Remove Sun Tan In Hindi सन टैन दूर करने के घरेलू उपाय: गर्मियों के मौसम में कपड़े पहनने की पूरी आजादी होती है। आप हर तरह के कपड़े पहन सकते हैं लेकिन सूर्य की हानिकारक किरणों के कारण आपकी त्वचा पर सन टैन हो जाती है। सन टैन के कारण त्वचा का निखार गायब हो जाता है और आपकी त्वचा काली पड़ जाती है। सूर्य की हानिकारक किरणों के कारण ना सिर्फ सन टैन होती बल्कि त्वचा पर सनबर्न, घमौरियां, खुजली, जलन और बर्निंग जैसी समस्याएं भी हो सकती है। त्वचा की सन टैन से रक्षा करने के लिए सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें और त्वचा को ढ़क कर घर से बाहर निकलें। लेकिन फिर भी त्वचा पर सन टैन हो जाती है उसे खत्म करने के लिए आप कुछ घरेलू उपायों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको विस्तार से कुछ आसान घरेलू उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि सन टैन खत्म करने के लिए उपयोगी होते हैं। आइए जानते हैं सन टैन हटाने के लिए कुछ उपयोगी घरेलू उपायों के बारे में।
विषय सूची
नींबू में विटामिन c होता है जो कि एक शक्तिशाली एंटी-ऑक्सीडेंट होता है। नींबू के रस में मौजूद एसिड त्वचा की सन टैन को खत्म करता है और त्वचा को निखारने में मदद करता है। नींबू के रस को कॉटन बॉल की मदद से स्किन पर लगाएं और कुछ देर बाद ठंडे पानी से धो लें। कई सप्ताह में तक इसका लगातार उपयोग करने से आसानी से सन टैन खत्म हो जाती है।
(और पढ़े – गोरी त्वचा पाने के लिए चेहरे पर नींबू का इस्तेमाल करने का तरीका)
खीरा त्वचा की जलन को शांत करता है इसलिए अगर सीधे नींबू के रस का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं नींबू, खीरे और गुलाब जल के पैक का इस्तेमाल करें। इसके लिए एक कटोरी में नींबू का रस, खीरे का रस और गुलाब जल को बराबर मात्रा में लेकर आपस में मिला लें और कॉटन बॉल की मदद से त्वचा पर लगाएं और कुछ देर बाद त्वचा को ठंडे पानी से धो लें। इसका इस्तेमाल रोजाना रात को करने पर कुछ दिन में सन टैन खत्म हो जाती है।
(और पढ़े – खूबसूरती में चार चाँद लगा देता है गुलाब जल, जानिए कैसे)
हल्दी और बेसन का पैक त्वचा को एक्सफोलिएट करता है और सन टैन हटाने में मदद करता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए एक कटोरी में 2 चम्मच बेसन, एक चुटकी हल्दी, 1 चम्मच गुलाब जल और एक चम्मच दूध डालकर आपस में मिलाकर पेस्ट बना लें और त्वचा पर लगाएं जिससे आसानी से सन टैन खत्म हो जाती है।
(और पढ़े – हल्दी फेस पैक चेहरे को गोरा और खूबसूरत बनाने के लिए)
एलोवेरा जेल त्वचा के लिए बेहद लाभकारी होता है। एलोवेरा जेल, टमाटर और बेसन पैक सन टैन को खत्म करता है और त्वचा को खूबसूरत बनाता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए एक कटोरी में 2 चम्मच बेसन, एक चम्मच टमाटर का रस और एक चम्मच एलोवेरा जेल डालकर आपस में मिलाकर पेस्ट बना लें और त्वचा पर लगाएं जिससे आसानी से सन टैन खत्म हो जाती है।
शहद और पपीते से बना पैक त्वचा से सन टैन हटाता है साथ ही त्वचा को पोषण भी देता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए एक कटोरी में 2 चम्मच पपीते का पेस्ट और एक चम्मच शहद डालकर मिलाएं। इस पैक को त्वचा पर लगाएं और 20 मिनट तक सूखाने के बाद त्वचा को गीले तौलिए से पोंछ लें। सप्ताह में 4 बार इसका उपयोग करने से आसानी से सन टैन खत्म हो जाती है।
(और पढ़े – पपीते के बीज के फायदे गुण लाभ)
इस पैक में एसिड और एक्सफोलिएट गुण होते हैं जो कि सन टैन को हटाने में मददगार होते हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए एक कटोरी में 2 चम्मच ओटमील लेकर 6 चम्मच छाछ मिलाएं और इसका पेस्ट बनाकर त्वचा पर लगाएं। इसके बाद हल्के हाथों से त्वचा पर स्क्रब करें और 10 मिनट तक सूखने के बाद त्वचा को गीले तौलिए से पोंछ लें। सप्ताह में 3 बार इसका उपयोग करने से आसानी से सन टैन खत्म हो जाती है।
टमाटर और योगर्ट का पैक त्वचा से सन टैन हटाता है और नई कोशिकाओं का निर्माण करने में मदद करता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए एक कटोरी में 2 चम्मच योगर्ट और एक चम्मच टमाटर का रस डालकर मिलाएं। इस पैक को त्वचा पर लगाएं और 20 मिनट तक सूखाने के बाद त्वचा को गीले तौलिए से पोंछ लें। सप्ताह में 4 बार इसका उपयोग करने से आसानी से सन टैन खत्म हो जाती है।
(और पढ़े – दही खाने से सेहत को होते हैं ये बड़े फायदे )
चंदन के पाउडर में सूदिंग गुण होते हैं यह सन टैन हटाने और जलन शांत करने के लिए उपयोगी होता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए एक कटोरी में 2 चम्मच चंदन का पाउडर लेकर 4 चम्मच गुलाब जल लेकर मिलाएं और पेस्ट बनाकर त्वचा पर लगाएं। 10 मिनट तक सूखाने के बाद नहा लें। सप्ताह में 3 बार इसका उपयोग करने से आसानी से सन टैन खत्म हो जाती है।
(और पढ़े – चंदन के फायदे जो शायद आपने अभी तक नहीं सुने होंगे)
हल्दी सन टैन हटाने के लिए लाभकारी होती है वहीं दूध त्वचा को पोषण देता है इसलिए हल्दी और दूध का पैक सन टैन हटाने के लिए उपयोगी होता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए एक कटोरी में 4 चम्मच दूध लेकर लेकर 1 चम्मच हल्दी मिलाएं और पेस्ट बनाकर त्वचा पर लगाएं। इस पैक को त्वचा पर लगाएं और 15 मिनट तक सूखने के बाद त्वचा को गीले तौलिए से पोंछ लें। सप्ताह में 5 बार इसका उपयोग करने से आसानी से सन टैन खत्म हो जाती है।
(और पढ़े – हल्दी और दूध के फायदे और नुकसान)
पाइनेप्पल का रस और शहद से बने पैक में एसिड होता है जो कि सन टैन हटाने के लिए लाभकारी होता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए एक कटोरी में 2 चम्मच पाइनेप्पल का रस लेकर उसमें 1 चम्मच शहद मिलाएं और कॉटन की मदद से इसे त्वचा पर लगाएं। 15 मिनट तक सूखने के बाद त्वचा को गीले तौलिए से पोंछ लें इसका सप्ताह में 3 बार इसका उपयोग करने से आसानी से सन टैन खत्म हो जाती है।
(और पढ़े – जानिए अनानास के फायदे, गुण लाभ और नुकसान)
नारियल पानी में विटामिन E होता है वहीं चंदन में सूदिंग गुण होते हैं। इसलिए नारियल पानी और चंदन का पैक त्वचा को खूबसूरत बनाने के साथ-साथ सन टैन हटाने के लिए भी फायदेमंद होता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए एक कटोरी में 2 चम्मच नारियल के पानी लेकर उसमें आधा चम्मच चंदन का पाउडर मिलाएं और त्वचा पर लगाएं। 15 मिनट तक सूखने के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। सप्ताह में 4 बार इसका उपयोग करने से आसानी से सन टैन खत्म हो जाती है।
(और पढ़े – चंदन के फायदे जो शायद आपने अभी तक नहीं सुने होंगे)
कड़वा करेला एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है साथ ही त्वचा की सन टैन हटाने के लिए लाभकारी होता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए करेले के टुकड़े कर लें और उनसे त्वचा पर स्क्रब करें। करेले के टुकड़ों से निकला रस त्वचा की सन टैन को दूर कर देता है। 5 मिनट तक स्क्रब करने के बाद त्वचा को ठंडे पानी से धों। इसका उपयोग आप रोजाना भी कर सकते हैं। यह सन टैन खत्म करने के लिए लाभकारी होता है।
(और पढ़े – करेले के जूस के फायदे, औषधीय गुण, नुकसान तथा जूस बनाने की विधि )
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…