How To Play Safe Holi In Hindi: रंगों का त्योहार होली करीब है और हर व्यक्ति होली की तैयारियों में पूरी तरह जुट गया है। बच्चों और युवाओं की होली हफ्ते भर पहले ही शुरू हो जाती है। स्कूल या कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चे और युवा अपने दोस्तों को होली से पहले ही रंग लगाने लगते हैं। ऐसे में उनका ड्रेस तो खराब होता ही है साथ में चेहरा भी रंगों से खराब हो जाता है। होली के रंगों के नुकसान से बचने (Holi colours) और रंग छुड़ाने के लिए क्या करें इन सबकी जानकारी आपको आज हम इस लेख में देंगें।
बाजार में बिकने वाले रंगों में विभिन्न तरह के केमिकल की मिलावट होती है, जो चेहरे के साथ ही शरीर की त्वचा को भी नुकसान पहुंचाते हैं। दोस्तों के साथ होली खेलने से तो आप बच नहीं सकते लेकिन अगर होली खेलने से पहले कुछ सावधानियां बरतेंगे तो आपका चेहरा खराब होने से बच जाएगा।
What to do before playing holi in Hindi होली तो हर कोई खेलना चाहता है लेकिन उसके रंगों के प्रभाव से हर कोई बचना चाहता है। अगर आप भी होली के रंगों के प्रभाव से बचना चाहते हैं तो पढ़े ये टिप्स
(और पढ़ें – केमिकल युक्त रंग, होली की खुशियों को न कर दें कम घर पर बनाएं नेचुरल कलर)
होली के रंगों में कई तरह के रसायन मिले होते हैं जिससे की चेहरे पर पिंपल, आंखों में जलन और खुजली एवं बालों को रंग प्रभावित होता है। इन रंगों से आपको जलन, आंखों से पानी गिरने, खुजली, चकत्ते, एक्जिमा (Eczema) सहित त्वचा से जुड़ी कई समस्याएं हो सकती हैं। इसके अलावा यदि आप अस्थमा के मरीज हैं तो सूखे रंगों से होली खेलने पर परेशानी बढ़ सकती है।
होली खेलने से पहले रखें इन बातों का ध्यान (Tips To Play Safe And Healthy Holi in Hindi) का यह लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट्स कर जरूर बताएं।
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…