Makeup tips in hindi हर कोई सुंदर दिखना चाहता है। खूबसूरती से खुद में आत्मविश्वास आता है यहीं कारण है कि हर कोई खूबसूरत दिखने की इच्छा रखता है। हालांकि दिल की खूबसूरती अधिक आवश्यक है शादी-ब्याह या किसी और मौके पर आप पार्लर जा कर तैयार हो सकती है। लेकिन अक्सर घर पर खुद का मेकअप करने की कला का भी आपको पता होना चाहिए। इस आर्टिकल में हम बताने जा रहे है कि कैसे आप घर पर मेकअप करने के आसान टिप्स को अपनाकर अपने घर पर अपना मेकअप करके (How to makeup at home in hindi) खुद को खूबसूरत बना सकती हैं। घर पर मेकअप करने के लिए आपको इसकी कुछ बारीकियों का पता होना जरूरी है।
अपने होम में स्वयं ही मेकअप करने से आप सही तरीके से कॉस्मेटिक्स का इस्तेमाल कर सकती है जिससे चेहरा मनमोहक बनता है और कॉस्मेटिक के ज्यादा न लगने के कारण केमिकल रिएक्शन का खतरा भी नहीं रहता है। यहां विस्तार से मेकअप के हर स्टेप के बारे में बताएंगें आइए जानते हैं। घर पर मेकअप करने के आसान टिप्स।
हर बार किसी भी फंक्शन में जाने से पहले तैयार होने के लिए पार्लर जाने की जरूरत नहीं है। आप पार्लर जैसी सुंदरता अपने घर पर ही पा सकती हैं। आइए जाने घर पर मेकअप करने के आसान टिप्स क्या हैं।
मेकअप करने से पहले चेहरे पर जमी गंदगी को साफ कर लेना चाहिए। इसके लिए क्लींजर को चेहरे पर लगाएं और चेहरा धो लें या फिर टोनर में कॉटन से चेहरे को साफ कर लें।
(और पढ़ें – चेहरा साफ करने के घरेलू उपाय और तरीके)
चेहरे पर हल्का मॉइश्चराइजर लगाने से आपके चेहरे पर दिनभर ना तो अत्यधिक तेल जमा होता और ना ही रुखेपन के कारण त्वचा पर धब्बे पड़ते हैं। यदि आपकी स्किन ऑयली भी हो तो जेल बेस मॉइश्चराइजर लगाना चाहिए जिसे स्किन तेजी से अवशोषित कर लेती है। घर पर मेकअप करने के लिए थोड़ा इंतजार करके फाउंडेशन लगाना चाहिए ताकि त्वचा ऑयल को अवशोषित कर सके।
(और पढ़े – नाइट क्रीम के फायदे और इस्तेमाल करने की विधि)
घर पर मेकअप करने के लिए अपनी स्किन टोन से मिलता-जुलता फाउंडेशन का इस्तेमाल करें। इसके लिए थोड़ा सा फाउंडेशन लेकर गाल, नाक, ठोड़ी आदि पर लगाएं और फाउंडेशन ब्रुश की सहायता से अपने चेहरे के हर हिस्से पर अच्छी तरह से फैला ले।
(और पढ़े – पार्टी में सबसे खूबसूरत दिखने के 6 मेकअप सीक्रेट)
अपना मेकअप खुद करते समय आंखों के नीचे के डार्क सर्कल को छुपाने के लिए कंसीलर लगा सकती हैं। अच्छी कंपनी का कंसीलर लें यह आपकी त्वचा के रंग से ज्यादा हल्के रंग का नहीं होना चाहिए। अपनी आंख के किनारों से लेकर दूसरी तरफ के किनारों पर कंसीलर को ब्रश की सहायता से अच्छे से लगाएं ताकि काले घेरे ना दिखाई दे।
(और पढ़ें – मेकअप आसान बनाए ब्यूटी ब्लेंडर, जानें इस्तेमाल करने का सही तरीका
)घर पर मेकअप करने के लिए मेकअप के दौरान नरम दांतो वाली ब्रुश से दबाव देकर गोलाकार रुप में पाउडर को चेहरे पर लगाएं। पाउडर लगाने से एक्सट्रा मॉइश्चर खत्म हो जाता है और चेहरा एकसार हो जाता है। पाउडर लगाने से पहले ब्रुश को झाड़कर जरुरत से ज्यादा पाउडर को हटा लेना चाहिए।
(और पढ़ें – मेकअप के सामान की लिस्ट और इस्तेमाल करने का तरीका)
खूबसूरत मेकअप के लिए आंखों का खूबसूरत दिखना बेहद जरुरी होता है। आई-शैडो लगाने के लिए ब्रुश का सहारा लेकर उसे सर्कुलर मॉशन में आंखों के ऊपर लगाएं और फिर इस पर हल्का सा पाउडर ब्रुश की सहायता से लगा लें।
(और पढ़ें – आंखों के नीचे काले घेरे (डार्क सर्कल) हटाने के घरेलू उपाय)
काले या भूरे रंग का आई-लाइनर आप अपनी आंखों की पलकों के उपर लगा सकते हैं। जिस आंख पर लाइनर लगाना हो उसे झुकाकर दूसरे हाथ की मदद से आई लाइनर लगाएं।
(और पढ़ें – जानिए, आंखों पर आईलाइनर कैसे लगाएं)
घर पर मेकअप करते समय आंखों की उपरी पलकों को आर्ई-लैशेज कर्लर की मदद से कर्ल करें। कर्लर की मदद से पलकों को 5 सेकेंड तक दबाकर रखें जिससे पलकें कर्ल हो जाती है।
कर्ल की गई पलकों पर मस्कारा बेहद सुंदर लगता है। आंखों के उपर और नीचे की पलकों पर मस्कारा लगाएं। मस्कारा का एक ही कोट काफी होता है। इसे किनारे की पलकों पर भी अच्छी तरह से लगा सकते हैं।
(और पढ़े – घर पर पेडीक्योर करने के 5 आसान तरीके)
खुद मेकअप कर रहीं हैं तो गाल पर ब्लश लगाने से पहले मुस्कुराएं और ताकि ब्लश को गालों पर अच्छी तरह से लगा सकें। आप निखार पाने के लिए क्लीन ब्लश का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
(और पढ़ें – बिना मेकअप के सुंदर कैसे दिखें जानें 20 आसान टिप्स)
खुद मेकअप कर रहीं हैं तो याद रखें कि लिप्स्टिक के बिना मेकअप पूरा नहीं होता है इसलिए अपने होठों पर हल्का लिप बाम या मॉइश्चराइजर लगाएं और फिर लिप्सटिक को लगाएं किनारे पर भी अच्छे से लिप्स्टिक लगा लें। आप मेकअप के बाद तैयार हैं।
(और पढ़े – होठों को गुलाबी बनाने के घरेलू नुस्खे)
(और पढ़ें – मेकअप हटाने के घरेलू उपाय और मेकअप हटाने का तरीका)
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…