Remove Holi Color From Skin And Hair In Hindi: होली खेलने के बाद आपके मन ने यह सवाल जरूर आता होगा कि होली का रंग कैसे निकाले? होली के दिन रंग और गुलाल की मस्ती के बाद त्वचा से इन गहरे रंगों को छुड़ाना मुश्किल काम लगता है। बिना रंग, गुलाल और पिचकारी के ये फेस्टिवल अधूरा लगता है। रंगों से होली खेलने का अपना अलग ही मजा है। इस लेख में हम आपको होली खेलने के बाद स्किन से रंगों को छुटाने के लिए आसान प्राकृतिक घरेलू नुस्खों के बारे में बता रहें हैं। होली के रंग को छुड़ाने के बाद त्वचा खुरदरी व ड्राई हो जाती है। कई बार इसमें जलन भी होने लगती है। ऐसे में त्वचा को नुकसान पहुंचाए बिना, होली के रंग निकालने के उपाय की जानकारी आपके काम जरूर आएगी।
होली के दौरान अपनी त्वचा की देखभाल करने और रंगों को छुड़ाने के लिए यहां 15 टिप्स दिए गए हैं। अगर आप भी इस डर से होली खेलने से बचते हैं कि उन्हें छुड़ाना कठिन काम होता है तो अब इसकी चिंता करना छोड़ दें, क्योंकि हम आपको बताने जा रहें हैं कुछ ऐसे टिप्स और होली के रंग को निकालने के फेस पैक जिनसे आप अपने चेहरे और बालों पर लगे रंग को आसानी से हटा सकते हैं:
होली के रंग आपकी त्वचा और बालों को बहुत नुकसान पहुंचाते हैं। ये रंग कई लोगों के लिए एलर्जी का कारण भी बनते हैं। होली के दौरान सबसे बड़ा खतरा रंगों में इस्तेमाल होने वाले हानिकारक केमिकल से होता हैं। हम में से अधिकांश लोगों का मानना है कि चेहरे और बालों से रंगों के साथ हानिकारक केमिकल्स को हटाने के लिए साबुन या फेस वाश से रंगों को धोना पर्याप्त है। लेकिन, यह सच नहीं है, और ऐसा करने पर आप चकत्ते, ब्रेकआउट और अन्य त्वचा या बालों से संबंधित समस्याओं का सामना कर सकते हैं। इन सब मुश्किलों से बचने के लिए आप कुछ आसान होममेड टिप्स आपना सकतें हैं।
(और पढ़े – होली उत्सव की रोचक जानकारी…)
रंगों के इस त्योहार में आपकी स्किन के बाद जिस चीज को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचता है, वह है आपके बाल। इनसे न केवल बालों को नुकसान पहुचता है बल्कि आपके स्कैल्प में खुजली और बालों के टूटने व खराब होने की समस्या भी हो सकती है। आइये जानतें हैं बालों से होली के रंग को हटाने के घरेलू उपाय क्या हैं और बालों से रंग को निकालने के लिए इन्हें कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है।
होली खेलने के लिए बाहर जाने से पहले बालों में अरंडी का तेल या जैतून का तेल लगाएँ।
तेल बालों पर एक सुरक्षात्मक परत बनाएगा। इससे आपके बाल धोने पर होली के रंग आसानी से निकल जाएंगे। यदि आपके पास जैतून का तेल या अरंडी का तेल नहीं है, तो आप होली खेलने से पहले अपने बालों में नारियल के तेल या बादाम के तेल का भी उपयोग कर सकते हैं। यह सबसे अच्छा है यदि आप होली की पिछली रात को अपने बालों में तेल की मालिश करते हैं क्योंकि यह आपके बालों की होली के रंगों में मोजूद केमिकल से रक्षा करने में भी मदद करेगा।
(और पढ़े – बालों में तेल कैसे और कब लगाएं, बालों में तेल लगाने का सही तरीका…)
होली खेलने के बाद बालों से होली के रंग निकालने के लिए तुरंत अपने बालों को शैम्पू करने से बचें।
शैम्पू करने से कम से कम 45 मिनट पहले अपने बालों पर अंडे की जर्दी (अंडे का पीला भाग) या दही लगाएँ। यह रंगों को हटाने और बालों के डेमेज (क्षति) को कम करने में मदद करेगा। बालों में से होली का रंग निकालने के लिए अंडे की जर्दी काफी फायदेमंद साबित होती है। इसके लिए आप अंडे की जर्दी (अंडे का पीला भाग) को लगभग 45 मिनट के लिए अपनी स्कैल्प पर लगाएं और फिर बालों को ठंडे पानी से धो लें। अंडा बालों से हानिकारक कलर निकालने के साथ−साथ आपके स्कैल्प को पोषण भी देगा।
(और पढ़े – चेहरे पर अंडा लगाने का तरीका और फायदे…)
यदि आप उन लोगों में से एक हैं जो अंडे का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं, तो आप अंडे के बजाय अपने बालों पर मेथी पाउडर और दही का मिश्रण लगा सकते हैं। होली के रंग निकालने का ये घरेलू उपाय न केवल आपको होली के रंग छुड़ाने में मदद करता हैं बल्कि आपके बालों को हानिकारक रसायनों और अन्य हानिकारक पदार्थों के प्रभावों से भी बचाता है जो अक्सर होली पर उपयोग किए जाते हैं। सिर में से हानिकारक कलर्स निकालने का यह भी एक बेहतरीन घरेलू उपाय है। (और पढ़े – बालों में मेथी लगाने के फायदे और तरीका…)
हमेशा होली खेलते समय रंगों का उपयोग करने से पहले सरसों के तेल से अपने बालों की अच्छी तरह से मालिश करें। होली खेलने के बाद, एक बार जब आप अपने बालों को शैम्पू कर लें, तो अपने बालों पर सरसों का तेल लगाएँ और एक घंटे के लिए छोड़ दें। यह बालों से रंग को हटाने और उनकी क्षति को रोकने में मदद करेगा।
नारियल का दूध भी होली के रंग निकालने का उपाय है। अपने बालों को होली के रंगों के नुकसान से बचाने के लिए, बालों में नारियल का दूध लगाना एक और बढ़िया तरीका है। यह रंगों को आसानी से हटाने में भी मदद करता है। होली खेलने से पहले अपने बालों पर नारियल का दूध लगाएं। इसके अलावा, इसे शैम्पू करने से पहले लगाएं और एक घंटे के लिए बालों में लगा छोड़ दें। उसके बाद शैम्पू से बाल साफ करें।
लोकप्रिय धारणा के विपरीत, अपने चेहरे और शरीर को गर्म पानी से धोने से होली के रंग के धब्बे नहीं हटेंगे। वास्तव में, गर्म पानी रंगों से हटाने के लिए और कठिन बनाता है। आप होली खेलने के बाद बालों को ठंडे पानी से धोएं।
(और पढ़े – चेहरा साफ करने के घरेलू उपाय और तरीके…)
चेहरे पर से होली का रंग कैसे निकाले? होली का रंग अगर शरीर की स्किन पर जम जाएं तो छुड़ाना बेहद मुश्किल होता है और यदि बात फेस की हो तो और मुश्किल और बढ़ जाती है कई बार चेहरे की त्वचा होली के रंग के कारण उतनी खराब नहीं हुई होती जितनी रंग छुड़ाने के लिए अपनाए गए गलत तरीकों से हो जाती है। इसलिए आइए जानते हैं चेहरे से होली के जिद्दी रंग को कैसे घर पर आप आसानी से सुरक्षित रूप से छुड़ा सकते हैं। त्वचा से होली के रंग को हटाना:
आप होली खेलने के लिए बाहर जाने से पहले अपने हाथों, चेहरे और शरीर के सभी खुले अंगों पर एक सामान्य मात्रा में मॉइस्चराइज़र लगाएँ।
अपने नाखूनों को डार्क नेल पेंट से कलर करें। यह आपके नाखूनों में दाग बनने से रोकेगा। होली में रंगों से खेलने के बाद आप नेल पेंट हटा सकते हैं।
आप होली खेलने से ठीक पहले फाउंडेशन लगाएं। यह आपकी त्वचा को सूखे रंगों से बचाएगा।
आप होली खेलने से पहले अपने होंठों पर वैसलीन लगाएँ। इससे आपके होठों को आवश्यक नमी और शुरक्षा मिलेगी। यह आपके होंठों की दरार में रंगों के भरने से भी रोकेगा।
आप होली में रंगों से खेलने के कम से कम 30 से 45 मिनट पहले चेहरे सहित पूरे शरीर में सनस्क्रीन लगाएं।
कुछ गेहूं का आटा लें और इसमें थोड़ा सा तेल और नींबू डालें। एक पेस्ट बनाएं और इसे अपनी त्वचा पर लगाएँ, इससे होली के रंगों को साफ़ करें। ऐसा आप नहाने से ठीक पहले कर सकतें हैं। इस टिप्स से आप आसानी से चेहरे पर से होली का रंग निकाल सकतें हैं।
शहद और पपीता का एक पैकेट बनाएं और इसे मुल्तानी मिट्टी (Multani Mitti) के साथ मिलाएं। इस पेस्ट का इस्तेमाल अपने शरीर के उन हिस्सों के लिए स्क्रब के रूप में करें, जहाँ आपको होली के रंग लगे हैं। वे एक बार में दूर नहीं हो सकते हैं लेकिन पेस्ट रंगों के प्रभाव को हल्का कर देगा। जब तक रंग पूरी तरह से हट नहीं जाते है तब तक हर दिन इसका उपयोग करें।
(और पढ़े – घर पर बनायें पपीता का फेस पैक और पायें गोरी और निखरी त्वचा…)
चेहरे पर से होली का रंग कैसे निकाले में आप नींबू का उपयोग कर सकते हैं नींबू में प्राकिर्तिक ब्लीचिंग गुण होते हैं। नींबू में साइट्रिक एसिड (citric acid) होता है जो होली के रंगों (Holi colours) को हल्का करने के लिए सही घटक है। आप नींबू के रस को बराबर भागों में शहद (honey) के साथ मिला सकते हैं और इसे पूरे चेहरे और शरीर पर लगा सकते हैं। आप दही, बेसन, हल्दी, जैतून का तेल और नींबू के रस के साथ एक अत्यधिक प्रभावी होली के रंग को निकालने का फेस पैक भी बना सकते हैं। ये सभी डार्क रंगों को लाइट करते हैं और त्वचा को उसके मूल रंग को वापस पाने में मदद करते हैं और जल्दी ग्लो लाते हैं।
(और पढ़े – गोरी त्वचा पाने के लिए चेहरे पर नींबू का इस्तेमाल करने का तरीका…)
चेहरे से होली का रंग छुड़ाने के लिए बेसन में गुलाबजल और दूध मिला कर एक मास्क तैयार कर लें और उसे पूरे फेस पर लगाएं। यह प्रभावी होली के रंग को निकालने का फेस पैक माना जाता है, 5 मिनट लगा रहने देने के बाद पानी से अपना चेहरा धो लें। इससे आपके चेहरे पर लगा रंग उतर जाएगा।
(और पढ़े – स्किन के लिए गुलाब जल के फायदे और उपयोग…)
एक बार जब आप ज्यादातर त्वचा का रंग निकाल लेते हैं, तो कुछ निवारक उपायों का समय आ जाता है। होली के रंग अक्सर चकत्ते (rashes) और जलन पैदा कर सकते हैं, विशेष रूप से संवेदनशील और मुँहासे-वाली त्वचा वाले लोगों में। होली के रंग को निकालने का फेस पैक धोने के बाद अपने शरीर की एक अच्छी गुणवत्ता वाली एंटीसेप्टिक क्रीम से मालिश करें। अपने चेहरे के लिए, कैलेमाइन लोशन और गुलाबजल (rosewater) का मिश्रण बनाएं और इसे धीरे-धीरे अपनी त्वचा में हलके हाथों से लगायें जब तक कि यह अवशोषित न हो जाए।
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
आपको ये भी जानना चाहिये –
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…