घरेलू उपाय

घर पर कंडीशनर बनाने के आसान उपाय – Home Remedy To Make Hair Conditioner At Home In Hindi

Make Hair Conditioner At Home In Hindi घरेलू हेयर कंडीशनर आपके बालों में नेचुरल चमक लाता है क्या आपके बालों की चमक कहीं खो गई है। अगर ऐसा है, तो इसे वापस पाने के लिए आप बालों में कंडीशनर का इस्तेमाल जरूर करते होंगे। दरअसल, कंडीशनर हमारे बालों की खोई चमक को लौटाने में बहुत मदद करता है। कहने को तो मार्केट में बहुत से केमिकलयुक्त कंडीशनर उपलब्ध हैं, लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आपके बालों की सेहत बनी रहे और आपके बाल लंबे समय के लिए घने और चमकदार बने रहें, तो इसके लिए आप चाहें तो घर में भी हेयर कंडीशनर बनाने की विधि अपना सकती हैं।

आयुर्वेदिक कंडीशनर में इस्तेमाल किए जाने वाले सभी इंग्रीडिएट्स आपकी किचन में ही मौजूद हैं, बस इसे बनाने का सही तरीका आपको पता होना चाहिए। बता दें कि अच्छे कंडीशनर से बाल हमेशा सुलझे रहते हैं साथ ही ये हमारे बालों की ऊपरी सतह को स्वस्थ बनाए रखने में मदद करता है। इस आर्टिकल में आप जानेंगे कंडीशनर का इस्तेमाल करने का सही तरीका और घर में (होममेड) हेयर कंडीशनर बनाने के आसान उपाय के बारे में।

विषय सूची

1. हेयर कंडीशनर क्या है – What Is Hair Conditioner In Hindi
2. घरेलू कंडीशनर बनाने के तरीके – Gharelu Conditioner Banane Ke Tarike In Hindi

3. कंडीशनर को बालों पर लगाने का सही तरीका – How To Apply Conditioner On Hair In Hindi
4. कैसे चुनें सही हेयर कंडीशनर – How To Select Best Conditioner In Hindi

हेयर कंडीशनर क्या है – What Is Hair Conditioner In Hindi

हेयर कंडीशनर बालों की देखभाल के लिए एक उत्पाद है जो बाल के विकास, चमक और प्रबंधनीयता (manageability) में सुधार के लिए उपयोग किया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य कंघी करने के लिए बालों के बीच घर्षण को कम करना है, कई अन्य लाभ जो अक्सर विज्ञापन में दिखाए जाते हैं, जैसे बालों की मरम्मत, मजबूती, या दोमुहें बालों में कमी।

कंडीशनर चिपचिपा तरल पदार्थ, जैल और क्रीम के साथ-साथ पतले लोशन और स्प्रे सहित कई प्रकार के रूपों में उपलब्ध हैं। हेयर कंडीशनर आमतौर पर शैम्पू के साथ बाल धोए जाने के बाद प्रयोग किया जाता है। हेयर कंडीशनर शैंपू करने के बाद बालों में लगाया जाता है और बाद में थोड़े समय बाद धोया जा सकता है या छोड़ दिया जा सकता है।

(और पढ़े  – इन तरीको से चुने बालों के लिए सही शैंपू…)

हेयर कंडीशनर बनाने की विधि – Gharelu Conditioner Banane Ke Tarike In Hindi

घर पर हेयर कंडीशनर बनाने की विधि के लिए आप निम्न तरीके अपना सकती हैं।

शैम्पू के बाद सूखे बालों के लिए घर का बना कंडीशनर – How To Make Conditioner For Dry Hair In Hindi

इसके लिए दो से तीन एग यॉक लें और इसे फेंट लें फिर इसमें चार चम्मच विनेगर और 5 चम्मच लैमन जूस मिलाएं। इसी तरह से 8 चम्मच ऑलिव ऑयल के साथ दो से तीन चम्मच शहद मिलाएं। इन सभी सामग्री को ब्लैंड कर लें। आपका घरेलू कंडीशनर तैयार है।

(और पढ़े  – हेयर सीरम क्या है, लगाने का तरीका और बनाने की विधि…)

नेचुरल हेयर कंडीशनर बनाने का तरीका हनी एंड ऑलिव ऑयल – Home Remedy To Make Honey And Olive Oil Conditioner In Hindi

आयुर्वेदिक कंडीशनर बनाने के लिए आपको चाहिए

  • 2 चम्मच- शहद
  • 4 चम्मच- ऑलिव ऑयल
  • शॉवर कैप

नेचुरल हेयर कंडीशनर बनाने की विधि आयुर्वेदिक कंडीशनर बनाने के लिए एक बॉउल में शहद और ऑलिव ऑयल मिला लें। अब बालों को चार भाग में बांट लें और ये मिक्स लगाना शुरू करें। इसे लगाने के बाद बालों को शॉवर कैप से ढंक लें और 30 मिनट बाद बालों को धो लें। ये कंडीशनर न केवल आपके बालों को हाइड्रेट करेगा बल्कि बालों को नमी भी लाएगा।

(और पढ़े  – बालों को लंबा और घना करने के घरेलू उपाय…)

घरेलू कंडीशनर बनाने का तरीका एग एंड ऑलिव ऑयल – Make Shine Your Hair With Egg And Olive Oil Conditioner

घरेलू कंडीशनर बनाने के लिए आपको चाहिए

  • 2- एग यॉक
  • 2 चम्मच- ऑलिव ऑयल
  • पानी

घरेलू कंडीशनर बनाने की विधि एक बाउल में एग यॉक और ऑलिव ऑयल मिला लें। इसमें थोड़ा सा पानी मिला सकते हैं। अब इस मिक्स को आप अपने बालों में नीचे तक लगाएं। एक घंटे तक इस मास्क को लगाएं रखें और फिर गुनगुने पानी से धो लें। हफ्ते में एक बार ऐसा करने से आपके बाल स्मूथ और शाइनी बन जाएंगे।

(और पढ़े  – बालों को खूबसूरत बनाने के लिए अंडे का मास्क करें इस्तेमाल…)

कोकोनट ऑयल कंडीशनर है बेस्ट घरेलू कंडीशनर – Coconut Oil Conditioner Is Best For Hair in Hindi

घरेलू कंडीशनर बनाने के लिए आपको चाहिए

  • 3 चम्मच- कोकोनट ऑयल
  • हॉट टॉवल

नेचुरल हेयर कंडीशनर बनाने की विधि इसे बनाने के लिए कोकोनट ऑयल को कुछ सैकंड्स के लिए गर्म करें। अब इस तेल से स्कैल्प की मसाज करें। बालों की टिप तक तेल लगाएं। 45 मिनट तक इस मिक्स को बालों पर लगा रहने दें और बालों को हॉट टॉवल से बांध लें। इसके बाद बालों को गुनगुने पानी से धो लें। बता दें कि नारियल का तेल बालों के लिए सबसे अच्छा कंडीशनर माना जाता है। इसमें मौजूद फैटी एसिड न केवल आपके बालों को डीपली नरिश करते हैं बल्कि उन्हें कंडीशन भी करते हैं।

(और पढ़े  – नारियल तेल के फायदे, उपयोग और नुकसान…)

ऐसे बनाएं बेकिंग सोडा से होममेड कंडीशनर – Easy way to make baking soda conditioner in Hindi

होममेड हेयर कंडीशनर बनाने के लिए आपको चाहिए

  • 1 चौथाई चम्मच बेकिंग सोडा
  • आधा कप- कंडीशनर
  • प्लास्टिक बैग

होममेड हेयर कंडीशनर बनाने की विधि – एक बाउल में बेकिंग सोडा और हेयर कंडीशनर मिला लें। अब इसे बालों की जड़ से लेकर बालों की टिप तक लगाएं। अब बालों को प्लास्टिक बैग से बांध लें और एक घंटे तक ऐसे ही रहने दें। अब ठंडे पानी से बालों को धो लें। महीने में एक बार आपको ये प्रक्रिया अपने बालों पर ट्राई करनी है। इससे आपके बाल सॉफ्ट और मॉश्चुराइज हो जाएंगे।

(और पढ़े  – बेकिंग सोडा से करें लिंग की जांच और जाने लड़का होगा या लड़की…)

केले से बनाएं परफेक्ट हेयर कंडीशनर – Make conditioner with banana in Hindi

हेयर कंडीशनर बनाने की सामग्री

  • केला
  • 2 चम्मच- ऑलिव ऑयल
  • 1 चम्मच- शहद

हेयर कंडीशनर बनाने की विधि एक बाउल में केले को मसल लें। अब इसमें ऑलिव ऑयल और शहद मिक्स करें। अब इस मिक्स को अच्छे से पूरे बालों पर 30 मिनट तक लगाकर रखें। अब ठंडे पानी से बाल धो लें। हफ्ते में एक बार आपको ये कंडीशनर बालें में लगाना है। केले में विटामिन बी, विटामिन सी और विटामिन ई होता है, जो बालों की हेल्थ बनाने के लिए फायदेमंद है।

(और पढ़े  – रोज सुबह केला और गर्म पानी के सेवन के फायदे जानकर दंग रह जाएगे आप…)

विनेगर से मिनटों में घर पर बनाएं कंडीशनर – Make conditioner with vinegar in minutes in hindi

घरेलू हेयर कंडीशनर बनाने की सामग्री-

  • 2 चम्मच- विनेगर
  • 1 कप – पानी

घरेलू हेयर कंडीशनर बनाने की विधि एक जग में एक कप पानी में विनेगर मिलाएं। इसे बालों में लगाने से पहले अपने बाल धोएं और फिर गीले बालों में ही विनेगार का मिक्स लगाएं। इसे लगाकर स्कैल्प की मसाज करें। बता दें कि विनेगर बालों में चमक लाने का काम करता है। ये होममेड कंडीशनर आपके बालों में शाईन लाने के साथ आपके दो मुंहे बालों की भी समस्या को रोकेगा।

(और पढ़े  – आयुर्वेदिक तरीकों से रुकेगा हेयर लॉस और होगा हेयर रिग्रोथ…)

मायोनीज और एग से आसानी से बनेगा होममेड कंडीशनर – hair conditioner of mayonnaise and egg in Hindi

घरेलू हेयर कंडीशनर बनाने की सामग्री-

  • दो अंडे
  • 5 चम्मच- मायोनीज
  • 1 चम्मच- ऑलिव ऑयल

नेचुरल हेयर कंडीशनर बनाने की विधि एक बाउल में मायोनीज और अंडे को मिलाने के साथ इसमें ऑलिव ऑयल मिक्स करें। इस मिक्स को बालों की जड़ से टिप तक लगाएं। इस मिक्स को बालों पर 20 मिनट तक लगा छोड़ दें। अब बालों को गुनगुने पानी से धो लें।

(और पढ़े  – इन आसान तरीकों से घर पर ही करें हेयर स्पा…)

कोकोनट मिल्क हेयर कंडीशनर से बाल होंगे मजबूत – Make your hair strong with coconut milk conditioner in Hindi

नेचुरल हेयर कंडीशनर बनाने की सामग्री-

  • 1 चम्मच- कोकोनट मिल्क
  • 1 चम्मच- शैंपू

आयुर्वेदिक कंडीशनर बनाने की विधि इसके लिए सबसे पहले कोकोनट मिल्क में शैंपू मिक्स करें। आप चाहें तो इस मिक्सर को बालों को शैंपू करने के लिए भी यूज कर सकते हैं। अब कोकोनट मिल्क को हथेली पर रगड़ें और बालों पर लगाएं।

(और पढ़े  – बालों के लिए गुड़हल तेल बनाने की विधि और फायदे…)

ऐलो वैरा से कैसे बना सकते हैं हेयर कंडीशनर – How To Make Conditioner With Aloe Vera In Hindi

नेचुरल हेयर कंडीशनर बनाने की सामग्री-

नेचुरल हेयर कंडीशनर बनाने की विधि इसे बनाने के लिए ऐलोवैरा जेल और पानी को एकसाथ मिलाएं। फिर इसमें अपनी सुविधानुसार एसेंशियल ऑयल मिलाएं। ध्यान रखें कि इन सभी इंग्रीडिएंट्स को स्प्रे बॉटल में मिलाना है। अब आप इस जैल को रैगुलर हेयरस्प्रे की जगह पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

(और पढ़े  – एलोवेरा का उपयोग बालों के लिए…)

कंडीशनर को बालों पर लगाने का सही तरीका – How To Apply Conditioner On Hair In Hindi

रोजाना शैंपू करने से जहां बालों की गंदगी साफ होती है वहीं कंडीशनर आपके बालों को मजबूती और चमक देने का काम करता है। लेकिन इसे लगाने का सही तरीका बहुत कम लोग जानते हैं। तो जानते हैं बालों में कंडीशनर कैसे लगाया जाए।

बता दें कि बालों को चमकदार और हेल्दी बनाने के लिए शैंपू करने के बाद कंडीशनर का इस्तेमाल जरूरी है। ध्यान रखें कि कंडीशनर का यूज जड़ों पर नहीं बल्कि बालों पर करना चाहिए। बरना बालों में डैंड्रफ बढ़ सकता है।

  • कंडीशनर का उपयोग रोजाना करने से बेहतर है इसका इस्तेमाल हफ्ते में एक बार ही करें।
  • कंडीशनर लगाने से पहले बालों को अच्छे से सुखाना जरूरी है।
  • बालों को धोने के बाद गीले बालों में ही कंडीशनर लगाना सही तरीका है। इसे बालों में 10 से 15 मिनट तक लगाए रखना जरूरी है।
  • कंडीशनर को बालों में अच्छे से लगाने के लिए मोटे दांत वाली कंघी का इस्तेमाल करना चाहिए।

(और पढ़े  – सर्दियों में बालों की खास देखभाल करने के टिप्स और घरेलू उपाय…)

कैसे चुनें सही हेयर कंडीशनर – How To Select Best Conditioner In Hindi

प्रोटीन कंडीशनर अगर आपके बाल डल और रफ हैं तो ऐसे में प्रोटीन कंडीशन आपके बालों के लिए बेस्ट ऑप्शन है। बता दें कि कंडीशनर बालों के अंदर नहीं जाता, लेकिन ये बालों को घना बनाने के लिए बहुत फायदेमंद है।

डीप कंडीशनर डैमेज्ड बालों में डीप कंडीशनर करना अच्छा ऑप्शन है। ब्यूटी एक्सपट्र्स के अनुसार ऐसे बाल वाले लोगों को महीने में एक बार इस कंडीशनर का इस्तेमाल करना जरूरी है।

लिव इन कंडीशनर इस कंडीशनर का इस्तेमाल हल्के सूखे शैंपू किए बालों पर किया जाता है। इस कंडीशनर की खास बात है कि इसकी चमक तब तक रहती है जब तक की दूसरी बार शैंपू न कर लें। ये कंडीशनर बालों की चमक बढ़ाने के साथ दो मुंहे बालों की समस्या से भी निजात दिलाता है।

इंस्टेंट कंडीशनर कई तरह के इंस्टेंट कंडीशनर मार्केट में आपको मिल जाएंगे। ये बोतल के रूप में मिलते हैं, जिसमें एलोवेरा और विटामिन आदि अच्छी मात्रा में होते हैं। इस तरह के कंडीशनर का उपयोग बालों को सुखा लेने के बाद ही करना चाहिए।

(और पढ़े  – बालों को लम्बे और घने बनाने के लिए आवश्यक तेल का इस्तमाल कैसे करें…)

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Deepti

Share
Published by
Deepti

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

2 वर्ष ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

3 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

3 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

3 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

3 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

3 वर्ष ago