Homemade Cough Syrup In Hindi खांसी दूर करने के लिए प्राकृतिक पदार्थों से बने होने के कारण घरेलू कफ सिरप को पीने से किसी तरह का नुकसान नहीं होता है। आज हम आपको घर में कफ सिरप बनाने के तरीके के बारे में बताने जा रहें हैं। खांसी का होना एक सामान्य बात हैं, खांसी आपके गले के कफ को दूर रखने के लिए और शरीर के अन्य परेशानी को दूर करने के लिए होती हैं परन्तु लगातार खांसी आपके गले को ख़राब कर देती हैं। अगर आपको लगातार खांसी आ रही हैं तो इसके बहुत से कारण हो सकते हैं जैसे कि एलर्जी, वायरल या जीवाणु संक्रमण आदि। खांसी का सही से उपचार करने के लिए इसके कारण को जनना बहुत आवश्यक हैं जिन्हें जानकर हम कुछ घरेलू उपचार कर के इसे ठीक कर सकते हैं। आइये जानते है घर पर कफ सीरप बनाने का पहला तरीका और विधि के बारे में।
विषय सूची
1. खांसी होने के कारण – Causes of cough in Hindi
2. खांसी के घरेलू उपचार के लिए कफ सिरप – Cough Home Remedies in Hindi
3. घर पर ही कफ सिरप बनाने के तरीके – how to Make Cough Syrup In home In Hindi
4. शहद से करे खांसी ठीक – Honey for cough in Hindi
5. घर पर कफ सीरप बनाने के लिए टिप्स – Tips for Homemade Cough Syrup in hindi
खांसी होने के बहुत से कारण हो सकते हैं पर इसके मुख्य कारण एलर्जी, वायरल संक्रमण, बैक्टीरिया संक्रमण और एसिडिटी आदि हो सकते हैं।
कुछ प्राकृतिक उपचार करके हम खांसी को ठीक कर सकते हैं। वैसे तो खांसी को अच्छे से ठीक करने के लिए इसका कारण पता होना चाहिए पर घर में कफ सिरप बनाकर इसका इस्तेमाल किसी भी खांसी में कर सकते हैं जिससे आपको खांसी में आराम मिलेगा। नीचे हम कुछ घरेलू उपचार दे रहे हैं जिसका प्रयोग कर के आप अपनी खांसी को ठीक कर सकते हैं
(और पढ़े – सूखी खांसी के लिए घरेलू उपचार…)
आप किस तरह से अपने घर पर ही खांसी के लिए घरेलू उपायों को अपना सकते है, आइये इसे विस्तार से जानते है।
घर पर कफ सीरप बनाने का पहला तरीका खांसी को ठीक करने के लिए आप घर पर ही कफ सिरप तैयार कर सकते हैं इसके लिए आप कुछ घरेलू सामग्री की आवश्यकता होगी जैसे कि अदरक, शहद और नींबू , अदरक
में एंटी इंफ्लामेटरी, एंटीऑक्सीडेंट, एंटीवायरल और जीवाणुरोधी गुणों होते हैं जो की सर्दी खाँसी की दवा के रूप में कार्य करते हैं और शहद में एंटीस्यूसिव क्षमताओं के साथ ओलिओरसिन नामक एक घटक होता है इसके अलावा इसमें एंटीऑक्सीडेंट और एंटीमाइक्रोबायल गुण होते हैं जो कि संक्रमण से लड़ने में मदद करते हैं।सिरप बनाने के लिए अदरक का एक टुकड़ा ले कर उसे छीलकर उसे छोटे छोटे टुकड़ो में काट लें उसके बाद दो बड़े नींबू को किसले, एक कप पानी को गर्म करने के लिए रख दे और उसमे ¼ कप अदरक डाल दे, किसे हुए नींबू के 1 ½ से 2 चम्मच डाले और उसको 5 से 10 मिनिट तक उबाल ले उसके उठा के अलग रख दे और फिर एक कप शहद को लेके उसे गर्म होने के लिए रख दे इसे धीमी आंच पर गर्म करे अब इस शहद को उस घोल में मिला ले, दो नोंबू के रस को लेके इसमें मिला ले मिश्रण को थोडा गर्म करे, आपका घरेलू कफ सिरप तैयार हो गया।
(और पढ़े – शहद के फायदे उपयोग स्वास्थ्य लाभ और नुकसान…)
घर पर कफ सीरप बनाने का दूसरा तरीका अदरक के अलावा आप ग्लिसरीन का प्रयोग भी कर सकते हैं ग्लिसरीन और शहद दोनों से ही खांसी का सिरप बना सकते हैं इसमें पाया जाने वाले विटामिन C की मात्रा अधिक होती हैं, जो कि खांसी को दबाने और ठंड के मुकाबला करने में मदद करता हैं। सिरप बनाने के लिए कुछ सामग्री की जरूरत होगी जैसे कि शहद, नींबू का रस, खाद्य ग्लिसरीन और एक कप।
सिरप बनाने के लिए एक कटोरे में ¼ कप ग्लिसरीन ले, उसमे ¼ कप शहद मिलाये और उसमे ¼ कप नींबू के रस को मिला ले, अब इन सब को अच्छे से मिला ले और इसे के साफ जार में रख लें और इसे खांसी होने पर कुछ घंटे में लेते रहें। इसके अलावा आप नीचे दिया उपाय से भी खांसी ठीक कर सकते हैं
(और पढ़े – ग्लिसरीन के फायदे और नुकसान…)
गले कि खांसी के लिए शहद एक बहुत ही अच्छा घरेलू उपचार हैं, एक अध्ययन के अनुसार शहद suppressant dextromethorphan (डीएम) खांसी को ठीक करने के लिए और इससे छुटकारा पाने के लिए बहुत ही अच्छा उपाय हैं। खांसी होने पर शहद को लेने के लिए इसे आप हर्बल चाय या गर्म पानी और नींबू के रस के साथ 2 चममच शहद मिला के इसे पी सकते हैं। शहद आपके गले कि खरास को ठीक करके आराम देगा और नींबू आपके के गले में जमे कफ को ख़त्म करने में मदद करेगा। इसके आलावा आप चम्मच से सिर्फ शहद खा सकते हैं उससे भी आपको खांसी में आराम मिलेगा।
(और पढ़े – खांसी का घरेलू उपचार, ड्राई कफ हो या वेट कफ…)
(और पढ़े – काली खांसी क्या है इसके कारण, लक्षण, इलाज, और घरेलू उपचार…)
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…