Garmi se kaise bachein in Hindi गर्मी से बचने के उपाय, गर्मी के दिनों में शरीर का तापमान अन्य मौसमों की अपेक्षा तेजी से बढ़ता है जिसके कारण व्यक्ति को अधिक गर्मी लगती है। यह एक ऐसा मौसम है जिसमें गर्मी से बचने के लिए शरीर की अधिक देखभाल की जरूरत पड़ती है। लू और गर्म हवाओं से भरा दिन और उतनी ही गर्म रात, व्यक्ति को कहीं भी राहत महसूस नहीं होती है। ऐसे में गर्मी और गर्मी से उत्पन्न समस्याओं से हर कोई परेशान रहता है। कभी घर से बाहर निकलते ही गर्मी के कारण व्यक्ति की तबीयत बिगड़ जाती है तो कभी घर के अंदर रहते हुए भी निर्जलीकरण (dehydration) की समस्या हो जाती है। इस आर्टिकल में हम आपको शरीर के तापमान को नियंत्रित रखने और गर्मी से बचने के लिए उपाय (How to beat summer heat in Hindi) और तरीकों के बारे में बताएंगे।
विषय सूची
शरीर में गर्मी लगने के कारण – Reasons for body heat in Hindi
गर्मी के दिनों में हर किसी को गर्मी महसूस होती है लेकिन शरीर में अत्यधिक गर्मी लगने के कुछ ऐसे भी कारण होते हैं जिनपर ज्यादातर लोगों का ध्यान नहीं जाता है। आइये जानें कि किन कारणों से लगती है अधिक गर्मी।
गर्मी से निजात पाने के लिए मौसमी फलों का सेवन करना बहुत महत्वपूर्ण होता है। इन मौसमी फलों में तरबूज एक ऐसा फल है जिसमें पर्याप्त मात्रा में पानी मौजूद होता है। तरबूज में मौजूद पानी शरीर से हानिकारक पदार्थों को मूत्र (urine) के माध्यम से बाहर निकालता है और शरीर के तापमान को कम करता है। इसलिए गर्मी के दिनों में प्रतिदिन तरबूज खाना चाहिए क्योंकि यह शरीर को हाइड्रेट रखने में बहुत मदद करता है। तरबूज के टुकड़ों को काटकर इसमें ठंडा दूध, बर्फ के टुकड़े और चीनी मिलाकर पेय तैयार करके इसका सेवन किया जा सकता है। (और पढ़े – तरबूज खाने के फायदे और स्वास्थ्य लाभ जो अभी तक आपने नहीं सुने होंगे )
गर्मी के दिनों में गर्म हवाएं और लू चलने के कारण रातें भी गर्म और बेचैनी भरी होती हैं। इससे बचने के लिए रात में सोते समय कॉटन के हल्के एवं ढीले कपड़े पहनें। चादर, बेडशीट और तकिए का कवर भी सिंथेटिक (synthetic) या पॉलिस्टर की बजाय कॉटन का इस्तेमाल करें। पसीना होने पर चेहरे को अधिक न रगड़ें और कॉटन के रूमाल को प्रयोग करें। इन सभी इंतजामों से आप गर्मी का सामना आसानी से कर सकते हैं।
-गर्मी के दिनों में शरीर अधिक गर्मी लगने से निजात पाने के लिए खीरे का अधिक से अधिक सेवन करें क्योंकि खीरे में शरीर की गर्मी को दूर करने के एजेंट मौजूद होते हैं। अक्सर यात्रा करने वाले लोग गर्मी से बचने के लिए सफर में खीरे का ही प्रयोग करते हैं। खीरे में भी पर्याप्त पानी की मात्रा मौजूद होती है और यह पेट को ठंडा रखने के साथ ही शरीर के तापमान को भी सामान्य रखता है। इसलिए गर्मी से बचने के लिए खीरा के प्रयोग महत्वपूर्ण है। (और पढ़े – खीरा के फायदे गुण लाभ और नुकसान)
अधिक गर्मी के कारण शरीर में बेचैनी तो महसूस होती ही है, इसके साथ ही पीठ, कोहनी और बांहों में घमौरियां भी निकल आती हैं। इसलिए गर्मी के कारण उत्पन्न होने वाली इस समस्या से बचने के लिए चंदन पाउडर को पानी या ठंडे दूध में मिलाकर एक बढ़िया पेस्ट तैयार कर लें और इसे चेहरे, माथे और प्रभावित जगहों पर लगाएं, यह गर्मी से उत्पन्न विकारों को दूर तो करता ही है साथ में शरीर के अत्यधिक तापमान (high temperature) को भी कम करके ठंडक प्रदान करता है। इसके अलावा आप नहाते समय भी साबुन की जगह चंदन पाउडर का प्रयोग कर सकते हैं। गर्मी के बचने के लिए चंदन एक घरेलू उपाय है। (और पढ़े – चंदन के फायदे जो शायद आपने अभी तक नहीं सुने होंगे)
गर्मी के दिनों में अधिक देर तक गैस या चूल्हे के सामने खाना बनाने से भी शरीर का तापमान बढ़ जाता है और व्यक्ति काफी देर तक गर्मी से बेचैन रहता है। इसलिए गर्मी के दिनों में रोस्टेड चिकन सहित अन्य भूनने या सेंकने वाले खाद्य पदार्थों को अधिक देर तक गैस या चूल्हे के सामने खड़े होकर भूनना काफी मुश्किल भरा काम होता है और व्यक्ति गर्मी और पसीने से परेशान हो जाता है। अगर आपको भी ऐसी समस्या हो तो गर्मी के दिनों में ऐसी चीजें बनाने से परहेज करें।
घर से बाहर निकलने पर अधिक धूप और सूर्य की तेज रोशनी के कारण शरीर में गर्मी तो लगती ही है साथ में धूल, मिट्टी और धूप का असर आंखों पर भी पड़ता है। इसलिए यदि संभव हो तो गर्मी के दिनों में अत्यधिक धूप अर्थात् दोपहर के समय घर से बाहर निकलने से पहले पूरी सावधानियां बरतें और आंखों को धूप से बचाने के लिए चश्मे का प्रयोग करें। पूरे बांह के कपड़े पहनें और शरीर के खुले हिस्सों को भी ढकने की कोशिश करें। सिर पर टोपी लगाएं या स्कार्फ से सिर ढक कर घर से बाहर निकलें। इसके अलावा त्वचा पर सन स्क्रीन लोशन का इस्तेमाल करें। इससे आप गर्मी के कारण उत्पन्न समस्याओं से बच सकते हैं। (और पढ़े – कॉन्टेक्ट लेंस का इस्तेमाल करते समय कैसे करें आंखों की देखभाल)
जितना संभव हो सके गर्मी के दिनों में ठंडा पानी (cold water)ही पीयें, क्योंकि यह शरीर के तापमान को कम करने में मदद करता है और उच्च तापमान के कारण शरीर को होने वाले नुकसान से बचाता है। इसलिए प्रत्येक 15 मिनट पर एक या दो घूंट(sip) ठंडा पानी पीते रहें। इससे शरीर में डिहाइड्रेशन की समस्या नहीं होगी और मूत्र के माध्यम से शरीर में जमा विषाक्त पदार्थ भी बाहर निकल आएंगे। इसके अलावा आप दिन और रात में सोने से पहले नहाने के लिए भी पानी से भरे टब में बर्फ के टुकड़े डालकर ठंडे स्नान का आनंद ले सकते हैं। (और पढ़े – डिहाइड्रेशन से बचने के घरेलू उपाय, जानलेंगें तो कभी नहीं होगी पानी की कमी )
अत्यधिक गर्मी में बटरमिल्क, दही और छांछ (mattha) का सेवन शरीर को ठंडक प्रदान करता है और शरीर में पानी की पूर्ति भी करता है। इसलिए शरीर के तापमान को नियंत्रित रखने के लिए गर्मी के दिनों में पर्याप्त दही, छांछ औऱ मट्ठे का सेवन करना चाहिए। चार चम्मच दही में एक गिलास पानी मिलाकर गर्मी के मौसम में प्रतिदिन इसका सेवन करें। आप चाहें तो इसमें जीरा-नमक भी मिला सकते हैं लेकिन यदि आपको कोलेस्ट्रॉल की समस्या है तो इस उपाय से परहेज करें। (और पढ़े – छाछ के फायदे और नुकसान )
नींबू का प्रतिदिन प्रयोग करने से गर्मी से संबंधित बीमारियां नहीं होती हैं। नीबू में पर्याप्त मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है जो शरीर के तापमान को कम करने में मदद करता है। इसके अलावा यह गर्मी (heat) के दिनों में शरीर को एनर्जी प्रदान करता है, हाइड्रेट करता है और ऑक्सीजन भी प्रदान करता है। इसलिए गर्मी में नींबू-पानी का सेवन करें और चाहें तो खाने में और सलाद में भी नींबू को शामिल कर सकते हैं। एक गिलास पानी में आधा कटा नींबू और एक चम्मच शहद मिलाकर सेवन करने से गर्मी कम महसूस होती है। (और पढ़े – गर्म नींबू पानी पीने के फायदे जानकर आप अपने दिन की शुरुआत इसे पीकर ही करेंगे )
इसी तरह की अन्य जानकरी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…