बीमारी

हेपेटाइटिस ई क्या है, लक्षण, कारण, जांच, इलाज और रोकथाम – Hepatitis E Causes Symptoms And Treatment In Hindi

हेपेटाइटिस ई क्या है, लक्षण, कारण, जांच, इलाज और रोकथाम - Hepatitis E Causes Symptoms And Treatment In Hindi

Hepatitis E in Hindi हेपेटाइटिस ई एक संक्रामक वायरस है जो लीवर पर हमला करता है और लीवर में सूजन और क्षति का कारण बनता है। कुछ लोगों में, यह समय के साथ गंभीर जटिलताओं का कारण भी बन सकता है। हेपेटाइटिस ई का उपचार आमतौर पर सामान्य ही होता है, और हेपेटाइटिस ई के इलाज के लिए बहुत से लोगों को चिकित्सा की आवश्यकता भी नहीं होती है। हेपेटाइटिस ई कई तरह से फैल सकता है, हेपेटाइटिस ई की समस्या आमतौर पर खराब-गुणवत्ता वाला पीने के पानी के कारण और अधपका मांस खाने  की वजह से हो सकती है। हेपेटाइटिस ई के लक्षण सभी लोगों में अलग-अलग होते हैं, लेकिन कुछ मामलों में हेपेटाइटिस ई के लक्षण गंभीर भी हो सकते हैं। हेपेटाइटिस ई के खिलाफ रोकथाम करना ही सबसे अच्छा उपाय है।

आज इस लेख में जानेंगे की हेपेटाइटिस ई कैसे होता है इसके लक्षण, कारण, जांच, इलाज और इसकी रोकथाम कैसे की जा सकती है।

  1. हेपेटाइटिस ई क्या है – What is Hepatitis E in Hindi
  2. हेपेटाइटिस ई के लक्षण – Hepatitis E ke lakshan in hindi
  3. हेपेटाइटिस ई के कारण – Hepatitis E ke karan in hindi
  4. हेपेटाइटिस ई से होने वाली जटिलताएं और जोखिम कारक – Hepatitis E complications and risk factors in Hindi
  5. हेपेटाइटिस ई की जांच – Hepatitis E ki janch in hindi
  6. हेपेटाइटिस ई का इलाज – Hepatitis E treatment in Hindi
  7. हेपेटाइटिस ई की रोकथाम – Hepatitis E ki roktham in hindi

हेपेटाइटिस ई क्या है – What is Hepatitis E in Hindi

हेपेटाइटिस ई क्या है - What is Hepatitis E in Hindi

हेपेटाइटिस ई एक प्रकार का वायरस है जो लीवर को संक्रमित करता है। हेपेटाइटिस ई की बीमारी हेपेटाइटिस ई वायरस (HEV) के कारण होती है और यह हल्के रोग पैदा करता है। अन्य तरह के हेपेटाइटिस के प्रकार से अलग इसका वायरस ज्यादा लम्बे समय तक के लिए नहीं रहता है और ना ही लीवर को ज्यादा क्षति पहुँचता है। हेपेटाइटिस ई का वायरस मनुष्यों और जानवरों दोनों में फैलता है। हेपेटाइटिस ई के वायरस की वजह से लीवर फेलियर जैसी गंभीर स्थिति उत्पन्न होती है या नहीं ये अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है परन्तु कुछ दुर्लभ मामलों में यह गंभीर हो सकता है जैसे गर्भवती महिलाओं में हेपेटाइटिस ई के लक्षण गंभीर स्थिति पैदा कर सकते है। वैसे तो हेपेटाइटिस ई वायरस का संक्रमण जल्दी ठीक हो जाता है परन्तु कभी कभी यह प्रतिरक्षा प्रणाली को धीमा करके लीवर में क्रोनिक सूजन पैदा कर सकता है।

(और पढ़े – लीवर की कमजोरी कारण लक्षण और दूर करने के उपाय…)

हेपेटाइटिस ई के लक्षण – Hepatitis E ke lakshan in hindi

हेपेटाइटिस ई के लक्षण - Hepatitis E ke lakshan in hindi

हेपेटाइटिस ई के लक्षण सभी लोगों में अलग अलग होते है और वैसे तो इसके लक्षण इतने सामान्य होते है की ज्यादातर लोगों को इसका एहसास ही नहीं होता है परन्तु इसके कुछ संभावित लक्षण होते है जो रोगी में 15-60 दिनों के अंदर दिखाई देते है।

हेपेटाइटिस ई के संभावित लक्षण हो सकते है-

यह सभी लक्षण हेपेटाइटिस ई के हो सकते है, परन्तु हेपेटाइटिस ई का संक्रमण ठीक होते ही यह सभी लक्षण गायब हो जाते हैं।

(और पढ़े – क्रोहन (क्रोन) रोग क्या है, कारण, लक्षण, जांच, उपचार, रोकथाम और आहार…)

हेपेटाइटिस ई के कारण – Hepatitis E ke karan in hindi

हेपेटाइटिस ई के कारण - Hepatitis E ke karan in hindi

  • हेपेटाइटिस ई एक पानी से उत्पन्न होने वाला रोग है और इसका सबसे बड़ा कारण दूषित पानी और अधपका मांस है। हेपेटाइटिस ई के वायरस को सबसे ज्यादा फैलाने का काम दूषित पानी ही करता है। परन्तु कुछ लोगों को संक्रमित जानवरों के संपर्क में आने से या फिर अधपका मांस खाने से भी हेपेटाइटिस ई का संक्रमण उत्पन्न हो सकता है ।
  • हेपेटाइटिस ई के संक्रमण की समस्या सबसे ज्यादा विकासशील और ज्यादा आबादी वाले  देशों के ख़राब पानी की वजह से होती है। ऐसी किसी भी जगह की यात्रा करने से या वहां रहने से हेपेटाइटिस ई के वायरस का संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है।
  • ज्यादातर हेपेटाइटिस ई का वायरस जानवरों से मनुष्यों में फैलता है। शोध में देखा गया है की जो लोग अधपका मांस जैसे पोर्क (सुअर का मांस) या वेनिसन (venison) का सेवन करता है उस व्यक्ति को हेपेटाइटिस ई के संक्रमण का खतरा ज्यादा रहता है।
  • वह गर्भवती महिलाएं जो हेपेटाइटिस ई से पहले से संक्रमित है वह अगर बच्चे को जन्म देती है तो उनके बच्चे को भी हेपेटाइटिस ई का संक्रमण होने की संभावना हो सकती है। परन्तु बहुत ही कम मामलों में रक्त आधान (blood transfusion) की वजह से हेपेटाइटिस ई के संक्रमण के होने की संभावना रहती है।

(और पढ़े – चिकन के फायदे और नुकसान…)

हेपेटाइटिस ई से होने वाली जटिलताएं और जोखिम कारक – Hepatitis E complications and risk factors in Hindi

हेपेटाइटिस ई से होने वाली जटिलताएं और जोखिम कारक - Hepatitis E complications and risk factors in Hindi

हेपेटाइटिस ई के संक्रमण की वजह से जटिलताएं हो तो सकती है परन्तु ऐसा बहुत ही दुर्लभ मामलों में होता है।

हेपेटाइटिस ई के संक्रमण से उत्पन्न होने वाली जटिलताएं और कुछ जोखिम कारक में शामिल है-

  • कोई लंबे समय से चला आ रहा इन्फेक्शन (long lasting infection)
  • कोई तंत्रिका संबंधी विकार (neurological disorder)
  • कोई लीवर में हुई गंभीर क्षति (severe liver damage)
  • किसी प्रकार का लीवर फेलियर (liver failure)

इन आम जटिलताओं के आलावा गर्भवती महिलाओं में इसके संक्रमण की संभावना ज्यादा रहती है क्योकि यदि हेपेटाइटिस ई का संक्रमण माता या पिता दोनों में से किसी को भी है तो उनके अजन्मे बच्चे को भी हेपेटाइटिस ई के संक्रामण का खतरा रहेगा और गर्भवती महिलाओं में हेपेटाइटिस ई के संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा गर्भवस्था की तीसरी तिमाही में रहता है।

हेपेटाइटिस ई उन लोगों में भी अधिक खतरनाक साबित हो सकता है जिन्हें किसी प्रकार का लीवर विकार या पुरानी लीवर की बीमारी रही हो। वह लोग जिन्होंने लीवर प्रत्यारोपण (liver transplant) करवाया हो और वह जो इम्यूनोसप्रेसेन्ट ड्रग्स (immunosuppressant drugs) लेते हैं, उन्हें हेपेटाइटिस ई की जटिलताओं का अधिक खतरा रहता है।

इसलिए यह सभी जटिलताएं और जोखिम कारक रोगी के लिए संभावित रूप से घातक साबित हो सकते है।

(और पढ़े – गर्भावस्था की तीसरी तिमाही में भ्रूण का विकास, शारीरिक बदलाव और देखभाल…)

हेपेटाइटिस ई की जांच – Hepatitis E ki janch in hindi

हेपेटाइटिस ई की जांच - Hepatitis E ki janch in hindi

हेपेटाइटिस ई के निदान के लिए वर्तमान में कोई परीक्षण उपलब्ध नहीं है। हेपेटाइटिस ई का ठीक से निदान करने के लिए, डॉक्टरों को वायरस से लड़ने वाले एंटीबॉडी की पहचान के लिए कुछ परीक्षण करने होते है। डॉक्टर हेपेटाइटिस ई की जांच के लिए आपको हेपेटाइटिस ए, बी और सी सहित अन्य प्रकार के हेपेटाइटिस में उपयोग होने वाली रक्त की जांच की सलाह देते है।

यदि किसी व्यक्ति में इन सभी प्रकार के हेपेटाइटिस की जांच का नकारात्मक परिणाम आता है और फिर भी उसके शरीर में हेपेटाइटिस ई से लड़ने वाले एंटीबॉडी मौजूद होते हैं, तो इससे डॉक्टर आसानी से यह निर्धारित कर सकते हैं कि उस व्यक्ति को हेपेटाइटिस ई का संक्रमण है।

(और पढ़े – हेपेटाइटिस बी के लक्षण, कारण, जांच, उपचार और रोकथाम…)

हेपेटाइटिस ई का इलाज – Hepatitis E treatment in Hindi

हेपेटाइटिस ई का इलाज - Hepatitis E treatment in Hindi

हेपेटाइटिस ई के लिए किसी तरह के चिकित्सा उपचार की आवश्यकता नहीं होती है, और हेपेटाइटिस ई के संक्रमण को शरीर बाहरी मदद के बिना भी ठीक कर सकता है।

हालांकि, डॉक्टर संक्रमण के ठीक होने के समय में शरीर को सहारा देने के लिए कुछ सुझाव देते है इसमें शामिल है-

  • विविध तरह के संतुलित आहार खाएं
  • तरल पदार्थो का सेवन करें, विशेष रूप से पानी
  • आराम करें
  • ऐसी चीजों से परहेज करें जो लीवर में परेशानी पैदा कर सकती हैं, जैसे शराब
  • डॉक्टर उन दवाओं को लेने से मना कर सकते हैं जिससे लीवर में परेशानी पैदा हो सकती है जैसे कोई सप्लीमेंट या विटामिन की गोलियां।

संक्रमित लोगों को अपने चिकित्सक को नियमित रूप से दिखाना चाहिए क्योकि यदि आपके शरीर में किसी प्रकार का परिवर्तन हो रहा है तो डॉक्टर उसे ट्रैक कर सकते है और रक्त परीक्षण करवाने का कह सकते है यह देखने के लिए की शरीर संक्रमण को संभाल पा रहा है या नहीं और उससे कहीं कोई गंभीर स्थिति तो उत्पन्न नहीं हो रही है। कुछ मामलों में, डॉक्टर हेपेटाइटिस ई के लिए दवाईयां भी लिख सकते हैं यह उन लोगों के लिए अधिक सामान्य होता है जिन्हें विशेष रूप से कोई गंभीर संक्रमण हो।

(और पढ़े – संतुलित आहार के लिए जरूरी तत्व, जिसे अपनाकर आप रोंगों से बच पाएंगे…)

हेपेटाइटिस ई की रोकथाम – Hepatitis E ki roktham in hindi

हेपेटाइटिस ई की रोकथाम - Hepatitis E ki roktham in hindi

हेपेटाइटिस ई की रोकथाम करना ही इसके संक्रमण और इसके संभावित जटिलताओं से बचने का सबसे अच्छा तरीका है।

  • विकासशील देशों या अशुद्ध क्षेत्रों में मिलने वाले अशुद्ध पानी को यात्रा करते समय उपयोग ना करें, केवल शुद्ध पानी पीना ही सुनिश्चित करें और ऐसा करने का सबसे आसान तरीका है कि आप हर समय बोतलबंद पानी का ही उपयोग करें। दांतों को ब्रश करने से लेकर फल और सब्जियों को धोने और खाना बनाने तक हर चीज के लिए बोतलबंद पानी का इस्तेमाल करें।
  • रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) ने यह माना है की उबले हुए या क्लोरीनेटिंग पानी से हेपेटाइटिस ई के वायरस को निष्क्रिय किया जा सकता है।
  • हेपेटाइटिस ई के वायरस से बचने के लिए सूअर का मांस (pork) और किसी भी जानवर का अधपका मांस ना खाएं।
  • हेपेटाइटिस ई के वायरस के प्रसार को रोकना भी महत्वपूर्ण है इसलिए लोगों को स्वच्छता युक्तियों का पालन करना चाहिए जैसे टॉयलेट का उपयोग करने के बाद और खाना बनाने से पहले गर्म पानी से हाथ धोएं।

इन सभी बातों का पालन करके आप हेपेटाइटिस ई के वायरस से होने वाले संक्रमण की संभावना को कम कर सकते है और इससे सुरक्षित रह सकते है। इस लेख में हेपेटाइटिस ई के बारे में बताया गया है।

(और पढ़े – हाथ धोने का सही तरीका और फायदे…)

इसी तरह की अन्य जानकरी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Leave a Comment

Subscribe for daily wellness inspiration