Remove Blackheads from nose in Hindi चेहरे की खूबसूरती के लिए यह जरूरी है कि आपकी स्किन की रंगत समान और और चेहरे पर पिंपल्स, मुंहासे और दाग-धब्बे ना हों। स्किन पर दाग-धब्बे से भी बड़ी समस्या होती है ब्लैक-हेड्स होना। ब्लैक-हेड्स होने के कई कारण हो सकते हैं, लेकिन ब्लैक-हेड्स होने के कारण रोमछिद्र बंद हो जाते हैं जिससे त्वचा तक ऑक्सीजन नहीं पहुंच पाती और त्वचा सांस नहीं ले पाती। आज हम आपको ब्लैक हेड्स हटाने के घरेलू उपाय और नाक पर से ब्लैकहेड्स साफ करने के लिए घरेलू उपाय बताने (Home Remedies To Remove Blackheads Permanently in Hindi) वाले है ये उपाय बड़े आसन और प्राकृतिक है जिससे ब्लैकहेड्स हमेशा के लिए चले जायेंगे।
रोमछिद्रो में अतिरिक्त तेल, गंदगी, धूल और प्रदूषण के कण चले जाने के कारण ब्लैक-हैड्स हो जाते हैं। ब्लैक-हेड्स छोटे काले रंग के दाने होते हैं जो हेयर फॉलिकल्स के अवरोधित होने के कारण पैदा हो जाते हैं। ब्लैक हेड्स सिर्फ नाक पर ही नहीं बल्कि ठुड्डी, सीने और पीठ के साथ ही कंधों पर भी हो जाते हैं। इस आर्टिकल में हम बताने जा रहे हैं कि क्यों आपकी त्वचा पर ब्लैक-हेड्स हो जाते हैं और इनके कैसे प्राकृतिक तरीकों से कम कर सकते हैं। (Best Ways To Get Rid Of Blackheads At Home in hindi)
आइए जाने नाक पर ब्लैक हेड्स से कैसे छुटकारा पाया जा सकता है। आप अपने चेहरे और नाक पर ब्लैक हेड्स हटाने के कुछ प्रभावी घरेलू उपचार भी कर सकते हैं।
अंडा त्वचा में से गंदगी को खींच कर बाहर निकाल देता है जिससे रोमछिद्र सिकुड़ जाते हैं और ब्लैकहेड्स खत्म हो जाते हैं।
(और पढ़े – 30 वर्ष के बाद भी दिखेंगी जवान अगर अपनाएंगी ये स्किन टिप्स)
(और पढ़ें – टूथपेस्ट से ब्लैकहेड्स कैसे निकालें)
नींबू और शहद में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो कि तेजी से ब्लैकहेड्स को साफ करते हैं।
(और पढ़ें – गोरी त्वचा पाने के लिए चेहरे पर नींबू का इस्तेमाल करने का तरीका
)पेस्ट और नमक से बने मास्क में एक्सफॉलिएट गुण होते हैं जो कि मृत कोशिकाओं को साफ करते हैं और ब्लैकहेड्स को खत्म करते हैं।
(और पढ़ें – ब्लैकहेड्स को हटाने वाले घरेलू फेस स्क्रब और फेस मास्क)
जेलेटिन पोषक तत्वों से भरपूर होता है जो की त्वचा को रिजनरेट करताहै और साथ ही त्वचा में कसावट लाता है। यह रोमछिद्रों से गंदगी को हटाता है और उन्हें सिकुड़ने में मदद करता है। इस मास्क में दूध त्वचा के pH को बैलेंस करता है।
(और पढ़ें – चेहरे की चमक बढ़ाने के लिए दूध की मलाई का इस तरह करें इस्तेमाल)
एक्टिवटेड चारकॉल ना सिर्फ अतिरिक्त तेल को अवशोषित करता बल्कि त्वचा के रोमछिद्रों को भी छोटा कर देता है। चारकॉल के अवशोषित करने वाले गुणों के कारण यह रोमछिद्रों को ढ़ीला कर देता है जिससे गंदगी तेजी से निकल जाती है और ब्लैक-हेड्स साफ हो जाते हैं।
(और पढ़े – दांतों का पीलापन दूर करने के लिए एक्टिव चारकोल टूथपेस्ट का उपयोग)
(और पढ़ें – चारकोल फेस मास्क कैसे यूज़ करें, बनाने की विधि, लगाने का तरीका, फायदे और नुकसान)
ऊपर लेख में आपने जाना ब्लैक हेड्स हटाने के घरेलू उपाय और नाक पर से ब्लैकहेड्स साफ करने के लिए घरेलू उपाय क्या है (Home Remedies To Remove Blackheads Permanently in Hindi) इन उपाय को अपनाकर आप ब्लैक हेड्स से हमेशा के लिए छुटकारा पा लेंगे।
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…