Homemade Beauty Tips For Indian Bride In Hindi: हर लड़की का सपना होता है कि वह अपनी शादी के दिन सबसे सुंदर दिखे। इसके लिए वह एक महीने पहले से ही तैयारी में लग जाती है। आज हम आपको शादी से पहले दुल्हन के लिए घर के बने ब्यूटी टिप्स के बारे में बताएंगे।
यहाँ दिए गए घरेलू ब्यूटी टिप्स को अपना कर अपने चेहरे पर और अधिक निखार पा सकती है। ब्यूटीफुल ब्राइडल के लिए आप इन उपायों को शादी के एक महीने पहले से करना शुरू कर दें। इससे आपका चेहरे अंदर से ग्लो करने लगेगा।
यहाँ दी गई ब्यूटी टिप्स को अपना कर आप शादी से पहले ही फेस के दागों और झुर्रियों को हमेशा के लिए गायब कर सकती है। आइये दुल्हन के लिए घर के ब्यूटी टिप्स के बारे में विस्तार से जानते है।
यदि आपकी शादी होने वाली है तो आपको यहाँ दिए गए दुल्हन के लिए घर के बने ब्यूटी टिप्स को फॉलो करना चाहिए। इससे आपकी स्किन पर ग्लो आएगा और आपका चेहरे बेदाग और आकर्षक दिखने लगेगा।
(और पढ़ें – इन 60 तरीकों से जानें, कैसा हो दुल्हन का मेकअप)
यदि आप दुल्हन बनाने जा रही है तो घरेलू ब्यूटी टिप्स में सबसे पहले अपने फेस को स्क्रब करें। यह आपके चेहरे को साफ करने का सबसे आसान तरीका है। फेस स्क्रब से डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद मिलती है। इसके लिए आप एक कटोरी में कॉफी पाउडर और दही को अच्छे से मिला लें। अब आप इस घरेलू कॉफी स्क्रब की मदद से एक से दो मिनट तक चेहरे को स्क्रब करें। पांच मिनट तक इसे लगा रहने दें और फिर पानी से धो लें।
फेस पर जमी धूल, मिट्टी, पसीना और ऑइल को हटाने के लिए प्रयोग किये जाने वाले तरीके को क्लींजर कहा जाता है, जिसका मतलब आप सफाई समझ सकते है। यदि आप वर्किंग वुमन हैं तो आपको शदी से पहले ब्यूटीफुल ब्राइडल लुक के लिए घर पर क्लींजिंग करनी चाहिए। इसके लिए आप दो चम्मच बेसन, एक चम्मच हल्दी और एक चम्मच दूध को आपस में मिलकर अच्छा पेस्ट तैयार कर लें। अब इस मिश्रण को उंगलियों या फिर किसी ब्रश की मदद से अपने चेहरे पर लगाएं। इसे एक मिनट के लिए लगा रहने दें फिर पानी से मुंह को धो लें।
(और पढ़े – नेचुरल आयुर्वेदिक चीजें जो बनाएंगी त्वचा को गोरा और चमकदार…)
शादी से पहले दुल्हन को अपने चेहरे की स्पेशल केयर करनी पड़ती हैं इसके लिए आप रात में मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल कर सकतीं हैं।
मॉइस्चराइज एक चिकनाईयुक्त या नमीयुक्त पदार्थ है जो चेहरे को हाइड्रेट करने का काम करता है। रात को सोने से पहले नारियल के तेल को हथेली पर लेकर थोड़ी देर रगड़कर (rubbing) गर्म करें और फिर चेहरे पर लगाएं। इससे आपका चेहरा अच्छी तरह से मॉश्चराइज हो जाएगा।
फेस मसाज करने से चेहरे पर जमा गंदगी को दूर करने, मुंहासे और धब्बों को दूर करने और त्वचा को टाइट रखने मदद मिलती है। शादी से पहले दुल्हन के लिए घरेलू ब्यूटी टिप्स में फेस मसाज का नाम हमेशा आगें रहता है। हथेलियों पर अपनी पसंद की मसाज क्रीम लें और उसे अच्छी तरह से रगड़ें ताकि क्रीम थोड़ी गर्म हो जाए। मसाज क्रीम को पूरे चेहरे पर लगाएं और ठोड़ी (chin area) से मसाज करना शुरू करें। पूरे चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें।
शादी होने वाली है तो दुल्हन के लिए ब्यूटी टिप्स में आप एलोवेरा का उपयोग कर सकती है। एलोवेरा कोलेजन के उत्पादन में मदद करता है, जिससे त्वचा झुर्रियों से मुक्त हो जाती है। एलोवेरा सबसे अच्छा नेचुरल मॉइस्चराइजर है, जो त्वचा को हर समय हाइड्रेट रखने के साथ चमकदार बनाए रखता है।
इसके लिए आप सबसे पहले एलोवेरा की पत्ती से ताजा जेल निकालें। इस कटोरे में निकालें और फिर इसमें जैतून का तेल मिलाएं। अब पूरे चेहरे पर पैक लगाएं और इसे 20 मिनट तक लगा रहने दें और फिर पानी से धो लें। आप चाहें, तो इसे रातभर भी लगाकर रख सकते हैं।
शादी से पहले दुल्हन के लिए घर का बना ब्यूटी टिप्स में बादाम के तेल का उपयोग करें। त्वचा पर बादाम का तेल का इस्तेमाल त्वचा को चिकना, मुलायम और चमकदार बनाता है। इसमें विटामिन ई और ओमेगा 3 फैटी एसिड होते हैं और यह अपने एंटी इंफ्लेमेटरी और हीलिंग गुणों के लिए भी जाना जाता है।
स्किन टोनर की मदद से आप स्किन की अच्छी तरह से देखभाल कर सकते है। स्किन में अधिक बड़े पोर्स होने से चेहरा खुरदरा और दागदार दिखाई देता है। टोनर त्वचा को क्लींज करता है, मॉइस्चराइज करता है, छिद्रों (पोर्स) को सिकोड़ता है।
घर पर स्किन टोनर बनाने के लिए आपको 1/3 कपूर और एक कप गुलाब जल की जरूरत होगी। इस टोनर को बनाने के लिए सबसे पहले आप कपूर को लेकर पीस लें और फिर इसमें गुलाब जल को मिला लें। अब इस टोनर को फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें, ठंडा होने के बाद इसे अपने चेहरे पर लगाएं।
होंठों का कालापन देखने में ख़राब लगता है, शादी से पहले दुल्हन के लिए ब्यूटी टिप्स में अपने लिप्स की केयर करें। पिंक लिप्स करने के लिए आप होंठों पर बादाम का तेल या नारियल का तेल लगा सकती है। इसके अलवा आप होंठ गुलाबी करने के लिए लिप्स एक्सफोलिएट करें।
यदि आप अपनी शादी में सबसे सुंदर दिखना चाहती है तो इसके लिए बालों का भी सुंदर होना बहुत जरूरी है। अपने सिर की नारियल के गर्म तेल से मसाज करें। और हफ्ते में एक बार अंडे की जर्दी का इस्तेमाल बालों में जरूर करें। बालों में शैम्पू और कंडीशनर का प्रयोग सप्ताह में एक बार करें, इसके अधिक उपयोग से बालों को नुकसान होता है।
चेहरे के अलावा भी दुल्हन के हाथ पैर भी सुंदर होना बहुत जरूरी होता है, इसलिए हाथ और पैरों की देखभाल भी करें। ब्राइडल पार्लर में लकड़ी को मैनीक्योर और पेडीक्योर कराने सलाह दी जाती है। इसके लिए आप नहाने के पानी में ग्लिसरीन, नींबू का रस और गुलाब जल को मिला ले। फिर इस पानी से नहा लें। नहाने के बाद हाथ पैर पर किसी बॉडी लोशन या मॉइस्चराइजर क्रीम को लगाएं।
दुल्हन के लिए घर के बने ब्यूटी टिप्स (Homemade Beauty Tips For Indian Bride In Hindi) का यह लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट्स कर जरूर बताएं।
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…