बीमारी

बवासीर का सफल घरेलू इलाज – Home remedy for hemorrhoids (piles) in Hindi

बवासीर का सफल घरेलू इलाज - Home remedy for hemorrhoids (piles) in Hindi

अगर आप बवासीर से परेशान हैं, तो यह लेख आपके लिए किसी रामबाण से कम नहीं हैं। बवासीर hemorrhoids (piles) एक बहुत ही शर्मनाक और कष्टदायी बीमारी है। इस बीमारी में आप ना तो अपना दर्द किसी को बता पाते हैं और ना ही छुपा पाते हैं। अतिसार (Diarrhoea), संग्रहणी (इरिटेबल बॉवेल सिंड्रोम) और बवासीर, ये तीनो बीमारियाँ एक दूसरे को पैदा करती हैं। बवासीर के रोगी को हर बार मल त्याग करते समय पीड़ा (दर्द) होती है। यदि आप बवासीर का सफल घरेलू इलाज प्राप्त करना चाहते हैं, तो यह लेख आपके लिए फायदेमंद होने वाला है।

बवासीर क्या है hemorrhoids (piles) in Hindi

पाइल्स या बवासीर (Hemorrhoids) मलाशय के आसपास या निचले गुदा में स्थित नसों में सूजन या हानिकारक ऊतकों का संग्रह है। बवासीर को पाइल्स (piles) भी कहा जाता है। बवासीर दो प्रकार की होती है, एक अंदरुनी (आंतरिक) और बाहरी। आंतरिक बवासीर में मस्से अंदर की ओर होते हैं। आंतरिक बवासीर में नसों की सूजन दिखती नहीं परन्तु महसूस होती है। जबकि बाहरी बवासीर में यह सूजन गुदा (anus) के बिल्कुल बाहर दिखती है। बवासीर के होने का सबसे बड़ा कारण कब्ज़ है। हालांकि हेमोरॉहाइड्स (बवासीर) होने के बहुत से कारण हैं, लेकिन इसके होने का सटीक कारण स्पष्ट नहीं किया जा सकता है।

आंतरिक बवासीर की स्थिति में टॉयलेट करते वक्त जोर लगाने से अंदर के मस्से बाहर आ जाते हैं, जिससे मरीज को बहुत तेज दर्द होता है और अगर मस्से छिल जाए तो ज़ख्म हो जाता है। बाहरी बवासीर में मस्से गुदा वाली जगह पर होते हैं और इसमें दर्द नहीं होता, कभी-कभी हल्की खुजली होती है। कब्ज होने पर इन मस्सों से इतना खून आने लगता है कि मरीज खून देखकर घबरा जाता है। और बवासीर एक ऐसी बीमारी है जिसके बारे में व्यक्ति खुलकर किसी को बता भी नहीं सकता है।

(और पढ़ें: बवासीर (हेमोरॉहाइड्स) के कारण, लक्षण, इलाज और घरेलू उपचार)

बवासीर के लक्षण – Symptoms of piles in Hindi 

बवासीर के लक्षण - symptoms of piles in Hindi 

बवासीर के संकेत और लक्षण आमतौर पर बवासीर के प्रकार पर निर्भर करते हैं।

बाहरी बवासीर के लक्षण – External hemorrhoids symptoms in Hindi 

बाहरी बवासीर में सूजन तथा मस्से गुदा के आसपास की त्वचा के नीचे होते हैं। बाहरी बवासीर के संकेतों और लक्षणों में निम्न शामिल हो सकते हैं:

  • गुदा के आसपास सूजन
  • मस्सों से खून बहना
  • मल त्याग करते समय पीड़ा।
  • मलद्वार के आस-पास खुजली या जलन होना।
  • शौच के समय खून का निकलना।
  • बैठने पर दर्द होना।

आंतरिक बवासीर के लक्षण – Internal hemorrhoids symptoms in Hindi 

आंतरिक बवासीर मलाशय के अंदर होता है। आंतरिक बवासीर में मस्से शायद ही कभी असुविधा का कारण बनते हैं। लेकिन इस स्थिति में मल त्याग करते समय दबाव या जलन का अनुभव किया जा सकता है। मल त्याग के दौरान दर्द रहित रक्तस्राव, शौच करने पर भी पेट खाली नहीं लगना इत्यादि आंतरिक बवासीर के प्रमुख लक्षण हैं।

थ्रोम्बोस्ड हेमोराइड के लक्षण – Thrombosed hemorrhoids symptoms in Hindi 

जब रक्त बाहरी बवासीर में जमा होकर एक थक्का (थ्रोम्बस) बनाता है, तो इसे थ्रोम्बोस्ड हेमोराइड कहा जाता है। इस स्थिति में निम्न लक्षण प्रगट होते हैं:

बवासीर का सफल घरेलू इलाज़ – Home remedy for hemorrhoids (piles) in Hindi

हेमोरॉहाइड्स (बवासीर) औरतों में ख़ास कर गर्भावस्था के समय हो सकता है और इस में काफी अधिक दर्द होता है। बच्चे के जन्म के बाद बवासीर के लक्षण कम हो जाते हैं। नीचे किये गए उपाय कब्ज, बवासीर की खुजली, बवासीर से खून बहना आदि सभी लक्षणों से राहत दिलाने के लिए अचूक घरेलू इलाज हैं, जिनको आप बवासीर में अपना सकते हैं :

बवासीर का सफल घरेलू इलाज़ एलोवेरा से – Aloe vera Home remedy for hemorrhoids (piles) in Hindi

बवासीर का सफल घरेलू इलाज़ एलोवेरा से - Aloe vera Home remedy for hemorrhoids (piles) in Hindi

एलोवेरा, बवासीर के सफल घरेलू उपचार में से एक है। इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं। यह घावों को भरने में मदद करने के साथ-साथ जलन, खुजली और सूजन को कम करने का उत्तम आयुर्वेदिक इलाज है। एलोवेरा पेस्ट को सीधे गुदा पर लगाया जा सकता है। इसके अलावा अधिक राहत प्राप्त करने के लिए एलोवेरा को रेफ्रिजरेटर में ठंडा कर प्रयोग में लाया जा सकता है। मार्केट स्टोर से खरीदे गए एडिटिव्स और प्रिजर्वेटिव एलोवेरा जैल नुकसानदायक हो सकते हैं, इसलिए एलोवेरा की शुद्धता बहुत महत्वपूर्ण है।

बबासीर का घरेलू इलाज अरंडी तेल से – Hemorrhoids natural treatment with castor oil in Hindi

बबासीर का घरेलू इलाज अरंडी तेल से – Hemorrhoids natural treatment with castor oil in Hindi

कैस्टर ऑयल में एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर, एंटी-फंगल, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी जैसे व्यापक गुण पाए जाते हैं। जिसके कारण अरंडी का तेल बवासीर के लिए रामबाण इलाज की तरह कार्य करता है। अरंडी के तेल के आयुर्वेदिक गुण बवासीर के आकार को कम करने और दर्द से छुटकारा पाने के लिए मददगार होते हैं। रोज रात में एक गिलास दूध में 3 मिलीलीटर अरंडी का तेल मिलाकर सेवन करने तथा प्रभावित क्षेत्र पर सीधे लगाने से कुछ ही दिनों में बवासीर के लक्षणों में कमी देखने को मिल सकती है।

विच हेजल से बवासीर का इलाज – Witch hazel treat hemorrhoids (piles) in Hindi

बवासीर के लक्षणों से जल्द राहत पाने के लिए विच हेज़ल एक प्रभावी घरेलू उपाय है। विच हेजल प्राकृतिक रूप से एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटीऑक्सिडेंट और एस्ट्रिंजेंट (Astringent) औषधी है। शुद्ध विच हेजल की थोड़ी मात्रा को रुई की सहायता से बवासीर पर सीधे लगायी जा सकती है।

बवासीर का घरेलू उपचार एप्सम नमक और ग्लिसरीन – Home Remedies for Hemorrhoids Epsom Salt and Glycerin in Hindi

दर्दनाक बवासीर से राहत प्राप्त करने के लिए यह घरेलू इलाज काफी कारगर है। इस उपचार के दौरान सेंध नमक और ग्लिसरीन को मिलाकर एक यौगिक बनाते हैं और इसे सीधे सूजन वाले क्षेत्र पर लगाया जाता है। 2 बड़े चम्मच ग्लिसरीन में 2 बड़े चम्मच एप्सम सॉल्ट को अच्छी तरह से मिला लें और मिश्रण को पट्टी की सहायता से दर्द वाली जगह पर 15 से 20 मिनट के लिए लगाएं रखें। दर्द कम होने तक यह प्रयोग हर चार से छह घंटे में दोहराते रहें।

बवासीर में फायदेमंद केला और कत्था – Banana and catechu beneficial in piles in Hindi

केले और पीसे हुए कत्थे का सेवन बवासीर से राहत प्रदान करने का सफल उपाय है। आपको पके हुए केले को दो टुकड़ों में काट लें और उस पर पीसा हुआ कत्था छिड़क दें। अब इन दोनो टुकड़ों को रात को खुले आसमान में रख दें। सुबह उठकर केले के इन दोनों टुकड़ों को खा लें। इस उपयोग को लगातार एक हफ्ते तक करने से आपको बवासीर से आराम मिलेगा।

(और पढ़ें: बवासीर के लिए योग)

बवासीर के सफल घरेलू इलाज़ में सावधानियां – Precautions in successful home treatment of piles in Hindi

  • बवासीर से बचने के लिए गुदा को गर्म पानी से न धोएं। खासकर जब तेज गर्मियों के मौसम में छत की टंकियों व नलों से बहुत गर्म पानी आता है, तब गुदा को उस गर्म पानी से धोने से बचना चाहिए।
  • एक बार बवासीर ठीक हो जाने के बाद परहेज आवश्यक है। अत्यधिक मिर्च-मसाले, गरिष्ठ और उत्तेजक पदार्थो का सेवन न करें। अत: बवासीर का सफल घरेलू  इलाज़ के बाद रोगी के लिए परहेज परम आवश्यक है।

बवासीर का सफल घरेलू इलाज (Home remedy for hemorrhoids (piles) in Hindi) का यह लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट्स कर जरूर बताएं।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Leave a Comment

Subscribe for daily wellness inspiration