गर्भावस्था

इंटरकोर्स के कितने दिन बाद प्रेगनेंसी टेस्ट करे – How many days after intercourse do pregnancy test in Hindi

इंटरकोर्स के कितने दिन बाद प्रेगनेंसी टेस्ट करे, सबसे पहले आपको कुछ बेसिक बातों को जानना होगा जैसे कोई भी महिला इंटरकोर्स करने के तुरंत बाद प्रेग्नेंट नहीं होती है। इंटरकोर्स करने के दस दिन बाद ही प्रेगनेंसी संभव होती है। इंटरकोर्स के तुरंत बाद प्रेगनेंसी टेस्ट करने से बचना चाहिए।

अगर आप कंसीव करने की कोशिश कर आरही हैं तो आपको संबंध बनाने के कितने दिन बाद प्रेगनेंसी टेस्ट करना चाहिए की जानकारी होना बहुत ही जरूरी है।

महिलाओं को प्रेग्नेंट होना एक रहस्यमय पहेली की तरह लग सकता है। यह सभी जानते हैं कि इंटरकोर्स करने से प्रेगनेंसी होती है लेकिन यह सवाल आपके मन में जरूर आ रहा होगा कि इंटरकोर्स करने के बाद वास्तव में गर्भधारण करने में कितना समय लगता है या इंटरकोर्स के तुरंत बाद आप कैसे और कब प्रेग्नेंट हो जाती हैं?

एक महिला यौन संबंध बनाने के तीन मिनट बाद से लेकर पांच दिन तक का समय गर्भवती होने में ले सकती है। निषेचन (fertilization) के पांच से दस दिन बाद अंडे का प्रत्यारोपण गर्भाशय में होता है, जिसका अर्थ है कि आप इंटरकोर्स के 5 से 15 दिन बाद कभी भी गर्भवती हो सकती हैं। प्रेगनेंसी महिलाओं के ओवुलेशन डेट पर निर्भर करती है।

प्रेगनेंसी के लक्षण हर महिला में अलग-अलग समय पर दिखाई देते हैं। गर्भावस्था के लक्षण इंटरकोर्स के एक सप्ताह बाद शुरू हो सकते हैं, या शारीरिक परिवर्तनों के कारण शुरू होने में कई सप्ताह लग सकते हैं। कुछ महिलाओं को गर्भावस्था के शुरुआती लक्षण नहीं हो भी सकते हैं। ऐसे में इस लेख की मदद से जानें कि इंटरकोर्स के कितने दिनों बाद आपको प्रेगनेंसी के बारे में पता चलता है।

जानिए प्रेग्नेंट होने का सही समय कब है और इंटरकोर्स के कितने दिन बाद प्रेगनेंसी टेस्ट करे।

इंटरकोर्स के कितने दिन बाद प्रेगनेंसी टेस्ट करना चाहिए?How many days after intercourse should you do a pregnancy test in Hindi

मां बनने की उत्सुकता में हर महिला जल्द से जल्द यह पता लगाना चाहती है कि वह गर्भवती है या नहीं। इस दौरान, हर महिला के मन में यह सवाल जरूर उठता होगा कि इंटरकोर्स के कितने दिन बाद, प्रेगनेंसी का पता चलता है।

अक्सर महिलाएं इंटरकोर्स के तुरंत बाद प्रेगनेंसी टेस्ट करके गर्भावस्था की पुष्टि करना चाहती हैं, लेकिन जल्दबाजी में प्रेगनेंसी टेस्ट का रिजल्ट सही नहीं आता है। यदि आप गर्भवती होने की कोशिश कर रही हैं, तो जल्दबाजी में किये गए प्रेगनेंसी टेस्ट के गलत परिणामों के कारण आप निराश भी हो सकती हैं।

पीरियड मिस होने के 7 से 10 दिन बाद प्रेगनेंसी टेस्ट किट की मदद से प्रेग्नेंसी का पता लगाने का सबसे अच्छा समय होता है क्योंकि इस समय आपके मूत्र में एचसीजी (hCG) पर्याप्त होता है और प्रेगनेंसी टेस्ट किट HCG की मात्रा को माप कर, सही प्रेगनेंसी टेस्ट रिजल्ट देने में सक्षम हो पाती हैं। इसलिए इंटरकोर्स के 10 दिन बाद ही प्रेगनेंसी टेस्ट करना चाहिए।

क्या प्रेग्नेंट होने के लिए हर दिन इंटरकोर्स करना आवश्यक है – Is it necessary to have intercourse every day to become pregnant in Hindi

माता-पिता बनने की उत्सुकता में, यह सवाल हर किसी के मन में जरूर आना चाहिए कि प्रेग्नेंट होने के लिए इंटरकोर्स करने का सबसे अच्छा समय क्या है! जल्दी गर्भवती होने की उत्सुकता में, आप हर दिन इंटरकोर्स करने के लिए तैयार हो सकते हैं। लेकिन यहां यह ध्यान देने योग्य है कि एक महिला के ओव्यूलेशन के दौरान इंटरकोर्स करने पर उसके प्रेग्नेंट होने की संभावना सबसे अधिक होती है।

यदि आप प्रेग्नेंट होने की कोशिश कर रही हैं और गर्भधारण तुरंत नहीं हो रहा है, तो मन छोटा करने या हतोत्साहित होने की आवश्यकता नहीं है। अधिकांश कपल्स के इंटरकोर्स करने और प्रेग्नेंट होने की कोशिश के 1 साल के भीतर उनकी पार्टनर प्रेग्नेंट हो जाती है।

किसी कपल के इंटरकोर्स करने के तुरंत बाद प्रेग्नेंसी शुरू नहीं होती है। इसके लिए आपको कम से कम दो सप्ताह का इंतजार करना चाहिए और उसके बाद ही घर पर प्रेगनेंसी टेस्ट करें या डॉक्टर के पास जाकर आपनी प्रेगनेंसी कंफ़र्म करें।

इंटरकोर्स के कितने दिन बाद प्रेगनेंसी टेस्ट करे (How many days after intercourse do pregnancy test in Hindi) का यह लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट्स कर जरूर बताएं।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Diksha

Share
Published by
Diksha

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

2 वर्ष ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

3 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

3 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

3 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

3 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

3 वर्ष ago