Impress A Girl In School In Hindi स्कूल में लड़की को इम्प्रेस करना, डेटिंग करना या किसी क्रश को इम्प्रेस करना जब वह एक लड़की हो, तो यह थोड़ा कॉम्प्लीकेटेड और उलझाने वाला मामला हो सकता है। हालाँकि आप किसी को आपसे इम्प्रेस होने पर या आपको पसंद करने के लिए मजबूर नहीं कर सकते हैं। स्कूल वह समय है जब कई लड़के लड़कियों को इंप्रेस करने में लगे रहते हैं और उन्हें इम्प्रेस करने के लिए कई कोशिशें करते हैं। हालांकि, उनके लिए यह एकदम नई चीज होती है इसलिय वह असहज और अजीब सा महसूस करते हैं। अगर आप भी अपनी किसी क्रश को इंप्रेस करना चाहते हैं और हाउ तो इम्प्रेस अ गर्ल इन हिंदी जानना चाहते है तो कॉन्फिडेंट रहिए और बिना किसी हिचक के नीचे दिए गए टिप्स फॉलो करें और उन्हें इम्प्रेस करिए।
विषय सूची
यदि आप एक स्कूल में पढ़ते हो और स्कूल की किसी लड़की या अपनी क्रश को इम्प्रेस करना चाहते हो तो आप निम्न टिप्स फ़ॉलो करें।
अगर आपको स्कूल में कोई लड़की पसंद हैं तो उनके बारे में उनके दोस्तों से पूछे, यह रोमांस करने की एक ट्रिक है जिससे आप डेटिंग की बड़ी दुनिया में कदम रखते हैं। उनके दोस्तों से जाने कि उन्हें क्या पसंद है। यह सब आप एकदम आराम से करें। उन्हें ऐसे न इम्प्रेस करें जैसे की आप बहुत बड़े शहजादे हैं और उनका आप तक पहुंच पाना बहुत मुश्किल है, बल्कि ज़मीन से जुड़े रहें और उन्हें अपनी भावनाओं को व्यक्त करें और उन्हें बताएं कि आप उनमे इंटरेस्टेड हैं।
अगर वह आप पर ध्यान देती हैं तो आप भी उनको बदले में अपना अटेंशन दे। छोटी छोटी बातें जैसे कि क्या तुमने सुना है की एक्स वाई जेड का बॉयफ्रेंड है या क्या तुम्हें लगता है कि वह मेरे साथ मूवी पर चलेगी आदि। उन तक किसी भी जानकारी को पहुचाने के लिए अपने दोस्तों की मदद लें।
(और पढ़े – लड़की को इम्प्रेस कैसे करें…)
किसी भी लड़की को जेलस फील कराना उनका अटेंशन पाने का एक तरीका हो सकता है लेकिन अंततः यह एक गलत तरीका है क्योंकि यह नकारात्मक सोच है। सही दिशा में उनका अटेंशन पाने की कोशिश करें ना कि उन्हें जेलस फील कराकर।
अगर आप किसी लड़की को पसंद करते हैं तो यह जाहिर सी बात है कि आप का मन कभी-कभी उसे तंग करने का करेगा लेकिन अंततः किसी भी लड़की को एक अच्छा समझदार और रिस्पेक्टफुल लड़का पसंद होता है। इसीलिए उसे छेड़ने या परेशान करने की जगह उसे इंप्रेस करें। उसके लिए अपना रिस्पेक्ट शो करें किसी भी काम में अगर आप उसकी मदद कर सकते हैं तो जरूर करें जैसे कि उसके लिए दरवाजा खोलना ही हो या जब वह बीमार हो और क्लासेज अटेंड न कर सकती हो तब उसको नोट्स देना हो। इस बात का ध्यान रखें की अत्यधिक अच्छा भी ना बन जाए नहीं तो वह आपको नकली समझेगी।
(और पढ़े – प्यार जताने के अनोखे तरीके…)
स्कूल में लड़कियों को इम्प्रेस करने उन्हें अपनी हॉबीज और अपने इंटरेस्ट के बारे में बताएं। अपने हॉबीज के बारे में कभी झूठ ना बोले। किसी को भी शोऑफ करने वाला पसंद नहीं होता है। अगर आप पढने में रूचि रखते हैं तो उन्हें यह बताएं या अगर आप सिर्फ स्पोर्ट्स में इंटरेस्टेड हैं तो यह भी उन्हें बताएं।
स्कूल में लड़की को इंप्रेस करने के लिए इस बारे में सोचें कि आप को उनके बारे में सबसे अच्छी चीज क्या लगती है। यहां कोई अतिशयोक्ति नहीं होनी चाहिए। आप बातचीत के दौरान अनौपचारिक रूप से उन्हें कंपलीमेंट दे सकते हैं। उदाहरण के तौर पर उन्हें उनकी ड्रेस पर कंपलीमेंट करें लेकिन उनसे यह न कहे की यह ड्रेस उन पर जच रही है बल्कि उनसे कहे कि उन्होंने क्या बेहतरीन रंग या डिजाइन की ड्रेस चुनी है। उनके लुक्स के बारे में कंपलीमेंट करने की बजाय उनकी पसंद और उनके निर्णय की तारीफ करें। जैसे कि आप कहें कि आपने क्या खूब गिटार बजाया या काश मैं भी आपकी तरह मैथ्स में अच्छा होता। अगर आपको पता चला है कि उन्होंने नया हेयरकट कराया है तो उसकी तारीफ करें।
(और पढ़े – महिलाओं को रोमांटिक बनाने के आसान तरीके…)
अपने पसंद की लड़की के साथ हसी मजाक करें और उस लड़की के साथ एक अंदरूनी मजाक या सीक्रेट-प्राइवेट जोक शुरू करें जिसके बारे में सिर्फ आप और वह जानते हो इससे आप उनसे ज्यादा अच्छे तरीके से कनेक्ट होंगे और यह चीज आप दोनों को हमेशा जोड़े रखेगी। ऐसा कोई जोक या टॉपिक डिस्कस करके आप दोनों जब भी मिलेंगे तो हंसा करेंगे। रोमांस में भी कभी कभी हंसी मजाक बहुत अच्छा लगता है इसलिए जितना हसाएंगे और खुश रहेंगे उतना अच्छा होगा।
लड़कियों को स्कूल में इंप्रेस करने के लिए हमेशा कॉन्फिडेंट पोस्चर बनाए रखें इससे आपके उन्हें इम्प्रेस करने में सफल होने के चांस और बढ़ जाते हैं क्योंकि यह आपके दिमाग को सकारात्मक रूप से प्रभावित करता है। आपका पोस्चर यह निर्धारित करता है कि बाकी लोग आपको कैसे देखेंगे अगर आप सीधी तनी पीठ, शोल्डर्स स्ट्रेट रखकर, गहरी सांस लेकर और सर ऊपर करके चलेंगे तो आपको लड़कियां बहुत जल्दी नोटिस करेंगी इसके विपरीत अगर आप थके हुए झुके हुए रहेंगे तो आपको कोई भी नोटिस नहीं करेगा। जब आप कुर्सी पर बैठे हो अपनी पीठ को चेयर पर सीधा टिका के रखें, अपने घुटनों को सही दिशा में रखें और अपने एड़ियों को सीधा रखें।
(और पढ़े – लड़की को प्रपोज करने के बेस्ट तरीके…)
कॉन्फिडेंस एक ऐसी चीज होती है जिससे लड़कियां आसानी से इंप्रेस होती है। एक अच्छी पर्सनालिटी, कॉंफिडेंट बिहेवियर, और अच्छे बातो से लड़कियां इम्प्रेस होने में वक्त नहीं लगाती। कॉंफिडेंट बनने के लिए अपने लिए छोटे-छोटे लक्ष्य तय करें जैसे कि पियानो सीखना, एक्सरसाइज करना या अपनी कंफर्ट के हिसाब से कपड़े पहनना।
अगर आप अपने अंदर बदलाव लाएंगे तो आप में कॉन्फिडेंस अपने आप दिखने लगेगा और जैसे ही आप दरवाजे के बाहर निकले उसके बाद यह ना सोचे कि आपने क्या पहना है या क्या कमी रह गई है। आप यह सोचे की आपको आगे क्या करना है।
स्कूल में लड़कियों को इंप्रेस करने के लिए आपको अपना हाइजीन मेंटेन रखना जरूरी होगा इसीलिए इसको प्राथमिकता दें। हमेशा ध्यान रखें की बॉडी से फाउल स्मेल ना आये इसके लिए हाइजीनिक रहें और खुशबूदार बने। अपने दांतों को ब्रश करें और बालों में अच्छे से कोम्ब करें इसी प्रकार स्कूल जाने से पहले अपनी ड्रेस का और अपने फुटवेयर का ध्यान रखें। यह इसलिए जरूरी है क्योंकि लड़कियां आपके लुक्स नोटिस करती हैं अगर आप तरोताजा दिख रहे हैं और महसूस भी कर रहे हैं तो आप उनके सामने कॉन्फिडेंट रहेंगे।
ज्यादातर लड़कों को स्कूल में प्यूबर्टी के कारण शरीर से अलग गंध आने का अनुभव होता है। इसलिए डिओडोरेंट लगाकर इससे बचे। स्ट्रांग डिओडोरेंट का उपयोग करने से बचें। अगर आप से पसीने की बदबू आती है तो लड़की आपसे दूर जाएंगी ही।
यदि आप ज्यादा महक वाले परफ्यूम को उपयोग करने की आवश्यकता महसूस करते हैं, तो इसे कम से कम मात्रा में इस्तेमाल करें। एक ऐसा डीओ चुने जिस की महक मस्क के जैसी हो।
(और पढ़े – बॉयफ्रेंड को कैसे इंप्रेस करें…)
एक हेल्थी सामाजिक जिंदगी के लिए यह जरूरी है कि आपके करीबी मित्र हों और अगर कोई लड़की यह देखती है इससे उसे इस बात का यकीन होता है कि आपके पास ऐसी क्वालिटीज हैं जो की पसंद करने योग्य है। आपके दोस्त भी आपको आपके क्रश के बारे में अपनी राय दे सकते हैं। ऐसी लड़की के पास न रहें जिसे आपके दोस्त नापसंद करते हों। अपनी क्रश को किसी और के द्वारा कोई प्राइवेट मैसेज भेजने की कोशिश ना करें। कुछ खास बात होने पर आप स्वयं ही उनसे बात करें।
स्कूल गर्ल्स इम्प्रेस करने के लिए आपको ना सिर्फ उस लड़की के साथ अच्छा व्यवहार रखना है बल्कि उसके दोस्तों के साथ भी क्योंकि एक बार अगर उन्होंने देख लिया कि आप बाकी लोगों के साथ कितना नरम और अच्छा व्यवहार रखते हैं उससे आपके चरित्र का उन पर एक अच्छा प्रभाव पड़ेगा। इसीलिए स्कूल में लड़की को इंप्रेस करने के लिए भविष्य में हमेशा इस बात का ध्यान रखें। सिर्फ उस लड़की के ऊपर ही सारा फोकस न रखें।
(और पढ़े – जब आपका प्यार एकतरफा (वन साइडेड लव) हो तो क्या करें…)
ऐसा इंसान बनने की कोशिश ना करें जो आप है ही नहीं, आप जैसे हैं वैसे ही रहें, इंप्रेस करने के चक्कर में खुद को ही न खोदे। उदाहरण के तौर पर अगर आप बिल्कुल मजाक नहीं करते हैं तो आपको हर वक्त मजाक करने की जरूरत नहीं है इसके अलावा अगर आप स्वाभाव से शांत नहीं है तो आपको जबरदस्ती अपने नेचर को ज्यादा दबाने की जरूरत नहीं है। अपनी खुद की स्टाइल की पहचान करें और उसको ही प्रेक्टिस करें, स्कूल में लड़कियों को इम्प्रेस करने के लिए आपको किसी और की कॉपी करने की जरूरत नहीं है।
लड़कियां उन लड़को को नोटिस करती हैं जो वेल मैनर्ड है। उदाहरण के लिए यदि वह आपके पीछे चल रही है और आप आगे का दरवाजा उनके लिए खोल कर रखें तो उन्हें अच्छा लगेगा और छोटी छोटी बातें जैसे कि प्लीज या थैंक यू बोलने से भी उन्हें अच्छा लगेगा। उन्हें हर बात से अच्छा महसूस कराने की कोशिश करें। एक और उदाहरण के तौर पर अगर आप कैंटीन में खड़े हैं और आखिरी स्नेक य चॉकलेट बचा हुआ है तो आप वह लेकर उन्हें दे दे इसे आप उन्हें स्पेशल फील कराएँगे।
(और पढ़े – खूबसूरती के अलावा महिलाओं की ये 6 ख़ूबियाँ जो पुरुषों को करती हैं आकर्षित…)
किसी भी स्कूल की लड़की को इंप्रेस करने के लिए इस बात का खासतौर से ध्यान रखें कि आप उसके आसपास क्या बोल रहे हैं कुछ भी ऐसा उल्टा सीधा ना बोले जिससे उन्हें अनकंफर्टेबल फील हो। यदि आप मजाक भी कर रहे हैं तो दूसरों को इसमें बुरा ना महसूस करायें, अगर आप ऐसा करते हैं तो इससे उन पर आपका बुरा इंप्रेशन पड़ेगा और वह आपके पास अच्छा महसूस नहीं करेंगी। जितना मौका मिले उनको सकारात्मक रूप से प्रोत्साहित करें आसपास ऐसा माहौल बनाएं जिसमें सकारात्मकता ही हो आसपास के लोगों के साथ भी अच्छा बर्ताव रखें।
यह चीज बहुत लंबी दूरी तक आपके लिए फायदेमंद साबित होती है, फिर भी स्कूल में कई बार लड़के इस बात पर ध्यान नहीं देते। कभी-कभी कुछ पॉजिटिव मैसेज भी उन्हें दे उदाहरण के तौर पर अगर कोई एग्जाम हो तो उन्हें कहें की चिंता मत करो ऑल द बेस्ट एग्जाम अच्छा जाएगा।
स्कूल में लड़कियों को इम्प्रेस करने के लिए सबसे पहले इंप्रेशन का अच्छा पड़ना बहुत जरूरी है इसलिए लड़कियों को खराब इंप्रेशन कभी ना पड़ने दें। एक शेबी पर्सनालिटी जैसे कि बिखरे हुए बाल, गंदी टीशर्ट, धूल में सने पैंट आदि ज्यादातर लड़कियां पसंद नहीं करती हैं। अगर आप की ऐसी पर्सनालिटी है इसे बदले। अपने वार्डरोब में नए शर्ट, जींस और टीशर्ट लेकर आए, रग्गड जींस के बजाय ट्राउजर या खाकी या स्लीक कपड़े पहने। एक बार पहने जा चुके कपड़ों को बिना धोए दोबारा ना पहने और उनके फट जाने पर तो उन्हें जरूर बदले या ठीक करें। एक बार बाहर निकलने के बाद आप ये सोचे कि अब आगे आपको क्या करना है।
(और पढ़े – रिलेशनशिप टिप्स यह 5 चीज करने से आपके पार्टनर आपसे नहीं जाएंगे दूर…)
जब भी उन्हें जरूरत हो, उनकी मदद करने के लिए तैयार रहें जैसे कि कोई भारी सामान उठाना ही क्यों ना हो या फिर कोई मुश्किल सवाल हल करना। वह जैसे ही नोटिस करेंगी कि आप उनके लिए एक कदम आगे आकर उनकी मदद कर रहे हैं तो उसे वह आपसे इंप्रेस हो जाएंगी।
स्कूल में जब लड़की आपसे बात करे तो उसकी बात सुनने में अपना ध्यान लगाएं। वह जिस बारे में आपसे बातचीत कर रही है उसके बारे में उनसे सवाल पूछे। यह शो करता है कि आप उनका ख्याल रखते हैं। अपने बारे में ज्यादा बातचीत करने से बचे और उनके बारे में सवाल ज्यादा पूछे। इससे आप दोनों की केमिस्ट्री बढ़ेगी और आपकी बातचीत की शुरुआत होगी। उदाहरण के तौर पर आप यह सवाल पूछ सकते हैं जैसे की तुम कौनसी मूवी देखने का का सुझाव दोगी या तुमने यह सवाल इतनी आसानी से कैसे हल कर लिया आदि।
स्कूल का समय बहुत रोमांचक होता है। आप नए नए अनुभवों और फीलिंग्स महसूस करतें हैं। लेकिन अपना ध्यान पढाई पर केंद्रित करें। आप नहीं चाहते हैं कि आपके ग्रेड स्लाइड करें।
अच्छे ग्रेड वाला लड़का बाकी सभी लड़कों की तुलना में लड़कियों के लिए अधिक आकर्षक होगा। अपनी क्लासेज में भाग लें। यदि आप क्लास में कॉन्फिडेंस रखते हैं तो लड़कियां यह नोटिस करेंगी। इसके अलावा रिजेक्शन के लिए तैयार रहें। हो सकता है अपनी भावनाएं उनसे व्यक्त करने के बाद वह आपसे ना भी कह सकती है, इसलिए रिजेक्शन के लिए भी तैयार रहें।
(और पढ़े – पार्टनर गर्लफ्रेंड या पत्नी के साथ आपका स्वभाव बताएगा आपका रिलेशनशिप स्टेटस्…)
इसी तरह की अन्य जानकरी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…