How To Get Rid Of Pimple Pits In Hindi: लड़का हो या लड़की सभी को पिंपल्स होना आम बात है। चेहरे पर पिंपल्स लोगों की खूबसूरती को खराब कर देते हैं। इससे भी अधिक परेशानी वाली बात यह है कि ये पिंपल्स तो कुछ समय बाद ठीक हो जाते है लेकिन इनके कारण चेहरे पर जो गड्ढे बन जाते हैं वह आसानी से ठीक नहीं होते है। फेस पर बने ये गड्ढे के निशान आपकी सुंदरता को ख़राब कर देते है, इसे ठीक करने के लिए आप घरेलू उपायों को अपना सकते है। चेहरे पर पिंपल्स के गड्ढे दूर करने वाले ये घरेलू उपाय ना केवल गड्ढों को ठीक करते हैं बल्कि आपके चेहरे की सुन्दरता को भी बढ़ाते हैं।
यदि आप भी मुँहासे की वजह से चेहरे पर बने गड्ढे ठीक करना चाहते है तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको पिंपल्स के गड्ढे भरने का उपाय (Pimple ke gadde bharne ka upay) के बारे में बताएंगे। लेकिन एक बात जरूर ध्यान रखें कि पिंपल्स के होने वाले चेहरे के गड्ढे को रातों-रात ठीक नहीं किया जा सकता। इसके लिए आपको थोड़ा समय लग सकता है।
विषय सूची
पिंपल्स के गड्ढे भरने का घरेलू उपाय – Pimple ke gadde bharne ka upay
यदि आपको पिंपल्स होने की वजह से चेहरे पर गड्ढे बन गए है, तो उसके निशान को ठीक करने के लिए आप निम्न घरेलू उपयों को अपना सकते है।
(यह भी पढ़ें – मुंहासे के दाग धब्बे हटाने के घरेलू उपाय)
पिंपल के गड्ढों से छुटकारा पाने के लिए शहद – Honey for acne scars in Hindi
मुंहासे की वजह से फेस पर बने गड्ढों के निशान को ठीक करने के लिए आप शहद का इस्तेमाल कर सकते है। शहद में कई प्रकार के विटामिन और एंटीआक्सीडेंट होते हैं जो आपकी त्वचा और स्वास्थ्य (Skin and health) के लिए फायदेमंद होते हैं।
शहद की एंटीमाइक्रोबियल गुण, H2O2 या सक्रिय घटकों की उपस्थिति के कारण होते है। इसलिए शहद को सबसे प्रभावी एंटीसेप्टिक के रूप में उपयोग किया जाता है। इसका उपयोग आप पिंपल्स के गड्ढे भरने में कर सकते है।
सबसे पहले आप एक चम्मच शहद और 3-4 बूँद नींबू के रस को लेकर अच्छी तरह से मिला लें। मिलाने के बाद इस अपने चेहरे के पिंपल के गड्ढों पर लगायें और इसे सूखने दें। सूखने के बाद अपने फेस को ठंडे पानी से धो लें। जल्दी पिंपल के निशानों को ठीक करने के लिए आप इस फेस पैक को रोज़ाना लगाएं।
(यह भी पढ़ें – नींबू और शहद के फायदे स्किन के लिए)
पिंपल्स के गड्ढे बेसन से मिटाएं – Besan helps to get rid of acne scars in Hindi
बेसन कील मुंहासों को दूर करने के साथ साथ पिंपल्स के गड्ढे भरने में भी काफी लाभदायक है। अगर बेसन को चंदन के पाउडर के साथ मिलाकर लगाया जाए तो चेहरे के कील-मुंहासे बहुत तेजी से समाप्त हो जाते हैं। अगर आपके चेहरे पर मुंहासे के गहरे दाग और गड्ढे हैं तो आप बेसन और चंदन के पेस्ट में नींबू की कुछ बूंदे भी डालकर चेहरे पर लगा सकते हैं। इससे मुंहासों के गड्ढों को भरने में मदद मिलती हैं।
(और पढ़े – मुँहासे में आहार प्रमुख भूमिका निभाता है जाने कैसे)
मुंहासे के गड्ढे भरने का उपाय है दालचीनी – Cinnamon benefits for Pimple marks in Hindi
शहद को कई प्रकार के सौंदर्य उत्पादों में प्रमुख घटक के रूप में उपयोग किया जाता है। शहद और दालचीनी के सौंदर्य लाभ भी होते हैं। इन दोनों घटकों में एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लामेटरी और एंटी-सेप्टिक गुण होते हैं। जो त्वचा में होने वाले संक्रामक बैक्टीरिया को प्रभावी रूप से नष्ट कर सकते हैं। नियमित रूप से दालचीनी और शहद के मिश्रण का चेहरे पर उपयोग करने से पिंपल्स के गड्ढे को भी कम किया जा सकता है।
एक चम्मच दालचीनी पाउडर और एक चम्मच शहद को लेकर अच्छे से मिला लें। अब इस मिश्रण को पिंपल्स के गड्ढे पर लगा कर, रातभर के लिए लगा रहने दें। फिर सुबह में चेहरे को गर्म पानी से धो दें, ऐसा आप दो सप्ताह तक रोज करें।
पिंपल्स के गड्ढे के निशान बेकिंग सोडा से ठीक करें – Baking soda treats acne scars in Hindi
बेकिंग सोडा मुंहासे के गड्ढे भरने में बहुत ही असरदार होता है। इसके अलावा बेकिंग सोडा लगाने के बाद पुराने पिंपल भी जड़ से गायब हो जाते हैं, क्योंकि यह त्वचा के पीएच लेवल को संतुलित करता है। यह त्वचा में निखार लाने के साथ मुंहासों के कारण चेहरे पर होने वाले गड्ढे को भी कम करता है।
पानी में एक चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं और उंगलियों की मदद से इस मिश्रण को प्रभावित हिस्सों पर लगाएं। 5 मिनट तक इसे लगा रहने दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें। अगर जरूरी लगे, तो बेकिंग सोडा लगाने के बाद आप मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
(और पढ़ें – बेकिंग सोडा के फायदे और नुकसान)
पिंपल्स के निशान मिटाने के लिए मेथी है फायदेमंद – Fenugreek treatment for face marks in Hindi
मेथी का इस्तेमाल भी पिंपल्स के निशान मिटाने के लिए किया जा सकता है। यह स्किन को खराब होने से बचाती है और त्वचा के अंदर की अशुद्धियों को बाहर निकालती है। कप पानी में एक चम्मच मेथी के बीज को मिला कर इसे उबाल लें। इसके बाद पानी को ठंडा करके छान लें। मेथी के इस पानी को अपने फेस पर लगाएं या फिर मेथी के बीज को भी अपने चेहरे पर लगा सकते है। रात भर के लिए इसे लगा रहने दें, फिर सुबह गर्म पानी से अपने मुंह को धो लें।
दही से पिंपल्स के गड्ढे भरने के उपाय – Curd for Pimple marks in Hindi
दही में क्लींजिंग और एंटीइंफ्लेमेट्री गुण होते हैं, जो पिंपल्स के गड्ढे को ठीक करके स्किन को हाइड्रेट भी रखते हैं। मुंहासे के गड्ढों से जल्द निजात पाने के लिए आपको एक चम्मच दही और एक चम्मच खीरे के जूस की जरूरत है। दोनों को अच्छी तरह से मिलकर उंगली की मदद से मुंहासे के निशान पर लगाएं। इसके बाद बचा हुआ दही आप पूरे चेहरे पर लगा सकते हैं। 15 मिनट के लिए इसे सूखने के लिए छोड़ दें और फिर पानी से धो लें।
(यह भी पढ़ें – दही फेस पैक के फायदे और लगाने का तरीका)
पिंपल्स स्कार्स हटाने का उपाय है हल्दी – Turmeric removes pimple scars on face in Hindi
हल्दी त्वचा की समस्याओं से लड़ने के लिए उपयोग की जाने वाली सबसे शक्तिशाली सामग्रियों में से एक है। यह एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर है, जो कील मुंहासों को कम करती है। यह एंटीऑक्सिडेंट से भी भरी हुयी है, जो आपको कील मुंहासों से होने वाले गड्ढे भरने में मदद कर सकता है।
एक चम्मच हल्दी पाउडर और आधा चम्मच पुदीने का जूस को मिला लें। अब इस मिश्रण को अच्छे से मुंहासे के गड्ढों पर लगायें। 20 मिनट के बाद गर्म पानी से चेहरे को धो लें। यह उपाय सप्ताह में दो बार करें।
मुंहासे के गड्ढे एलोवेरा से मिटाएं – Aloe vera good for acne marks in Hindi
एलोवेरा के एंटी-फंगल गुण संक्रमण को रोकते हैं और त्वचा पर सूजन को शांत करते हैं। जबकि इसके कसैले गुण सीबम उत्पादन और गंदगी को इकट्ठा होने से रोकते हैं। एलोवेरा से मुंहासे के गड्ढे मिटाने के लिए जेल को ताजे एलोवेरा से निकाल लें और इसे पिंपल्स के गड्ढों पर लगाएं और 30 मिनट के लिए छोड़ दें। जब यह सूख जाए तो इसे साफ पानी से धो लें। ऐसा नियमित रूप से करने से पिंपल्स के गड्ढों की समस्या से छुटकारा मिलेगा।
पिंपल्स के गड्ढों से छुटकारा पाने के लिए लगाएं गुलाब जल और चंदन – Rosewater and sandalwood paste for Pimple marks in Hindi
गुलाबजल में एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो त्वचा पर मौजूद बैक्टीरिया को मार गिराते हैं। गुलाबजल मुंहासों के निशान को ठीक करने और त्वचा को साफ करने में भी मदद करता है। चंदन स्किन को ठंडक देता है और सूजन को दूर करता है। सबसे पहले गुलाबजल और चंदन पाउडर को मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को उंगली की मदद से पिंपल्स के गड्ढों वाली जगह पर लगाएं। इसके सूखने का इंतजार करें और फिर पानी से धो लें।
(यह भी पढ़ें – चंदन के फेस पैक से पाएं दमकती त्वचा)
मुँहासे के गड्ढे भरने के लिए पपीता फेस पैक – Papaya for remove pimple marks naturally at home in Hindi
पपीता त्वचा की मृत कोशिकाओं को हटाने के साथ त्वचा पर मौजूद अत्याधिक तेल को भी बाहर निकालता है। इतना ही नहीं पपीते पिंपल में पस को बनने से भी रोकता है और त्वचा को स्वस्थ और मुलायम बनाता है। पपीते के टुकड़े करने के बाद इसे ब्लेंड कर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को लगाने से पहले चेहरा साफ पानी से धो लें। 10-15 मिनट तक इसे लगा रहने दें और फिर पानी से धो लें। ऐसा आप हफ्ते में एक से दो बार कर सकते हैं।
आलू के फायदे से पिंपल्स के गड्ढे भरें – Potato reduces acne Pits in Hindi
आलू आपके चेहरे से मौजूद मृत त्वचा को प्रभावी ढंग से हटा सकता है साथ ही त्वचा के रंग को साफ करके पिंपल्स के गड्ढे भी भर सकता है। इसके लिए आप 1 आलू को पीस कर इसका रस निकाल लें और इसे अपने चेहरे पर लगाएं। लगभग 20 मिनिट के बाद आप अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।
(यह भी पढ़ें – कच्चे आलू का 1 गिलास जूस, स्किन और बालों के लिए है फायदेमंद)
पिंपल्स के गड्ढे भरने का उपाय (How To Get Rid Of Pimple marks In Hindi) का यह लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट्स कर जरूर बताएं।
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
Leave a Comment