Pimple Home Remedies In Hindi जानें पिंपल हटाने के लिए घरेलू उपाय, तरीके, और नुस्खे हिंदी में। पिंपल की समस्या हम सभी को प्रभावित करती है लेकिन कुछ लोगो को पिंपल से छुटकारा जल्द मिल जाता है और कुछ लोग जीवन भर इस समस्या से जूझते रहते है। तैल-ग्रंथियाँ सीबम में अतिरिक्त स्त्राव इस समस्या का मूल कारण है चेहरे पर पिंपल यकीनन भारी स्वास्थ्य समस्या नहीं है लेकिन फिर भी बेदाग और खूबसूरत चेहरे पर पिंपल/pimple की समस्या आ जाएँ तो दुखी होना स्वाभाविक है।
जिस दिन से पिंपल का हमारे चेहरे से सामना होता है उसी दिन से हम जल्दी से जल्दी इसे कई तरीको से अपने चेहरे से हटाने के प्रयास में लग जाते है और अपने प्रयास में हम कोई कसर भी नही छोड़ते। खैर अगर आपके चेहरे से पिंपल गायब हो गये तो यह आपके लिए ख़ुशी की बात है लेकिन अगर आपके चेहरे से पिंपल गायब नही हुए है तो कुछ उपचार नीचे दिए है जिनकी मदद से आपको ना जाने बाले पिंपल से मुक्ति मिल जायेंगी।
अंडे के सफेद भाग का प्रयोग पिंपल दूर के लिए सबसे सस्ता और आसान तरीका है। आप तीन चार अंडे लेकर उनमें से जर्दी निकाल लें और फिर पिंपल से प्रभावित क्षेत्र पर तीन या चार बार लगायें। अंडे का सफेद भाग में अमीनो एसिड होता है जो पिंपल हटाने और त्वचा को बेदाग बनाने में आपकी मदद करता है।
(और पढ़े: त्वचा में निखार के लिए सल्फर युक्त भोजन)
टूथपेस्ट पिंपल को सुखाने और जलन को कम करने में मदद करता हैं। टूथपेस्ट के अंदर बेकिंग सोडा, हाइड्रोजन पेरोक्साइड, और मेन्थॉल शामिल होता है जो पिंपल की रोकथाम में काफी उपयोगी साबित होता है। बिस्तर पर जाने से पहले हम प्राकृतिक टूथपेस्ट को केवल प्रभावित क्षेत्र पर लगाने की सलाह देते है और आप सुबह हल्के गुनगुने पानी से इसे साफ़ कर लें यें सुझाव भी पिंपल के उपचार में असरदार साबित होता है। और पिंपल से छुटकारा दिलाने में आपकी मदद करेगें|
(और पढ़े – मुंहासों को हटाने के लिए टूथपेस्ट के साथ मिलाएं ये चीजें)
(और पढ़े: दमकती और चमकती स्किन पाना है तो अपनाये शहनाज हुसैन के ब्यूटी टिप्स)
तेलिय त्वचा वाले लोगो के लिए मैग्नीशिया का दूध बहुत जरूरी है और इसकी गिनती पिंपल्स को चेहरे से जल्द से हटाने वाले उपायों में होती है। जल्दी और उत्कृष्ट परिणाम में लिए मैग्नीशिया का दूध इसलिए कारगर होता है क्योकि यह त्वचा से अतिरिक्त तेल को जल्दी सोख लेता है। महिलायें इसे मेकअप प्राइमर के रूप में भी उपयोग में ला सकती है। सूखी त्वचा वाले लोगों पर मैग्नीशिया का दूध अच्छी तरह से काम नही करता है। इसलिए आप इसका उपयोग अपनी स्किन टाइप को देखकर ही करें|
(और पढ़े: होममेड फेस मास्क और स्क्रब बनाने के तरीके)
सूखी त्वचा वाले लोगों के लिए है पिंपल को दूर करने का अच्छा मार्ग सैलिसिलिक एसिड है। यह अन्य लोशन की अपेक्षा कम जलन करता है और शांत प्रभाव डालता है। सैलिसिलिक एसिड रोम छिद्र की सफाई कर पिंपल होने वाले कारणों में कमी लाने और पिंपल से छुटकारा दिलाने में मदद करता है।
(और पढ़े: मसूर दाल के बेहतरीन बॉडी स्क्रब)
आप ताज़ी मेथी की पत्तियां तोड़ कर एक पेस्ट बना ले और फिर उस पेस्ट को रात को सोने से पहले पिंपल वाली जगह पर लगा लें। 10 से 15 मिनट तक इंतजार करने के बाद गुनगुने पानी से पेस्ट हटा लें। यह उपाय पिंपल के साथ-साथ ब्लैक हेड और झुर्रियों को हटाने में भी मदद करता है।
नींबू आसानी और जल्दी से पिंपल और उसके दाग मिटाने का काम करता है और यह विटामिन सी युक्त उपचार प्राकृतिक भी है। ताजा नींबू लेकर पिंपल पर लगाएं आपको लाभ जरुर मिलेगा। नींबू का उपयोग आप नियमित रूप से भी कर सकती है यह पिंपल्स को होने से भी रोकता है।
(और पढ़े – नींबू से पिंपल कैसे हटाए)
(और पढ़े: भिंडी फेस पैक झुर्रियां खत्म करने के लिए, जानिए कैसे करे प्रयोग)
चेहरे पर पिंपल कर रहे हैं अधिक परेशान तो फिर एलोवेरा आपके लिए किसी वरदान से कम नही है। ताज़ा एलोवेरा लेकर उसके अंदर से जेल निकाल कर प्रभावित पिंपल अंग पर लगायें। एलोवेरा के अंदर बैक्टीरियल विरोधी गुण होते है जिसके कारण बैक्टीरिया को मारने में मदद करता है। इससे जल्दी ही आपके पिम्पल्स ठीक हो जायेंगे| और पिंपल से छुटकारा मिल जायेगा|
(और पढ़े – चेहरे पर एलोवेरा लगाने के फायदे और नुकसान)
ऊपर दिए गए पिंपल से छुटकारा दिलाने वाले घरेलू उपाय का पालन कर आप उन सभी पिंपल्स को दूर तो कर ही सकते है साथ में इन घरेलू उपचारों की मदद से पिंपल की रोकथाम भी आसानी से कर सकती है।
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…