आप कैसे सोते हैं इसका आपके स्वास्थ्य पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ता है। कई लोग साइड में करवट लेकर सोते हैं, कुछ लोग पीठ के बल सोते हैं और कुछ लोग पेट के बल सोते हैं। बहुत कम लोग जानते हैं कि पूरी और अच्छी नींद लेने के लिए सही स्थिति में सोना बहुत जरूरी है ताकि जब आप सुबह उठें तो आपके शरीर में कोई दर्द न हो और आप रिफ्रेश महसूस करें।
कई बार ऐसा होता है कि हम किसी भी पोजीशन में सो जाते हैं और जब हम सुबह उठते हैं तो हमारे शरीर के कुछ हिस्सों में दर्द होता है, ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हम सोते समय अपने शरीर की स्थिति को सही नहीं रखते हैं। सोते समय यह ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है कि आप अपनी पीठ के बल या किसी अन्य स्थिति में हैं। सीधा सोने यानी पीठ के बल सोने से न केवल अच्छी नींद आती है, बल्कि कई बॉडी पेन भी गायब हो जाते हैं। ऐसे में अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो आपकी पीठ के बल सोते हैं, तो जानिए आपको इससे कितने फायदे हो सकते हैं।
पीठ के बल सोने से ना सिर्फ अच्छी नींद आती है बल्कि शरीर के कई दर्द भी गायब हो जाते हैं, ऐसे में जानें सीधा सोने के फायदे और क्या है
अपनी पीठ के बल सोने के कई फायदे हैं, क्योंकि सीधा सोना:
साथ ही, ऐसे कई फायदे हैं जो आपकी पीठ के बल सोने से आपको मिलते हैं आइये इनके बारे में विस्तार से जानतें हैं।
आपकी पीठ के बल सोने या लेटने से आपका शरीर बहुत सीधा रहता है, जिसके कारण गर्दन की मांसपेशियों पर कोई दबाव नहीं पड़ता है। सीधा सोने यानी पीठ के बल सोने से भी गर्दन में खिंचाव की शिकायत दूर रहती है। इसके साथ ही सीधा सोने से आपके सिर का भारीपन भी दूर रहता है।
अगर आप किसी भी काम के लिए बहुत देर तक खड़े रहते हैं तो कमर में दर्द की शिकायत होने लगती है। यदि आप अपनी पीठ के बल सोते हैं, तो यह आपकी रीढ़ की हड्डियों को सही रखता है। इससे कमर और कूल्हे के दर्द से भी राहत मिलती है।
कहा जाता है कि अपनी पीठ के बल सोने से आप पेट की कई समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं। पीठ के बल सोने से पाचन सिस्टम भी सही होता है, कहा जाता है कि पीठ के बल सोने से पेट में एसिडिक रिसाव नहीं होता है।
जब आप अपनी पीठ के बल सीधा सोने के बजाय गलत तरीके से सोते हैं, तो आपका चेहरा भी अपनी इसी स्थिति में होता है, और उसपर दबाव पड़ता है जिससे फेस पर झुर्रियाँ आ जाती हैं।
जब आप लंबे समय तक अपने शरीर को गलत और बुरी स्थिति में रखते हैं, तो शरीर का बेडोल होना स्वाभाविक है। इसका एक कारण यह है कि सोते समय आपका शरीर बढ़ता है। इसलिए सीधा सोने से शरीर सुडौल बनता है।
आपको हर रात अपनी पीठ के बल नहीं सोना है। यदि लंबे समय से, आपको पाचन संबंधी समस्याएं हो रही हैं तो आपको अपनी बाईं ओर करवट लेकर सोना चाहिए।
पेट के बल सोना सबसे खराब माना जाता है तनाव के कारण यह आपके शरीर और आपके पाचन तंत्र पर दबाव का कारण बन सकता है। जब तक कोई अन्य स्थिति नहीं है जो आपके लिए काम करती है, तो निश्चित रूप से थोड़ा आराम पाने के लिए अपने पेट पर सोएं, लेकिन सुनिश्चित करें कि आप अपनी गर्दन के लिए सही तकिए का उपयोग करें।
क्या आपके लिए सीधा या पीठ के बल सोना सही स्थिति है? शायद। यह वास्तव में आपके शरीर पर निर्भर करता है। उदाहरण के लिए, यदि आप गर्भवती हैं, तो पीठ के बल लेटने से आपके पेट पर अधिक दबाव और असुविधा हो सकती है। या यदि आपको स्लीप एपनिया और पीठ में दर्द की सिकायत रहती है, तो सोने की इस पोजीशन से आपको बचना चाहिए – भले ही इंटरनेट पर आप इसके ढेरों फायदे पढ़ चुकें हों।
और पढ़े –
पीठ के बल सोने के फायदे (Health Benefits Of Sleeping On Your Back in Hindi) का यह लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट्स कर जरूर बताएं।
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…