सेक्स बीमारी

हस्तमैथुन से आई कमजोरी को दूर करने के उपाय – Hastmaithun Se Aayi Kamjori Ka Ayurvedic Ilaj in Hindi

हस्तमैथुन से आई कमजोरी को दूर करने के उपाय – Hastmaithun Se Aayi Kamjori Ka Ilaj in Hindi

Hastmaithun Se Aayi Kamjori Ka Ayurvedic Ilaj हस्‍तमैथुन यौन क्रिया का एक हिस्‍सा है। बहुत से लोग खासकर युवा वर्ग यौन सुख का अनुभव करने के लिए हस्‍तमैथुन करते हैं। कुछ मायनों में हस्‍तमैथुन फायदेमंद होता है। लेकिन अधिकांश लोगों के लिए यह यौन कमजोरी का कारण बन सकता है। यह यौन सुख पाने का अप्राकृतिक तरीका होता है। यदि लगातर या अधिक मात्रा में हस्‍तमैथुन किया जाता है तो इसके गंभीर दुष्‍प्रभाव हो सकते हैं। लेकिन हस्‍तमैथुन से आने वाली कमजोरी को दूर करने के लिए कुछ प्राकृतिक और घरेलू उपचार भी होते हैं। इस लेख में आप हस्‍तमैथुन से होने वाली कमजोरी को दूर करने उपाय जान सकते हैं।

विषय सूची

1. हस्‍तमैथुन के कारण – Causes Of Masturbation in Hindi
2. हस्‍तमैथुन से होने वाली कमजोरीयां – Hastmaithun Se Aayi Kamzori in Hindi
3. हस्‍तमैथुन रोकने के उपाय – Hastmaithun Rokne Ke Upay in Hindi

4. हस्‍तमैथुन से आई दुर्बलता को दूर करने के उपाय – How To Recover Weakness After Hand Practice in hindi

हस्‍तमैथुन के कारण – Causes Of Masturbation in Hindi

जिन्‍हें पर्याप्‍त यौन सुख प्राप्‍त नहीं होता है वे लोग संतुष्टि के लिए हस्‍तमैथुन का उपयोग करते हैं। विशेष रूप से हस्‍तमैथुन का प्रमुख कारण सेक्‍स की अधिक इच्‍छा और एकान्‍त को माना जाता है। यह कोई रोग न होकर एक गंदी लत है जो स्‍वास्‍थ्‍य और समाज के लिए उचित नहीं है। किसी पुरुष या महिला के लिए हस्‍तमैथुन करने के अन्‍य कारण भी होते हैं। जो इस प्रकार हैं।

(और पढ़े – हस्तमैथुन के फायदे और नुकसान जो आपको जानना है जरूरी…)

हस्‍तमैथुन से होने वाली कमजोरियां – Hastmaithun Se Aayi Kamzori in Hindi

हस्‍तमैथुन से होने वाली कमजोरीयां - Hastmaithun Se Aayi Kamzori in Hindi

सामान्‍य रूप से किसी पुरुष के लिए हस्‍तमैथुन यौन सुख प्राप्‍त करने का एक कृत्रिम तरीका है। लगातार हस्‍तमैथुन करना किसी भी पुरुष के लिए हानिकारक हो सकता है। यह बाध्‍यकारी आदत आपके साथी के साथ आपके यौन संबंधों को भी प्रभावित कर सकती है। क्‍यों‍कि आप केवल अपने स्‍पर्श से उत्‍तेजित हो सकते हैं। अपने साथी के साथ स्‍वस्‍थ यौन संबंध का आनंद लेने के लिए और इससे होने वाले दुष्‍प्रभावों से बचने के लिए हस्‍तमैथुन की लत से छुटकारा पाने का प्रयास करना चाहिए। हस्‍तमैथुन से होने वाले दुष्‍प्रभावों में शामिल हैं:

इन सभी समस्याओं से बचने के लिए यहां कुछ उपचार बताए जा रहे हैं। इन उपचारों का उपयोग कर आप हस्‍तमैथुन की लत से छुटकारा पा सकते हैं। साथ ही इससे होने वाली कमजोरी को भी दूर करने में मदद मिल सकती है।

(और पढ़े – लड़के हस्तमैथुन कैसे करते हैं जानें मास्टरबेशन का सही तरीका…)

हस्‍तमैथुन रोकने के उपाय – Hastmaithun Rokne Ke Upay in Hindi

  • सभी लोग यह भलिभांति समझते हैं कि हस्‍तमैथुन कोई बीमारी नहीं है।
  • यह अपनी योन इच्‍छाओं में नियंत्रण न रख पाने की क्षमता को दर्शाता है।
  • बहुत कुछ यह हमारे आस-पास घटित होने वाली घटनाओं पर भी निर्भर करता है।
  • आइए जाने हस्‍तमैथुन की लत से छुटकारा कैसे पाया जा सकता है।

हस्‍तमैथुन रोकने का निश्चय करें – Decide To Stop Masturbating in Hindi

यदि आप हस्‍तमैथुन की लत से छुटकारा चाहते हैं तो पहले अपने मन में ही निश्‍चय करें। यह सबसें पहला और प्रभावी तरीका है जो हस्तमैथुन की लत को दूर कर सकता है। लेकिन आप केवल एक ही बार में अपनी लत पर जीत हासिल नहीं कर सकते है। क्योंकि यौन उत्तेजना आपके शरीर में कभी भी आ सकती है। इसलियें आपको जब भी यौन उत्तेजना महसूस हो आप अपने आपको किसी काम में व्यस्त कर लें या आराम करें और धीरे धीरें हस्तमैथुन की क्रिया को लंबा समय दें। जैसे कि दो सप्‍ताह में 1 बार इस तरह का लक्ष्‍य निर्धारित करें। इस तरह से आप अपने मन में निश्‍चय करके हस्‍तमैथुन की लत से छुटकारा पा सकते हैं जो कि बहुत ही सरल और प्रभावी है।

(और पढ़े – इन संकेतो से पहचाने की कहीं आपको हस्‍तमैथुन की लत तो नहीं…)

अश्‍लील वीडियों देखने से बचें – Say No to Porn in Hindi

अश्‍लील वीडियों देखने से बचें - Say No to Porn in Hindi

आज के समय में इलेक्‍ट्रानिक मीडिया का चलन बहुत अधिक है। जिनके कारण आप आसानी से सेक्‍स संबंधित वीडियो को देखकर विचलित हो सकते हैं। इसलिए मोबाइल फोन, लैपटाप, कम्‍प्‍यूटर आदि उपकरणों में अश्‍लील संग्रह को अलग करें या इन्‍हें देखने से बचें। क्‍योंकि इन्‍हें देखकर आप में यौन उत्‍तेजना भड़क सकती है जिसे शांत करने के लिए हस्‍तमैथुन करने की आवश्‍यकता होती है। कुछ अध्‍ययन बताते हैं कि प्रोन वीडियों देखने वाले लगभग 90 प्रतिशत लोग हस्‍तमैथुन करते हैं। इस प्रकार हस्‍तमैथुन से बचने के लिए जितना संभव हो अश्‍लील चलचित्रों से बचना चाहिए।

(और पढ़े – पोर्न वीडियो देखने की लत से खुद को कैसे रोकें…)

मूत्राशय को खाली करें – Empty your Bladder in Hindi

हस्‍तमैथुन के लिए जिम्‍मेदार प्रमुख कारणों में से एक पूर्ण या भरा हुआ मूत्राशय हो सकता है। भरा हुआ मूत्राशय यौन उत्‍तेजना का कारण बन सकता है। इसलिए हमेशा अपने मूत्राशय को खाली रखना चाहिए। आपके यौन अंगों की उत्‍तेजना मूत्राशय दबाव के कारण अधिकतम हो सकती है। यह हस्‍तमैथुन के लिए हमारे शरीर और मस्तिष्‍क को सिग्‍नल पहुंचाता है। इसलिए यदि आप यौन उत्‍तेजना को कम करना चाहते हैं तो मूत्राशय को नियमित रूप से खाली करते हैं। यह आपके हस्‍तमैथुन को नियंत्रित करने का एक प्राकृतिक तरीका है।

(और पढ़े – मूत्राशय में संक्रमण के कारण, लक्षण और बचाव…)

हस्‍तमैथुन रोकने के अन्‍य उपाय – Other Ways to Stop Masturbation in Hindi

  • 1 गिलास गर्म दूध लें और इसे रात के भोजन के साथ सेवन करें। इसके अलावा आप रात में सोते समय केसर युक्‍त 1 गिलास दूध का सेवन करें। यह हस्‍तमैथुन के बुरे प्रभाव को रोकने के लिए हर्बल उपचार के रूप में काम करता है।
  • अत्‍याधिक व्‍यायाम हस्‍तमैथुन के नकारात्‍मक प्रभाव को दूर करने में मदद करते हैं। जैसे पैदल चलना, जॉगिंग, योग, साइकल चलाना आदि। इन व्‍यायामों को अपना कर आप हस्‍तमैथुन के आग्रह पर काबू पा सकते हैं।
  • नींद की कमी आपके शरीर में हार्मोनल परिर्वतनों का कारण बन सकती है। हार्मोनल परिवर्तन हस्‍तमैथुन का प्रमुख कारण हो सकता है। इसलिए पर्याप्‍त मात्रा में नींद लेना हस्‍तमैथुन को रोकने में सहायक हो सकता है।
  • 1 गिलास गर्म दूध लें और इसमें 2 चम्‍मच अश्वगंधा पाउडर को अच्‍छी तरह से मिलाएं। सोने से पहले इस मिश्रण का उपभोग करें। यह भी आपके हस्‍तमैथुन कि इच्‍छा को नियंत्रित करने में सहायक हो सकती है।

(और पढ़े – अश्वगंधा के फायदे पुरुषों की सेक्स समस्याओं के लिए…)

हस्‍तमैथुन से आई दुर्बलता को दूर करने के उपाय – How To Recover Weakness After Hand Practice in hindi

हस्‍तमैथुन से आई दुर्बलता को दूर करने के उपाय - How To Recover Weakness After Hand Practice in hindi

जैसा कि आप जानते हैं कि हस्‍तमैथुन आपके शारीरिक स्‍वास्‍थ्‍य के लिए हानिकारक होता है। ऐसा इसलिए है क्‍योंकि लगातार हस्‍तमैथुन के दौरान आपके शरीर से वीर्य का अधिक मात्रा में निष्‍कासन होता है। इसके अलावा यह हमारे शरीर को कमजोर भी करता है। लेकिन इस कमजोरी को दूर करने के लिए कुछ सामान्‍य से कदम उठाए जा सकते हैं जो हमारे खान-पान से संबंधित हैं। आइए जाने किस प्रकार हम हस्‍तमैथुन की कमजोरी को दूर कर सकते हैं।

हस्‍तमैथुन से आई दुर्बलता को दूर करने का उपाय दूध – Hastmaithun Se Aayi Kamzori Ka Upay Milk in Hindi

हस्‍तमैथुन से आई दुर्बलता को दूर करने का उपाय दूध - Hastmaithun Se Aayi Kamzori Ka Upay Milk in Hindi

यदि आप अपने हस्‍तमैथुन की लत से से आई दुर्बलता को दूर करना चाहते हैं तो दूध का अधिक सेवन करें। दूध और दूध उत्‍पादों का नियमित उपभोग आपके शरीर के लिए फायदेमंद होता है। 1 दिन में कम से कम 2 गिलास दूध लेना चाहिए। क्‍योंकि दूध ऐसा उत्‍पाद है जो हमारे शरीर की आंतरिक कमजोरीयों को दूर करता है। जस्‍ता समृद्ध होने के कारण यह आपके लिंग के स्‍वास्‍थ्‍य के लिए भी फायदेमंद होता है। आप दूध के साथ केसर का उपभोग कर सकते हैं। रात में सोने से पहले केसर वाले दूध का सेवन करने पर यह हस्‍तमैथुन की लत से आई से आई दुर्बलता को दूर किया जा सकता है।

(और पढ़े – दूध के फायदे, गुण, लाभ और नुकसान…)

हस्तमैथुन से आयी कमजोरी को दूर करने के लिए बादाम – Almond for removing weakness from masturbation in Hindi

हस्तमैथुन से आयी कमजोरी को दूर करने के लिए बादाम - Almond for removing weakness from masturbation in Hindi

सुपर फूड बादाम आपके सर्वांगीण स्‍वास्‍थ्‍य के लिए फायदेमंद होता है। यह विशेष रूप से यौन स्‍वास्‍थ्‍य को बढ़ावा देने और यौन कमजोरियों को दूर करने में सहायक की भूमिका निभा सकता है। यह आपके शरीर में ताकत, सहनशक्ति को बढ़ाने में मदद करता है। हस्तमैथुन से आयी कमजोरी को दूर करने के लिए आप नियमित रूप से 4-5 बादाम का सेवन प्रतिदिन कर सकते है। इसके अलावा आप बादाम वाले दूध का भी सेवन कर सकते हैं। यह हस्‍तमैथुन से होने वाली कमजोरी को दूर करने का प्रभावी तरीका हो सकता है।

(और पढ़े – बादाम को भिगोकर खाने के फायदे और नुकसान…)

हस्‍तमैथुन की कमजोरी का उपचार है पानी – Hastmaithun Se Aayi Kamzori Ka Upachar Pani Se in Hindi

यदि आप हस्‍तमैथुन की लत से परेशान हैं और इससे होने वाली शारीरिक कमजोरी के लिए‍ चिंतित हैं। ऐसी स्थिति में आपको पर्याप्‍त मात्रा में पानी का सेवन करना चाहिए। सुनने में यह सामान्‍य लगता है लेकिन अधिक मात्रा में पानी पीना यौन गलतियों से होने वाली कमजोरी को दूर करने का अच्‍छा तरीका हो सकता है। पर्याप्‍त पानी पीने से यह रक्‍त और ऑक्‍सीजन प्रवाह को इष्‍टतम स्‍तर पर बनाए रखने में मदद करता है। इसके अलावा यह शारीरिक और यौन थकावट से भी लड़ने में मदद करता है। इसलिए हस्‍तमैथुन की कमजोरी को दूर करने के लिए आप पर्याप्‍त पानी का उपयोग कर सकते हैं।

(और पढ़े – पानी पीने का सही समय जानें और पानी पीने के लिए खुद को प्रेरित कैसे करें…)

हस्तमैथुन से आई दुर्बलता को दूर करने का उपाय अदरक – Hastmaithun Se Aayi Kamzori Ke Upay Adrak in Hindi

हस्तमैथुन से आई दुर्बलता को दूर करने का उपाय अदरक - Hastmaithun Se Aayi Kamzori Ke Upay Adrak in Hindi

इसे औषधीय जड़ी बूटी माना जाता है क्‍योंकि अदरक में एंटीऑक्‍सीडेंट गुण होते हैं। अदरक का उपभोग करने से आपके रक्‍त परिसंचरण में सुधार होता है और आप हस्‍तमैथुन के प्रलोभन को उत्‍पन्‍न करने से बच सकते हैं। कुछ अध्‍ययनों से स‍ाबित होता है कि आहार में अदरक को शामिल करने से 75 प्रतिशत लोगों में हस्‍तमैथुन की इच्‍छा में कमी आती है। इस तरह से आप अपने अच्‍छे स्‍वास्‍थ्‍य और हस्‍तमैथुन से होने वाली कमजोरी को दूर करने के लिए अदरक का सेवन कर सकते हैं।

(और पढ़े – अदरक के फायदे, औषधीय गुण, उपयोग और नुकसान…)

मांसाहार और अंडों के सेवन से बचें – Avoid non-veg and eggs in Hindi

मांसाहार और अंडों के सेवन से बचें - Avoid non-veg and eggs in Hindi

आप हस्‍तमैथुन से होने वाली कमजोरी को दूर करने वाले उपायों को अपनाते समय मांसाहार और अंडों के सेवन से बचें। क्‍योंकि ये आहार जटिल खाद्य पदार्थ होते हैं जिन्हें हमारे शरीर द्वारा आसानी से नहीं पचाया जा सकता है। इन आहारों को पचाते समय शरीर में कई रसायनों का उत्‍पादन होता है जो हस्‍तमैथुन की इच्‍छाओं को जन्‍म देते हैं। इसलिए आप इस प्रकार के खाद्य पदार्थों का कम से कम उपभोग करें जब तक की आप हस्‍तमैथुन पर पूर्ण नियंत्रण प्राप्त न कर लें।

(और पढ़े – अंडे खाने के फायदे और नुकसान…)

हस्‍तमैथुन की कमजोरी दूर करने के अन्‍य उपाय – Hand Practice Weakness Treatment in hindi

  • आप अपने दैनिक जीवन में धार्मिक जीवन को शामिल कर सकते हैं। इसके लिए आप प्रार्थना करें और तनाव मुक्‍त रहने के लिए ध्‍यान का उपयोग करें। धार्मिक विचारों और अन्‍य पुस्‍ताकें को पढ़े ताकि आप अपने विचारों को बदल सकें और आपका ध्‍यान हस्‍तमैथुन की तरफ न जाए।
  • आप हस्‍तमैथुन और इससे होने वाली कमजोरी को दूर करने के लिए जामुन की गुठली के पाउडर का उपयोग कर सकते हैं। आप नियमित रूप से 3 ग्राम जामुन की गुठली के पाउडर का दिन में दो बार पानी के साथ सेवन करें। यह इस समस्‍या के समाधान में मदद कर सकता है।
  • आप केले को बीच से काटें और इसमें शहद लगाकर सेवन करें। यह भी यौन कमजोरी और हस्‍तमैथुन के लक्षणों को कम करने में सहायक होता है।
  • नियमित रूप से प्रतिदिन 1 सेब का सेवन करें या दिन में दो बार 1 गिलास दूध का उपभोग करें।
  • रोजाना क्रैनबेरी (cranberry) और नारंगी के रस का सेवन करें। यह हस्‍तमैथुन की कमजोरियों को दूर करने के लिए अच्‍छे होते हैं।
  • मूंगफली, समुद्री भोजन, हरी सब्जियां ओर सूरज मुखी के बीज आदि को अपने आहार में शामिल करें। यह हस्‍तमैथुन से होने वाले नुकसानों की भरपाई करने में मदद करते हैं।

(और पढ़े – सूरजमुखी के फायदे और नुकसान…)

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Leave a Comment

15 Comments

Subscribe for daily wellness inspiration