How To Get Rid Of Facial Pits In Hindi: चेहरे पर बने गड्ढे देखने में ख़राब लगते है जो आपकी सुंदरता को भी बिगाड़ देते है। फेस पर मुंहासे होने की वजह से और चेचक के दाग या फिर किसी चोट की वजह से गड्ढे बन जाते है जो कि आसानी से ठीक नहीं होते है। हालांकि पिंपल्स के कुछ गड्ढे अपने आप ही कुछ समय बाद आसानी से भर जाते है। यदि आपके गाल पर भी गड्ढे है और उनको भरने के उपाय जानना चाहते है तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको चेहरे के गड्ढे भरने के उपाय (Chehre ke gadde bharne ke upay) और इलाज के बारे में बताएंगे।
यदि आपको भी फेस पर मुंहासे होने की वजह से, चेचक के दाग या फिर किसी चोट की वजह गड्ढे बने है तो इसे ठीक करने के लिए आप निम्न घरेलू उपायों को अपना सकते है।
(यह भी पढ़ें – पिंपल्स के गड्ढे भरने का उपाय)
दही में क्लींजिंग और एंटीइंफ्लेमेट्री गुण होते हैं, जो चेहरे के गड्ढे को ठीक करके स्किन को हाइड्रेट भी रखते हैं। गाल के गड्ढों से जल्द निजात पाने के लिए आपको एक चम्मच दही और एक चम्मच खीरे के जूस की जरूरत है। दोनों को अच्छी तरह से मिलकर उंगली की मदद से फेस के निशान पर लगाएं। इसके बाद बचा हुआ दही आप पूरे चेहरे पर लगा सकते हैं। 15 मिनट के लिए इसे सूखने के लिए छोड़ दें और फिर पानी से धो लें।
(यह भी पढ़ें – दही फेस पैक के फायदे और लगाने का तरीका)
एलोवेरा के एंटी-फंगल गुण संक्रमण को रोकते हैं और त्वचा पर सूजन को शांत करते हैं। जबकि इसके कसैले गुण सीबम उत्पादन और गंदगी को इकट्ठा होने से रोकते हैं। एलोवेरा से फेस के गड्ढे मिटाने के लिए जेल को ताजे एलोवेरा से निकाल लें और इसे चेहरे के गड्ढों पर लगाएं और 30 मिनट के लिए छोड़ दें। जब यह सूख जाए तो इसे साफ पानी से धो लें। ऐसा नियमित रूप से करने से गाल के गड्ढों की समस्या से छुटकारा मिलेगा।
पपीता त्वचा की मृत कोशिकाओं को हटाने के साथ त्वचा पर मौजूद अत्याधिक तेल को भी बाहर निकालता है। इतना ही नहीं पपीता पिंपल में पस को बनने से भी रोकता है और त्वचा को स्वस्थ और मुलायम बनाता है। पपीते के टुकड़े करने के बाद इसे ब्लेंड कर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को लगाने से पहले चेहरा साफ पानी से धो लें। 10-15 मिनट तक इसे चेहरे के गड्ढे में लगा रहने दें और फिर पानी से धो लें। ऐसा आप हफ्ते में एक से दो बार कर सकते हैं।
फेस पर बने गड्ढों के निशान को ठीक करने के लिए आप शहद का इस्तेमाल कर सकते है। शहद में कई प्रकार के विटामिन और एंटीआक्सीडेंट होते हैं जो आपकी त्वचा और स्वास्थ्य (Skin and health) के लिए फायदेमंद होते हैं। शहद को सबसे प्रभावी एंटीसेप्टिक के रूप में उपयोग किया जाता है। इसका उपयोग आप गाल के गड्ढे भरने में कर सकते है।
सबसे पहले आप एक चम्मच शहद और 3-4 बूँद नींबू के रस को लेकर अच्छी तरह से मिला लें। मिलाने के बाद इस अपने चेहरे के गड्ढों पर लगायें और इसे सूखने दें। सूखने के बाद अपने फेस को ठंडे पानी से धो लें।
(यह भी पढ़ें – नींबू और शहद के फायदे स्किन के लिए)
बेसन कील मुंहासों को दूर करने के साथ साथ फेस के गड्ढे भरने में भी काफी लाभदायक है। अगर बेसन को चंदन के पाउडर के साथ मिलाकर लगाया जाए तो चेहरे के कील-मुंहासे बहुत तेजी से समाप्त हो जाते हैं। अगर आपके चेहरे पर मुंहासे के गहरे दाग और गड्ढे हैं तो आप बेसन और चंदन के पेस्ट में नींबू की कुछ बूंदे भी डालकर चेहरे पर लगा सकते हैं। इससे गालों के गड्ढों को भरने में मदद मिलती हैं।
(और पढ़े – मुँहासे में आहार प्रमुख भूमिका निभाता है जाने कैसे)
बेकिंग सोडा फेस के गड्ढे भरने में बहुत ही असरदार होता है। इसके अलावा बेकिंग सोडा लगाने के बाद पुराने पिंपल भी जड़ से गायब हो जाते हैं, क्योंकि यह त्वचा के पीएच लेवल को संतुलित करता है। यह त्वचा में निखार लाने के साथ चेहरे पर होने वाले गड्ढे को भी कम करता है।
पानी में एक चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं और उंगलियों की मदद से इस मिश्रण को प्रभावित हिस्सों पर लगाएं। 5 मिनट तक इसे लगा रहने दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें। अगर जरूरी लगे, तो बेकिंग सोडा लगाने के बाद आप मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
(और पढ़ें – बेकिंग सोडा के फायदे और नुकसान)
मेथी का इस्तेमाल भी गाल के निशान मिटाने के लिए किया जा सकता है। यह स्किन को खराब होने से बचाती है और त्वचा के अंदर की अशुद्धियों को बाहर निकालती है। एक कप पानी में एक चम्मच मेथी के बीज को मिला कर इसे उबाल लें। इसके बाद पानी को ठंडा करके छान लें। मेथी के इस पानी को अपने फेस के गड्ढों पर लगाएं या फिर मेथी के बीज को भी अपने चेहरे पर लगा सकते है। रात भर के लिए इसे लगा रहने दें, फिर सुबह गर्म पानी से अपने मुंह को धो लें।
शहद को कई प्रकार के सौंदर्य उत्पादों में प्रमुख घटक के रूप में उपयोग किया जाता है। शहद और दालचीनी के सौंदर्य कई लाभ होते हैं। इन दोनों घटकों में एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लामेटरी और एंटी-सेप्टिक गुण होते हैं। जो त्वचा में होने वाले संक्रामक बैक्टीरिया को प्रभावी रूप से नष्ट कर सकते हैं। नियमित रूप से दालचीनी और शहद के मिश्रण का चेहरे पर उपयोग करने से फेस के गड्ढे को भी कम किया जा सकता है।
एक चम्मच दालचीनी पाउडर और एक चम्मच शहद को लेकर अच्छे से मिला लें। अब इस मिश्रण को चेहरे के गड्ढे पर लगा कर सो जाएं। फिर सुबह में चेहरे को गर्म पानी से धो दें, ऐसा आप दो सप्ताह तक रोज करें।
गुलाबजल में एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो त्वचा पर मौजूद बैक्टीरिया को मार गिराते हैं। गुलाबजल चेहरे के गड्ढों के निशान को ठीक करने और त्वचा को साफ करने में भी मदद करता है। चंदन स्किन को ठंडक देता है और सूजन को दूर करता है। सबसे पहले गुलाबजल और चंदन पाउडर को मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को उंगली की मदद से फेस के गड्ढों वाली जगह पर लगाएं। इसके सूखने का इंतजार करें और फिर पानी से धो लें।
(यह भी पढ़ें – चंदन के फेस पैक से पाएं दमकती त्वचा)
आलू आपके चेहरे से मौजूद मृत त्वचा को प्रभावी ढंग से हटा सकता है साथ ही त्वचा के रंग को साफ करके चेहरे पर चेचक के कारण हुए गड्ढे को भी भर सकता है। इसके लिए आप 1 आलू को पीस कर इसका रस निकाल लें और इसे अपने चेहरे पर लगाएं। लगभग 20 मिनिट के बाद आप अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।
(यह भी पढ़ें – कच्चे आलू का 1 गिलास जूस, स्किन और बालों के लिए है फायदेमंद)
हल्दी त्वचा की समस्याओं से लड़ने के लिए उपयोग की जाने वाली सबसे शक्तिशाली सामग्रियों में से एक है। यह एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर है, जो कील मुंहासों को कम करती है। यह एंटीऑक्सिडेंट से भी भरी हुयी है, जो आपको फेस पर कील मुंहासों से होने वाले गड्ढे भरने में मदद कर सकता है।
एक चम्मच हल्दी पाउडर और आधा चम्मच पुदीने का जूस को मिला लें। अब इस मिश्रण को अच्छे से चेहरे के गड्ढों पर लगायें। 20 मिनट के बाद गर्म पानी से चेहरे को धो लें। यह उपाय सप्ताह में दो बार करें।
(यह भी पढ़ें – पुदीने का फेस पैक लगाइए, पिंपल्स और एक्ने से छुटकारा पाइए)
चेहरे के गड्ढे भरने के उपाय और इलाज (How To Get Rid Of Facial Pits In Hindi) का यह लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट्स कर जरूर बताएं।
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…