बीमारी

हार्ट अटैक से बचने के उपाय – Measures to avoid heart attack in hindi 

हार्ट अटैक से बचने के उपाय - Heart Attack Se Bachne Ke Upay In Hindi

Heart attack se kaise bache जब हृदय तक रक्त का प्रवाह अवरुद्ध होता है तब दिल का दौरा पड़ता है। हार्ट ब्लॉकेज की सबसे बड़ी वजह बार-बार वसा, कोलेस्ट्रॉल और अन्य पदार्थों का निर्माण होना है, जो हृदय (कोरोनरी धमनियों) को रक्त और पोषण देने वाली धमनियों में एक पट्टिका का निर्माण करते हैं। इन आर्टरीज को बार बार नुकसान पहुँचने से पट्टिका अंततः टूट जाती है और हार्ट में एक थक्का बनाती है। बाधित रक्त प्रवाह हृदय की मांसपेशी के हिस्से को नुकसान पहुंचाती है या नष्ट कर देती है। जिसकी वजह से व्यक्ति को हार्ट अटैक आता है, परन्तु अगर पहले से इसके कुछ बचाव नियम अपनाये जाये तो हार्ट अटैक जैसी गंभीर बीमारी से बचा जा सकता है। अपनी नियमित जीवनशैली और खानपान में कुछ परिवर्तन करके आप इस घातक और खतरनाक बीमारी से बच सकते है।

इसलिए आज के आर्टिकल में हम आपको हार्ट अटैक से बचने के कुछ आसान से उपाय बता रहे है जिससे आप इस बीमारी के जोखिम को कम कर सकते है।

दिल के दौरे से बचने के उपाय – Heart Attack se bachne ke upay in hindi

  1. हार्ट अटैक से बचने का उपाय धुम्रपान ना करें – Heart attack se bachne ka upay quit smoking in Hindi
  2. दिल के दौरे से बचने के लिए रोज 30 मिनट एक्सरसाइज करें – Heart attack se bachne ke liye daily 30 minute exercise in Hindi
  3. हृदय रोग से बचने का तरीका है स्वस्थ आहार – Heart attack se bachne ka tarika hai heart healthy diet in hindi
  4. हार्ट अटैक रोकने का उपाय है स्वस्थ वजन – Heart attack rokne ka upay maintain a healthy weight in Hindi
  5. हृदय रोग को कम करने का तरीका है भरपूर नींद – Heart attack ko kam karne ka tarika hai quality sleep in Hindi
  6. दिल के दौरे का खतरा कम करने का उपाय स्ट्रेस कम करें – Heart attack ka risk kam karne ka upay manage stress in Hindi

जिस तरह हर बीमारी के पहले से कोई न कोई संकेत मिलते है उसी तरह दिल का दौरा पड़ने से पहले भी हमारा शरीर हमें कोई न कोई संकेत देता है अगर हम उसे पहचान के उसके जोखिम को कम करने के उपाय ढूंढ लेते है तो हम इस खतरनाक रोग से बच सकते है परन्तु अगर हमने अपनी दिनचर्या को हमेशा की तरह अनियमित ही रखा तो हार्ट अटैक के जोखिम से बचना बहुत मुश्किल होता है। इसलिए समय रहते अगर हम अपनी दिनचर्या, जीवनशैली और खानपान को ठीक कर लेंगे तो हार्ट अटैक से आसानी से बचा जा सकता है, इसलिए आईये जानते है दिल के दौरे से बचने के कुछ तरीकों के बारे में-

हार्ट अटैक से बचने का उपाय धुम्रपान ना करें – Heart attack se bachne ka upay quit smoking in Hindi

हार्ट अटैक से बचने का उपाय धुम्रपान ना करें - Heart attack se bachne ka upay quit smoking in Hindi

धूम्रपान या किसी भी प्रकार के तंबाकू का उपयोग करना हृदय रोग के विकास के लिए सबसे महत्वपूर्ण जोखिम कारकों में से एक माना जाता है। तंबाकू में मौजूद रसायन आपके दिल और रक्त वाहिकाओं (blood vessels) को नुकसान पहुंचा सकते हैं, जिससे प्लाक बिल्डअप (एथेरोस्क्लेरोसिस) के कारण धमनियां नैरो हो जाती है। एथेरोस्क्लेरोसिस की वजह से अंततः दिल का दौरा पड़ सकता है। इसलिए हार्ट अटैक से बचने के लिए किसी भी प्रकार का धूम्रपान या तम्बाकू का सेवन करने से बचें

(और पढ़े – स्मोकिंग की आदत कैसे लगती है, इसके नुकसान और छोड़ने के तरीके…)

दिल के दौरे से बचने के लिए रोज 30 मिनट एक्सरसाइज करें – Heart attack se bachne ke liye daily 30 minute exercise in Hindi

दिल के दौरे से बचने के लिए रोज 30 मिनट एक्सरसाइज करें - Heart attack se bachne ke liye daily 30 minute exercise in Hindi

ऐसा माना जाता है की कुछ नियमित, दैनिक व्यायाम करने से आपके हृदय रोग का खतरा कम हो सकता है। और जब आप अपनी अन्य जीवनशैली उपायों के साथ एक्सरसाइज को जोड़ते हैं, जैसे कि स्वस्थ वजन बनाए रखना, तो उससे दिल के दौरे का खतरा कम किया जा सकता है।

शारीरिक गतिविधि करने से आपके वजन को नियंत्रित करने और अन्य स्थितियों को विकसित करने की आपकी संभावनाओं को कम करने में मदद मिल सकती है जो आपके हृदय पर दबाव डालती हैं, जैसे हाई बीपी, उच्च कोलेस्ट्रॉल और डायबिटीज। सामान्य तौर पर, आपको सप्ताह के अधिकांश दिनों में लगभग 30 मिनट मॉडरेट एक्सरसाइज करना चाहिए, जैसे तेज गति से चलना (Brisk walking) आदि।

(और पढ़े – हृदय को स्वस्थ रखने के लिए ज़रूर करें ये 5 कार्डियो एक्सरसाइज…)

हृदय रोग से बचने का तरीका है स्वस्थ आहार – Heart attack se bachne ka tarika hai heart healthy diet in hindi

हृदय रोग से बचने का तरीका है स्वस्थ आहार – Heart attack se bachne ka tarika hai heart healthy diet in hindi

एक स्वस्थ आहार का सेवन करने से आपके हृदय रोग के खतरे की संभावना को कम किया जा सकता है। ह्रदय-स्वस्थ भोजन (heart healthy diet)  योजनाओं में दो तरह की डाइट शामिल हैं डायटरी अप्रोचिस टू स्टॉप हाइपरटेंशन (Dietary Approaches to Stop Hypertension) (DASH) ईटिंग प्लान और मेडिटेरेनियन डाइट (Mediterranean diet)। इस प्रकार की डाइट में आप फलों, सब्जियों और साबुत अनाज से भरपूर आहार ले सकते है जो आपके दिल की रक्षा करने में मदद कर सकते हैं। बीन्स, कम वसा वाले या वसा रहित डेयरी उत्पाद, लीन मीट और मछली को स्वस्थ आहार के हिस्से के रूप में खाने से आप हार्ट अटैक की संभावना को कम कर सकते है। परन्तु इस बात का ध्यान आपको जरुर रखना है की अपने आहार में बहुत अधिक नमक और शक्कर लेने से बचें।

(और पढ़े – दिल को स्‍वस्‍थ रखने के लिए सर्वश्रेष्‍ठ आहार…)

हार्ट अटैक रोकने का उपाय है स्वस्थ वजन – Heart attack rokne ka upay maintain a healthy weight in Hindi

हार्ट अटैक रोकने का उपाय है स्वस्थ वजन - Heart attack rokne ka upay maintain a healthy weight in Hindi

अगर आपका बहुत अधिक वजन है तो आपके लिए हृदय रोग का खतरा बढ़ सकता है। अत्यधिक वजन उन स्थितियों को जन्म दे सकता है जो आपके लिए हृदय रोग की संभावना को बढ़ाते हैं जैसे उच्च रक्तचाप, उच्च कोलेस्ट्रॉल और डायबिटीज। मेटाबोलिक सिंड्रोम एक ऐसी स्थिति है जिसमें आपके पेट के चारों ओर वसा इक्कठा हो जाता है जिसकी वजह से आपको उच्च रक्तचाप, उच्च रक्त शर्करा और उच्च ट्राइग्लिसराइड्स की शिकायत हो सकती है जिससे हृदय रोग के जोखिम को भी बढ़ावा मिलता है।

यदि आप यह जानना चाहते है की आपका स्वस्थ वजन है या नहीं तो इसकी गणना आप अपने बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) के द्वारा कर सकते है, जो आपकी ऊँचाई और वजन के हिसाब से यह निर्धारित करता है की आपके शरीर में वसा का स्वस्थ या अस्वास्थ्यकर प्रतिशत है या नहीं। बीएमआई का पता करके आप भी एक स्वस्थ वजन पा सकते है जिससे आप हार्ट अटैक के जोखिम को कम कर सकते है।

(और पढ़े – घर पर करें आसान वर्कआउट और कम करें वजन…)

हृदय रोग को कम करने का तरीका है भरपूर नींद – Heart attack ko kam karne ka tarika hai quality sleep in Hindi

हृदय रोग को कम करने का तरीका है भरपूर नींद - Heart attack ko kam karne ka tarika hai quality sleep in Hindi

नींद की कमी आपको दिन भर थकान महसूस करवा सकती है जिससे आपके स्वास्थ्य को भी नुकसान पहुंच सकता है। कई शोध में यह पाया गाया है की जो लोग पर्याप्त नींद नहीं लेते हैं उनमें मोटापा, उच्च रक्तचाप, दिल का दौरा, मधुमेह और अवसाद का खतरा अधिक होता है। इसलिए यह माना जाता है की अधिकांश वयस्कों को प्रत्येक रात सात से नौ घंटे की नींद लेनी ही चाहिए। अगर आप रात में एक स्वस्थ और भरपूर नींद लेते है तो सुबह आप तरोताजा महसूस करेंगे जिससे आपको हार्ट अटैक आने की संभावना कम हो जाएगी और जिसके जोखिम से आप आसानी से बच पायेंगे।

(और पढ़े – हमें सोना क्यों जरूरी है और आपको कितने घंटों की नींद चाहिए…)

दिल के दौरे का खतरा कम करने का उपाय स्ट्रेस कम करें – Heart attack ka risk kam karne ka upay manage stress in Hindi

दिल के दौरे का खतरा कम करने का उपाय स्ट्रेस कम करें - Heart attack ka risk kam karne ka upay manage stress in Hindi

ऐसा देखा गया है की कुछ लोगों को जब तनाव होता है तो वह अस्वास्थ्यकर तरीकों से तनाव का सामना करते हैं जैसे कि अधिक भोजन करना (overeating), शराब पीना (drinking) या धूम्रपान करना (smoking)। इसलिए तनाव को कम करने के वैकल्पिक तरीके जैसे कि शारीरिक गतिविधि, विश्राम अभ्यास (relaxation exercises) या मैडिटेशन करके आप अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद कर सकते हैं। जिससे हृदय रोग का खतरा कम किया जा सकता है।

इन सभी उपायों से आप हार्ट अटैक के जोखिम को आसानी से कम कर सकते है और एक स्वस्थ जीवन जी सकते है।

(और पढ़े – मानसिक तनाव दूर करने के घरेलू उपाय…)

इसी तरह की अन्य जानकरी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Leave a Comment

Subscribe for daily wellness inspiration