Dant Dard ka Gharelu ilaj यदि आपके दांत में दर्द हो रहा है तो यह पता करना महत्वपूर्ण है कि आपकी परेशानी की जड़ क्या है। जब आप यह जान लेगें कि आपके दांत का दर्द किस वजह से हो रहा, जिसमें मुख्यता है सूजन या अन्य कारण हो सकते हैं की पहचान कर लेने पर आप उसका उपचार भी सही तरीके से कर पाएंगे। आज हम आपको दांत दर्द ठीक करने के घरेलू उपाय (Home Remedies For Teeth Pain In Hindi) दांत दर्द का घरेलू उपाय (Dant Dard ka Gharelu ilaj) के बारे में बताने जा रहे हैं।
ज्यादातर मामलों में नमक के पानी से कुल्ला करना आमतौर पर मामूली जलन और दर्द से राहत मिल सकती है। लेकिन अधिक गंभीर दर्द होने पर आपको दंत चिकित्सक को अपने दांत अवश्य दिखाने चाहिए। ताकि भविष्य में आपको किसी भी समस्या का सामना ना करना पड़े।
किंतु यदि आप दांत के दर्द दूर करने के घरेलू उपाय आजमाना चाहते हैं तो आप इन्हें आजमा सकते हैं। क्योंकि यह पूरी तरह से प्राकृतिक तरीके हैं जिससे आप अपने दांत दर्द का उपचार घर पर ही कर सकते हैं। आइए जानते हैं दांत दर्द दूर करने के घरेलू उपाय क्या हैं।
आप अपने दांतों के दर्द और अन्य प्रकार की तकलीफ के लिए प्राकृतिक और घरेलू उपचार अपना सकते हैं। आइए जाने कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे जो दांत दर्द के घरेलू उपाय में आपकी मदद कर सकते हैं।
कई लोगों के लिए दांत दर्द को दूर करने के लिए नमक के पानी से कुल्ला करना एक प्रभावी घरेलु उपचार होता है। नमक का पानी एक प्राकृतिक निसंक्रामक है जो कि आपके दांतो के बीच फंसे हुए कणों और खाना के छोटे-छोटे टुकड़ों को दांतों के बीच से बाहर निकालने का कार्य करता है। दांत दर्द का इलाज नमक के पानी से करने पर आपको सूजन से भी राहत प्राप्त होती है। यह उपाय मुंह के अंदर किसी प्रकार के घाव को भी ठीक करने का कार्य करता है
दांत दर्द का घरेलू उपाय के रूप में नमक के पानी से कुल्ला करने के लिए आप आधा चम्मच नमक को एक गिलास गर्म पानी में मिलाएं और उससे मुँह के गरारे करें।
(और पढ़ें – नमक के पानी के फायदे और नुकसान)
हाइड्रोजन परॉक्साइड से कुल्ला कर भी आप दांत दर्द और सूजन से राहत पा सकते हैं। हाइड्रोजन परॉक्साइड बैक्टीरिया को मारने के अलावा दांतों में जमे हुए प्लेक और मसूड़ों से हो रहे रक्त स्त्राव को ठीक कर सकता है।
दांत दर्द दूर करने के लिए हाइड्रोजन परॉक्साइड का उपयोग करने से पहले यह सुनिश्चित करें कि आपने हाइड्रोजन पराक्साइड को अच्छे से पानी में मिला लिया है। इसका उपयोग करने के लिए पानी की बराबर मात्रा में 3% हाइड्रोजन परॉक्साइड मिलाएं और इसे एक माउथवाश के रूप में प्रयोग करें लेकिन इसका उपयोग करते समय आपको ध्यान रखना है कि आपको इसको निगलना नहीं है।
(और पढ़ें – दांतों को मजबूत करने के उपाय)
आप दांत दर्द करने के साथ-साथ किसी भी अन्य दर्द को ठीक करने के लिए कोल्ड कंप्रेस का उपयोग कर सकते हैं। यदि आपके दांतों में किसी प्रकार से दर्द हो रहा है तब आप एक ठंडा संपीडन अपने दांतो पर उपयोग कर सकते हैं। ऐसा करने पर ठंडा एहसास उस क्षेत्र की रक्त वाहिकाओं को संकुचित कर देता है जिससे वहां का दर्द कम हो जाता है। इसका उपयोग दर्द और सूजन दोनों को कम करने में कर सकते हैं।
दांत दर्द का घरेलू उपाय के रूप में इसका उपयोग करने के लिए एक बार में 20 मिनट के लिए प्रभावित क्षेत्र में बर्फ को तौलिए या किसी बैग में लपेटें और कुछ घंटों के अंतराल में इस उपाय को दोहराते रहें, इससे आपको दांत दर्द को ठीक करने में सहायता प्राप्त होगी।
(और पढ़े – ऑयल पुलिंग के फायदे, नुकसान और करने का तरीका)
पिपरमेंट टी बैग का उपयोग दांत दर्द को ठीक करने में किया जा सकता है जोकि मुख्य रूप से दांतों में सुन्नपन और मसूड़ों की संवेदनशीलता को शांत करने में उपयोगी होता है।
ऐसा करने के लिए प्रभावित क्षेत्र में चाय के बैग का उपयोग करने के लिए उसे हल्का गर्म होना चाहिए।
दांत दर्द दूर करने का घरेलू नुस्खा में आप चाय बैग को आगे पीछे चलाकर कर भी इस्तेमाल कर सकते हैं चाय बैग का इस्तेमाल गर्म के साथ-साथ ठंडा करके भी किया जा सकता है इसके लिए आप इसे ठंडा करने के लिए 2 मिनट के लिए फ्रीजर में चाय की थैली को रख दीजिए उसके बाद इस बैक को अपने दांतो पर इस्तेमाल करिए इससे आपको अपने दांत दर्द ठीक करने में सहायता प्राप्त होगी।
(और पढ़ें – दांतों में कीड़े लगने का घरेलू और आयुर्वेदिक उपचार)
हजारों सालों से लहसुन दर्द दूर करने के लिए जाना जाता है इसके औषधीय गुणों के लिए इसका इस्तेमाल कई तरह के दर्द के उपचार में किया जाता आ रहा है। लहसुन अपने गुणों के कारण दांतों में जमे हुए मेल को दूर कर हानिकारक जीवाणुओं को मारता है साथ ही साथ यह दांत दर्द को दूर करने के लिए भी जाना जाता है।
दांत दर्द दूर करने का घरेलू नुस्खा में इसका उपयोग करने के लिए लहसुन की पत्तियों को छीलने और उनको कुचलकर एक पेस्ट तैयार कर लें और इस पेस्ट को प्रभावित क्षेत्र पर लगाएं। आप चाहे तो इस पेस्ट में नमक के थोड़ी मात्रा को जोड़ सकते हैं इसके अलावा आप ताजी लहसुन की पोती को भी चबा सकते हैं यह सभी प्रकार के दर्द दूर करने में उपयोगी साबित होते हैं।
(और पढ़े – जानिए लहसुन के चमत्कारी स्वास्थ्यवर्धक गुणों के बारे में)
वेनिला एक्सट्रेक्ट में अल्कोहल के गुण मौजूद होते हैं जो सूजी हुए मसल्स के दर्द को दूर करने में मदद कर सकता है वेनिला में एंटीऑक्सीडेंट गुण भी पाए जाते हैं जो कि किसी घाव को भरने में उपयोगी होते हैं।
दांत दर्द का घरेलू उपाय के रूप में इसका इस्तेमाल करने के लिए आप कपास की रुई लेकर उसमें थोड़ा सा बनेला एक्सट्रेक्ट को लें। आप कपास की रुई के स्थान पर अपनी उंगली का उपयोग भी कर सकते हैं और इससे प्रभावित एरिया में दिन में कुछ बार उपयोग करें। ऐसा करने पर आपके दांत का दर्द जल्दी ही समाप्त हो जाएगा।
(और पढ़ें – दांतों को चमकाने के घरेलू उपाय)
लौंग का उपयोग दांत दर्द दूर करने के लिए रामबाण तरीका माना जाता है। क्योंकि लौंग में पाया जाने वाला तेल प्रभावी रूप से दर्द को दूर करने के लिए जाना जाता है यह दर्द को कम कर सकता है सूजन में आराम देता है इसमें पाए जाने वाला यूजेनाॅल तत्व एक प्राकृतिक एंटीसेप्टिक होता है।
दांत दर्द का घरेलू उपाय के रूप में इसका इस्तेमाल करने के लिए आप एक छोटी मात्रा में लौंग के तेल को प्रभावित क्षेत्र में उपयोग कर सकते हैं। यदि आप लोगों के तेल का इस्तेमाल करते समय उसे और अधिक पतला करना चाहते हैं तो आप इसमें जैतून का तेल या फिर पानी को भी मिला सकते हैं। इसके अलावा आप एक छोटी गिलास में पानी को लेकर उसमें लौंग के तेल की एक से दो बूंद को मिलाकर माउथवॉश की तरह इसका उपयोग कर सकते हैं। ये सभी उपाय दांत के दर्द को दूर करने के लिए बहुत उपयोगी माने जाते हैं।
(और पढ़ें – दांतों में कैविटी से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय)
अमरूद के पत्तों में एंटी इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज होती हैं जो कि घाव को भरने में मदद कर सकती हैं। इसके साथ ही साथ अमरूद के पत्तों में एंटी माइक्रोबियल प्रॉपर्टी होती है जो कि मुंह के रोगाणुओं को खत्म करने में सहायता करती है।
दांत दर्द का घरेलू उपाय के रूप में इसका प्रयोग करने के लिए ताजा अमरूद के पत्तों को सीधा चबाया जा सकता है या फिर उन्हें पानी में उबालकर कुल्ला करने के लिए उपयोग किया जा सकता है।
अमरूद के पत्तों से मुंह को संपूर्ण स्वास्थ्य प्राप्त होता है इससे दर्द सूजन के साथ-साथ मुँह में हुए छालों से भी राहत प्राप्त होती है।
(और पढ़ें – दांतों में ठंडा गर्म लगने (सेंसिटिविटी) के कारण, लक्षण और घरेलू उपचार)
गेहूं की घास में ऐसे कई गुण मौजूद होते हैं जो कि आपके शरीर को अंदर से मजबूत बनाते हैं यह आपके मुंह में आ रहे सूजन को भी दूर कर सक ती है और संक्रमण को रोक सकती है इस में पाया जाने वाला क्लोरोफिल बैक्टीरिया को मारने का काम करता है।
(और पढ़े – व्हीटग्रास जूस (गेंहू के जवारे ) के फायदे)
दांत दर्द का घरेलू उपाय के रूप में इसका उपयोग करने के लिए व्हीटग्रास जूस का उपयोग माउथवॉश के रूप में करें।
अजवाइन भी शक्तिशाली जीवाणुरोधी और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती है यह दोनों गुण दांत दर्द को ठीक करने में सहायक होते हैं दांत दर्द का घरेलू इलाज करने के लिए अजवाइन का उपयोग बहुत ही लाभकारी साबित होता है।
इसका उपयोग करने के लिए अजवाइन के तेल का उपयोग पानी के साथ प्रभावित क्षेत्र पर किया जा सकता है थोड़ी मात्रा में आप अजवाइन को अपने दांतो से चला सकते हैं
इसके अलावा एक छोटे गिलास में आधा पानी लेकर एक बूंद अजवाइन के तेल की मिलाकर इससे माउथवॉश बनाया जा सकता है जो संपूर्ण मौखिक स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है।
आपने जाना किस प्रकार आप दांत दर्द का घरेलू उपाय को अपनाकर दांत दर्द और सूजन को कम कर सकते हैं यह सारे दांत दर्द दूर करने के घरेलू उपाय प्राकृतिक हैं और इनका सामान आपके किचन में मौजूद होता है इनका उपयोग आप हर समय कर सकते हैं और अपने मुंह और दांतो को स्वस्थ रख सकते हैं।
लेकिन यदि आपके दांत का दर्द गंभीर है और इन उपायों के बाद भी नहीं जा रहा है तो आपको दंत चिकित्सक को दिखाने की जरूरत है ताकि आप इसे ठीक तरह से इलाज करा सके।
(और पढ़ें – दांतों का पीलापन दूर करने के लिए एक्टिव चारकोल टूथपेस्ट)
इस प्रकार की कोई भी लक्षण यदि आपको महसूस होते हैं तो आप अपने दंत चिकित्सक के पास अवश्य जाएं यदि आपका दर्द बहुत अधिक है तो आप ओवर द काउंटर दर्द निवारक जैसे कि आइबूप्रोफेन (Ibuprofen) की मदद ले सकते हैं यह आपको दंत चिकित्सक तक पहुंचने के लिए दर्द कम करने में सहायता करेगी।
(और पढ़ें – दाँतों की देखभाल कैसे करे)
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…