Forget Your Ex Boyfriend In Hindi प्यार को कैसे भुलाये: किसी के रिलेशनशिप (relationship) में होना एक बेहद प्यारा एहसास होता है लेकिन उस रिलेशनशिप को निभाने के लिए लोगों को बहुत सारे बलिदान (sacrifice) करने पड़ते हैं। जब दो लोगों के रिलेशनशिप में खटास आ जाती है ऐसे में आप और आपका पार्टनर ब्रेकअप (breakup) कर लेते हैं। ब्रेकअप करने के और भी कई कारण होते हैं। आपका ब्वॉयफ्रेंड आपको धोखा देता है या किसी और लड़की को पसंद करने लगता है तो ऐसे में वह आपसे ब्रेकअप कर लेता है। ब्रेकअप (breakup) के बाद आपके मन में गुस्सा, नफरस, आत्म-ग्लानि जैसी कई भावनाएं होती है लेकिन इन सबके बावजूद महिलाएं अपने एक्स (ex) को याद करती है।
महिलाएं पुरुषों की तुलना में बहुत अधिक भावुक (emotional) होती है और आसानी से अपने बॉयफ्रेंड को भुला नहीं पाती है। एक बात हर व्यक्ति को ध्यान रखनी चाहिए की धोखा देने वाले को दोबारा मौका नहीं देना चाहिए। यदि आपका बॉयफ्रेंड आपसे ब्रेकअप करके चला गया है और आप अभी भी उसकी याद में आंसू बहा रही हैं तो हम आपको कुछ टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं कुछ ऐसे टिप्स के बारे में जो आपके ब्वॉयफ्रेड को भुलाने में आपकी मदद करेंगें।
विषय सूची
किसी रिश्ते का टूटना बिल्कुल उसी दुख का एहसास करवाता है जो किसी प्यार करने वाले के मरने पर होता है। ऐसे में आपको पुरानी यादों और बातों को भुलाकर जीवन में खुद को आगे बढ़ाना होता है। खुद को इतना मजबूत बनाएं कि आपको किसी की जरुरत ही ना हो। पुराने समय को भुलाने की कोशिश करें ताकि आप मूव ऑन (move on) कर पाएं।
(और पढ़े – खुश रहने वाले लोगों की आम आदतें…)
किसी को भुलाने के लिए किसी का सहारा लेना पड़े तो इससे बिल्कुल ना कतराएं। अपने बॉयफ्रेंड (ex boyfriend) को भुलाने के लिए अपने दोस्तों (friends) से मिलें और उनके साथ घूम-फिर कर अपना मन बहलाने का प्रयास करें। दोस्तों को अपने ब्रेकअप के बारे में बताएं और उनकी सलाह (advice) लें ताकि आपको बुरे समय में जीवन में आगे बढ़ने के लिए संबल मिले।
(और पढ़े – प्यार और दोस्ती में क्या फर्क होता है…)
आपके ब्वॉयफ्रेंड ने आपको किसी और के लिए छोड़ा है और यह सोच-सोचकर आपका मन गुस्से (anger) से भर जाता है। गुस्सा आपके दुख का सबसे बड़ा कारण हो सकता है और इससे मन में नकारात्मकता (negativity) बढ़ जाती है। अपने बॉयफ्रेंड को भुलाने के लिए मन से गुस्सा निकाल दें यकिन मानिए आपके लिए उन्हें भुलना आसान होगा।
(और पढ़े – गुस्से को कंट्रोल और मन शांत करने के आसान उपाय…)
सुनने में थोड़ा फिल्मी लग सकता है लेकिन आप उनकी यादों को संजो कर रखते हैं तो उन्हें भुलना नामुमकिन हो जाता है। उनकी यादों को अपने दिल से निकाल दें और साथ ही अपने घर से मिटा दें। थोड़े दिनों में आपके पास उन्हें याद करने का कोई कारण नहीं बचेगा।
(और पढ़े – आखिर क्यों मिलता है प्यार में धोखा, प्यार में धोखा खाने के बाद क्या करे…)
बॉयफ्रेंड को भुलाने के लिए खुद से प्यार करना सीखें। रोजाना एक्सरसाइज (exercise) और मेडिटेश (meditation) करें। इससे आपका दिल और दिमाग दोनों खुश रहते हैं और आपका स्वास्थ्य भी बेहतर बनता है। मेडिटेशन से दिमाग में सकारात्मक ख्याल आते है और ये ही आपको जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं।
(और पढ़े – जीवन में हमेशा सकारात्मक कैसे बने रहें…)
ब्रेकअप (breakup) के बाद लोग अपने आप से यह बात करने से घबराते हैं कि ब्रेकअप क्यों हुआ। ब्रेकअप के बाद खुद से नहीं भागना चाहिए क्योंकि इस परिस्थिति में आत्म-चिंतन करना बहुत जरुरी होता है। खुद के प्रति ईमानदार बनें ताकि आप खुश रह सकें। बॉयफ्रेंड को भुलाने का सबसे आसान तरीका है अपनी गलतियों को स्वीकारें और जीवन में आगे बढ़ने का प्रयास करके खुश रहें।
(और पढ़े – जब आपका प्यार एकतरफा (वन साइडेड लव) हो तो क्या करें…)
बहुत से लोग सोशल मीडिया पर अपने एक्स को स्टॉक (stalk) करते हैं। ऐसा करते-करते वे देखते हैं की उनका (ex) एक्स उनके बिना खुश है। एक्स की खुशी लोग पचा नहीं पाते हैं और दुखी हो जाते हैं। अपने एक्स को सोशल मीडिया से ब्लॉक (block) कर दें और ऐसा संभव नहीं है तो कम से कम उन्हें स्टॉक तो बिल्कुल भी ना करें।
(और पढ़े – रिलेशनशिप जिसे आप प्यार समझ रहे हैं, शायद वो प्यार नहीं धोखा हो…)
व्यक्ति का सबसे बड़ा दुश्मन होता है उसका अकेलापन (loneliness) अगर आपको लगता है कि आप अकेले हैं तो आपको सबसे ज्यादा डर महसूस होता है। बहुत से लोग अकेला होने के डर से जीवन में आगे नहीं बढ़ पाते हैं। बॉयफ्रेंड को भुलाने के लिए खुद को इस डर से बाहर निकालिए और जीवन में लगातार आगे बढ़ने का प्रयास करें। याद रखें की आप खुद अपना सहारा है और आपको किसी के भी सहारे की जरुरत नहीं हैं। अपने आप में खुश रहना सीख जाने पर आप खुद ही अपने (Ex) एक्स को भूल जाते हैं।
(और पढ़े – रिलेशनशिप टिप्स यह 5 चीज करने से आपके पार्टनर आपसे नहीं जाएंगे दूर…)
ऐसा नहीं हैं कि हर पुरुष धोखेबाज होता है। (ex) एक्स को भुलाने के लिए अगर जीवन में किसी नए व्यक्ति की जरुरत है तो उसमें घबराने जैसा कुछ नहीं है। अपनी खूबसूरती और अपने आप पर भरोसा रखें। किसी नए पुरुष को डेट (date) करें ताकि एक अच्छा इंसान आपके जीवन में आ सके और उसके सहारे आप अपने पुराने प्यार को भूल सकें।
(और पढ़े – रिलेशनशिप टिप्स जो हर महिला को जानना जरूरी है…)
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…