फेस मास्क कितना अच्छा हो अगर आपको सैलून में ज़्यादा पैसे खर्च ना करने पड़ें और आपको घर पर ही ब्यूटी केयर मिल जाए। इससे पैसों और समय दोनों की बचत तो होती ही है साथ साथ आप घर की वस्तुओं का इस्तमाल करते हैं इसलिए आपकी त्वचा पर जो चीज़ें सूट नहीं कर रही वह आप अपने रेजिमेन से निकाल सकती हैं।
इंटरनेट पर कई तरह के ब्यूटी ट्रीटमेंट्स मौजूद हैं, फिर भी महिलाएं इसे इस्तमाल करने में हिचकती हैं क्यूंकि हर इंसान की त्वचा का प्रकार अलग होता है। इस कन्फ्यूज़न को दूर करने के लिए आज हम घर पर बने 5 फेस पैक और स्क्रब रेसिपी के बारे में बताया है जो हर प्रकार की त्वचा के लिए काफी फायदेमंद साबित होती है। अगर नियमित रूप से और सजग होकर इस्तमाल किया जाए तो इसका असर हर प्रकार की त्वचा पर होता है।
इसे हफ्ते में एक से दो बार तक लगाएं और अपने चेहरे और त्वचा पर असर देखें।
a) एक बड़े केले को धोएं और छील लें।
b) फोर्क की मदद से केला का पेस्ट बना लें।
c) केले के पेस्ट में एक बड़ी चम्मच दही और दो छोटे चम्मच कच्ची शहद डाल दें।
d) अब इन तीन सामग्रियों दही, शहद और केले को त्वचा पर लगाने से पहले अच्छी तरह से मिला लें।
e) त्वचा को थोड़ा गीला करें और इस मिश्रण को लगाएं, थोड़ी देर सूखने दें और फिर इसे धो लें।
a) दलीया का पाउडर बना लें। आपको इसका 1/3 कप चाहिए होगा।
b) इसमें आधा कप गर्म पानी डालें और इसे 10 मिनट तक रहने दें।
c) 15 मिनट तक एक बड़ी चम्मच दही में से पानी निकाल कर रख लें ताकि इसका अतिरिक्त पानी निकल जाए।
d) दलिया पाउडर में दही, एक छोटा चम्मच कच्ची शहद और एक अंडे का उजला भाग डालें।
e) साड़ी सामग्रियों को अच्छी तरह मिला लें। अगर यह ज़्यादा तरल हो गया हो तो आप इसमें थोड़ा दलिया पाउडर और डाल सकते हैं।
f) यह स्क्रब की तरह काम करता है और आपको इसे चेहरे और त्वचा पर मसाज करना है। 15 मिनट के बाद इसे धो लें।
g) अगर आप वाइटहेड और ब्लैकहेड्स से परेशान हैं तो आपको इसे ज़रूर लगाना चाहिए।
स्वास्थ्य और सेहत से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए नीचे दिए गए टॉपिक पर क्लिक करें
हेल्थ टिप्स | घरेलू उपाय | फैशन और ब्यूटी टिप्स | रिलेशनशिप टिप्स | जड़ीबूटी | बीमारी | महिला स्वास्थ्य | सवस्थ आहार |
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…