Vomiting Home Remedies in hindi आज के लेख में हम आपको उल्टी रोकने के घरेलू उपाय, उल्टी क्या है, उल्टी होने के कारण,उल्टी को कैसे रोकें, उल्टी रोकने का घरेलू उपाय Stop Vomiting in hindi के बारे में बताने जा रहे हैं। उल्टी आमतौर पर कोई गंभीर स्वास्थ्य समस्या नहीं है। यह अस्थायी विकारों से जुड़ी शरीर की महज एक प्रतिक्रिया है। उल्टी होने के कई कारण होते हैं और उल्टी होने से शरीर की ऊर्जा कम हो जाती है और शरीर में पानी की कमी हो जाती है, इसके बाद व्यक्ति को कमजोरी महसूस होने लगती है। आज हम आपको उल्टी और मितली रोकने के घरेलू उपाय बताने जा रहें हैं (Home Remedies To Stop Vomiting and nausea in hindi)।
हानिकारक भोजन, अधिक शराब के सेवन सहित अन्य विभिन्न कारणों से जी मिचलाता है और उल्टी होती है। अगर अचानक इस तरह की परेशानी महसूस हो तो घरेलू उपायों के जरिए भी इनसे निजात पाया जा सकता है।
1. उल्टी क्या है – What is Vomiting in Hindi
2. उल्टी होने के कारण – Causes of Vomiting in Hindi
3. उल्टी को कैसे रोकें – How to Stop Vomiting Naturally in Hindi
4. उल्टी रोकने के घरेलू उपाय – gharelu nuskhe for vomiting in hindi
5. उल्टी रोकने के लिए व्यावहारिक तरीके – Practical Ways to Stop Vomiting in hindi
सामान्य तौर पर देखा जाता है कि जब हमे बेचैनी होती है या हमें लगता है कि हमारी सेहत खराब होने वाली है, तब एक अप्रिय धटना हमारे साथ होती है जिसमें हमारे शरीर में होने वाले विकारों के कारण हम खाए हुए भोजन मुंह के द्वारा वाहर निकाल देते है, जिसे उल्टी कहते है। उल्टी शब्द सुनते ही आपके के मन घृणा की भावना आ जाती है।यह एक ऐसी धटना होती है जो हमारे पेट होने वाले विकारो के कारण होने वाली अव्यवस्था से होती है । जो हमें कमजोरी का एहसास दिलाती है क्योंकि ऐसी स्थिति में हमारे द्वारा अत्याधिक ऊर्जा का उपयोग किया जाता है ।
आपको बता दें कि उल्टी कई बीमारियों का लक्षण है, लेकिन यह अपने आप में कोई बीमारी नहीं है। उल्टी होने के कई कारण होते हैं। हम यहां मितली और उल्टी (Causes of Vomiting) होने के कुछ मुख्य कारणों के बारे में बता रहे हैं।
इसके अलावा हार्ट अटैक, मस्तिष्क में चोट, मस्तिष्क में ट्यूमर (brain tumor) और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियां होने पर भी मितली और उल्टी की समस्या हो सकती है।
उल्टी होना एक सामान्य बात होती है, लेंकिन जरूरत से ज्यादा या बार बार उल्टी होना आपके लिए खतरनाक हो सकता है। इसलिए उसकी रोकथाम करना जरूरी होता है, उल्टी को कम करने और मतली से राहत देने के लिए यहां कुछ सर्वोत्तम घरेलू उपचार दिए जा रहे है जिनका उपयोग कर हम उल्टी और उल्टी से होने वाले नुकसान से बच सकते है।
आइये आपको इन सभी उपाय के बारे में विस्तार से बताते है की इनका उपयोग उल्टी रोकने में कैसे किया जा सकता है।
उल्टी की समस्या से निपटने के लिए आपको कुछ घरेलू उपाय जरूर आजमाने चाहिए। उल्टियों को बंद करने के लिए बहुत से घरेलू नुस्खे मौजूद हैं जो आपको जल्दी से उल्टी होने पर राहत प्रदान करते हैं आइये जानतें हैं उल्टी रोकने के घरेलू उपाय के बारे में।
एक चम्मच नींबू के रस में एक चम्मच अदरक का जूस (ginger juice) मिलाकर दिन में कई बार सेवन करने से मितली और उल्टी बंद हो जाती है। अदरक प्राकृतिक एंटी-इमेटिक होता है जो पाचन क्रिया को बेहतर बनाता है और उल्टी को रोकता है। उल्टी रोकने के लिए ताजे अदरक के टुकड़ों को शहद के साथ भी खाया जा सकता है या अदरक को चाय के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
अगर पेट में गैस बनने के कारण उल्टी या मितली आ रहो हो तो चावल के पानी का सेवन करने से उल्टी आनी बंद हो जाती है। एक कप चावल को पानी में उबालें और चावल आधा उबलने के बाद चावल के पानी को एक बर्तन में निकाल लें और इसे ठंडा करके पीयें। मितली या उल्टी नहीं आयेगी।
प्राकृतिक एंटीबायोटिक गुणों से युक्त होने के कारण प्याज उल्टी और मितली की समस्या को दूर करने में बहुत फायदेमंद होता है। एक चम्मच प्याज के रस में एक चम्मच अदरक का रस मिलाकर प्रतिदिन सेवन करने से उल्टी की समस्या से निजात मिलता है। इसके अलावा आधे कप प्याज के रस में दो बड़े चम्मच शहद मिलाकर सेवन करने से भी उल्टी नहीं आती है।
पुदीना आपने पेट को शांत करने,उल्टी की भावना को कम करने गर्मी से राहत दिलाने का काम करता है। पुदीने में मौजूद पोषक तत्व हमारे शरीर के तापमान को नियंत्रित करते है साथ साथ होने बाली घबराहट को भी कम करते है।
सामान्य तौर पर हम पुदीने का सेवन ठंडे शीतल पेय के साथ , अन्य मसालों के साथ मिलाकर चटनी के रूप में कर सकते है।
(और पढ़े – पुदीना के फायदे गुण लाभ और नुकसान)
कभी-कभी शरीर में सोडियम, पोटैशियम जैसे लवणों का स्तर असंतुलित हो जाने के कारण भी उल्टी की समस्या उत्पन्न हो जाती है। इस स्थिति में नमक और चीनी के घोल का सेवन करने से शरीर की क्रिया सामान्य हो जाती है। नमक और पानी का घोल इलेक्ट्रॉल का काम करता है और उल्टी रोकने में मदद करता है।
शरीर में खनिज (mineral), विटामिन और पोषक तत्वों की कमी हो जाने पर मितली आने लगती है। इस स्थिति में ताजे संतरे के जूस का सेवन करने से उल्टी की समस्या दूर हो जाती है। संतरे का रस ब्लड प्रेशर के स्तर को भी सामान्य रखता है और मिचली को रोकता है।
यह उल्टी के दौरान बढ़े हुए पेट और मुंह के अम्ल को निष्क्रिय कर देता है और उल्टी में राहत प्रदान करता है। एक गिलास पानी में बेकिंग सोडा मिलाकर पीने से मिचली दूर हो जाती है। इसके अलावा यह उल्टी के बाद मुंह के स्वाद को ठीक करने में भी मदद करता है।
एक चम्मच शहद में एक चम्मच नींबू का रस मिलाकर सेवन करने से उल्टी की समस्या दूर हो जाती है। उल्टी दूर करने के लिए यह अधिक लोकप्रिय घरेलू उपाय है। नींबू में एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है जो पेट को साफ रखने में मदद करता है। विटामिन सी इम्यून सिस्टम को बेहतर बनाता है और उल्टी के लक्षणों को खत्म कर देता है।
पेट को शांत रखने और पाचन क्रिया खराब होने के कारण उल्टी या मितली को दूर करने के लिए दालचीनी का सेवन एक सर्वात्तम उपाय है। एक कप उबलते पानी में एक चम्मच दालचीनी पावडर (cinnamon powder) डालकर कुछ देर उबालें और इस पानी को छानकर हल्का ठंडा होने पर इसमें शहद मिलाकर पी लें, उल्टी की समस्या दूर हो जाएगी।
पेट से विषाक्त पदार्थों (toxins) को शरीर से बाहर निकालने और पेट को शांत रखने के लिए एप्पल साइडर विनेगर फायदेमंद होता है। इसमें एंटी माइक्रोबियल गुण पाया जाता है जिसके कारण यह मितली और उल्टी की समस्या को भी दूर कर देता है। एक गिलास पानी में एक चम्मच एप्पल साइडर विनेगर और एक चम्मच शहद मिलाकर दिन में कई बार इसका सेवन करने से उल्टी नहीं आती है।
(और पढ़े – सेब के सिरके के फायदे, लाभ, गुण और नुकसान)
पाचन को दुरूस्त रखने और उल्टी की समस्या से निजात दिलाने में लौंग बहुत सहायक होता है। विशेषरूप से यह गैस के कारण उत्पन्न उल्टी और मितली को दूर करने में प्रभावी होता है। उल्टी से राहत पाने के लिए लौंग की कुछ कलियां चबाएं या लौंग का सेवन चाय के रूप में करें। इसके अलावा अधिक उल्टी महसूस होने पर लौंग के पावडर में शहद मिलाकर भी इसका सेवन किया जा सकता है।
भोजन को आसानी से पचाने और मितली (nausea)की समस्या को दूर करने में सौंफ बहुत फायदेमंद होता है। सौंफ में एंटी-माइक्रोबियल गुण पाया जाता है जो पेट को संक्रमण से बचाता है और उल्टी को रोकने में मदद करता है। एक चम्मच सौंफ पावडर को एक कप पानी में दस मिनट तक उबालें और फिर इस पानी को छानकर ठंडा होने के बाद दिन में दो बार इसका सेवन करें। सौंफ चबाने से भी उल्टी की समस्या दूर हो जाती है।
(और पढ़े – सौंफ खाने के 10 फायदे)
एक कप पानी में आधा चम्मच जीरा उबालकर पीने से उल्टी और मितली की समस्या दूर हो जाती है। उल्टी से बचने का यह सबसे सर्वोत्तम घरेलू ऊपाय है। जीरा अग्नाशय के एंजाइम के स्राव को उत्तेजित((stimulate) करता है और पाचन को ठीक रखता है। इसके अलावा एक चम्मच जारी पावडर एक चम्मच इलायची पावडर को एक चम्मच शहद में मिलाकर सेवन करने से भी उल्टी नहीं आती है।
(और पढ़े – जीरा के फायदे जानकर हैरान रह जायेगें आप)
उल्टी व मतली को रोकने के लिए अन्य व्यवहारिक तरीके हैं, जिनके उपयोग से आपको मदद मिल सकती है ।
यह विशेष रूप से ध्यान में रखें कि लगातार उल्टी से शरीर में पानी की कमी हो सकती है, इसलिए ऐसी स्थिति में पानी का भरपूर उपयोग करें। पानी पीने के लिए सबसे अच्छा तरल है, लेकिन अगर आपकी उल्टी बंद नही हो रही हो तो आपको अपने शरीर में लवण और खनिजों के लिए अन्य पेय जो आपको पोटेशियम और सोडियम की कमी की पूर्ती कर सके उदाहरण के लिए स्पोर्ट ड्रिंकस जैसे ORS को लेना चाहिए।
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…