Chehre Ke Baal Hatane Ke Gharelu Nuskhe चेहरे पर अनचाह बालों का आना एक ऐसी समस्या है जो आपको परेशान कर सकती है। लेकिन क्या आपको पता है कि चेहरे के अनचाहे बाल हटाने के घरेलू उपाय भी मौजदू हैं। अक्सर महिलाएं अपने चेहरे में आने वाले अनचाहे बालों को हटाने के लिए पार्लर जाती हैं। इन बालों को हटाते समय उन्हें तकलीफ और दर्द भी होता है। लेकिन आप चेहरे के बाल हटाने के घरेलू उपाय का उपयोग कर इन सभी समस्याओं से बच सकते हैं। प्रकृति ने हमें कुछ ऐसे चमत्कारिक और अद्भुत प्राकर्तिक उत्पाद दिये हैं जिनका उपयोग करने पर बिना किसी परेशानी के हम चेहरे के अनचाहे बालों को हटा सकते हैं। आइए जाने हम किस प्रकार से चेहरे के अनचाहे बालों को हटा सकते हैं।
विषय सूची
त्वचा के रंग को उज्जवल करने वाले गुणों के अलावा हल्दी में जीवाणुरोधी गुण भी होते हैं। चेहरे पर हल्दी का उपयोग करने से यह अनचाहे बालों के विकास को रोकने में मदद करता है। इसके अलावा यह त्वचा में मौजूद घावों का भी उपचार करने में सहायक होता है।
आप हल्दी फेस पैक बनाने के लिए पानी में हल्दी पाउडर को भिगो कर एक पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं जहां अतिरिक्त बाल हैं। आप कुछ देर तक पेस्ट को लगे रहने दें और सूखने के बाद चेहरे को गर्म पानी से भीगे कपड़े से रगड़ कर साफ कर लें।
(और पढ़े – हल्दी फेस पैक चेहरे को गोरा और खूबसूरत बनाने के लिए…)
चेहरे के अनचाहे बाल हटाने के लिए यदि आप नियमित रूप से अंडे के सफेद भाग का फेस मास्क लगाते हैं तो यह चेहरे के लिए फायदेमंद होता है। यह चिपचिपा फेस मास्क सूखने के बाद आपके चेहरे की ऊपरी परत को साफ करने में सहायक होता है साथ ही यह त्वचा को पर्याप्त पोषण दिलाता है। आप भी अपने चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए अंडे के सफेद भाग का फेस पैक बना सकते हैं। यह बहुत ही आसान है।
1 कटोरी में अंडे के सफेद भाग (egg white) लें और इसमें 1 चम्मच कॉर्नस्टार्च (cornstarch) और चीनी मिलाएं। जब तक आप एक गाढ़ा पेस्ट नहीं बना लेते हैं तब तक इसे अच्छी तरह से मिलाते रहें। अच्छी तरह से मिलाने के बाद आप इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं। 15 से 20 मिनिट के बाद या इसके सूखने के बाद इसे ठंडे पानी से धो लें। चेहरे के अनचाहे बाल हटाने के लिए इस फेस मास्क को सप्ताह में कम से कम 2 बार उपयोग करना चाहिए।
(और पढ़े – बालों को खूबसूरत बनाने के लिए अंडे का मास्क करें इस्तेमाल…)
प्राचीन समय से ही चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए चीनी का उपयोग किया जा रहा है। चीनी का चिपचिपा घोल बालों में चिपकता है न कि त्वचा में। सूखने के बाद जब आप इसे अपने चेहरे से हटाते हैं तो यह अपने साथ चेहरे के बालों को भी ले जाता है। इसलिए यह वैक्सिंग की अपेक्षा कम असुविधाजनक होता है। यदि इस मिश्रण में नींबू के रस को मिला दिया जाता है तो यह त्वचा की टोन को हल्का करता है और शेष बालों को ऊगने से रोकने में मदद करता है।
इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको चाहिए : 2 चम्मच चीनी, 2 चम्मच ताजा नींबू का रस, 8-10 चम्मच पानी, ये आपके अनचाहे बालों को हटाने में मदद कर सकते हैं। आप इन सभी को आपस में मिलाएं और इस मिश्रण को हल्का गर्म करें। इसे ठंडा होने दें और प्रभावित जगह पर लगाएं। लगभग 20 मिनिट तक इसे सूखने दें और गोलाकार गति में मालिश करते हुए इसे धो लें। आप इस फेस मास्क का उपयोग सप्ताह में 3 बार कर सकते हैं।
इस बात का ध्यान रखें कि मिश्रण को अधिक गर्म नहीं करना चाहिए। साथ ही इसे अधिकतम 30 मिनिट के अंदर ही चेहरे से साफ कर लेना चाहिए। क्योंकि नींबू में साइट्रिक एसिड आपकी त्वचा को शुष्क और परतदार बना सकती है।
(और पढ़े – गोरी त्वचा पाने के लिए चेहरे पर नींबू का इस्तेमाल करने का तरीका…)
आप अपने चेहरे के अनवांधित बालों से छुटकारा पाने के लिए नींबू और शहद का उपयोग
कर सकते हैं। इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको चाहिए : 2 चम्मच चीनी, 2 चम्मच ताजा नींबू का रस, 1 बड़ा चम्मच शहद और 1 या 2 चम्मच मक्के का आटा, इसके अलावा आपको 1 वेक्स पट्टी।आप चीनी, नींबू का रस और शहद आदि को मिलाएं। इस मिश्रण को लगभग 3 मिनिट तक गर्म करें जब तक की चीनी पिघल कर पेस्ट न बन जाए। इस पेस्ट को पतला करने के लिए आप पानी का भी उपयोग कर सकते हैं। फिर इस पेस्ट को ठंडा होने दें। चेहरे के उस हिस्से में मक्के का आटा लगाएं जहां बाल साफ करने हैं। इसके बाद इस पेस्ट को बालों की दिशा में लगाएं। इसके बाद वैक्स पट्टी का उपयोग करके बालों की विपरीत दिशा में खींचें। आप इस विधि का उपयोग सप्ताह में 2-3 बार कर सकते हैं। इस फेस मास्क के फायदे शुष्क त्वचा के लिए सर्वाधिक होते हैं।
(और पढ़े – नींबू और शहद के साथ गर्म पानी के फायदे…)
चेहरे के बाल हटाने के लिए और त्वचा को सुंदर बनाने के लिए प्राचीन समय से ही बेसन का उपयोग किया जा रहा है । भारत के कई हिस्सों में बेसन के साथ हल्दी मिलाकर फेस मास्क उपयोग किया जाता है। ऐसा माना जाता है कि यह फेस मास्क चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने में मदद करता है। विशेष रूप से यह महिलाओं की गाल और होठों के आस-पास के बालों को दूर करने में मदद कर सकता है। इसके अलावा यह फेस मास्क त्वचा को गोरा और सुंदर भी बनाता है।
चेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए थोड़े पानी के साथ बेसन और हल्दी की बराबर मात्रा मिलाएं और फेस मास्क बनाये । इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और इसे पूरी तरह से सूखने तक छोड़ दें। पूरी तरह से सूख जाने के बाद आप इसे गर्म पानी में भीगे हुए कपड़े से साफ कर लें। यह चेहरे पर आने वाले अनचाहे बालों को आसानी से दूर कर सकता है।
(और पढ़े – स्किन के लिए बेसन के फायदे…)
बालों को हटाने के लिए प्रकृति से ही हमें कई उत्पाद मिल सकते हैं जो हमें स्वास्थ्य लाभ दिलाने के साथ ही सुंदरता को भी बढ़ावा देने में मदद करते हैं। आप अपने चेहरे के अनचाहे बालों को दूर करने के लिए लैवेंडर तेल और टी ट्री ऑइल का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए आपको लैवेंडर तेल का 1 छोटा चम्मच और टी ट्री ऑयल की 4-6 बूंदें चाहिए।
1 कटोरी में इन दोनों तेलों को मिलाएं। इस मिश्रण को रूई की सहायता से हटाने वाले बालों पर लगाएं। नियमित रूप से दिन 3 बार इस मिश्रण का उपयोग 3 माह तक करने पर यह अनचाहे बालों से छुटकारा दिला सकता है। लैंवेडर और टी ट्री आयल में एंटी-एंड्रोजेनिक गुण होते हैं जो अनचाहे बालों को हटाने में मदद करते हैं। यदि आप अपने चेहरे के बालों को हटाना चाहते हैं तो इन तेलों का उपयोग कर सकते हैं।
(और पढ़े – टी ट्री ऑयल के फायदे और नुकसान…)
महिलाओं को अपने चेहरे के बाल हटाने के लिए प्राकृतिक उत्पादों का उपयोग करना चाहिए। इन्हीं प्राकृतिक उत्पादों में केला और दलिया भी शामिल हैं। चेहरे के बालों से मुक्ति पाने के लिए 2 चम्मच दलिया और 1 पके केले की आवश्यकता होती है।
फेस मास्क बनाने के लिए आप 1 कटोरी में केले को अच्छी तरह से मैश करें और इसमें दलिया को भी मिला लें। इस मिश्रण को आप प्रभावित क्षेत्र में हल्के हाथों से लगाएं और गोलाकार गति में घुमाएं। लगभग 15-20 मिनिट के इंतेजार के बाद इसे ठंडे पानी से धो लें। इस फेस मास्क का उपयोग सप्ताह में 2-3 बार करें।
(और पढ़े – रोज सुबह केला और गर्म पानी के सेवन के फायदे जानकर दंग रह जाएगे आप…)
चेहरे पर बालों का आना रोकने के लिए औषधीय गुणों से भरपूर मसूर बहुत फायदेमंद है। महिलाएं होठों के ऊपर के बालों को दूर करने के लिए मसूर और आलू का उपयोग कर सकती हैं। इसके लिए उन्हें 1 कप मसूर, 1 आलू, 1 बड़ा चम्मच ताजे नींबू का रस और 1 बड़ा चम्मच शहद चाहिए।
मसूर को रात भर पानी में भीगने दें और अगली सुबह इसे पीस कर पेस्ट बना लें। 1 आलू को छील कर साफ करें और इसे भी ब्लैंडर में पीस लें और इसका रस निकाल लें। मसूर के पेस्ट में आलू का रस, शहद और नींबू का रस मिलाएं। इस मिश्रण को प्रभावित क्षेत्रों में लगाएं और लगभग 30 मिनिट तक सूखने दें। जब फेस पैक पूरी तरह से सूख जाए तो इसे हल्के हाथों से उंगली की मदद से हटा दें। इस पेस्ट के साथ ही आपके चेहरे के अनचाहे बाल भी बाहर आ जाएगें। इस विधि को सप्ताह में 1-2 बार कर सकते हैं। मसूर आपके चेहरे के बालों को निकालने में मदद करता है जबकि आलू के ब्लीचिंग गुण बालों को हल्का करने में सहायक होते हैं। यह मिश्रण सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त होता है।
(और पढ़े – मसूर दाल फेस पैक इन हिंदी…)
चेहरे के अनचाहे बाल हटाने के लिए या रंग में निखार लाने के लिए पपीता की गिनती की जाती है। पपीता आपके चेहरे के बालों को भी हटा सकता है। इसके लिए आपको 1 कच्चे पपीता और ½ चम्मच हल्दी पाउडर की आवश्यकता होती है।
फेस मास्क बनाने के लिए कच्चे पपीता को छील लें और इसके टुकड़े कर लें। इन टुकड़ों को ब्लैंडर की सहायता से पेस्ट बना लें और इसमें हल्दी पाउडर को मिला लें। आप इस पेस्ट का इस्तेमाल उस जगह करें जहां के बाल आपको हटाना हो। आप इस पेस्ट को लगाए और हल्की मालिश करें। लगभग 20 मिनिट के बाद आप इसे गर्म पानी से धो लें। यह आपके चेहरे के अनचाहे बालों को दूर करने का सबसे अच्छा तरीका हो सकता है। कच्चे पपीते में पाए जाने वाले एंजाइम पापेन मानव बालों को स्वाभाविक रूप से बाहर निकालने में मदद करते हैं।
(और पढ़े – घर पर बनायें पपीता का फेस पैक…)
अक्सर देखा जाता है कि चेहरे के बालों को हटाने के लिए पार्लर में या महंगे उत्पादों में पैसा खर्च किया जाता है। जबकि इसका सस्ता और प्रभावी इलाज प्याज और तुलसी के रूप में मौजूद है। आप अपने चेहरे के बालों को हटाने के लिए 2 मध्यम आकार की प्याज और 10-12 तुलसी की पत्तियों का उपयोग कर सकते हैं। आप प्याज को छीलें और प्याज की दो परतों के मध्य मिलने बाली पतली परत को तुलसी के पत्तों के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें।
जिन बालों को आप साफ करना चाहते हैं उन बालों पर इस मिश्रण को लगाएं। लगभग 20 से 25 मिनिट के बाद आप इसे गर्म पानी की सहायता से धो लें। प्रभावी परिणाम प्राप्त करने के लिए आप इसे 1 से 2 महिने तक सप्ताह में नियमित रूप से 3 से 4 बार उपयोग करें। यह आपके चेहरे से अनचाहे बालों को दूर करने में बहुत ही प्रभावी उपचार हो सकता है।
प्याज वास्तव में आपके लिए बेहद फायदेमंद है क्योंकि प्याज बालों के विकास को बढ़ावा देती है। लेकिन जब इसे तुलसी के साथ मिलाकर उपयोग किया जाता है तो इसके प्रभाव विपरीत हो जाते हैं। इस तरह से यह आपके बालों को हटाने में मदद कर सकता है।
(और पढ़े – तुलसी बीज के फायदे और नुकसान इन हिंदी…)
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…