सौंदर्य उपचार

घर पर हेयर स्पा करने का तरीका – Homemade Hair Spa For Dry And Damaged Hair in Hindi

हेयर स्पा एक ऐसा उपचार है बालों के लिए जिससे आपके बालों में फिर से नई जान पैदा हो जाती है। ज्यादातर हेयर स्पा बहुत महंगे साबित होते हैं और जो कि हर किसी के बस की नहीं हो पाती। इसीलिए आज हम कुछ ऐसे आसान तरीकों के बारे में जानेंगे जिनको आप घर में अपनाकर अपने बालों को पार्लर जैसा हेयर स्पा दे सकते हैं। इस लेख में आप जानेगे घर पर हेयर स्पा करने का तरीका और विधि के बारें में।

इन सब तरीकों के जाने से पहले हम यह जानेंगे कि हेयर स्पा होता क्या है, और इसके क्या फायदे होते हैं हमारे बालों पर, क्या हेयर स्पा असलियत में असरदार होता है? और क्या यह घर बैठे-बैठे किया जा सकता है?

हेयर स्पा क्या हैWhat Is A Hair Spa Treatment in Hindi

हेयर स्पा एक ऐसा उपचार है जिससे बालों में नई जान उत्पन्न होती है। हेयर स्पा के द्वारा बालों को पोषण मिलता है जिससे बालों का टूटना झड़ना एवं अन्य समस्याएं दूर हो जाती हैं। तेज धूप, धूल मिट्टी,  केमिकल युक्त शैंपू का उपयोग एवं बालों को कलर करना कुछ ऐसे कारण हैं। जिनसे बालों को काफी नुकसान पहुंचता है। ऐसे नुकसान के कारण ज्यादातर बाल रुकें, सूखे एवं बेजान प्रतीत होने लगते हैं। हेयर स्पा के फायदे इन सभी समस्याओ को दूर करने के लिए किया जाता है।

(और पढ़ें – इन आसान तरीकों से घर पर ही करें हेयर स्पा)

क्या हेयर स्पा बालों के लिए अच्छा है Is A Hair Spa Treatment Good For Your Hair in Hindi

हां हेयर स्पा बालों के लिए बहुत ही अच्छा है। बालों को हेयर स्पा देने से बालों में नई चमक एवं जान आ जाती है। आजकल हर तरह के बालों के लिए अलग-अलग तरीके के हेयर स्पा उपलब्ध है/ हेयर स्पा केमिकल द्वारा या फिर प्राकृतिक तत्व द्वारा भी किया जाता है। हेयर स्पा एक बहुत ही आसान सी तकनीक है जिससे आप घर बैठे भी अपने बालों पर प्रयोग कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि कैसे घरेलू सामान का उपयोग कर  हम हेयर स्पा कर सकते हैं।

(और पढ़े – बालों को सिल्की बनाने के घरेलू उपाय)

घर पर हेयर स्पा करने का तरीका – Hair spa at home in Hindi

आप अपने बालों को स्‍वस्‍थ और सुंदर बनाने के लिए हेयर स्‍पा की मदद ले सकते हैं। आइए जाने घर पर हेयर स्‍पा कैसे किया जा सकता है।

घर पर हेयर स्पा जैतून के तेल के साथ  Olive Oil Hair Spa Treatment in Hindi

जैतून के तेल का हेयर स्पा सभी तरह के बालों के लिए उपयोगी साबित होता है।

इस तेल में प्रचुर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जोकि बालों को  पोषण देते हैं।

इसे करने की विधि कुछ इस प्रकार है

  1. बालों की लंबाई के हिसाब से जैतून का तेल लें और उसे अपनी उंगलियों की मदद से बालों में लगाएं।
  2. 10 से 15 मिनट तक उंगलियों के पोरों से बालों की अच्छे से मसाज करें और फिर बालों को बांध लें।
  3. गुनगुना से थोड़े ज्यादा गर्म पानी में एक मोटे तोलिए को भिगोकर और निचोड़कर अपने बालों में लपेट ले।
  4. इसे 15 से 20 मिनट तक लगे रहने दे।
  5. ऐसा करने का कारण यह है कि गरम तौलिए से निकली हुई भाप से  छिद्र खुल जाते हैं और उनमें आसानी से तेल चला जाता है।
  6. और फिर सल्फेट मुक्त शैंपू से अपने बालों को अच्छे से धो लें।

यह विधि आप हफ्ते में दो बार प्रयोग में ला सकते हैं।

एवोकैडो से करें घर पर हेयर स्पा – Avocado Hair Spa Treatment in Hindi

इसे करने के लिए आपको चाहिए बालों की लंबाई के हिसाब से

  • एक पका हुआ एवोकैडो
  • शहद एक से दो चम्मच
  • गरम पानी भाप के लिए बाप के लिए
  1. पके हुए अवोकेडो के बीज को हटाकर उस के गूदे को शहद के साथ अच्छे से मसल लें|
  2. फिर इस पेस्ट को अपने बालों की जड़ों में एवं बालों पर एक  मास्क की तरह  लगा ले|
  3. गर्म पानी में तौलिए को डालकर निचोड़कर अपने बालों पर लपेट ले|
  4. 10 मिनट तक बालों पर तौलिए को  लपेटे रहने दे|  फिर तौलिए को हटाकर बालों को 20 मिनट के लिए खुला रहने दे|
  5. और सल्फेट मुक्त शैंपू से बालों को  धो ले|
  6. यह उपचार आप हफ्ते में एक बार कर सकती हैं|

एवोकैडो मास्क बालों को बढ़ने में मदद करता है और साथ ही साथ चमक भी लाता है। एवोकैडो के अंदर प्राकृतिक तेल होता है जो बालों को नमी प्रदान करता है जोकि रूखे एवं सूखे बालों के लिए बहुत ही लाभदायक साबित होता है।

(और पढ़ें – एवोकैडो के फायदे और नुकसान )

अंडे से करें घर पर हेयर स्पा – Hair Spa Treatment With Eggs in hindi

इसे करने के लिए आपको चाहिए बालों की लंबाई के हिसाब से अंडे,  नारियल तेल और गर्म पानी

इसे करने की विधि कुछ इस प्रकार है।

  1. एक बर्तन में अंडे और नारियल तेल को अच्छे से मिला लें।
  2. अगर एक अंडा उपयोग में ला रहे हैं तो उसमें दो से 3 चम्मच नारियल के तेल की मात्रा सही है।
  3. फिर इस मिश्रण को अपने बालों एवं जड़ों पर अच्छे से लगा ले और बालों को बांध लें।
  4. 10 मिनट तक बालों पर यह मास्क रहने दे और  फिर गर्म पानी में  मैं भीगा हुआ तौलिया  को लपेट लें।
  5. लपेटने से पहले तोलिए को अच्छे से निचोड़ लें और यह बालों पर कम से कम 20 मिनट तक रहने दे।
  6. फिर आप सल्फेट मुक्त शैंपू से अपने बालों को अच्छी तरीके से धो लें।
  7. याद रहे अगर बालों में अंडे का उपयोग कर रहे हैं तो ठंडे पानी से ही बालों को धोएं गलती से भी गुनगुने पानी का इस्तेमाल ना करें।

यह विधि आप हफ्ते में दो बार कर सकते हैं| अंडे में भरपूर मात्रा में प्रोटीन होता है जो बालों के लिए बहुत ही लाभदायक होता है। अंडे का उपयोग से बालों में हो रही रूसी या डैंड्रफ से भी मुक्ति मिलती है। अंडा बालों को चमक के साथ साथ मजबूती भी देता है और नारियल तेल के उपयोग से बालों में नमी बरकरार रहती है। यह मास्क हर तरीके के बालों के लिए उपयोगी है।

(और पढ़ें – बालों को खूबसूरत बनाने के लिए अंडे का मास्क करें इस्तेमाल)

केला द्वारा घर पर हेयर स्पा – Hair Spa Treatment With Bananas in Hindi

यह हेयर स्पाछोटे बालों के लिए अधिक उपयोगी है क्योंकि इसमें केले का उपयोग कर रहे हैं।  इसे करने के लिए आपको चाहिए।

  • एक पका हुआ केला
  • दो चम्मच जैतून का तेल
  • गरम पानी
  1. पके हुए केले को अच्छी तरीके से मसल लें और इसमें एक से दो चम्मच जैतून का तेल मिला लें, अब इसे अपने बालों एवं जड़ों पर एक हेयर मास्क की तरह लगा ले।
  2. हेयर मास्क को 15 मिनट तक लगा रहने दे।
  3. फिर गर्म पानी में  तौलिए को भिगोकर एवं निचोड़कर अपने बालों पर लपेट ले,  इसे बालों पर 20 मिनट तक रहने दें और फिर सल्फेट मुक्त शैंपू से बालों को धो लें।

केला पोटेशियम,  प्राकृतिक तेल और विटामिंन का एक अच्छा स्त्रोत है।

जिससे बालों को अच्छी नमी प्रदान होती है और बालों को बढ़ने में सहायता मिलती है।

हेयर स्पा में केला के उपयोग करने से बालों की दो मुंह की समस्या भी दूर हो जाती है।

रूखे और बेजान बालों के लिए यह बहुत अच्छा तरीका है।

इसे आप हफ्ते में एक से दो बार कर सकते हैं।

दूध और शहद से करें घर पर हेयर स्पा Milk And Honey Hair Spa Treatment in Hindi

इस विधि को करने के लिए आपको चाहिए

  • एक कप कच्चा दूध
  • दो चम्मच शहद
  1. एक कप कच्चे दूध को दो चम्मच शहद के साथ अच्छे से मिला लें और बालों में लगा ले।
  2. इसे बालों पर 10 से 15 मिनट तक रहने दे।
  3. फिर कुछ समय बाद गर्म पानी में  तौलिए को भिगोकर एवं निचोड़कर बालों में लपेट लें।
  4. बालों में तौलिए को 15 से 20 मिनट तक रहने दें।
  5. फिर साफ पानी से एवं सल्फेट मुक्त शैंपू से बालों को धो लें।

यह आप हफ्ते में दो से तीन बार कर सकते हैं|  दूध बालों को नमी प्रदान करता है।

नमी पाते ही बाल मुलायम हो जाते हैं जिससे वह जल्दी नहीं टूटते|  मुलायम होने के साथ-साथ बालों में चमक भी आती है।

खीरा से करें घर पर हेयर स्पा Cucumber Hair Spa Treatment in Hindi

 इस विधि को करने के लिए आप को चाहिए

  1. खीरे को छीलकर बारीक-बारीक टुकड़ों में काट ले।
  2. फिर इन टुकड़ों को अच्छे से पीस लें और इसमें दो चम्मच जैतून का तेल मिलाकर बालों में अच्छे से लगा ले।
  3. गरम पानी में तौलिए को भिगोकर एवं निचोड़कर बालों में अच्छे से लपेट लें।
  4. भाप के कारण बालों के जड़ों के छिद्र खुल जाते हैं  जिससे तेल जड़ों तक पहुंचता है और खीरा बालों को नमी प्रदान करता है।
  5. 20 मिनट बाद बालों को सल्फेट मुक्त शैंपू से धो ले।

यह विधि आप हफ्ते में दो बार कर सकते हैं।

एलोवेरा से करें घर पर हेयर स्पाAloe Vera Hair Spa Treatment For Oily Hair in Hindi

इस विधि को करने के लिए आपको चाहिए

  • आधा कप एलोवेरा जेल और
  • एक चम्मच नींबू का रस
  1. एलोवेरा जेल को नींबू के रस के साथ अच्छे से मिला लें और इस पेस्ट को पूरे बालों में एवं जड़ों पर अच्छे से लगाकर छोड़ दे।
  2. जेल सूखने के बाद  तौलिए को गर्म पानी में भिगोकर एवं निचोड़कर बालों में अच्छे से लपेट लें।
  3. और इसे 20 मिनट तक रहने दें।

नींबू का रस बालों की रूसी को दूर करता है और एलोवेरा जेल बालों को नमी पहुंचाता है।

एलोवेरा जेल बालों में उपयोग करने से बालों में चमक आती है और साथ ही साथ नमी मिलती है। जिसके कारण बालों का टूटना एवं झड़ना कम हो जाता है।

यह विधि आप हफ्ते में तीन बार कर सकते है।

(और पढ़े – एलोवेरा जूस बनाने की घरेलू विधि और फायदे)

मेथी के दानों से घर पर हेयर स्पा Fenugreek Hair Spa Treatment For Dull Hair in Hindi

इस विधि को करने के लिए आपको चाहिए

  • भीगे हुए मेथी के दाने
  • दही और
  • शहद

बालों की लंबाई के हिसाब से मेथी के दानों का उपयोग किया जाता है, आधा कप भीगे हुए मेथी के दानों के साथ एक चम्मच शहद और दो चम्मच दही का उपयोग किया जाता है|

  1. हेयर मास्क बनाने के लिए मेथी के दानों को रात में गुनगुने पानी में भिगो दें,
  2. सुबह उठकर इन दोनों को अच्छे से पीस लें और इसमें शहद और दही मिला दे|
  3. इस हेयर मास्क को अपने बालों एवं जड़ों पर अच्छे से लगाकर बालों को बांध  ले|
  4. यह हेयर मास्क बालों पर 20 से 25 मिनट तक रहने दें|
  5. और फिर गरम पानी में तौलिए को भिगोकर एवं निचोड़कर बालों पर लपेट ले|
  6. 10 से 15 मिनट बाद तौलिए को हटाकर बालों को सल्फेट मुक्त शैंपू से अच्छे से धो लें|

(और पढ़ें – बालों में मेथी लगाने के फायदे और तरीका)

Diksha

Share
Published by
Diksha

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

2 वर्ष ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

3 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

3 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

3 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

3 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

3 वर्ष ago