Makeup For Wedding At Home In Hindi किसी शादी में जाना हो तो अच्छी ड्रेस के साथ चेहरे पर फाइन मेकअप होना बहुत जरूरी है। लड़कियां मेकअप तो कर लेती हैं, लेकिन उन्हें पता नहीं होता कि शादी में किया जाने वाला मेकअप कैसे होते हैं। वे हर ऑकेजन के लिए एक जैसे मेकअप को तवज्जो देती हैं। लेकिन ये गलत है। हर मौके के लिए एक अलग तरह का मेकअप किया जाता है। पार्लर में मेकअप करा रही हैं तो ठीक है, लेकिन अगर आप घर बैठकर ही खुद से मेकअप कर रही हैं तो आपको वेडिंग मेकअप के बारे में जरूर मालूम होना चाहिए। इसे करना बहुत आसान है, बस इसके लिए आपको थोड़ी जानकारी होनी चाहिए।
यह आर्टिकल उन लड़कियों के लिए है, जो ज्यादातर मौकों पर घर में ही मेकअप करती हैं। इसमें आप वेडिंग मेकअप के बारे में सबकुछ जान सकेंगी। इसके साथ इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे मेकअप करने के टिप्स और ऑयली स्किन वालों के लिए मेकअप करने के आसान तरीके।
विषय सूची
1. शादी में जाने के लिए मेकअप कैसे करते हैं – How To Do Makeup For Wedding Party In Hindi
- शादी में जाने के लिए फेस मेकअप – Face Makeup Steps For Wedding In Hindi
- वेडिंग आई मेकअप टिप्स – Eye Makeup For Wedding In Hindi
- शादी में जाने के लिए गालों का मेकअप – Cheeks Makeup For Wedding In Hindi
- शादी में जाने के लिए लिप मेकअप – Lip Makeup For Wedding In Hindi
2. वेडिंग पार्टी का मेकअप करने से पहले ध्यान रखें ये जरूरी बातें – Things to keep in mind before doing makeup to go for wedding in Hindi
3. नेचुरल वेडिंग मेकअप करने के आसान तरीके – Simple Ways of Doing Natural Wedding Makeup in Hindi
- नेचुरल मेकअप के लिए खुद को करें हाइड्रेट – Hydrate Yourself for Natural Makeup in Hindi
- वेडिंग मेकअप के लिए कंसीलर से छुपाएं डार्क सर्कल्स – Conseller Se Chupae Dark Circles in Hindi
- मेकअप फिक्स करने के लिए लगाएं पाउडर – Fix Makeup with Powder in Hindi
- शादी में मेकअप के लिए आंखों पर करें न्यूट्रल शेड का यूज – Use Neutral Shade on Eyes for Natural Makeup in Hindi
- वेडिंग मेकअप के लिए होठों पर लगाएं ग्लॉस – Hothon Par Lagaye Gloss for Natural Makeup in Hindi
- नेचुरल मेकअप के लिए मस्कारा की पतली लेयर लगाएं – Apply thin layer of mascara for natural makeup in Hindi
- शादी में जाने के लिए मेकअप में न करें लाइनर का इस्तेमाल – Do not use liner for natural makeup in hindi
3. शादी में जाने के लिए कैसे ज्यादा देर तक टिका रहेगा मेकअप – How To Keep Your Makeup Safe For Long Time In Hindi
4. ऑयली स्किन वालों के वेडिंग मेकअप करने का तरीका – Wedding makeup for oily skin in hindi
5. शादी के लिए मेकअप टिप्स – Tips For Wedding Makeup In Hindi
- लास्ट मिनट मेकअप को करें अवॉइड – Avoid last minute makeup in Hindi
- अच्छे मेकअप के लिए अच्छी रोशनी जरूरी – Better lights are important for makeup in hindi
- मेकअप के साथ डीसेंट ड्रेस है बेस्ट ऑप्शन – Dressed well with wedding makeup in Hindi
- प्राइमर देगा वेडिंग मेकअप को ग्लो – Primer gives glow in wedding makeup in Hindi
- शादी में जाने के लिए मेकअप का टचअप जरूरी – Final touchup is important in makeup in Hindi
शादी में जाने के लिए मेकअप कैसे करते हैं – How To Do Makeup For Wedding Party In Hindi
किसी शादी में जाना हो, तो मेकअप जरा हटकर होना चाहिए। अगर आप घर में ही मेकअप करना चाहती हैं तो इसे करना बहुत आसान है। जानिए शादी में जाने के लिए मेकअप कैसे किया जाता है –
शादी में जाने के लिए फेस मेकअप – Face Makeup Steps For Wedding In Hindi
मौका कोई भी हो, मेकअप करने की शुरूआत फेस से होनी चाहिए। सबसे पहले चेहरा धो लें। इसके बाद अपनी स्किन टोन से मैच करता हुआ फाउंडेशन लगाएं। कई लड़कियां चेहरे पर मेकअप करने के बाद गर्दन को नजरअंदाज कर जाती हैं, लेकिन नेक का भी मेकअप जरूरी है, इसी से चेहरे के मेकअप पर ग्लो आता है। अगर आपके चेहरे पर कोई दाग या धब्बे हैं, तो तो इन्हें छुपाने के लिए आप मैचिंग कंसीलर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके बाद इस पर लूज पाउडर लगाएं। बता दें कि बेस मेकअप करने का तरीका हर लुक चाहे वह नेचुरल हो या गॉडी हर किसी के लिए एक जैसा होगा।
(और पढ़े – मेकअप करते समय सही तरह से फाउंडेशन लगाने के लिए टिप्स…)
वेडिंग आई मेकअप टिप्स – Eye Makeup For Wedding In Hindi
जैसा कि हम सब जानते हैं कि भारतीय शादियों में जब तक चमक धमक ना हो, शादी में तैयार होने का मजा ही नहीं आता। ऐसे में शादी में जाने के लिए आंखों का मेकअप भी ब्राइट और वाइब्रेंट होना चाहिए। आखों के मेकअप में ज्यादा रंगों का इस्तेमाल करने से आंखें खतरनाक दिखने लगती हैं। अगर आप स्पेशल इफेक्ट चाहती हैं तो आईलिड पर ग्लिटर्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आप सबसे पहले आईलिड पर आईलैशेज ग्लू का उपयोग करें। दरअसल, ये ग्लू आईलिड पर जाकर ट्रांसपैरेंट हो जाता है। ग्लू को हल्का सूख जाने के बाद सिंथेटिक ब्रश से हल्का सा ग्लिटर लगा लें। ब्यूटी विशेषज्ञों के अनुसार इंडियन स्किन टोन पर ज्यादातर ब्रॉन्ज, ब्लू, ग्रीन और पर्पल आईमेकअप किया जाना चाहिए। आप कुछ आकर्षक दिखने के लिए स्मोकी आईमेकअप भी ट्राय कर सकती हैं।
(और पढ़े – छोटी आंखों को खूबसूरत दिखाने के लिए आईमेकअप टिप्स…)
शादी में जाने के लिए गालों का मेकअप – Cheeks Makeup For Wedding In Hindi
गहरे गालों वाली लड़कियों को चाहिए कि वे गालों पर हल्के शेड्स का ब्लश यूज करें। अगर सर्दियों के मौसम में शादी में जाने का मेकअप करना है तो चीक बोन्स पर हल्का हाईलाइटर इस्तेमाल करना बेस्ट है। लेकिन गर्मियों में ऐसा करना सही नहीं है।
शादी में जाने के लिए लिप मेकअप – Lip Makeup For Wedding In Hindi
अगर शादी में जाने के लिए अपनी आंखों में हैवी मेकअप किया है तो लिप मेकअप बहुत हल्का होना चाहिए। लिप के लिए लाइटर शेड्स का चुनाव करें। अपनी स्किन टोन्स को देखते हुए ब्राउन कलर अवॉइड करना चाहिए। लेकिन अगर ब्राउन के साथ पिंक का टच दिया जाए तो ये न्यूड शेड बहुत ही अच्छा लगेगा। इसके अलावा अगर वेडिंग मेकअप के लिए आप रेड या मैरून चुनने के बजाए पीच और कोरल लिप शेड्स चुनेंगी तो ये आपको ब्यूटीफुल लुक देगा।
(और पढ़े – होठों को गुलाबी बनाने के घरेलू नुस्खे…)
वेडिंग पार्टी का मेकअप करने से पहले ध्यान रखें ये जरूरी बातें – Things to keep in mind before doing makeup to go for wedding in Hindi
कुछ लोग वेडिंग मेकअप का मतलब समझते हैं खूब गोरा दिखना, इसके लिए वे जमकर लाइट कलर फाउंडेशन लगा लेते हैं। बता दें कि फाउंडेशन आपको गेारा दिखाने के लिए नहीं बल्कि आपके चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बों को हटाने के लिए होता है। इसलिए फाउंडेशन अपनी स्किन टोन के अनुसार ही लेना चाहिए। ताकि अगर गलती से ज्यादा फाउंडेशन लग भी जाए तो चेहरा भद्दा ना लगे।
अगर आंखों का मेकअप हैवी है, तो होठों का मेकअप एकदम हल्का होना चाहिए। वरना आपका लुक खराब दिखेगा।
जिन लोगों के होंठ फंटे होते हैं, उन्हें लिप मेकअप के लिए न्यूड लिप लाइनर का इस्तेमाल करना चाहिए। इसे लगाने के बाद न केवल आपकी लिपस्टिक लंबे समय तक टिकी रहेगी बल्कि फटे कटे होठों की बदसूरती को भी ये छुपाने में मदद करेगा।
(और पढ़े – पार्टी में सबसे खूबसूरत दिखने के 6 मेकअप सीक्रेट…)
नेचुरल वेडिंग मेकअप करने के आसान तरीके – Simple Ways of Doing Natural Wedding Makeup in Hindi
कई लड़कियों के लिए वेडिंग मेकअप के मायने थोड़े अलग होते हैं। वे मेकअप के बाद भी नेचुरल दिखना चाहती हैं। नेचुरल मेकअप के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है, बल्कि बहुत ही आसान तरीके से आप शादी में भी नेचुरल मेकअप कर आकर्षक दिख सकती हैं।
नेचुरल मेकअप के लिए खुद को करें हाइड्रेट – Hydrate Yourself for Natural Makeup in Hindi
सबसे पहले आप अपने चेहरे को हाइड्रेट करने के लिए मॉश्चुराइजर का इस्तेमाल जरूर करें।
(और पढ़े – चेहरे पर ग्लो लाने के घरेलू उपाय… )
वेडिंग मेकअप के लिए कंसीलर से छुपाएं डार्क सर्कल्स – Conseller Se Chupae Dark Circles in Hindi
अब डार्क सर्कल्स और चेहरे पर दिखने वाली फाईन लाइन्स को छुपाने के लिए अपने बेस्ट फ्रेंड कंसीलर का इस्तेमाल करें।
मेकअप फिक्स करने के लिए लगाएं पाउडर – Fix Makeup with Powder in Hindi
चेहरे को सुंदर दिखाने के लिए इसके बाद आप पाउडर या लाइट फाउंडेशन का उपयोग कर सकती हैं।
शादी में मेकअप के लिए आंखों पर करें न्यूट्रल शेड का यूज – Use Neutral Shade on Eyes for Natural Makeup in Hindi
अब बारी है आई मेकअप की। आंखों को नेचुरल दिखाने के लिए आईलिड पर न्यूट्रल कलर अप्लाई करना बेस्ट है। लेकिन कलर ऐसा चुनें कि आपकी स्क्रिन टोच से हल्का डार्क हो, ज्यादा नहीं। ज्यादा डार्क शेड आपकी आंखों को खराब लुक देगा।
(और पढ़े – पार्लर जाने की बजाय घर पर ही करें अपना मेकअप…)
वेडिंग मेकअप के लिए होठों पर लगाएं ग्लॉस – Hothon Par Lagaye Gloss for Natural Makeup in Hindi
अगर आप नेचुरल लुक के लिए लिप शेड चुनने जा रही हैं तो पहली फुर्सत में लाइट पिंक, पीच और सैंड कलर के शेड्स चुनें। आप चाहें तो हल्के ग्लॉस भी अपने होठों पर लगा सकती हैं। इससे आपके लिप नेचुरल और सुंदर दिखेंगे।
नेचुरल मेकअप के लिए मस्कारा की पतली लेयर लगाएं – Apply thin layer of mascara for natural makeup in Hindi
नेचुरल लुक के लिए मस्कारा की पतली लेयर अपनी आंखों पर लगाएं। अगर आपकी पलकें पहले से ही डार्क हैं तो आपको मस्कारा लगाने की जरूरत ही नहीं है।
(और पढ़े – थ्रेडिंग क्या है आइब्रो बनाने की विधि और घरेलू उपाय…)
शादी में जाने के लिए मेकअप में न करें लाइनर का इस्तेमाल – Do not use liner for natural makeup in Hindi
वेडिंग के लिए नेचुरल लुक चाहती हैं तो आंखों पर लाइनर का इस्तेमाल भूलकर भी ना करें।
शादी में जाने के लिए कैसे ज्यादा देर तक टिका रहेगा मेकअप – How To Keep Your Makeup Safe For Long Time In Hindi
सर्दियों में तो मेकअप इतना नहीं फैलता, लेकिन गर्मियों में कुछ लोगों का मेकअप शादी में जाने से पहले ही धुल जाता है। ऐसे लोगों का सवाल है कि मेकअप को ज्यादादेर तक टिकाए रखने के लिए आखिर क्या करना चाहिए। तो बता दें कि अगर गर्मियों में मेकअप को ज्यादा समय तक टिकाए रखना चाहती हैं तो सबसे पहले वॉटरप्रूफ मेकअप करें। वॉटरप्रूफ लिपलाइनर, आईलाइनर और मस्कारा का इस्तेमाल करने से यह पसीने में जल्दी नहीं बहते। वहीं गर्मियों में लिक्विड आईलाइनर लगाने के बजाए जेल आईलाइनर का यूज करें। यह ज्यादा देर तक रहता है और पसीने से फैलता भी नहीं है।
(और पढ़े – डार्क स्किन (सांवली स्किन) के लिए मेकअप टिप्स…)
ऑयली स्किन वालों के वेडिंग मेकअप करने का तरीका – Wedding makeup for oily skin in Hindi
मेकअप हर किसी को सूट नहीं होते। ड्राय और शाइनी स्किन वालों के लिए मेकअप करना बहुत आसान होता है, लेकिन जब बात ऑयली स्किन की आती है तो ऐसे लोगों को मेकअप करने में बहुत परेशानी होती है। चाहें वे जितना भी मेकअप कर लें, लेकिन उनकी ऑयली स्किन उन्हें वक्त पर धोखा जरूर दे जाती है। ऐसे में हम यहां बता रहे हैं ऑयली स्किन वालों के लिए मेकअप करने की ये आसान सा तरीका।
- ऑयली स्किन वालों को मेकअप करने से पहले आईसक्यूब्स से चेहरा साफ करना चाहिए। इससे चेहरे पर जितना भी ऑयल होगा साफ हो जाएगा।
- अब चेहरे पर प्राइमर का प्रयोग करें। याद रहे कि प्राइमर अच्छी क्वालिटी का हो। इसे आप अपनी आईलिड्स पर भी लगा सकती हैं।
- इसके बाद कंसीलर का इस्तेमाल करें। लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि ऑयली स्किन को छुपाने के लिए ज्यादा मात्रा में इसका यूज करें। ऐसा करना आपके मेकअप को बिगाड़ सकता है। इसके बाद आप आसानी से आईमेकअप और लिप मेकअप कर सकती हैं। हां, लेकिन ज्यादा शाइन करने वाले प्रोडक्ट यूज न करें।
- मेकअप पूरा होने के बाद अपने मेकअप को ऑयल फ्री फेस पाउडर से सेट करें।
- पार्टी से आने के बाद मेकअप रिमूव करना ना भूलें। मेकअप नहीं हटाने से चेहरे पर ऑयलीनेस बढ़ने की समस्या पैदा हो सकती है।
(और पढ़े – ऑयली स्किन होने के कारण और छुटकारा पाने के घरेलू उपाय…)
शादी के लिए मेकअप टिप्स – Tips For Wedding Makeup In Hindi
यदि आप घर पर ही शादी में जाने के लिए मेकअप करना चाहती है, तो आपके लिए यह टिप्स बहुत मदद कर सकती हैं।
लास्ट मिनट मेकअप को करें अवॉइड – Avoid last minute makeup in Hindi
लास्ट मिनट मेकअप को अवॉइड करने की कोशिश करें। क्योंकि जल्दबाजी में किए गए मेकअप कई बार आपको बहुत बोरिंग लुक दे देते हैं। इसलिए शादी में जाने के 1 घंटे पहले मेकअप करना शुरू कर दें ताकि आप आराम से सभी मेकअप प्रोसेस को पूरा कर सकेंगे।
(और पढ़े – ब्यूटी टिप्स ऑफटर 30…)
अच्छे मेकअप के लिए अच्छी रोशनी जरूरी – Better lights are important for makeup in Hindi
अच्छे मेकअप के लिए जरूरी है कि रूम में अच्छी रोशनी होना। जितनी अच्छी लाइट्स होंगी, ध्यान रहें मेकअप करना उतना आसान और इंटरेस्टिंग बन जाएगा।
मेकअप के साथ डीसेंट ड्रेस है बेस्ट ऑप्शन – Dressed well with wedding makeup in Hindi
शादी में जाने के लिए मेकअप जैसा हो, ड्रेस भी वैसी ही कैरी करें।
प्राइमर देगा वेडिंग मेकअप को ग्लो – Primer gives glow in wedding makeup in Hindi
शादी में जाने के लिए भले ही आप मेकअप करें या न करें, लेकिन फिर भी प्राइमर का इस्तेमाल तो कर ही लेना चाहिए। ये आपके चेहरे के दाग छुपाने के साथ चेहरे पर ग्लो लेकर आता है।
शादी में जाने के लिए मेकअप का टचअप जरूरी – Final touch up is important in makeup in Hindi
मेकअप करने के बाद आपका काम खत्म नहीं हो जाता, बल्कि इसके बाद आपको इस पर बार-बार ध्यान देने की जरूरत है। समय-समय पर टचअप करने से आपका मेकअप शुरू से लास्ट तक ऐसे ही बना रहेगा।
(और पढ़े – मेकअप हटाने के घरेलू उपाय और मेकअप हटाने का तरीका…)
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
Leave a Comment