रिलेशनशिप टिप्स

स्कूल में लड़की को कैसे इम्प्रेस करें – How To Impress A Girl In School In Hindi

Impress A Girl In School In Hindi स्कूल में लड़की को इम्प्रेस करना, डेटिंग करना या किसी क्रश को इम्प्रेस करना जब वह एक लड़की हो, तो यह थोड़ा कॉम्प्लीकेटेड और उलझाने वाला मामला हो सकता है। हालाँकि आप किसी को आपसे इम्प्रेस होने पर या आपको पसंद करने के लिए मजबूर नहीं कर सकते हैं। स्कूल वह समय है जब कई लड़के लड़कियों को इंप्रेस करने में लगे रहते हैं और उन्हें इम्प्रेस करने के लिए कई कोशिशें करते हैं। हालांकि, उनके लिए यह एकदम नई चीज होती है इसलिय वह असहज और अजीब सा महसूस करते हैं। अगर आप भी अपनी किसी क्रश को इंप्रेस करना चाहते हैं और हाउ तो इम्प्रेस अ गर्ल इन हिंदी जानना चाहते है तो कॉन्फिडेंट रहिए और बिना किसी हिचक के नीचे दिए गए टिप्स फॉलो करें और उन्हें इम्प्रेस करिए।

विषय सूची

  1. स्कूल में लड़कियों को इंप्रेस करने के लिए उन्हें स्पेशल महसूस कराके – Impress school girls by making them feel special in Hindi
  2. स्कूल में अपनी पसंदीदा लड़की के सामने अन्य लड़कियों के बारे में बात ना करें – Never talk about other girls to impress your school girl crush
  3. स्कूल में लड़कियों को इम्प्रेस करने के लिए उन्हें रिस्पेक्ट दें – Give respect to impress school girl in Hindi
  4. स्कूल में लड़की को इम्प्रेस करने के लिए अपनी रुचियों को दिखाएं – Show her your interests to make impression on school girl in Hindi
  5. स्कूल के वक़्त लड़कियों की तारीफ़ कर उन्हें इम्प्रेस करे – Praise to impress a girl in school in Hindi
  6. स्कूल में पसंदीदा लड़की को इम्प्रेस करने के लिए उन्हें हसाएं – Make a girl laugh for impressing her in school in Hindi
  7. अच्छा पोस्चर बनाए रखें ताकि स्कूल में लड़कियां इम्प्रेस हों – Keep good posture for good impression on school girl in Hindi
  8. कॉन्फिडेंस के साथ स्कूल में लड़कियों को इम्प्रेस करे – Be confident while impressing school girl in Hindi
  9. अपना रूटीन हाइजीन बनाए रखें ताकि स्कूल गर्ल्स इम्रेस हो – Maintain routine hygiene to impress school girl in Hindi
  10. स्कूल गर्ल्स को इम्रेस करने के लिए अपने दोस्तों के प्रति ईमानदार रहें – If want to impress school girl be true to your friends in Hindi
  11. अच्छे चरित्र का निर्माण करें और स्कूल गर्ल्स इम्प्रेस करें – Build character to impress a school girl in Hindi
  12. खुद के प्रति ईमानदार रहकर स्कूल में लडकियों को इम्प्रेस करें – Be true to yourself while impressing school girl in Hindi
  13. स्कूल में लड़कियों को इम्रेस करने के लिए शिष्टाचार का प्रयोग करें – Use mannerism to impress school girl in Hindi
  14. स्कूल में लड़कियों को इम्रेस करने शिष्टाचार का प्रयोग करें करुणा दिखाएं – Show compassion to impress school girl in Hindi
  15. अच्छे कपड़ों का चयन करें स्कूल में लड़कियों को इम्रेस करने के लिए – Dress nicely to impress school girls in Hindi
  16. स्कूल में लड़कियों को इम्रेस करने के लिए उनकी मदद करें – Impress school girl by helping them in Hindi
  17. स्कूल में लड़कियों को इम्रेस करने के लिए उनकी  बात सुने – Listen to school girls while you impress them in Hindi

स्कूल में लड़कियों को कैसे इम्प्रेस करें – Tips to impress school girls in Hindi

यदि आप एक स्कूल में पढ़ते हो और स्कूल की किसी लड़की या अपनी क्रश को इम्प्रेस करना चाहते हो तो आप निम्न टिप्स फ़ॉलो करें।

स्कूल में लड़कियों को इम्प्रेस करने के लिए उन्हें स्पेशल महसूस कराके – Impress school girls by making them feel special in Hindi

अगर आपको स्कूल में कोई लड़की पसंद हैं तो उनके बारे में उनके दोस्तों से पूछे, यह रोमांस करने की एक ट्रिक है जिससे आप डेटिंग की बड़ी दुनिया में कदम रखते हैं। उनके दोस्तों से जाने कि उन्हें क्या पसंद है। यह सब आप एकदम आराम से करें। उन्हें ऐसे न इम्प्रेस करें जैसे की आप बहुत बड़े शहजादे हैं और उनका आप तक पहुंच पाना बहुत मुश्किल है, बल्कि ज़मीन से जुड़े रहें और उन्हें अपनी भावनाओं को व्यक्त करें और उन्हें बताएं कि आप उनमे इंटरेस्टेड हैं।

अगर वह आप पर ध्यान देती हैं तो आप भी उनको बदले में अपना अटेंशन दे। छोटी छोटी बातें जैसे कि क्या तुमने सुना है की एक्स वाई जेड का बॉयफ्रेंड है या क्या तुम्हें लगता है कि वह मेरे साथ मूवी पर चलेगी आदि। उन तक किसी भी जानकारी को पहुचाने के लिए अपने दोस्तों की मदद लें।

(और पढ़े – लड़की को इम्प्रेस कैसे करें…)

स्कूल में अपनी पसंदीदा लड़की के सामने अन्य लड़कियों के बारे में बात ना करें – Never talk about other girls to impress your school girl crush

किसी भी लड़की को जेलस फील कराना उनका अटेंशन पाने का एक तरीका हो सकता है लेकिन अंततः यह एक गलत तरीका है क्योंकि यह नकारात्मक सोच है। सही दिशा में उनका अटेंशन पाने की कोशिश करें ना कि उन्हें जेलस फील कराकर।

स्कूल में लड़कियों को इम्प्रेस करने के लिए उन्हें रिस्पेक्ट दें – Give respect to impress school girl in Hindi

अगर आप किसी लड़की को पसंद करते हैं तो यह जाहिर सी बात है कि आप का मन कभी-कभी उसे तंग करने का करेगा लेकिन अंततः किसी भी लड़की को एक अच्छा समझदार और रिस्पेक्टफुल लड़का पसंद होता है। इसीलिए उसे छेड़ने या परेशान करने की जगह उसे इंप्रेस करें। उसके लिए अपना रिस्पेक्ट शो करें किसी भी काम में अगर आप उसकी मदद कर सकते हैं तो जरूर करें जैसे कि उसके लिए दरवाजा खोलना ही हो या जब वह बीमार हो और क्लासेज अटेंड न कर सकती हो तब उसको नोट्स देना हो। इस बात का ध्यान रखें की अत्यधिक अच्छा भी ना बन जाए नहीं तो वह आपको नकली समझेगी।

(और पढ़े – प्यार जताने के अनोखे तरीके…)

स्कूल में लड़की को इम्प्रेस करने के लिए अपनी रुचियों को दिखाएं – Show her your interests to make impression on school girl in Hindi

स्कूल में लड़कियों को इम्प्रेस करने उन्हें अपनी हॉबीज और अपने इंटरेस्ट के बारे में बताएं। अपने हॉबीज के बारे में कभी झूठ ना बोले। किसी को भी शोऑफ करने वाला पसंद नहीं होता है। अगर आप पढने में रूचि रखते हैं तो उन्हें यह बताएं या अगर आप सिर्फ स्पोर्ट्स में इंटरेस्टेड हैं तो यह भी उन्हें बताएं।

स्कूल के वक़्त लड़कियों की तारीफ़ कर उन्हें इम्प्रेस करे – Praise to impress a girl in school in Hindi

स्कूल में लड़की को इंप्रेस करने के लिए इस बारे में सोचें कि आप को उनके बारे में सबसे अच्छी चीज क्या लगती है। यहां कोई अतिशयोक्ति नहीं होनी चाहिए। आप बातचीत के दौरान अनौपचारिक रूप से उन्हें कंपलीमेंट दे सकते हैं। उदाहरण के तौर पर उन्हें उनकी ड्रेस पर कंपलीमेंट करें लेकिन उनसे यह न कहे की यह ड्रेस उन पर जच रही है बल्कि उनसे कहे कि उन्होंने क्या बेहतरीन रंग या डिजाइन की ड्रेस चुनी है। उनके लुक्स के बारे में कंपलीमेंट करने की बजाय उनकी पसंद और उनके निर्णय की तारीफ करें। जैसे कि आप कहें कि आपने क्या खूब गिटार बजाया या काश मैं भी आपकी तरह मैथ्स में अच्छा होता। अगर आपको पता चला है कि उन्होंने नया हेयरकट कराया है तो उसकी तारीफ करें।

(और पढ़े – महिलाओं को रोमांटिक बनाने के आसान तरीके…)

स्कूल में पसंदीदा लड़की को इम्प्रेस करने के लिए उन्हें हसाएं – Make a girl laugh for impressing her in school in Hindi

अपने पसंद की लड़की के साथ हसी मजाक करें और उस लड़की के साथ एक अंदरूनी मजाक या सीक्रेट-प्राइवेट जोक शुरू करें जिसके बारे में सिर्फ आप और वह जानते हो इससे आप उनसे ज्यादा अच्छे तरीके से कनेक्ट होंगे और यह चीज आप दोनों को हमेशा जोड़े रखेगी। ऐसा कोई जोक या टॉपिक डिस्कस करके आप दोनों जब भी मिलेंगे तो हंसा करेंगे। रोमांस में भी कभी कभी हंसी मजाक बहुत अच्छा लगता है इसलिए जितना हसाएंगे और खुश रहेंगे उतना अच्छा होगा।

अच्छा पोस्चर बनाए रखें ताकि स्कूल में लड़कियां इम्प्रेस हों – Keep good posture for good impression on school girl in Hindi

लड़कियों को स्कूल में इंप्रेस करने के लिए हमेशा कॉन्फिडेंट पोस्चर बनाए रखें इससे आपके उन्हें इम्प्रेस करने में सफल होने के चांस और बढ़ जाते हैं क्योंकि यह आपके दिमाग को सकारात्मक रूप से प्रभावित करता है। आपका पोस्चर यह निर्धारित करता है कि बाकी लोग आपको कैसे देखेंगे अगर आप सीधी तनी पीठ, शोल्डर्स स्ट्रेट रखकर, गहरी सांस लेकर और सर ऊपर करके चलेंगे तो आपको लड़कियां बहुत जल्दी नोटिस करेंगी इसके विपरीत अगर आप थके हुए झुके हुए रहेंगे तो आपको कोई भी नोटिस नहीं करेगा। जब आप कुर्सी पर बैठे हो अपनी पीठ को चेयर पर सीधा टिका के रखें, अपने घुटनों को सही दिशा में रखें और अपने एड़ियों को सीधा रखें।

(और पढ़े – लड़की को प्रपोज करने के बेस्ट तरीके…)

कॉन्फिडेंस के साथ स्कूल में लड़कियों को इम्प्रेस करे – Be confident while impressing school girl in Hindi

कॉन्फिडेंस एक ऐसी चीज होती है जिससे लड़कियां आसानी से इंप्रेस होती है। एक अच्छी पर्सनालिटी, कॉंफिडेंट बिहेवियर, और अच्छे बातो से लड़कियां इम्प्रेस होने में वक्त नहीं लगाती। कॉंफिडेंट बनने के लिए अपने लिए छोटे-छोटे लक्ष्य तय करें जैसे कि पियानो सीखना, एक्सरसाइज करना या अपनी कंफर्ट के हिसाब से कपड़े पहनना।

अगर आप अपने अंदर बदलाव लाएंगे तो आप में कॉन्फिडेंस अपने आप दिखने लगेगा और जैसे ही आप दरवाजे के बाहर निकले उसके बाद यह ना सोचे कि आपने क्या पहना है या क्या कमी रह गई है। आप यह सोचे की आपको आगे क्या करना है।

अपना रूटीन हाइजीन बनाए रखें ताकि स्कूल गर्ल्स इम्प्रेस हो – Maintain routine hygiene to impress school girl in Hindi

स्कूल में लड़कियों को इंप्रेस करने के लिए आपको अपना हाइजीन मेंटेन रखना जरूरी होगा इसीलिए इसको प्राथमिकता दें। हमेशा ध्यान रखें की बॉडी से फाउल स्मेल ना आये इसके लिए हाइजीनिक रहें और खुशबूदार बने। अपने दांतों को ब्रश करें और बालों में अच्छे से कोम्ब करें इसी प्रकार स्कूल जाने से पहले अपनी ड्रेस का और अपने फुटवेयर का ध्यान रखें। यह इसलिए जरूरी है क्योंकि लड़कियां आपके लुक्स नोटिस करती हैं अगर आप तरोताजा दिख रहे हैं और महसूस भी कर रहे हैं तो आप उनके सामने कॉन्फिडेंट रहेंगे।

ज्यादातर लड़कों को स्कूल में प्यूबर्टी के कारण शरीर से अलग गंध आने का अनुभव होता है। इसलिए डिओडोरेंट लगाकर इससे बचे। स्ट्रांग डिओडोरेंट का उपयोग करने से बचें। अगर आप से पसीने की बदबू आती है तो लड़की आपसे दूर जाएंगी ही।

यदि आप ज्यादा महक वाले परफ्यूम को उपयोग करने की आवश्यकता महसूस करते हैं, तो इसे कम से कम मात्रा में इस्तेमाल करें। एक ऐसा डीओ चुने जिस की महक मस्क के जैसी हो।

(और पढ़े – बॉयफ्रेंड को कैसे इंप्रेस करें…)

स्कूल गर्ल्स को इम्प्रेस करने के लिए अपने दोस्तों के प्रति ईमानदार रहें – If want to impress school girl be true to your friends in Hindi

एक हेल्थी सामाजिक जिंदगी के लिए यह जरूरी है कि आपके करीबी मित्र हों और अगर कोई लड़की यह देखती है इससे उसे इस बात का यकीन होता है कि आपके पास ऐसी क्वालिटीज हैं जो की पसंद करने योग्य है। आपके दोस्त भी आपको आपके क्रश के बारे में अपनी राय दे सकते हैं। ऐसी लड़की के पास न रहें जिसे आपके दोस्त नापसंद करते हों। अपनी क्रश को किसी और के द्वारा कोई प्राइवेट मैसेज भेजने की कोशिश ना करें। कुछ खास बात होने पर आप स्वयं ही उनसे बात करें।

अच्छे चरित्र का निर्माण करें और स्कूल गर्ल्स इम्प्रेस करें – Build character to impress a school girl in Hindi

स्कूल गर्ल्स इम्प्रेस करने के लिए आपको ना सिर्फ उस लड़की के साथ अच्छा व्यवहार रखना है बल्कि उसके दोस्तों के साथ भी क्योंकि एक बार अगर उन्होंने देख लिया कि आप बाकी लोगों के साथ कितना नरम और अच्छा व्यवहार रखते हैं उससे आपके चरित्र का उन पर एक अच्छा प्रभाव पड़ेगा। इसीलिए स्कूल में लड़की को इंप्रेस करने के लिए भविष्य में हमेशा इस बात का ध्यान रखें। सिर्फ उस लड़की के ऊपर ही सारा फोकस न रखें।

(और पढ़े – जब आपका प्यार एकतरफा (वन साइडेड लव) हो तो क्या करें…)

खुद के प्रति ईमानदार रहकर स्कूल में लडकियों को इम्प्रेस करें – Be true to yourself while impressing school girl in Hindi

ऐसा इंसान बनने की कोशिश ना करें जो आप है ही नहीं, आप जैसे हैं वैसे ही रहें, इंप्रेस करने के चक्कर में खुद को ही न खोदे। उदाहरण के तौर पर अगर आप बिल्कुल मजाक नहीं करते हैं तो आपको हर वक्त मजाक करने की जरूरत नहीं है इसके अलावा अगर आप स्वाभाव से शांत नहीं है तो आपको जबरदस्ती अपने नेचर को ज्यादा दबाने की जरूरत नहीं है। अपनी खुद की स्टाइल की पहचान करें और उसको ही प्रेक्टिस करें, स्कूल में लड़कियों को इम्प्रेस करने के लिए आपको किसी और की कॉपी करने की जरूरत नहीं है।

स्कूल में लड़कियों को इम्प्रेस करने के लिए शिष्टाचार का प्रयोग करें – Use mannerism to impress school girl in Hindi

लड़कियां उन लड़को को नोटिस करती हैं जो वेल मैनर्ड है। उदाहरण के लिए यदि वह आपके पीछे चल रही है और आप आगे का दरवाजा उनके लिए खोल कर रखें तो उन्हें अच्छा लगेगा और छोटी छोटी बातें जैसे कि प्लीज या थैंक यू बोलने से भी उन्हें अच्छा लगेगा। उन्हें हर बात से अच्छा महसूस कराने की कोशिश करें। एक और उदाहरण के तौर पर अगर आप कैंटीन में खड़े हैं और आखिरी स्नेक य चॉकलेट बचा हुआ है तो आप वह लेकर उन्हें दे दे इसे आप उन्हें स्पेशल फील कराएँगे।

(और पढ़े – खूबसूरती के अलावा महिलाओं की ये 6 ख़ूबियाँ जो पुरुषों को करती हैं आकर्षित…)

स्कूल में लड़कियों को इम्प्रेस करने शिष्टाचार का प्रयोग करें करुणा दिखाएं – Show compassion to impress school girl in Hindi

किसी भी स्कूल की लड़की को इंप्रेस करने के लिए इस बात का खासतौर से ध्यान रखें कि आप उसके आसपास क्या बोल रहे हैं कुछ भी ऐसा उल्टा सीधा ना बोले जिससे उन्हें अनकंफर्टेबल फील हो। यदि आप मजाक भी कर रहे हैं तो दूसरों को इसमें बुरा ना महसूस करायें, अगर आप ऐसा करते हैं तो इससे उन पर आपका बुरा इंप्रेशन पड़ेगा और वह आपके पास अच्छा महसूस नहीं करेंगी। जितना मौका मिले उनको सकारात्मक रूप से प्रोत्साहित करें आसपास ऐसा माहौल बनाएं जिसमें सकारात्मकता ही हो आसपास के लोगों के साथ भी अच्छा बर्ताव रखें।

यह चीज बहुत लंबी दूरी तक आपके लिए फायदेमंद साबित होती है, फिर भी स्कूल में कई बार लड़के इस बात पर ध्यान नहीं देते। कभी-कभी कुछ पॉजिटिव मैसेज भी उन्हें दे उदाहरण के तौर पर अगर कोई एग्जाम हो तो उन्हें कहें की चिंता मत करो ऑल द बेस्ट एग्जाम अच्छा जाएगा।

अच्छे कपड़ों का चयन करें स्कूल में लड़कियों को इम्प्रेस करने के लिए – Dress nicely to impress school girls in Hindi

स्कूल में लड़कियों को इम्प्रेस करने के लिए सबसे पहले इंप्रेशन का अच्छा पड़ना बहुत जरूरी है इसलिए लड़कियों को खराब इंप्रेशन कभी ना पड़ने दें। एक शेबी पर्सनालिटी जैसे कि बिखरे हुए बाल, गंदी टीशर्ट, धूल में सने पैंट आदि ज्यादातर लड़कियां पसंद नहीं करती हैं। अगर आप की ऐसी पर्सनालिटी है इसे बदले। अपने वार्डरोब में नए शर्ट, जींस और टीशर्ट लेकर आए, रग्गड जींस के बजाय ट्राउजर या खाकी या स्लीक कपड़े पहने। एक बार पहने जा चुके कपड़ों को बिना धोए दोबारा ना पहने और उनके फट जाने पर तो उन्हें जरूर बदले या ठीक करें। एक बार बाहर निकलने के बाद आप ये सोचे कि अब आगे आपको क्या करना है।

(और पढ़े – रिलेशनशिप टिप्स यह 5 चीज करने से आपके पार्टनर आपसे नहीं जाएंगे दूर…)

स्कूल में लड़कियों को इम्प्रेस करने के लिए उनकी मदद करें – Impress school girl by helping them in Hindi

जब भी उन्हें जरूरत हो, उनकी मदद करने के लिए तैयार रहें जैसे कि कोई भारी सामान उठाना ही क्यों ना हो या फिर कोई मुश्किल सवाल हल करना। वह जैसे ही नोटिस करेंगी कि आप उनके लिए एक कदम आगे आकर उनकी मदद कर रहे हैं तो उसे वह आपसे इंप्रेस हो जाएंगी।

स्कूल में लड़कियों को इम्प्रेस करने के लिए उनकी  बात सुने – Listen to school girls while you impress them in Hindi

स्कूल में जब लड़की आपसे बात करे तो उसकी बात सुनने में अपना ध्यान लगाएं। वह जिस बारे में आपसे बातचीत कर रही है उसके बारे में उनसे सवाल पूछे। यह शो करता है कि आप उनका ख्याल रखते हैं। अपने बारे में ज्यादा बातचीत करने से बचे और उनके बारे में सवाल ज्यादा पूछे। इससे आप दोनों की केमिस्ट्री बढ़ेगी और आपकी बातचीत की शुरुआत होगी। उदाहरण के तौर पर आप यह सवाल पूछ सकते हैं जैसे की तुम कौनसी मूवी देखने का का सुझाव दोगी या तुमने यह सवाल इतनी आसानी से कैसे हल कर लिया आदि।

स्कूल का समय बहुत रोमांचक होता है। आप नए नए अनुभवों और फीलिंग्स महसूस करतें हैं। लेकिन अपना ध्यान पढाई पर केंद्रित करें। आप नहीं चाहते हैं कि आपके ग्रेड स्लाइड करें।

अच्छे ग्रेड वाला लड़का बाकी सभी लड़कों की तुलना में लड़कियों के लिए अधिक आकर्षक होगा। अपनी क्लासेज में भाग लें। यदि आप क्लास में कॉन्फिडेंस रखते हैं तो लड़कियां यह नोटिस करेंगी। इसके अलावा रिजेक्शन के लिए तैयार रहें। हो सकता है अपनी भावनाएं उनसे व्यक्त करने के बाद वह आपसे ना भी कह सकती है, इसलिए रिजेक्शन के लिए भी तैयार रहें।

(और पढ़े – पार्टनर गर्लफ्रेंड या पत्नी के साथ आपका स्वभाव बताएगा आपका रिलेशनशिप स्टेटस्…)

इसी तरह की अन्य जानकरी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Daivansh

Share
Published by
Daivansh

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

2 वर्ष ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

3 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

3 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

3 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

3 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

3 वर्ष ago