मेकअप

पार्लर जाने की बजाय घर पर ही करें अपना मेकअप – How To Makeup At Home in Hindi

पार्लर जाने की बजाय घर पर ही करें अपना मेकअप - How to makeup at home in hindi

Makeup tips in hindi हर कोई सुंदर दिखना चाहता है। खूबसूरती से खुद में आत्मविश्वास आता है यहीं कारण है कि हर कोई खूबसूरत दिखने की इच्छा रखता है। हालांकि दिल की खूबसूरती अधिक आवश्यक है शादी-ब्याह या किसी और मौके पर आप पार्लर जा कर तैयार हो सकती है। लेकिन अक्सर घर पर खुद का मेकअप करने की कला का भी आपको पता होना चाहिए। इस आर्टिकल में हम बताने जा रहे है कि कैसे आप घर पर मेकअप करने के आसान टिप्स को अपनाकर अपने घर पर अपना मेकअप करके (How to makeup at home in hindi) खुद को खूबसूरत बना सकती हैं। घर पर मेकअप करने के लिए आपको इसकी कुछ बारीकियों का पता होना जरूरी है।

अपने होम में स्‍वयं ही मेकअप करने से आप सही तरीके से कॉस्मेटिक्स का इस्तेमाल कर सकती है जिससे चेहरा मनमोहक बनता है और कॉस्मेटिक के ज्यादा न लगने के कारण केमिकल रिएक्शन का खतरा भी नहीं रहता है। यहां विस्तार से मेकअप के हर स्टेप के बारे में बताएंगें आइए जानते हैं। घर पर मेकअप करने के आसान टिप्स।

घर पर मेकअप करने के आसान टिप्स – Easy Tips For Makeup At Home in Hindi

हर बार किसी भी फंक्‍शन में जाने से पहले तैयार होने के लिए पार्लर जाने की जरूरत नहीं है। आप पार्लर जैसी सुंदरता अपने घर पर ही पा सकती हैं। आइए जाने घर पर मेकअप करने के आसान टिप्‍स क्‍या हैं।

1. घर पर मेकअप करने के लिए पहले चेहरे को साफ करें – Makeup At Home Start With Skin Cleaning in Hindi

मेकअप करने से पहले चेहरे पर जमी गंदगी को साफ कर लेना चाहिए। इसके लिए क्लींजर को चेहरे पर लगाएं और चेहरा धो लें या फिर टोनर में कॉटन से चेहरे को साफ कर लें।

(और पढ़ें – चेहरा साफ करने के घरेलू उपाय और तरीके)

2. चेहरा साफ करने के बाद हल्का मॉइश्चराइजर लगाएं – Apply A Light Moisturizer After Skin Cleaning in Hindi

चेहरे पर हल्का मॉइश्चराइजर लगाने से आपके चेहरे पर दिनभर ना तो अत्यधिक तेल जमा होता और ना ही रुखेपन के कारण त्वचा पर धब्बे पड़ते हैं। यदि आपकी स्किन ऑयली भी हो तो जेल बेस मॉइश्चराइजर लगाना चाहिए जिसे स्किन तेजी से अवशोषित कर लेती है। घर पर मेकअप करने के लिए थोड़ा इंतजार करके फाउंडेशन लगाना चाहिए ताकि त्वचा ऑयल को अवशोषित कर सके।

(और पढ़े – नाइट क्रीम के फायदे और इस्तेमाल करने की विधि)

3. मॉइश्चराइजर लगाने के बाद फाउंडेशन लगाएं– Apply Light Foundation After Moisturizer in Hindi

घर पर मेकअप करने के लिए अपनी स्किन टोन से मिलता-जुलता फाउंडेशन का इस्तेमाल करें। इसके लिए थोड़ा सा फाउंडेशन लेकर गाल, नाक, ठोड़ी आदि पर लगाएं और फाउंडेशन ब्रुश की सहायता से अपने चेहरे के हर हिस्से पर अच्छी तरह से फैला ले।

(और पढ़े – पार्टी में सबसे खूबसूरत दिखने के 6 मेकअप सीक्रेट)

4. आंखों की खूबसूरती के लिए आंखों के नीचे कंसीलर लगाएं – Makeup At Home Put Concealer Under The Eyes in Hindi

अपना मेकअप खुद करते समय आंखों के नीचे के डार्क सर्कल को छुपाने के लिए कंसीलर लगा सकती हैं। अच्छी कंपनी का कंसीलर लें यह आपकी त्वचा के रंग से ज्यादा हल्के रंग का नहीं होना चाहिए। अपनी आंख के किनारों से लेकर दूसरी तरफ के किनारों पर कंसीलर को ब्रश की सहायता से अच्छे से लगाएं ताकि काले घेरे ना दिखाई दे।

(और पढ़ें – मेकअप आसान बनाए ब्यूटी ब्लेंडर, जानें इस्तेमाल करने का सही तरीका)

5. कंसीलर लगाने के बाद चेहरे पर पाउडर लगाएं – Use Translucent Powder After Concealer in Hindi

घर पर मेकअप करने के लिए मेकअप के दौरान नरम दांतो वाली ब्रुश से दबाव देकर गोलाकार रुप में पाउडर को चेहरे पर लगाएं। पाउडर लगाने से एक्सट्रा मॉइश्चर खत्म हो जाता है और चेहरा एकसार हो जाता है। पाउडर लगाने से पहले ब्रुश को झाड़कर जरुरत से ज्यादा पाउडर को हटा लेना चाहिए।

(और पढ़ें – मेकअप के सामान की लिस्ट और इस्तेमाल करने का तरीका)

6. आंखों के मेकअप के लिए आंखों पर आईशैडो लगाएं – Apply An Eye Shadow On Eyes in Hindi

खूबसूरत मेकअप के लिए आंखों का खूबसूरत दिखना बेहद जरुरी होता है। आई-शैडो लगाने के लिए ब्रुश का सहारा लेकर उसे सर्कुलर मॉशन में आंखों के ऊपर लगाएं और फिर इस पर हल्का सा पाउडर ब्रुश की सहायता से लगा लें।

(और पढ़ें – आंखों के नीचे काले घेरे (डार्क सर्कल) हटाने के घरेलू उपाय)

7. आईशैडो लगाने के बाद आईलाइनर लगाएं – Apply Eyeliner After Eye shadow in Hindi

काले या भूरे रंग का आई-लाइनर आप अपनी आंखों की पलकों के उपर लगा सकते हैं। जिस आंख पर लाइनर लगाना हो उसे झुकाकर दूसरे हाथ की मदद से आई लाइनर लगाएं।

(और पढ़ें – जानिए, आंखों पर आईलाइनर कैसे लगाएं)

8. पलकों को खूबसूरत बनाने के लिए कर्ल करें – Curl Your Lashes For Beautiful Eye-Lids in Hindi

घर पर मेकअप करते समय आंखों की उपरी पलकों को आर्ई-लैशेज कर्लर की मदद से कर्ल करें। कर्लर की मदद से पलकों को 5 सेकेंड तक दबाकर रखें जिससे पलकें कर्ल हो जाती है।

9. पलकों को कर्ल करने के बाद मस्कारा लगाएं – Apply Mascara After Curling Lashes in Hindi

कर्ल की गई पलकों पर मस्कारा बेहद सुंदर लगता है। आंखों के उपर और नीचे की पलकों पर मस्कारा लगाएं। मस्कारा का एक ही कोट काफी होता है। इसे किनारे की पलकों पर भी अच्छी तरह से लगा सकते हैं।

(और पढ़े – घर पर पेडीक्योर करने के 5 आसान तरीके)

10. चेहरे को सुंदर बनाने के लिए गालों पर ब्लश लगाएं – Apply Blush On Cheeks in Hindi

खुद मेकअप कर रहीं हैं तो गाल पर ब्लश लगाने से पहले मुस्कुराएं और ताकि ब्लश को गालों पर अच्छी तरह से लगा सकें। आप निखार पाने के लिए क्लीन ब्लश का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।

(और पढ़ें – बिना मेकअप के सुंदर कैसे दिखें जानें 20 आसान टिप्स)

11. होठों को खूबसूरत बनाने के लिए लिप्स्टिक या लिप ग्लॉस लगाएं – Apply Lipstick or Lip Gloss in Hindi

खुद मेकअप कर रहीं हैं तो याद रखें कि लिप्स्टिक के बिना मेकअप पूरा नहीं होता है इसलिए अपने होठों पर हल्‍का लिप बाम या मॉइश्चराइजर लगाएं और फिर लिप्सटिक को लगाएं किनारे पर भी अच्छे से लिप्स्टिक लगा लें। आप मेकअप के बाद तैयार हैं।

(और पढ़े – होठों को गुलाबी बनाने के घरेलू नुस्खे)

घर पर मेकअप करने के लिए सावधानियां – Makeup Tips Precautions in Hindi

  • रात को मेक-अप साफ करके सोएं- clean makeup before you sleep
  • आंखों का मेक-अप पूरी तरह से क्लीन कर लें- Clean makeup from eyes
  • मेकअप उतारने के बाद फेशवॉश से चेहरा धोएं- clean your face with face wash
  • चेहरा धोने के बाद मॉइश्चराइजर लगाकर सोएं- apply moisturizer after face wash

(और पढ़ें – मेकअप हटाने के घरेलू उपाय और मेकअप हटाने का तरीका)

Leave a Comment

Subscribe for daily wellness inspiration