Hath Aur Pair Ke Baal Hatane Ke Nuskhe: अगर आप हाथ और पैर पर होने वाले अनचाहे बालों से परेशान है और हाथ व पैर के बाल हटाने के घरेलू नुस्खे को जानना चाहती है तो आज हम आपको हाथ पैर के बाल हटाने का तरीका बताएंगे।
अनचाहे बाल हर महिला की समस्या है जिन्हें हटाने के घरेलू उपाय अक्सर खाजे जाते हैं। हाथ और पैरों पर होने वाले अनवांटेड हेयर के कारण लड़कियां अपने पसंद के कपड़े नहीं पहन पाती है। इसलिए वे इन्हें हटाना चाहती है।
बाजार में कई प्रकार के हेयर रिमूवल क्रीम उपलब्ध है जो आसानी से बालों को हटा देते है। लेकिन इन हेयर रिमूवल प्रोडक्ट में कई प्रकार के केमिकल का उपयोग किया जाता है जो आपकी स्किन के लिए नुकसानदायक होता है।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको हाथ व पैर के बाल हटाने के घरेलू नुस्खे के बारे में बताएंगे। आइये इसे विस्तार से जानते है।
पैर और हाथ के अनचाहे बाल को हटाने के लिए आप निम्न घरेलू उपयों को अपनाएं।
अनचाहे बाल हटाने के घरेलू उपाय के रूप में कच्चे पपीता का उपयोग किया जा सकता है। कच्चे पपीते में ऐसे एंजाइम होते हैं जो बालों को जड़ से उखाड़ने में मदद करते हैं। इसके अलावा ये एंजाइम नए बालों को भी उगने से रोकते हैं।
हाथ व पैर के बाल को हटाने के लिए आप कच्चे पपीता का 2 छोटा चम्मच पेस्ट लें और इसमें ½ चम्मच हल्दी पाउडर मिलाएं। इन दोनो को मिलाकर अच्छा पेस्ट तैयार करें, और हाथ और पैर के बाल हटाने के लिए उपयोग करें। 15 मिनिट के बाद आप इसे गर्म पानी से धो लें।
बेसन का उपयोग आप हाथ और पैर के बाल हटाने के लिए कर सकते है। इसके अलावा आप ½ कप बेसन, ½ दूध और 1 चम्मच हल्दी पाउडर का भी उपयोग कर सकते हैं। आप इन तीनों के मिश्रण का एक लेप तैयार करें और इसे हटाने वाले बालों में लगाएं। लगाने के कुछ देर के बाद बालों की उल्टी दिशा में हल्की मालिश करें और फिर गर्म पानी से धो लें। यह अनचाहे बालों को हटाने में मदद करता है।
(और पढ़े – स्किन के लिए बेसन के फायदे…)
हाथ और पैर की वैक्सिंग के लिए आप हल्दी का उपयोग घरेलू उपायों में कर सकते है। इसके लिए आप 4-5 चम्मच हल्दी, थोड़ा सा बेसन या चावल का आटा और दूध को मिला लें। अब इस पेस्ट को हाथ और पैर के अनचाहे बालों पर लगा लें और 15 मिनट बाद जब ये थोड़ा सूख जाए, तो गुनगुने पानी से धो लें। यह बालों को हटाने में मदद करता है।
प्राकृतिक तरीके से हाथ और पैर के बाल को हटाने के लिए आप चीनी, नींबू और हनी का उपयोग कर सकते है। आप चीनी, नींबू का रस और शहद आदि को मिलाएं। इस मिश्रण को लगभग 3 मिनिट तक गर्म करें। जब यह पेस्ट ठंडा हो जाएं तो इस पेस्ट को बालों की दिशा में लगाएं। इसके बाद वैक्स पट्टी का उपयोग करके बालों की विपरीत दिशा में खींचें।
चीनी और नींबू का उपयोग हाथ व पैर के बाल हटाने के घरेलू नुस्खे में किया जा सकता है। चीनी का सिरका चिपचिपा होता है जो त्वचा में न चिपक कर, केवल बालों में चिपकता है। इसके लिए आप 2 चम्मच चीनी और 2 चम्मच ताजा नींबू के रस को मिलकर, इसमें 8-10 चम्मच पानी मिला दें।
इस मिश्रण को हल्का गर्म करे और फिर इसे ठंडा होने के बाद हाथ और पैरों के बालों पर लगाएं। लगभग 20 मिनिट तक इसे सूखने दें और फिर रगड़ कर धो लें।
(और पढ़े – गोरी त्वचा पाने के लिए चेहरे पर नींबू का इस्तेमाल करने का तरीका…)
मसूर की डाल के साथ आलू को मिलाकर उपयोग करने पर यह हाथ व पैर के बालों को हटा सकता है। इसके लिए मसूर को रात भर पानी में भीगने दें और अगली सुबह इसका एक पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट में एक उबला हुआ आलू मिलाएं। इस मिश्रण में 4 चम्मच नींबू का रस और 1 बड़ा चम्मच शहद मिलाएं।
इस मिश्रण का हाथ और पैरो पर लगाएं, जब यह सूख जाए तो हल्के हाथों से इसे खरोंच कर निकालें। इससे सारे बाल निकल जायेंगें। इसके बाद आप प्रभावित क्षेत्र को गर्म पानी से धो लें।
(और पढ़े – मसूर दाल फेस पैक इन हिंदी…)
आप हाथ और पैर के बाल को हटाने के लिए आप 1 कटोरी में अंडे के सफेद भाग (egg white) लें और इसमें 1 चम्मच कॉर्नस्टार्च (cornstarch) और चीनी मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट नहीं बना लें। अब इस पेस्ट को अपने हाथ पैर पर लगाएं जहाँ के बालों को हटाना चाहते है। 15 से 20 मिनिट के बाद या इसके सूखने के बाद इसे ठंडे पानी से धो लें।
(और पढ़ें – सीने (छाती) के बाल हटाने के घरेलू उपाय)
हाथ व पैर के बाल हटाने के घरेलू नुस्खे (Hath Aur Pair Ke Baal Hatane Ke Nuskhe) का यह लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट्स कर जरूर बताएं।
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…