घरेलू उपाय

पसीने की बदबू से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय – Pasine Ki Badboo Dur Karne Ke Upay In Hindi

गर्मियों के कारण शरीर में पसीना बहुत ज्यादा आता है और पसीने के कारण शरीर से बदबू आना आम परेशानी होती है। इस आर्टिकल में हम पसीने की बदबू दूर करने के तरीके और घरेलू उपाय के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। पसीने की ग्रंथियां बहुत ज्यादा एक्टिव होने के कारण भी शरीर में बहुत सारा पसीना आता है जिससे पैदा बैक्टीरिया के कारण बदबू आने लगती है। पसीने की बदबू को दूर करने के लिए लोग अक्सर पाउडर या डियोड्रेंट का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन ये हमेशा कारगर नहीं होते है।

त्वचा में रहने वाले बैक्टीरिया जब पसीने में मौजूद प्रोटीन को एसिड में तोड़ देते हैं तो शरीर से बदबू आने लगती है। हर व्यक्ति में अलग महक होती है लेकिन पसीने की बदबू के कारण शरीर से दुर्गंध (Bad body odor due to sweat) आती है जिसके कारण आपको भी  शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है। पसीना आना एक प्राकृतिक प्रक्रिया है लेकिन इसकी बदबू को कम करने के लिए आप कुछ घरेलू उपायों का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते हैं पसीने की बदबू को कम करने के लिए जरुरी घरेलू उपायों के बारे में।

पसीने की बदबू को दूर करने के घरेलू उपाय – Home remedies for body odor in Hindi

पसीने की बदबू को दूर करने के घरेलू उपाय – Home remedies for body odor in Hindi

  1. पसीने की बदबू को दूर करने का घरेलू उपाय है बेकिंग सोडा – Baking Soda for reducing Body odor in Hindi
  2. पसीने की बदबू को दूर करने के लिए नींबू के रस का इस्तेमाल करें – Lemon Juice for reducing Body odor in Hindi
  3. पसीने की बदबू खत्म करने के लिए टी-ट्री ऑयल है उपयोगी – Tea Tree Oil for reducing Body odor in Hindi
  4. पसीने की बदबू को दूर करने के लिए घरेलू उपाय है टमाटर – Tomatoes for reducing Body odor in Hindi
  5. पसीने की बदबू को दूर करने के लिए घरेलू उपाय है नारियल का तेल – Coconut oil for reducing Body odor in Hindi
  6. पसीने की बदबू को दूर करने के लिए उपयोगी है एप्पल साइडर वेनेगर – Apple Cider Vinegar for reducing Body odor in Hindi
  7. पसीने की बदबू को दूर करने का घरेलू उपाय है विच हेजल – Witch Hazel for reducing Body odor in Hindi

पसीने की बदबू को दूर करने का घरेलू उपाय है बेकिंग सोडा – Baking Soda for reducing Body odor in Hindi

बेकिंग सोडा त्वचा से नमी को अवशोषित करने के लिए लाभकारी होता है। यह त्वचा से पसीने को अवशोषित करके बदबू कम करने में मदद करता है। इसे इस्तेमाल करने के लिए दो चम्मच बेकिंग सोडा को नींबू के रस में मिलाकर (Mixing baking soda with lemon juice) पेस्ट बना लें। इसे शरीर के उन हिस्सों पर लगाएं जहां से पसीना ज्यादा आता है और 5 मिनट बाद धो लें।

(और पढ़े – बेकिंग पाउडर और बेकिंग सोडा में अंतर)

पसीने की बदबू को दूर करने के लिए नींबू के रस का इस्तेमाल करें – Lemon Juice for reducing Body odor in Hindi

नींबू के रस में एसिडिक गुण होते हैं जो कि त्वचा के pH को बैलेंस रखते हैं और बैक्टीरिया को भी खत्म करता है। नींबू का रस पसीने की बदबू दूर करने के लिए काफी उपयोगी होता है। इसे इस्तेमाल करने के लिए नींबू को काटकर उसके टुकड़ों को अंडरआर्मस (बगल) में रगड़ लें। नींबू रस को थोड़ी देर सूख जाने दें और फिर नहा लें। पसीने की बदबू को दूर करने के लिए नींबू के रस का इस्तेमाल कुछ सप्ताह तक रोजाना करें।

पसीने की बदबू खत्म करने के लिए टी-ट्री ऑयल है उपयोगी – Tea Tree Oil for reducing Body odor in Hindi

टी-ट्री ऑयल में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-सेप्टीक गुण (Anti-bacterial and anti-septic) होते हैं जो कि त्वचा के बैक्टीरिया को खत्म करने में मदद करते हैं। टी-ट्री ऑयल का इस्तेमाल करने से पसीने की बदबू खत्म हो जाती है।

इसे इस्तेमाल करने के लिए एक कप पानी में 3-4 बूंद टी-ट्री ऑयल मिला लें। इसे बॉटल में भर लें और डियोड्रेंट (Deodorant) की तरह इस्तेमाल करें। अधिक संवेदनशील त्वचा वाले लोग इसका उपयोग ना करें।

पसीने की बदबू को दूर करने के लिए घरेलू उपाय है टमाटर – Tomatoes for reducing Body odor in Hindi

टमाटर में एंटी-सेप्टीक गुण होते हैं जो बैक्टीरिया को खत्म करने में मदद करते हैं साथ ही रोमछिद्रों को छोटा करता है जिससे पसीना कम आता है। इसे इस्तेमाल करने के लिए 5-6 टमाटर को पीस कर उनका जूस निकाल लें, इस जूस को नहाने के पानी में मिला लें और उससे स्नान करें। इसे कुछ सप्ताह तक रोजाना इस्तेमाल करें।

(और पढ़े – त्वचा के बड़े रोम छिद्रों को कम करने के घरेलू उपाय)

पसीने की बदबू से छुटकारा पाने का घरेलू उपाय है नारियल का तेल – Coconut oil for reducing Body odor in Hindi

नारियल के तेल में लोरिक एसिड (lauric acid) होता है जो कि बैक्टीरिया को खत्म करने में मदद करता है। इसे इस्तेमाल करने के लिए एक चम्मच नारियल के तेल में सिट्रीक एसिड पाउडर और पानी मिलाएं। इसे त्वचा पर लगाएं और नहा लें। पसीने की बदबू को दूर करने के लिए इस घरेलू उपाय कुछ सप्ताह तक रोजाना इस्तेमाल कर सकते हैं।

(और पढ़े – नारियल के तेल के फायदे और उपयोग)

पसीने की बदबू को दूर करने के लिए उपयोगी है एप्पल साइडर वेनेगर – Apple Cider Vinegar for reducing Body odor in Hindi

एप्पल साइडर विनेगर (Apple cider vinegar) में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-सेप्टीक गुण होते हैं। इसका इस्तेमाल करने से बैक्टीरिया खत्म हो जाते हैं जिससे पसीने की बदबू कम हो जाती है। इसे कुछ सप्ताह तक रोजाना इस्तेमाल करें। एप्पल साइडर वेनेगर के दो चम्मच को पानी में डाले और इसे त्वचा पर लगाएं। इसे बोतल में भरकर डियोड्रेंट की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

(और पढ़े – एप्पल साइडर विनेगर करेगा स्किन से जुड़ी परेशानियों को दूर)

पसीने की बदबू को दूर करने का घरेलू उपाय है विच हेजल – Witch Hazel for reducing Body odor in Hindi

विच हेजल त्वचा के pH को बैलेंस करती है साथ ही बैक्टीरिया को भी खत्म करने के लिए उपयोगी होती है। इसके एस्ट्रीजेंट गुण त्वचा के रोमछिद्रों (Pores) को छोटा कर देते हैं जिससे कम पसीना आता है।  इसका इस्तेमाल करने के लिए पानी में विच हेज़ल को मिलाएं और रुई की मदद से बगल में और त्वचा के उन हिस्सों पर लगाएं जहां पसीना ज्यादा आता है। इससे पसीने की दुर्गंध एकदम गायब हो जाती है। यह पसीने की दुर्गंध को कम करने के लिए उपयोगी घरेलू उपाय होता है।

Pratistha

Share
Published by
Pratistha

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

2 वर्ष ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

3 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

3 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

3 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

3 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

3 वर्ष ago