिट आते है और आप स्मार्ट दिखते है।
(और पढ़े – लड़कियों को कैसे लड़के पसंद आते हैं…)
हैंडसम बनने के लिए अच्छी बॉडी फिटनेस बहुत जरूरी है। यदि आपका शरीर बहुत अधिक दुबला पतला है तो आपको अपनी बॉडी बनाने की जरूरत है। इसके अलावा यदि आपका शरीर भारी है और पेट बाहर निकल रहा है तो आपको अपने पेट को कम करने की जरूरत है। बॉडी बनाने के लिए और मोटापा कम करने के लिए आपको जिम ज्वाइन करना चाहिए।
सिर्फ फिट शरीर और अच्छे कपड़े पहनने अकेल से आप हैंडसम नहीं दिख सकते है, इसके लिए आपको अच्छे शूज पहनना बहुत भी जरूरी होता है। एक कहावत है कि किसी व्यक्ति की औकाद उसके जूतों से जानी जा सकती है। आपको हैंडसम दिखने के लिए हमेशा अच्छे और साफ़ शूज पहनना चाहिए।
हँसता हुआ चेहरा सभी को अच्छा लगता है। आप भी स्मार्ट और हैंडसम दिखने के लिए अपने फेस अपर स्माइल रखें।
हैंडसम कैसे बने टिप्स (Handsome Kaise Bane Tips In Hindi) का यह लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट्स कर जरूर बताएं।
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…