खजूर स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होता है। खजूर के फायदे अनेक है यह एंटी-ऑक्सीडेंट्स और मिनरल्स से भरपूर होता है यहीं कारण है कि खजूर को सुपरफूड् माना जाता है। खजूर में एनर्जी, सोडियम, पोटेशियम, मैग्नीशियम, जिंक, विटामिन ए, विटामिन के, राइबोफ्लेविन, थायमिन, विटामिन्स और मिनरल्स पर्याप्त मात्रा में होते हैं। खजूर की तासीर गरम होती है इसका सेवन करने से एनीमिया, दिल की बीमारी, सेक्सुअल डिसफंक्शन, डायरिया और पेट के कैंसर जैसी बीमारियों से छुटकारा मिलता है। इस आर्टिकल में खजूर खाने के फायदे और स्वास्थ्य लाभ के साथ ही खजूर के नुकसान के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं कि खजूर खाना शरीर के लिए कैसे लाभकारी होता है और इसके सेवन के क्या-क्या लाभ हैं।
1. खजूर के फायदे – Khajur ke Fayde in hindi
1. खजूर के फायदे दिल के स्वास्थ्य के लिए – Dates benefits For Heart Health in Hindi
2. खजूर खाने के फायदे तनाव को कम करने के लिए – Dates benefits to reduce stress in hindi
3. खजूर खाने से हड्डियां मजबूत होती है – Dates benefits for healthy bone in hindi
4. खजूर के गुण से एनर्जी बढ़ती है – Dates benefits to Boost Energy in hindi
5. खजूर के सेवन के फायदे त्वचा के लिए – Dates benefits for skin in hindi
6. खजूर खाने से बाल खूबसूरत बनते हैं – Dates benefits for hair in hindi
7. खजूर खाने के फायदे से पाचन तंत्र स्वस्थ रहता है – Dates benefits for digestion in hindi
8. खजूर के फायदे बढ़ाये योन इक्षा को – Dates benefits for libido in hindi
9. खजूर का सेवन पेट के कैंसर से बचाता है – Dates benefits Prevent Abdominal Cancer in hindi
10. खजूर के फायदे एलर्जी से बचाता है – Dates benefits Cure Allergies in hindi
2. खजूर खाने के नुकसान – Side effects of dates in hindi
इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट होते हैं जो कि धमनियों को चौड़ा करते हैं जिससे उनमें कोलेस्ट्रोल जमता नहीं है। ये एंटी-ऑक्सीडेंट, कोशिकाओं से कोलेस्ट्रोल को निकालकर कार्डियोवस्कुलर बीमारियों का खतरा कम करते हैं। इसलिए खजूर का सेवन दिल को स्वस्थ बनाए रखता है।
खजूर का सेवन कोलेस्ट्रोल के स्तर को कम करता है जिससे रक्त संचरण बढ़ता है। दिल और दिमाग में रक्त सही मात्रा में पहुंचने पर ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस और दिमाग को स्वस्थ रखता है। इसलिए खजूर खाने से तनाव कम होता है।
(और पढ़े – मानसिक तनाव के कारण, लक्षण एवं बचने के उपाय)
डेट्स में कैल्शियम, मैग्नीशियम आदि तत्व प्रचुर मात्रा में होते हैं जो कि हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए उपयोगी होते हैं। इसलिए हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए भी खजूर खाना उपयोगी होता है।
आपको बता दें खजूर में नेचुरल शुगर जैसे ग्लूकोस, फ्रुक्टोस आदि होती हैं जो ऊर्जा बढ़ाने के लिए उपयोगी होती हैं। इसलिए खजूर का सेवन करने से एनर्जी बूस्ट होती है।
विटामिन c, विटामिन D जैसे एंटी-ऑक्सीडेंट्स खजूर में होते हैं जो कि त्वचा की कसावट को बनाए रखते हैं। खजूर खाने से चेहरे पर झुर्रियां नहीं पड़ती और त्वचा स्वस्थ व खूबसूरत बनी रहती है।
आयरन से भरपूर खजूर का सेवन करने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ जाता है । रक्त संचरण बढ़ने से बाल जड़ों से मजबूत और खूबसूरत बनते हैं। इसलिए बालों को खूबसूरत बनाने के लिए खजूर खाना लाभकारी होता है।
(और पढ़े – बालों को खूबसूरत बनाने के लिए आंवला रीठा और शिकाकाई के फायदे )
खजूर में फाइबर होता है इसलिए खजूर का सेवन करना पाचन तंत्र के लिए लाभकारी होता है। खजूर खाने से पाचन तंत्र स्वस्थ रहता है और कब्ज की समस्या नहीं होती है।
खजूर खाने से सेक्स हार्मोन का स्तर बढ़ जाता है इसमें मौजूद मिनरल्स और विटामिन योन इक्षा बढ़ाते हैं। खजूर का मिल्कशेक, खजूर के सिरप का सेवन करके या रातभर भीगे हुए खजूर को खाना सेक्स ड्राइव बढ़ाने के लिए लाभकारी होता है।
(और पढ़े – फर्स्ट टाइम सेक्स टिप्स महिला और पुरुष दोनों के लिए)
एंटी-ऑक्सीडेंट्स जो खजूर में मौजूद होते है इम्यून सिस्टम को बूस्ट करते हैं और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के खतरे को कम कर देते है। खजूर खाने से पेट के कैंसर से बचाव होता है।
(और पढ़े – कोलोरेक्टल कैंसर (कोलन कैंसर) के कारण, लक्षण, इलाज और बचाव)
खजूर में सल्फर होता है जो कि बहुत कम खाद्य पदार्थों में पाया जाता है। सल्फर एलर्जी से बचाता है, यहीं कारण है की खजूर खाने से एलर्जी और रिएक्शन का खतरा कम हो जाता है।
(और पढ़े – एलर्जी लक्षण, बचाव के तरीके और उपचार )
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…