गर्भावस्था

जानें गर्भावस्था में कितने सप्ताह, महीने और ट्राइमेस्टर होते हैं – How Many Weeks, Months and Trimesters in Pregnancy in Hindi

Weeks, Months and Trimesters in Pregnancy in Hindi यदि आप गर्भवती है और अपनी प्रसव की नियत तारीख की प्रतीक्षा कर रही है लेकिन आपको पता नहीं है की गर्भावस्था कितनी लम्बी होती है तो जानें गर्भावस्था में कितने सप्ताह होते हैं और अभी कितनें महीने, ट्राइमेस्टर शेष हैं। गर्भावस्था गणना आपको बहुत जल्दी भ्रमित कर सकती है। इसके दौरान आपके मन में उठने वाले सवाल जैसे – यह 12वां सप्ताह है या 13वां?, यह पहला ट्राइमेस्टर या दूसरा? मैं तीन महीने की गर्भवती हूँ या चार महीने की? आदि सवाल आपको परेशान कर सकते हैं। इसे याद रखने के लिए आपको सबसे पहले सप्ताह, महीने और ट्राइमेस्टर को विस्तार से जनना होगा। आइये इन सभी सवालों के जवाबों को विस्तार से जानते हैं।

विषय सूची

  1. गर्भावस्था में कितने सप्ताह होते हैं – Pregnancy me kitne week hote hai in Hindi
  2. एक तिमाही में कितने सप्ताह होते हैं – How many weeks are in a trimester in Hindi
  3. गर्भावस्था में कितने ट्राइमेस्टर होते हैं – How many trimesters are in a pregnancy in Hindi
  4. क्या गर्भावस्था 9 या 10 महीने की होती है – Pregnancy 9 months or 10 months in Hindi
  5. गर्भावस्था में महीने से सप्ताह का चार्ट – Pregnancy Months to Weeks Chart in Hindi
  6. मुझे कैसे पता चलेगा कि मैं इस समय अपनी गर्भावस्था में किस सप्ताह हूं – How do I know what week I am currently in my pregnancy in Hindi
  7. अपनी गर्भावस्था की नियत तारीख की गणना इस प्रकार करें – Calculate your due date in Hindi
  8. आपके पिछले मासिक धर्म से गर्भावस्था की गणना क्यों की जाती है – Why is pregnancy calculated from your last period in Hindi

गर्भावस्था में कितने सप्ताह होते हैं – Pregnancy me kitne week hote hai in Hindi

गर्भावस्था में कितने सप्ताह होते हैं? यदि आपके मन में यह सवाल है और इसका जबाब आपको पता नहीं हैं तो हम आपको बता दें की गर्भावस्था में 40 सप्ताह (या 280 दिन) होते हैं, जो आपके अंतिम मासिक धर्म के पहले दिन से शुरू होते हैं। हालांकि केवल 30 प्रतिशत ही गर्भधारण 40 सप्ताह तक पहुँच पाता है। एक स्वस्थ बच्चे के जन्म के लिए 39 से 41 सप्ताह के बीच का समय सबसे अच्छा माना जाता है।

(और पढ़े – प्रेगनेंसी की जानकरी और प्रकार, क्या आप जानते है…)

एक तिमाही में कितने सप्ताह होते हैं – How many weeks are in a trimester in Hindi

ट्राइमेस्टर यानि एक तिमाही में तीन महीने होते हैं। और यदि ऊपर दी गई जानकारी के अनुसार 40 सप्ताह में 3 का भाग दें तो एक तिमाही में 13 से 14 सप्ताह होते हैं।

(और पढ़े – गर्भवती होने के लिए पूरा गाइड…)

गर्भावस्था में कितने ट्राइमेस्टर होते हैं – How many trimesters are in a pregnancy in Hindi

एक ट्राइमेस्टर में तीन महीने होते हैं और एक गर्भावस्था में तीन ट्राइमेस्टर होते हैं। जिसमे आपका पहला ट्राइमेस्टर लगभग 1 से 13 वें सप्ताह तक रहता है, दूसरा ट्राइमेस्टर जो लगभग 14 वें सप्ताह से 27 वें सप्ताह तक रहता है और अंतिम या तीसरा ट्राइमेस्टर जो लगभग 28 वें सप्ताह से 40 वें सप्ताह तक रहता है।

(और पढ़े – गर्भावस्था का दूसरा महीना – लक्षण, बच्चे का विकास, शारीरिक बदलाव और देखभाल…)

क्या गर्भावस्था 9 या 10 महीने की होती है – Pregnancy 9 months or 10 months in Hindi

हम सभी यह बात जानते हैं कि गर्भावस्था 9 महीने की होती है। और यह भी जानते हैं कि एक महीने में 4 सप्ताह होते हैं तो इसके अनुसार 36 सप्ताह हुए। पर जैसे कि ऊपर जानकारी दी गई है कि गर्भावस्था 40 सप्ताह तक होती तो इसके अनुसार 10 महीने होते हैं। शायद आपने कभी ध्यान दिया हो कि फरवरी को छोड़कर सभी महीने 30 या 31 दिन के होते है जबकि 4 सप्ताह में तो 28 दिन होते हैं। इस प्रकार प्रत्येक महिना लगभग 4.3 सप्ताह लंबा हो जाता है।

(और पढ़े – प्रेगनेंसी के नौवे महीने में रखें इन बातों का ध्यान…)

गर्भावस्था में महीने से सप्ताह का चार्ट – Pregnancy Months to Weeks Chart in Hindi

यदि ऊपर दिए गए स्पष्टीकरणों को समझने में आपको परेशान हो रही है तो नीचे गर्भधारण के दिनों की गणना सप्ताह, महीने और ट्राइमेस्टर में विस्तार से दी जा रही है। जिससे आप इसे आसानी से समझ पायेगें।

पहला ट्राइमेस्टर – first trimester

  • 1 महीना – 1 से 4 सप्ताह
  • 2 महीना – 5 से 8 सप्ताह
  • 3 महीना – 9 से 13 सप्ताह

दूसरा ट्राइमेस्टर – Second trimester

  • 4 महीना – 14 से 17 सप्ताह
  • 5 महीना – 18 से 22 सप्ताह
  • 6 महीना – 23 से 27 सप्ताह

तीसरा ट्राइमेस्टर – Third trimester

  • 7 महीना – 28 से 31 सप्ताह
  • 8 महीना – 32 से 35 सप्ताह
  • 9 महीना – 36 से 40 सप्ताह

(और पढ़े – गर्भावस्था के आठवें सप्ताह के लक्षण…)

मुझे कैसे पता चलेगा कि मैं इस समय अपनी गर्भावस्था में किस सप्ताह हूं – How do I know what week I am currently in my pregnancy in Hindi

आप अपनी गर्भावस्था के समय को लेकर परेशान क्योंकि आपका डॉक्टर कहता है कि आप 15 सप्ताह की गर्भवती हैं, लेकिन आपको यह भी बताया जा रहा है कि आप 16 वें सप्ताह में हैं। यदि आपको समझ में नहीं आ रहा हैं कि कौन सही हैं? तो हम आपको बता दें कि दोनों ही सही हैं। अब आप सोच रहे होगें की यह कैसे हो सकता हैं? तो चलिए इसे विस्तार से समझते हैं। यदि आप 16 वें सप्ताह में हैं तो आप वास्तव में 15 सप्ताह और कुछ दिन की गर्भवती हैं। पंद्रह पूरे सप्ताह बीत गए हैं लेकिन 16 वां सप्ताह अभी पूरा नहीं निकला हैं। इसलिए लोग कहते हैं कि आप दोनों 15 सप्ताह की गर्भवती हैं और कुछ बोलते हैं आप गर्भावस्था के 16 वें सप्ताह में हैं।

अगर आपको अभी भी समझ में नहीं आया तो इसे एक उदाहरण से समझते हैं। सोचिये जब आप पैदा हुए थे तब आप एक दिन के भी नहीं थे, लेकिन आप जीवन के पहले सप्ताह में थे। जब आप 1 वर्ष के हो गए तो आप अपने पहले वर्ष से गुजरे थे और अपने दूसरे वर्ष की शुरुआत कर रहे थे। दूसरे शब्दों में कहें तो आप पहले जन्मदिन पर अपने दूसरे वर्ष के एक दिन में थे। लेकिन उस समय किसी ने यह नहीं कहा कि आप 2 साल के हैं, जब तक आप उस दूसरे वर्ष को समाप्त नहीं कर लेंगे और अपना तीसरा वर्ष प्रारंभ कर देंगे। आपकी गर्भावस्था के हफ्तों के बारे में बात करें तो यहाँ भी वही नियम लागू होते हैं जैसे – आप x सप्ताह की गर्भवती हैं, लेकिन गर्भावस्था के अपने x + 1 सप्ताह में।

(और पढ़े – प्रेगनेंसी (गर्भावस्था) के शुरूआती लक्षण…)

अपनी गर्भावस्था की नियत तारीख की गणना इस प्रकार करें – Calculate your due date in Hindi

यदि अभी तक डॉक्टर ने आपकी नियत तारीख के बारे में जाँच नहीं की है। और आप अपनी गर्भावस्था की गणना करना चाहते हैं तो किस दिन आपने गर्भ धारण किया था इसे याद करने की बजाय आप पिछले मासिक धर्म की तारीख याद करें और उसमें 40 हफ्ते जोड़ें दें। इससे आपको अपनी नियत तारीख का पता चल जायेगा।

(और पढ़े – गर्भावस्था में अल्ट्रासाउंड कब और कितनी बार करवाना चाहिए…)

आपके पिछले मासिक धर्म से गर्भावस्था की गणना क्यों की जाती है – Why is pregnancy calculated from your last period in Hindi

आप सोच रहे होंगे की शुक्राणु के अंडे से मिलने से पहले गर्भावस्था की गणना क्यों शुरू करें? तो हम आपको बता दें कि अंतिम माहवारी से तारीख की गणना करना एक अधिक विश्वसनीय दिन है। यदि आपको लगाता कि उस दिन के बारे में सुनिश्चित करें जिस दिन आपने सेक्स किया था तो उस दिन गर्भावस्था की गणना करना सही नहीं होगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि सेक्स करने के बाद शुक्राणु कुछ समय तक बाहर घूम सकते हैं और एक अंडे का इंतजार कर सकते हैं। जो आपकी योनि में अंडाणु के आने के बाद तीन से पांच दिनों तक निषेचित कर सकता है। और एक अंडे को 24 घंटे तक निषेचित किया जा सकता है। तो इस प्रकार आप गर्भावस्था में सप्ताह, महीने और ट्राइमेस्टर की गणना कर सकती हैं।

(और पढ़े – स्खलन के बाद शुक्राणु कितनी देर तक जीवित रह सकता है…)

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Diksha

Share
Published by
Diksha

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

2 वर्ष ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

3 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

3 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

3 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

3 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

3 वर्ष ago