कोई भी रिश्ता तभी आगे बढ़ सकता है जब एक-दूसरे के लिए रिस्पेक्ट और प्यार (Respect And Love) हो। पार्टनर के बीच समझ होना भी बहुत जरूरी होता है। यदि आप और आपके प्रेमी में एक-दूसरे के लिए समझ और सम्मान नहीं है, तो रिश्ते (Relationship) को लंबे समय तक बनाए रखना मुश्किल है।
रिलेशनशिप में आये दिन झगड़े और तनातनी होने पर आपको मानसिक तनाव भी बना रहेगा। यदि आप अपने रिलेशनशिप के बारे में श्योर नहीं हैं, तो यह लेख आपकी थोड़ी मदद कर सकता है। आइये जानतें हैं कि बॉयफ्रेंड से मिलने वाले संकेत क्या हैं, जिनके होने पर आपको अपने रिलेशनशिप (Relationship) को खत्म करने का फैसला करना चाहिए।
विषय सूची
अगर बॉयफ्रेंड आपको इग्नोर करे तो कर लें ब्रेकअप
अगर आपका बॉयफ्रेंड आपकी किसी बात को सीरियसली नहीं लेता और आपको इग्नोर करता है या आपके मैसेज का भी देर से रिप्लाई देता हो, तो उस एक तरफ़ा रिलेशनशिप को अधिक दिन तक नहीं चलाया जा सकता है इसलिए ऐसा बर्ताव पर आपको तुरंत उससे ब्रेकअप कर लेना चाहिए।
(और पढ़े – रिलेशनशिप जिसे आप प्यार समझ रहे हैं, शायद वो प्यार नहीं धोखा हो…)
बॉयफ्रेंड आपके तौर तरीकों पर सवाल तो कर लें ब्रेकअप
अगर आपके बॉयफ्रेंड को आपके कपड़े पहनने, खाने और पीने की आदतों पर आपत्ति है, तो जितनी जल्दी आप उससे रिलेशनशिप खत्म कर लेंगे, आपके लिए उतना ही अच्छा होगा। ऐसे रिलेशनशिप में आप कुछ ही समय बाद घुटन महसूस करने लगेंगीं। एक रिलेशनशिप जिसमें किसी का नियंत्रण और दबाव होता है, वह बहुत आगे नहीं बढ़ पाती है।
(और पढ़े – जानिए एक्स बॉयफ्रेंड को भुलाने का तरीका – How To Forget Your Ex Boyfriend In Hindi)
बॉयफ्रेंड आपसे झूठ बोलता है तो तुरंत कर लें ब्रेकअप
यदि आपका बॉयफ्रेंड आपसे बातों को छुपाता और फिर झूठ भी बोलता हैं तो आपको समझ लेना चाहिए कि दाल में कुछ काला है। उसके ऐसे बर्ताव से हो सकता है आपका बॉयफ्रेंड आपसे धोखा कर रहा हो। इसलिए ऐसे झूठ बोलने वाले बॉयफ्रेंड से आपको तुरंत ही ब्रेकअप कर लेना चाहिए।
(और पढ़े – इन आदतों से जानें कि आपका बॉयफ्रेंड किसी दूसरी लड़की को चाहता है…)
बॉयफ्रेंड आपको कंट्रोल करता हो तुरंत कर लें ब्रेकअप
अगर आपका बॉयफ्रेंड बहुत कंट्रोलिंग है तो आपके लिए उससे दूरी बनाए रखना अच्छा है। उसे अक्सर गुस्सा आने लगता है जब चीजें उनके मन के अनुसार नहीं होती हैं। उसे आपके कहीं आने जाने की पूरी जानकारी चाहिए और कई बार वह आपको कही जाने से रोकता भी है। और वह इस बारे में भी पूंछता है की तुम किसके साथ जाती हो।
(और पढ़े – संकेत जो बताते हैं लड़का रिलेशनशिप में आपका इस्तेमाल कर रहा है…)
बॉयफ्रेंड के आगे अपनी राय भी नहीं रख पाती हैं आप तो कर लें ब्रेकअप
अगर आपका बॉयफ्रेंड आपके सारे फैसले खुद ही लेता है, तो यह एक चिंताजनक स्थिति है। यदि वह आपको बोलने का मौका भी नहीं देता है और दोस्तों की मौजूदगी में, आपको मौका देने के बजाय, आपकी बात काट देता हैं तो ऐसे व्यक्ति का साथ छोड़ना ही समझदारी है।
(और पढ़े – रिलेशनशिप टिप्स जो हर महिला को जानना जरूरी है…)
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
Leave a Comment