घरेलू उपाय

खांसी का घरेलू उपचार, ड्राई कफ हो या वेट कफ – Home remedies for dry and wet cough in hindi

Home Remedies For Cough in Hindi: बदलते मौसम का बॉडी पर अटैक सबसे पहले खांसी (Cough) के रूप में सामने आता है। सूखी खांसी (Dry Cough) जहां गले के दर्द का कारण बनती है तो वहीं कफ वाली खांसी (Wet Cough) सांस की परेशानियों की कारण बन सकती है। खांसी का घरेलू उपचार इसमें राहत देता है वहीं कफ सिरफ लेना भले ही इसका असरदार इलाज हो सकता है लेकिन हेल्थ के लिए सही नहीं।

खांसी का सम्बंध फेफड़ों (Lungs) और शरीर के उन अंगों से होता है जो सांस लेने में फेफड़ों को सहायता प्रदान करता है। खांसी का रोग किसी भी मौसम में हो सकता है लेकिन यह विशेष रूप से सर्दी के मौसम में होता है।

खांसी होने के अनेक कारण हैं- खांसी वात, पित्त और कफ बिगड़ने के कारण होती है। श्वासनली की सूजन में धूल-धुंआ जाना, सर्दी लगना, ऋतु परिवर्तन, दूषित हवा, तेज वस्तुओं को सूंघना, फेफड़ों पर गर्मी और सर्दी का प्रभाव होना आदि खांसी का मुख्य कारण है।

हम रोजाना ही कई तरेह के Bacterial Infection से घिरे होते है। आम तोर पर यह बैक्टीरिया (bacteria) खांसी का कारण बनते है, और यह एक बार हो जाय तो जल्दी पीछा नहीं छोडती। Becterial Infection से कई बार dry तथा wet cough हो जाती है जो के ठीक होते होते भी 2-3 सप्ताह का समय ले ही जाती है और हम antibiotics का सेवन करने लग जाते है। यह दवाइयां हमे खांसी से आराम तो दे सकती है लेकिन इनके कई नुक्सान (Side Effects) भी हो सकते है।

आज हम आपको खांसी से छुटकारा दिलाने वाले घरेलू उपाय (Home Remedies For Cough in Hindi) बताने जा रहे है। इस नुस्खे को कोई भी इस्तेमाल कर सकता है चाहे वह बुढा है या बच्चा। यह natural remedy है इसके side effects नहीं होंगे। और यह नुस्खा चुटकियों में खांसी गायब कर देगा।

तो आइये जानते है खांसी का घरेलू उपचार के बारे में-

खांसी दूर करने के कारगर घरेलू उपाय – Home Remedies For Cough in Hindi

सामग्री :-

विधि :-

इस नुस्खे को तैयार करना मानो बच्चो का खेल हो … आपको करना बस इतना है :-

सारी सामग्री को एक साथ मिक्स कर लेना है और इसे हलकी आंच पर गर्म कर लेना है और आपका घरेलू उपचार अपना काम करने के लिए तयार है।

इस तरीके को दिन में 2 बार सेवन करें (आधा सुबह और बाकी आधा शाम को) जल्द अच्छे नतीजे प्राप्त होंगे।

खांसी दूर करने के अन्य घरेलू उपाय  – Other Home Remedies For Cough in Hindi

अगर आप भी खांसी से बहुत परेशान हैं और समझ नहीं पा रहे हैं कि इससे छुटकारा कैसे पाया जाए। तो हम आपको कुछ घरेलू उपचार बताते हैं जिनका उपयोग करके खांसी को आसानी से गायब किया जा सकता है।

अदरक का सेवन है खांसी का घरेलू उपाय – Ginger is home remedy for cough in hindi

अदरक के टुकड़ों को शहद में मिलाकर चबाएं। इसके अलावा अदरक का रस निकालना और उसमें कुछ बूंदे शहद मिलाकर पीना भी बहुत फायदेमंद होगा।

शहद चाटना है खांसी का घरेलू उपचार – Lick honey will cure cough in hindi

खांसी से राहत के लिए केवल शहद चाटना भी एक प्रभावी घरेलू उपचार है। रात को सोने से पहले 1 चम्मच शहद चाटें और पीयें। इसका एंटी-बैक्टीरियल तत्व कफ से जल्दी राहत देता है।

खांसी का घरेलू उपचार है लहसुन की कलियाँ – Garlic buds give relief from cough in hindi

यह एक जीवाणुरोधी है जो गले की खांसी को तुरंत गायब कर देगा। दो या तीन लहसुन की कलियों को 1 कप में उबालें। जब पानी थोड़ा ठंडा हो जाए तो इसमें शहद मिलाकर पीएं।

गरम पानी से गरारा करना देगा गले को आराम – Gargle with warm water will relax the throat in hindi

गर्म नमक के पानी से गरारे करने से आपको गले के दर्द के साथ-साथ खांसी से भी राहत मिल सकती है। इसके लिए सुबह और शाम 1 गिलास गर्म पानी में 1 चम्मच नमक मिलाकर गरारे करने से आराम मिलता है।

और पढ़े: स्‍किन को ठंड के लिये कैसे तैयार करें

हर्बल टी है खांसी की आयुर्वेदिक दवा – Herbal Tea is Ayurvedic Medicine of Cough in hindi

तुलसी, काली मिर्च और अदरक की चाय खांसी में सबसे अच्‍छी मानी जाती है।

और पढ़े: त्‍वचा में निखार के लिए सल्‍फर युक्‍त भोजन

खांसी का घरेलू उपचार नींबू और शहद दूर करें गले की खराश – lemon and honey Remove sore throat in hindi

2 चम्मच नींबू के रस में 1 चम्मच शहद मिलाएं। इसे दिन में कई बार लें। इस खांसी के लिए घरेलू उपाय से गले की खराश से राहत मिलेगी।

ये थे खांसी दूर करने के कुछ आसन घरेलू उपाय (Home Remedies For Cough in Hindi) यह लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट्स कर जरूर बताएं।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:- 

Pratistha

Share
Published by
Pratistha

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

2 वर्ष ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

3 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

3 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

3 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

3 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

3 वर्ष ago