फिटनेस के तरीके

इस टिप्स से कुछ ही सप्ताह में बनेंगी ज़बरदस्त मसल्स – How To Gain Muscles Quickly in Hindi

Muscles gain tips in hindi बदलते समय के साथ युवाओं में बॉडी बिल्डिंग का क्रेज लगातार बढ़ रहा है। ये पर्सनालिटी का आकर्षक बनाने के साथ ही आपको एक अलग लुक भी देता है। जिन लोगो की मसल्स मजबूत होती है उनके शरीर आपने आप शेप में नजर आता है। यूं तो मसल्स बनाने के कई उपाए है। रेगुलर एक्सरसाइज के अलावा संतुलित आहार लेते रहने से आसानी से मसल्स बनाए जा सकते है। यहां एक बात याद रखने की जरूरत है कि सिर्फ घंटों जिम में गुजराना ही काफी नहीं है जिम के साथ प्रॉपर डाइट प्लान को फॉलो करना भी उतना ही जरूरी है। आज हम आपको मसल्स बनाने के लिए डाइट और एक्सरसाइज मसल्स बनाने के लिए के बारें में बताएँगे। (muscles gain quickly in hindi)।

मसल्स बनाने में ये आहार करेगा मदद – Diet Tips For Muscles Gain in Hindi

इस लेख में कुछ ऐसे उपाय बताए जा रहे हैं जिन्‍हें अपनाकर आप आसानी से अपनी मसल्‍स को आकर्षक बना सकते हैं।

मसल्स बनाने के लिए प्रोटीन है जरूरी – Protein For Muscles Gain in Hindi

बॉडी बिल्डिंग या फिर कहे मसल्स बनाने के लिए सबसे जरूरी चीज है वह है प्रोटीन। शरीर में प्रोटीन मांसपेशियों को मजबूत बनाने में मदद करता है। मांसपेशियों और ऊत्तकों की मरम्मत के लिए प्रोटीन का सेवन करना बहुत जरूरी है। इसलिए मसल्स बनाने के दौरान अपने डाइट में प्रोटीन युक्त भोजन को शामिल किया जाना अत्यंत जरूरी है। आज अधिकतर युवाओं को देखा गया है कि वे बॉडी बिल्डिंग के शारीरिक गतिविधियों को चुनते है। लेकिन सिर्फ शारीरिक गतिविधियां या फिर जिम में पसीने बहाना फायदामंद साबित नहीं हो सकता है। मसल्स बनाने के लिए खान-पान पर विशेष ध्यान देना होगा ।अगर ऐसा नहीं करते है तो मसल्स बनने की बजाए शरीर को नुकसान पहुंच सकता है।

(और पढ़े – बॉडी को मजबूत बनाने के लिए क्या खायें, जानिए एक्सपर्ट क्या कहते है)

मसल्स बनाने के लिए डाइट – Diet Tips For Muscles Gain Quickly in Hindi

अभी तक हम बात करते आ रहे है कि मसल्स बनाने के लिए सही आहार का चयन करना बहुत जरूरी है।  जल्दी मसल्स बनाने के लिए अपने खान-पान में प्रोटीन को शामिल करें। दूध, अंडे, केले, नॉन वेज, पनीर आदि का सेवन कर सकते हैं। सुबह नाश्ते में  दो ब्रेड पीस, चार अंडे के आमलेट के साथ एक गिलास दूध। दोपहर के भोजन के पहले एक गिलास फलों का रस लेना सही रहता है। दोपहर के भोजन में चपातियां, दाल, सब्जी, चावल, दही व सलाद खाएं। रात के भोजन में 4 चपातियाँ या 3 पराठे, 1 बड़ी कटोरी दाल, पनीर की सब्जी या 100 ग्राम मीट या मछली, एक कटोरी सब्जी। सोते समय एक गिलास दूध लें।

(और पढ़े – बॉडी बनाने के लिए अपनाएं ये इंडियन डाइट प्लान)

मसल्स बनाने के लिए हरी सब्जियां व फल – Vegetables An Fruits For Muscles Gain Quickly in Hindi

जल्दी बॉडी बनाना चाहते है तो अपने डाइट में हरी सब्जियां को शामिल करें। सब्जियों में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट्स मसल्स के लिए बहुत जरूरी है। हैवी वर्कआउट के बाद मसल्स को आराम की जरूरत होती है। हरी  सब्जियां मसल्स को रिलेक्स करने में भी मदद करती हैं। इसके अलावा सीजनल फल का सेवन करना भी बहुत जरूरी है। संतरे, सेब आदि का सेवन रोजाना करते रहे।

(और पढ़े – जिम करने के बाद कैसा होना चाहिए आपका डाइट प्लान)

जल्दी मसल्स बनाने के लिए साबुत अनाज भी जरूरी
– Whole Grain For Muscles Gain Quickly in Hindi

प्रोटीन के साथ साथ शरीर को कार्बोहाइड्रेट्स की भी बहुत जरूरत होती है। इसलिए सभी तरह के अनाज जैसे चावल, गेंहू, बाजरा, दलिया का भरपूर सेवन करना चाहिए। अगर आपके पास ऊर्जा अधिक होगी तो ही आप ज्यादा व्यायाम कर पाएंगे।

(और पढ़े – शाकाहारी लोगों के लिए जिम डाइट चार्ट)

सूखे मेवे से बनेगी जल्दी बॉडी – Dry Food For Muscles Gain Quickly in Hindi

सूखे मेवों मे प्रोटीन की मात्रा अधिक होती है। प्रोटीन के साथ साथ इसमें फैट की भी भरपुर मात्रा होती है। इसके अलावा  15-20 बादाम, काजू, अखरोट आदि का सेवन करना चाहिए।

(और पढ़ें – ड्राई फ्रूट्स के फायदे और नुकसान)

मसल्स बनाने के लिए मीट – Meat For Muscles Gain Quickly in Hindi

मीट में प्रोटीन का प्रचुर मात्रा होता है।  इनमें प्रोटीन के साथ-साथ अमीनो एसिड की भी प्रचुर मात्र होती है जो हमारे शरीर के मसल्स को बनाने में मदद करते हैं।

(और पढ़े – क्या हैं प्रोटीन पाउडर के फायदे)

इन एक्सरसाइज से जल्दी बनेगा मसल्स और बॉडी – Exercises For Muscles Gain Quickly in Hindi

अभी तक आपने मसल्स बनाने के लिए डाइट के बारे में जाना अब जानते है ऐसे कौन कौन से एक्सरसाइज है जिसे करने से आप जल्दी मसल्स गेन कर सकते है।

(और पढ़े – सिक्स पैक एब्स बनाने के लिए क्या करें और क्या ना करें)

स्क्वैट एक्सरसाइज मसल्स बनाने के लिए – Squat Exercise For Muscles Gain in Hindi

किसी भी एक्सरसाइज को करने से पहले वार्मअप करना बहुत जरूरी है। वार्म अप करने के बाद मसल्स की मजबूती के लिए स्क्वैट की एक्सरसाइज कर सकते हैं। इस एक्सरसाइज को आप घर बैठे कर सकते हैं। इसका फायदा यह है कि आपकी हड्डियां मजबूत होंगी और मसल्स भी बनेंगे।

(और पढ़ें – स्क्वेट्स (स्क्वाट) के फायदे और करने का आसान तरीका)

पुशअप्स एक्सरसाइज मसल्स बनाने के लिए – Push Ups Exercise For Muscles Gain in Hindi

जब समय की कमी हो तो पुशअप्स सबसे अच्छा ऑप्शन होता है। इस घर पर भी कर सकते है। इससे चेस्ट, शोल्डर, ट्राईसेप्स और बाईसेप्स की मसल्स की मजबूती मिलती है।

(और पढ़े – जिम छोड़ने से बॉडी को होने वाले नुकसान)

ट्राइसेप्स एक्सरसाइज मसल्स बनाने के लिए – Triceps Exercise For Muscles Gain in Hindi

आपको ट्राईसेप्स के लिए जिम जाने की जरूरत नहीं है। इसके लिए आप हाथों को पीछे किसी कुर्सी या टेबल पर टिका लें अब बॉडी के वजन को ऊपर और नीचे की ओर ले जाएं और पैरों को समकोण पर मोड़ते हुए बैठें। ट्रईसेप्स करने से बाजुओं का पिछला हिस्सा टोन होता है।

(और पढ़े – घर पर करें आसान वर्कआउट और कम करें वजन)

सिट अप एक्सरसाइज मसल्स बनाने के लिए – Sit Up Exercise For Muscles Gain in Hindi

जमीन पर लेटकर पैरों को घुटनों से मोड़कर, पंजे फर्श पर रखें। हाथों को सिर के पीछे या सीने पर रख और कंधों से शरीर का ऊपरी हिस्सा कमर के साथ उठाकर घुटनों तक लाने का प्रयास करें। इस प्रकार उदर की मांसपेशियां अपनी पूरी शक्ति से कार्य करेंगी और उनमें शक्ति का संचार होगा। प्रत्येक सिट-अप को सांस अंदर लेते हुए प्रारंभ कर सांस छोड़ते हुए विश्राम की पूर्व अवस्था तक जाना चाहिए।

(और पढ़े – व्यायाम (एक्सरसाइज) के प्रकार, महत्व, करने का तरीका, लाभ और हानि)

Deepanshu

Share
Published by
Deepanshu

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

2 वर्ष ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

3 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

3 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

3 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

3 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

3 वर्ष ago