आपको बता दें कि नाइट क्रीम का प्रयोग करके आप जल्दी अपनी त्वचा निखार सकती है। एक अच्छी क्वालिटी की नाईट क्रीम खरीदने में आपके काफी पैसे खर्च हो सकते है। सर्दियों में ठंड और प्रदूषण के कारण हमारी त्वचा में ग्लो नहीं रहता है। इसलिए हमें खुद ही अपने चेहरे की केयर करनी चाहिए। चेहरे का खोया हुआ नूर वापस पाने के लिए आप रात के समय ऐसी क्रीम का इस्तेमाल कर सकती हैं, जिससे आपकी त्वचा जल्दी रिपेयर हो जाए,इसके लिए एक ऐसी नाईट क्रीम जो पूरा पौषण दे, खोजना बहुत ही कठिन काम है।
कुछ क्रीम त्वचा को गोरा करती है, कुछ बढती आयु के असर को कम करती है कुछ आँखों के नीचे के काले घेरों के लिए बनी है. इन सभी के लिए अलग अलग क्रीम लेना कोई फायेदे का सोदा तो होगा नहीं और सिर्फ एक क्रीम खोजना बहुत ही मुश्किल काम है।
इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसी नाइटक्रीम्स के बारे में बताएंगे जिसको आप घर पर ही बना सकती है। इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की भी जरूरत नहीं है। आइए जानते है कि घर पर ही कैसे नाइटक्रीम्स बनाई जा सकती है।
सर्दियों में सबसे ज्यादा आपकी स्किन रूखी होती है इसलिए आपको यह क्रीम एक सर्दियों क्रीम के रूप में काम करेंगी। ग्लिसरीन त्वचा की नमी को बनाये रखने में मदद करेगी। नारियल तेल अपने रोधी गुण के कारण आपकी त्वचा को स्वस्थ्य बना देगा। गुलाब जल तथा बादाम का तेल से आपकी स्किन चहक उठेगी।
आपके बता दें कि आप नाइटक्रीम के लिए कोकोआ मक्खन स्किन क्रीम का इस्तेमाल करें ये सूखी, सुस्त और फटी हुई त्वचा के लिए कोकोआ मक्खन बहुत अच्छा काम करता है। यह झुर्रियों के लिए सबसे अच्छा घर का बना रात क्रीम है। इसका प्रयोग आप रोज रात में करें ये आपकी त्वचा के लिए अच्छा है।
और पढ़े: होममेड फेस मास्क और स्क्रब बनाने के तरीके
आपको बता दें कि ग्रीन टी जितनी पीने में फायदेमंद है उतनी ही यह क्रीम दोष और प्रदूषण की वजह से बुरे प्रभावों को दूर करने के लिए सबसे अच्छा विकल्प प्रदान करती है। ग्रीन टी से त्वचा की अशुद्धियों को दूर करने में मदद मिलती है। इसमें मिला एलोवेरा आपके स्किन को जवान बनाए रखता है।
अगर आपको मुंहासों की समस्या है तो आपको एलोवेरा से नाइटक्रीम बनाकर इस्तेमाल करना चाहिए।एलोवेरा मुँहासे के इलाज के लिए अच्छा काम करता है। आप घर पर इस क्रीम तैयार कर सकते है। इसका रोज उपयोग करना चाहिए।
और पढ़े: स्किन को ठंड के लिये कैसे तैयार करें How to prepare skin for the cold in hindi
अगर आपको बताया जाए कि दूध पीने के साथ साथ इसका उपयोग भी कर सकते है तो आपको बता दें कि त्वचा की सफाई, मॉइस्चराइजिंग, और पौषन इस क्रीम से आप ये सब पा सकते है। आपकी त्वचा में ताजगी लाने के लिए रात में इस क्रीम का प्रयोग करें।
हल्दी त्वचा की विभिन्न स्थितियों के लिए एक पुरानी उपाय है। चंदन और केसर से और भी निखार मिलता है। दही त्वचा को चिकनी बनाता है और बादाम आवश्यक पोषक तत्व प्रदान करता है। इसको आप घर पर बना सकते है। ये काफी असरदार होता है।
आपको बता दें कि इसके अलावा आप एवोकैडो की भी नाइटक्रीम बना सकते है। एवोकैडो में विटामिन और विभिन्न खनिज जैसे पोटेशियम और मैग्नीशियम शामिल हैं। आपकी त्वचा नरम और कोमल बनाने के लिए रात में इस क्रीम को लगाओ। इससे आपकी त्वचा बहुत ही अच्छी हो जाएगी।
और पढ़े: 30 वर्ष के बाद भी दिखेंगी जवान अगर अपनाएंगी ये स्किन टिप्स
आपको बता दें कि बादाम आपके शरीर को पोषण देने के साथ आपकी स्किन के लिए भी बहुत अच्छा होता है। बादाम तेल से आप नाइटक्रीम बना सकते है बादाम के तेल में विटामिन ई काफी होता है, जो हमारी त्वचा के लिए बेहतरीन होता है, इससे आपकी त्वचा में निखार आता है।इसके लिए आप मख्कन का भी प्रयोग करें। इससे आपकी त्वचा बहुत अच्छी और जवान दिखेगी।
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…