How To Make A Women Romantic In Hindi प्यार करने और खुश रहने के लिए मूड का रोमांटिक होना जरूरी माना जाता है। यही कारण है कि पति या प्रेमी अपनी पत्नी औऱ प्रेमिका को खुश और रोमांटिक करने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं। लेकिन किसी भी रिश्ते में लंबे समय तक रहने के बाद या शादी के कई वर्ष बीतने के बाद एक समय ऐसा आता है जब रिश्तों से रोमांस गायब होने लगता है और जीवन में एक निरसता (staleness) आने लगती है।
प्रेमी तो अपनी प्रेमिका को लाल गुलाब, चॉकलेट और नयी ड्रेस दिलाकर उसका मूड रोमांटिक बना देता है लेकिन पति के लिए यह सोचना मुश्किल होता है कि आखिर वह ऐसा क्या करे कि उसकी पत्नी हमेशा खुश और रोमांटिक मूड में रहे। यदि आप भी इसी उलझन (confusion) में हैं तो आइये हम आपको पत्नी को रोमांटिक बनाने के बेहतर तरीकों के बारे में बताते हैं।
विषय सूची
- महिला को रोमांटिक करने के लिए बताएं कि आप उसके बारे में कितना सोचते हैं – Let her know you’re thinking about him to make a women romantic in Hindi
- पत्नी का मूड रोमांटिक बनाने के लिए उसे सरप्राइज दें – Surprise her to make a women romantic in Hindi
- महिलाओं को रोमांटिक करने के लिए दिल से तारीफ करें – Have real conversations with her to make a women romantic in Hindi
- पत्नी को रोमांटिक करने के लिए सेक्स की इच्छा जाहिए किए बिना प्यार करें – Hold her without wanting sex to make a women romantic in Hindi
- बीबी को रोमांटिक करने के लिए उसके लिए अपने हाथ से कुछ बनाएं – Make her something by hand to make a women romantic in Hindi
- पत्नी को रोमांटिक करने के लिए उसके लिए खाना बनाएं – Cook a delicious meal to make a women romantic in Hindi
- वाइफ को रोमांटिक मूड में लाने के लिए उसका मसाज करें – Give her a massage to make a women romantic in Hindi
- पत्नी के साथ अकेले में समय बीताकर करें रोमांटिक – Spend quality time alone together to make a women romantic in Hindi
- पत्नी पर प्यार लुटाकर उसे करें रोमांटिक – Be loving and caring to make a women romantic in Hindi
महिला को रोमांटिक करने के लिए बताएं कि आप उसके बारे में कितना सोचते हैं – Let her know you’re thinking about him to make a women romantic in Hindi
जब आप काफी समय तक घर से बाहर हों या दिनभर ऑफिस के बाद शाम को घर लौटे हों तो आप अपनी पत्नी या पार्टनर को बताएं कि आपने आज उसे पूरे दिन याद किया। जब आप लंच में कर रहे थे तो उसके हाथ के बने पराठे खाते समय आपको ऐसा महसूस हुआ कि काश इस समय तुम साथ होती। आप उम्मीद नहीं करेंगे कि आपकी प्यार भरी इन बातों को सुनकर आपकी पत्नी कितनी रोमांटिक हो जाएगी और आप पर अपना प्यार लुटाने लगेगी।
(और पढ़े – पार्टनर गर्लफ्रेंड या पत्नी के साथ आपका स्वभाव बताएगा आपका रिलेशनशिप स्टेटस्…)
पत्नी का मूड रोमांटिक बनाने के लिए उसे सरप्राइज दें – Surprise her to make a women romantic in Hindi
अगर आपको लगता है कि आपकी पत्नी या आपकी पार्टनर किसी वजह से उदास रहती है और आप उसके मूड को रोमांटिक बनाना चाहते हैं तो आप शाम को घर लौटते समय उसके लिए लाल गुलाब और चॉकलेट ले आएं और उसकी आंखें बंद करके (closed eyes) धीरे से उसके हाथों में थमा दें। आपकी पार्टनर का मूड रोमांटिक होते एक क्षण भी नहीं लगेगा। इसके अलावा आप रात के खाने के लिए उसे बिना बताए बाहर ले जाकर भी सरप्राइज दे सकते हैं। पति द्वारा इस तरह की सरप्राइज मिलने पर ज्यादातर महिलाएं रोमांटिक हो जाती हैं।
(और पढ़े – लड़की को इम्प्रेस कैसे करें…)
महिलाओं को रोमांटिक करने के लिए दिल से तारीफ करें – Have real conversations with her to make a women romantic in Hindi
वैसे तो आप अपनी पत्नी या पार्टनर से हमेशा बातें करते होंगे लेकिन उसे रोमांटिक मूड में लाने के लिए आपको कुछ अनोखा तरीका सोचना चाहिए। पत्नी को रोमांटिक बनाने के लिए जब बारिश हो या जब ठंडी हवा (cold wind) चले या जब मौसम सुहाना हो तो उसे खिड़की के पास ले जाएं और उसके माथे से बालों को हटाते हुए अपने जीवन में उसकी अहमियत बताएं। उसके हाथों और माथे को चूमें, उसे प्यार करें और बताएं तुम्हारे बिना मैं अपनी कल्पना भी नहीं कर सकता। लेकिन आपकी बातें वास्तविक होनी चाहिए और दिल से कही जानी चाहिए। इससे आपकी पत्नी पल भर में ही रोमांटिक हो जाएगी और आपको बांहों में भर लेगी।
(और पढ़े – प्यार जताने के लिए कैसे करें किस और इसे बेहतर बनाने के तरीके…)
पत्नी को रोमांटिक करने के लिए सेक्स की इच्छा जाहिए किए बिना प्यार करें – Hold her without wanting sex to make a women romantic in Hindi
ज्यादातर महिलाएं ये मानती हैं कि सिर्फ संबंध बनाने के लिए ही उनके पति उनको रोमांटिक मूड में लाने की कोशिश करते हैं। महिलाओं की इस धारणा को तोड़ने के लिए आप अपनी पत्नी को कभी-कभी इस तरह से भी प्यार करें कि उसे यह न लगे कि आप उसे संबंध बनाने के लिए उत्तेजित करने के लिए रोमांटिक मूड में ला रहे हैं। कमरे की लाइट बंद करके पत्नी के साथ छेड़छाड़ करें और उसके साथ अंतरंग बातें (intimate conversation) करें। उसे रोमांटिक करने के लिए उसके बदन पर उंगलियां फेरें और उसके करीब आएं। उसकी सांसों को महसूस करें। पत्नी को रोमांटिक मूड में लाने का यह सबसे बेहतर तरीका है।
बीबी को रोमांटिक करने के लिए उसके लिए अपने हाथ से कुछ बनाएं – Make her something by hand to make a women romantic in Hindi
पत्नी का मूड रोमांटिक बनाने के लिए बनाने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं। यदि आप भी अपनी पत्नी को रोमांटिक मूड में लाना चाहते हैं तो उसके लिए अपने हाथों से कार्ड बनाएं और किसी विशेष अवसर (special days) पर वह कार्ड अपनी पत्नी को दें। इसके अलावा आप चाहें तो अपनी और उसकी किसी यादगार लम्हे की पुरानी फोटो इकट्ठी करके उसे गिफ्ट कर सकते हैं। यह देखकर आपकी पत्नी रोमांच से भर उठेगी और आपको गले से लगा लेगी। कुछ पति अपनी पत्नी के हाथों पर अपनी पसंद का मेंहदी की डिजाइन बनाकर भी उन्हें रोमांटिक करने की कोशिश करते हैं। आप चाहें तो यह भी तरीका अपना सकते हैं।
पत्नी को रोमांटिक करने के लिए उसके लिए खाना बनाएं – Cook a delicious meal to make a women romantic in Hindi
यदि आप अपनी पत्नी के लिए रात का खाना तैयार करते है तो यह उसे रोमांटिक मूड में लाने का सबसे बेहतर उपाय हो सकता है। ज्यादातर पति मानते हैं कि खाना बनाना सिर्फ महिलाओं का काम है और वे घर के कामों में पत्नी का हाथ नहीं बंटाते हैं। ऐसे में पत्नी को पति से कभी भी यह उम्मीद (expectation) नहीं रहती है कि उसका पति उसके लिए खाना भी बना सकता है। ऐसे में यदि किसी रात आप अपने हाथों से अपनी पत्नी के लिए उसकी पसंद का खाना बनाकर डिनर टेबल पर लगाते हैं तो बेशक आपकी पत्नी को रोमांटिक होने में तनिक भी देर नहीं लगेगा। और सीधे डिनर टेबल से आपको बेड रूम में ले जाएगी।
(और पढ़े – रिलेशनशिप टिप्स यह 5 चीज करने से आपके पार्टनर आपसे नहीं जाएंगे दूर…)
वाइफ को रोमांटिक मूड में लाने के लिए उसका मसाज करें – Give her a massage to make a women romantic in Hindi
आमतौर पर पति की सेवा करना महिलाओं का काम माना जाता है और बदले में पति से किसी चीज की उम्मीद नहीं की जाती है। ऐसे में यदि आप अपनी पत्नी को रोमांटिक मूड में लाने के लिए यदि उसका सिर दबा देते हैं या उसके शरीर का मसाज कर देते हैं तो यह उसके लिए एक सुखद और आश्चर्य (surprise) से भर देने वाला आनंद होगा। वह थोड़ा इमोशनल भी हो सकती है क्योंकि उसे यह लग सकता है कि उसका पति भी उसके सुखदुख की परवाह करता है। पत्नी को रोमांटिक करने का इससे अचूक तरीका कुछ और नहीं हो सकता है।
(और पढ़े – लड़की को प्रपोज करने के बेस्ट तरीके…)
पत्नी के साथ अकेले में समय बीताकर करें रोमांटिक – Spend quality time alone together to make a women romantic in Hindi
कभी-कभी पत्नी को साथ लेकर घूमने जाने से भी वह रोमांटिक हो जाती है। ज्यादातर पति अपनी पत्नी को अधिक समय नहीं दे पाते हैं ऐसे में उन्हें घुमाने ले जाने की बात तो संभव ही नहीं हो पाती है। ऐसे में यदि आप दोनों घूमने जाएंगे और दुनियाभर की परेशानियों को भूलकर अकेले में कुछ वक्त बिताएंगे तो कुछ देर एक दूसरे से गुप्तगू करने का मौका मिलेगा और भविष्य की प्लानिंग करने का भी एक मौका मिलेगा। इसके अलावा अपनी पत्नी को रोमांटिक मूड में लाने के लिए आप चाहें तो उसे सिनेमा दिखाने भी ले जा सकते हैं। खाली समय में लांग ड्राइव (long drive) पर भी जा सकते हैं।
(और पढ़े – खूबसूरती के अलावा महिलाओं की ये 6 ख़ूबियाँ जो पुरुषों को करती हैं आकर्षित…)
पत्नी पर प्यार लुटाकर उसे करें रोमांटिक – Be loving and caring to make a women romantic in Hindi
ज्यादातर महिलाएं अपने पति के प्यार से वंचित रहती हैं ऐसे में उन्हें रोमांटिक होने का कोई अवसर ही नहीं मिल पाता है। यदि आपको लगता है कि आप भी एक ऐसे ही पति हैं जो अपनी पत्नी को उतना प्यार नहीं दे पाते हैं जिसकी वह हकदार है तो आपको कैसे भी समय निकालकर उसे खूब प्यार करना चाहिए। उसकी छोटी और बड़ी बातों एवं सुख-दुख का ख्याल रखना चाहिए। जब आप अपनी व्यस्तता के बीच से समय चुराकर अपनी पत्नी को प्यार करेंगे तो आखिर भला कौन सी पत्नी रोमांटिक मूड में नहीं होएगी।
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
सीतापुर लहरपुर अकबरपुर
wife ko romatik baane vaali yah tips kaafi haelpful hain. sach to yah hai ki agar koi apne jivansathi ko pyar aur samman de to unki sex life bahut behatar ho jaati hai.
Thanks