Homemade Shampoo Recipes In Hindi आयुर्वेदिक शैम्पू बनाने की विधि: अपने बालों से किसे प्यार नहीं होता, हर कोई इन्हें सॉफ्ट और सिल्की बनाने के लिए तरह-तरह के शैंपू का इस्तेमाल करता है। बाजार में हर हेयर टोन के अनुसार शैंपू उपलब्ध हैं, जिससे न केवल बालों की ग्रोथ होती है, बल्कि बहुत कम समय में बालों में शाईन भी आ जाती है। लेकिन बालों को सुंदर बनाने के लिए मार्केट में मिल रहे शैंपू हमेशा असरदार नहीं होते। बल्कि कुछ समय बाद इसके साइड इफेक्ट जैसे बालों का जड़ना, बालों की ग्रोथ रूकना, बालों का दोमुंहा होने जैसी समस्याएं सामने आती हैं। ऐसे में अगर आपको घर में ही शैंपू बनाने का तरीका मिल जाए, तो कैसा रहे।
प्रदूषण और ज्यादा धूप में रहने से बालों की सुदंरता कहीं खो गई है, तो ऐसे में आप घर में ही शैंपू बनाकर अपने बालों को लंबा, घना और सिल्की बना सकते हैं, वो भी बिना किसी नुकसान के। तो आइए, आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे घर पर बैठे-बैठे ही हर्बल शैम्पू बनाने के आसान उपाय।
विषय सूची
बालों को खूबसूरत लुक देने के लिए आप घर बैठे ही बेकिंग सोडा से मिनटों में होममेड शैंपू तैयार कर सकते हैं। बस इसके लिए आपको चाहिए
घरेलू शैम्पू बनाने की विधि– घर पर बेकिंग सोडा शैंपू बनाने के लिए बोतल में पहले पानी भरकर इसमें बेकिंग सोडा डालें। कितना शैंपू बनाना है पानी और सोडा उस हिसाब से डालें। हार्ड वॉटर अवॉइड करें और सॉफ्ट पानी का इस्तेमाल करें। अब सोडा और पानी से भरी इस बोतल को शेक करें, आपका होममेड बेकिंग साडा शैंपू बनकर तैयार है। अब इसे बालों पर लगाएं और पानी से धो लें। याद रखें कि बालों से सोडा निकल जाना चाहिए, वरना ये आपके बालों को रूखा बना देगा।
(और पढ़े – इन तरीको से चुने बालों के लिए सही शैंपू…)
अगर आपके बाल चिकने हैं, तो आप आसानी से घर में ही अंडे का शैंपू बना सकते हैं। इसे बनाना बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको चाहिए
घरेलू शैम्पू बनाने की विधि – एग होममेड शैंपू बनाने के लिए दो एग यॉक के साथ दो चम्मच लैमन जूस मिलाएं। अब इस मिक्स को आप अपने गीले बालों और स्कैल्प पर लगाएं। कुछ मिनट बाद बालों को गुनगुने पानी से धो लें। अगर बालों में स्मेल आए, तो इस मिक्सर के साथ आप कुछ बूंदे एसेंशियल ऑयल की मिला सकते हैं। ध्यान रहे कि बाल धोते समय गर्म पानी का इस्तेमाल न करे। ये अंडे के स्मेल को और तेज कर देता है।
(और पढ़े – बालों को खूबसूरत बनाने के लिए अंडे का मास्क करें इस्तेमाल…
नारियल के दूध का इस्तेमाल करके आप एक और होममेड शैंपू बना सकते हैं। कोकोनट शैंपू बनाने के लिए आपको चाहिए
घरेलू शैम्पू बनाने की विधि – घरेलू तरीके से नारियल का शैंपू बनाने के लिए सबसे पहले नारियल के तेल को पिघला लें। बाकी सभी सामग्री को नारियल तेल में मिलाकर एक बोतल में भरकर रख दें और इसे शेक करें। जब चाहें तब इसे बालों पर लगाएं और गुनगुने पानी से बाल धो लें। बता दें कि कोकोनट ऑयल में प्रोटीन भरपूर मात्रा में होता है जो आपके रूखे बालों को चमकदार बनाने में मदद करता है।
(और पढ़े – नारियल तेल के फायदे, उपयोग और नुकसान…)
यूं तो मार्केट में हर्बल शैंपू के नाम से कई शैंपू मिल जाएंगे, लेकिन अगर आप घर में ही हर्बल शैंपू बनाने की रेसिपी जानना चाहते हैं तो इसके लिए आपको चाहिए
घरेलू हर्बल शैंपू बनाने का तरीका– घर में ही हर्बल शैंपू बनाने के लिए स्टील का बड़ा बर्तन लें और सभी सामग्री को पानी के साथ मिला लें। अब इसे रातभर भीगने दें और ढंक कर रखें। सुबह मध्यम आंच पर इस मिक्स को बॉयल करें। बता दें कि इसे आपको करीब दो घंटे तक उबालना है तब तक जब तक की लिक्विड काला रंग न दे दे। इसके बाद अब इस मिक्स को छान लें और एक बोतल में भरकर रख दें। आपका हर्बल शैंपू बनकर तैयार है। अब जब चाहें शैंपू की तरह इसे अपने बालों में लगाएं, लेकिन याद रखें कि इस शैंपू को आप ज्यादा लंबे समय तक स्टोर करके नहीं रख सकते। ये खराब हो जाएगा।
(और पढ़े – बालों को खूबसूरत बनाने के लिए आंवला रीठा और शिकाकाई के फायदे…)
बालों में डैंड्रफ की समस्या से हर उम्र का व्यक्ति परेशान है। डैंड्रफ आमतौर पर ड्राई स्कैल्प या बालों की सही देखभाल न करने के कारण होता है। कई बार हार्मोन में उतार-चढ़ाव, बीमारी और तनाव के कारण भी बालों में डैंड्रफ हो जाता है। इसके लिए आप आसानी से घर में ही डैंड्रफ फ्री शैंपू बना सकते हैं। इसके लिए आपको चाहिए
डैंड्रफ फ्री शैंपू बनाने का तरीका– होममेड डैंड्रफफ्री शैंपू बनाने के लिए एक ग्राइंडर में इन सभी सामग्री को मिला लीजिए। बालों को गुनगुने पानी से गीला करें और ये मिक्स लगाएं। गुनगुने पानी से बाल धो लें। ये शैंपू आपको हर बार बाल धोते समय लगाना है।
(और पढ़े – रूसी दूर करने के घरेलू उपाय…)
बालों में शाईन लाने के लिए होममेड शाईनी शैंपू बनाने का तरीका बड़ा आसान है। इसके लिए सामग्री के तौर पर आपको चाहिए
होममेड शैंपू बनाने की विधि– होममेड शाईनी शैंपू बनाने के लिए पानी को गर्म करें और इसमें रोजमैरी की कुछ पत्तियां डालें, जब तक इसमें खुशबू न आ जाए। अब पत्तियों को छान कर ठंडा कर लीजिए। अब सभी सामग्री को पानी में मिला लें। इस सॉल्यूशन को बोतल में भरकर रख लें और कभी भी शैंपू करें। इसके बाद आपके बाल शाईन करने लगेंगे।
(और पढ़े – बालों को लम्बे और घने बनाने के लिए आवश्यक तेल का इस्तमाल कैसे करें…)
होममेड शैंपू में कई बार गाढ़ापन नहीं आ पाता, इससे शैंपू बालों पर कितना भी लगा लें, असर नहीं करता। अगर आप नेचुरल तरीके से शैंपू बना रहे हैं और उसमें में गाढ़ापन लाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको चाहिए
होममेड शैंपू बनाने का तरीका– घर में गाढ़ा शैंपू बनाने के लिए सबसे पहले एक पॉट में पानी डालें। अब दूसरे बॉल में ठंडा पानी और कॉर्नस्टार्च डालें। ध्यान रहे कि इसमें किसी तरह के गुठले ना रहें। अब कॉर्नस्टार्च के मिक्स को बड़े पानी के पॉट में डालें और तब तक चलाएं, जब तक वो गाढ़ा ना हो जाए। अब इसे आंच से हटाएं और इसमें जैनथैन गम और कास्टाइल साबुन मिलाएं। थोड़ी दरे के लिए इस सॉल्यूशन को ठंडा होने दें और इसमें तेल मिला दें। आप देखेंगे शैंपू में गाढ़ापन आ जाएगा।
(और पढ़े – बालों के विकास के लिए दही का उपयोग और लगाने का तरीका…)
अगर आपके बाल फ्रिजी हो जाते हैं, तो शैंपू बनाने के लिए कम मात्रा में बेकिंग सोडा का इस्तमेाल करें। इसकी जगह आप शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं।
यदि आपके बाल चिकने हैं, तो विनेगर का यूज न करें।
स्कैल्प में खुजली बहुत होती है तो आप टी ट्री ऑयल, लैवेंडर ऑयल और रोजमैरी ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही रूखे और चिकने बालों के लिए जैतून के तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
(और पढ़े – हेयर सीरम क्या है, लगाने का तरीका और बनाने की विधि…)
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…