घरेलू उपाय

कपड़ों से कैसे हटाएं लिपस्टिक और नेल पॉलिश के दाग – How To Remove Lipstick And Nail Polish Stains From Clothes In Hindi

Remove Lipstick And Nail Polish Stains From Clothes In Hindi कपड़ों से नेल पॉलिश और लिपस्टिक के दाग को हटाने के लिए आप कुछ आसान घरेलू टिप्स का पालन कर सकते हैं। जानें कपड़ों से लिपस्टिक और नेल पेंट के दाग हटाने के आसान तरीके। पार्टी या फंक्शन में जाने से पहले लिपस्टिक और नेल पेंट (nail paint) का इस्तेमाल तो आप भी करती होंगी। इससे आपकी खूबसूरती तो बढ़ती ही है साथ ही साथ आपके लुक (looks) को भी परफेक्शन मिलता है। लेकिन मंहगे कपड़ों पर लिपस्टिक और नेल पॉलिश के दाग लगने से आपकी ड्रेस (dress) खराब हो सकती है। लिपस्टिक (lipstick) और नेल पॉलिश से लगने वाले दागों को हटाना आसान नहीं होता है। ये दाग जल्दी से छूटते नहीं इसलिए आप इन्हें जिद्दी दाग (stubborn stains) भी कह सकते हैं।

इन दागों को साफ करने के लिए कपड़ों को बाजार से ड्राई क्लीन (dry clean) करवाना पड़ता है जिसके लिए आपको अतिरिक्त पैसे खर्च करने पड़ते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको कुछ उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप घर बैठे ही कपड़ों पर लगे दाग-धब्बों को आसानी से साफ कर सकते हैं। आइए जानते हैं कपड़ों से लिपस्टिक और नेल पॉलिश के दाग को साफ करने के लिए आप किन उपायों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

विषय सूची

  1. लिपस्टिक और नेल पेंट के दाग को हटाने के लिए एसीटोन का इस्तेमाल करें – Acetone To remove lipstick and nail polish stains from clothes in hindi
  2. कपड़ों से छुड़ाना है लिपस्टिक और नेल पेंट का दाग तो एल्कोहल का इस्तेमाल करें- Use Alcohol To remove lipstick and nail polish stains from clothes in hindi
  3. लिपस्टिक और नेल पॉलिश के दाग साफ करने के लिए उपयोगी है डिटर्जेंट – Use Detergent To remove lipstick and nail polish stains from clothes in hindi
  4. नेल पॉलिश और लिपस्टिक के दाग साफ करने के लिए कारगर है बेकिंग सोडा – Baking Soda To remove lipstick and nail polish stains from clothes in hindi
  5. कपड़ों पर लगे नेल पॉलिश और लिपस्टिक के दागों को हटाने के लिए इस्तेमाल करें पेट्रोलियम जेली – Use Petroleum Jelly To remove lipstick and nail polish stains from clothes in hindi
  6. नेल पॉलिश और लिपस्टिक के दाग साफ करने के लिए उपयोगी है अमोनिया – Use Ammonia To remove lipstick and nail polish stains from clothes in hindi
  7. कपड़ों पर लगे नेल पॉलिश और लिपस्टिक के दागों को हटाने में काम आते हैं नींबू और नमक – Lemon and Salt To remove lipstick and nail polish stains from clothes in hindi
  8. कपड़ों से छुड़ाना है लिपस्टिक और नेल पेंट का दाग तो हेयर स्प्रे का उपयोग है कारगर – Use Hair Spray To remove lipstick and nail polish stains from clothes in hindi
  9. नेल पॉलिश और लिपस्टिक के दाग साफ करने के लिए उपयोगी है टूथपेस्ट – Toothpaste To remove lipstick and nail polish stains from clothes in hindi
  10. कपड़ों से नेल पेंट और लिपस्टिक के दागों को साफ करते समय इन बातों का रखें ख्याल – Things to be taken care while removing lipstick and nail polish stains from clothes in Hindi

लिपस्टिक और नेल पेंट के दाग को हटाने के लिए एसीटोन का इस्तेमाल करें – Acetone To remove lipstick and nail polish stains from clothes in Hindi

एसीटोन एक सुगंधित तरल पदार्थ (Liquid substance) होता है जो बाजार में आसानी से मिल जाता है। यह नेल पॉलिश और लिपस्टिग के दाग साफ करने के लिए सबसे कारगर माना जाता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए एक रुई (cotton) के टुकड़े को एसीटोन (acetone) में भिगो लें। अब कपड़े के नीचे एक तौलिया रख दें। दाग के ऊपर एसीटोन (acetone) से भरे रुई के टुकड़े को रगड़ें और इसे तब तक रगड़ें जब तक की दाग साफ ना हो जाए। ऐसा करने से एसीटोन नेल पॉलिश और लिपस्टिक से बने दाग को साफ कर देता है और इससे छूटने वाला कलर तौलिए पर आ जाता है। इस तरह एसीटोन की मदद से आप अपनी कीमती ड्रेस पर से नेल पॉलिश और लिपस्टिक का दाग हटा सकते हैं।

(और पढ़े – खूबसूरत नेल आर्ट्स की मदद से घर पर ही नाखूनों को सजाएं…)

कपड़ों से छुड़ाना है लिपस्टिक और नेल पेंट का दाग तो एल्कोहल का इस्तेमाल करें – Use Alcohol To remove lipstick and nail polish stains from clothes in Hindi

एल्कोहल का इस्तेमाल अन्य कई तरीकों से किया जा सकता है और उनमें से एक है कपड़ों की सफाई। अगर आपके कपड़े पर लगा नेल पॉलिश और लिपस्टिक का दाग एसीटोन (acetone) से नहीं जाता है तो आप एल्कोहल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए कॉटन (cotton) को एल्कोहल (alchol) से भरकर कपड़े पर लगे दागों पर रगडे़ं (scurb)। अगर कपड़ों का रंग हल्का जैसे की सफेद या पीला होता है तो कपड़ों का साफ करने के लिए हाइड्रोजन परॉक्साइड (hydrogen peroxide) या ब्लीच (bleach) का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे कपड़ों का रंग बरकरार रहता है और कपड़े साफ भी हो जाते हैं।

(और पढ़े – शराब पीने के फायदे और नुकसान और शरीर पर इसका प्रभाव…)

लिपस्टिक और नेल पॉलिश के दाग साफ करने के लिए उपयोगी है डिटर्जेंट – Use Detergent To remove lipstick and nail polish stains from clothes in Hindi

लिपस्टिक और नेल पॉलिश के दाग-धब्बों को साफ करने के लिए भी आप डिटर्जेंट (detergent) का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए कपड़ों को पहले 10-15 मिनट के लिए गर्म पानी में भिगोकर रख लें और फिर इस पर डिटर्जेंट डालकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। अब ब्रश से दाग को अच्छी तरह से रगड़ें और 3-4 मिनट तक रगड़ने के बाद कपड़े को फिर से धो लें। ऐसा करने से कपड़े पर लगे दाग को साफ किया जा सकता है। आप चाहें तो पानी में विनेगर (vinegar) यानि की सिरका डालकर भी कपड़े धो सकते हैं।

(और पढ़े – लिपस्टिक के फायदे, नुकसान और लिपस्टिक लगाने का सही तरीका…)

नेल पॉलिश और लिपस्टिक के दाग साफ करने के लिए कारगर है बेकिंग सोडा – Baking Soda To remove lipstick and nail polish stains from clothes in Hindi

पानी में बेकिंग सोडा मिला कर कपड़ों को धोने से कपड़ों पर लगे लिपस्टिक और नेल पॉलिश के दाग साफ हो जाते हैं। पानी में बेकिंग सोडा (baking soda) डालकर इस मिश्रण में 5-10 मिनट के लिए कपड़ों को डुबोकर (soak) रखें। कुछ देर बाद कपड़े को गर्म की मदद से हाथों से रगड़ कर धोने से दाग साफ हो जाते हैं।

(और पढ़े – बेकिंग पाउडर और बेकिंग सोडा में अंतर…)

कपड़ों पर लगे नेल पॉलिश और लिपस्टिक के दागों को हटाने के लिए इस्तेमाल करें पेट्रोलियम जेली – Use Petroleum Jelly To remove lipstick and nail polish stains from clothes in Hindi

लिपस्टिक और नेल पॉलिश के दाग हटाने के लिए पेट्रोलियम जेली (petroleum jelly) भी काफी कारगर होती है। कपड़े पर लगे दागों को हटाने के लिए 15-20 मिनट तक पेट्रोलियम जेली को कपड़ों पर रगड़ें और फिर उन्हें धो लें। पेट्रोलियम जेली के अलावा आप शेविंग क्रीम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

(और पढ़े – मेकअप हटाने के घरेलू उपाय और मेकअप हटाने का तरीका…)

नेल पॉलिश और लिपस्टिक के दाग साफ करने के लिए उपयोगी है अमोनिया – Use Ammonia To remove lipstick and nail polish stains from clothes in Hindi

बेकिंग सोडा के साथ अमोनिया (ammonia) मिलाकर इस्तेमाल करने से भी दाग-धब्बों को साफ करने में मदद मिलती हैं। इस मिश्रण को आप कॉटन (cotton) की मदद से कपड़ों पर लगे लिपस्टिग और नेल पॉलिश के दागों को छुड़ाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। अमोनिया का उपयोग करने से कुछ ही देर में ही कपड़ों पर लगे नेल पॉलिश और लिपस्टिक के साफ हो जाते हैं और आपके कपड़े चमकदार बनते हैं।

कपड़ों पर लगे नेल पॉलिश और लिपस्टिक के दागों को हटाने में काम आते हैं नींबू और नमक – Lemon and Salt To remove lipstick and nail polish stains from clothes in Hindi

कपड़ों पर लगे इन दागों को साफ करने के लिए नींबू और नमक (lemon and salt) का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। नींबू में एसिड (acid) होता है जो कि कपड़ों के दाग को तेजी से मिटाता है। इसके लिए नींबू का थोड़ा सा रस कपड़ों पर लगे दाग पर डालें और उस पर नमक (salt) डालें। अब नींबू के आधे कटे टुकड़े से कपड़े को रगड़ें और फिर कपड़े को गर्म पानी और डिर्जेंट से धो लें। नींबू और नमक का मिश्रण काफी शक्तिशाली होता है। यह ना सिर्फ नेल पॉलिश और लिपस्टिक के दागों को बल्कि तेल (oil) और चाय (tea) के दागों को साफ करने के लिए भी कारगर होता है।

(और पढ़े – नींबू के फायदे और नुकसान…)

कपड़ों से छुड़ाना है लिपस्टिक और नेल पेंट का दाग तो हेयर स्प्रे का उपयोग है कारगर – Use Hair Spray To remove lipstick and nail polish stains from clothes in Hindi

जी हां, जिस हेयर स्प्रे (hair spray) का इस्तेमाल आप हेयरस्टाइल बनाने के लिए करते हैं उससे आप कपड़ों को भी साफ कर सकते हैं। कपड़े पर लगे लिपस्टिक और नेल पेंट के दाग पर हेयर स्प्रे डालें। एक बार जब कपड़ा नम (damp) हो जाए तो इस पर लगे दाग को रगड़ें जिससे दाग साफ हो जाता है। कपड़े को ठंडे पानी से धोने से कपड़े पर लगे दाग साफ हो जाते हैं।

(और पढ़े – हेयर स्‍प्रे के फायदे, नुकसान और बनाने की विधि…)

नेल पॉलिश और लिपस्टिक के दाग साफ करने के लिए उपयोगी है टूथपेस्ट – Toothpaste To remove lipstick and nail polish stains from clothes in Hindi

सिर्फ दांत ही नहीं बल्कि कपड़ों को साफ करने के लिए भी टूथपेस्ट (toothpaste) काफी फायदेमंद होता है। कपड़े पर लगे नेल पॉलिश और लिपस्टिक आदि के दाग-धब्बों को साफ करने के लिए उन पर टूथपेस्ट लगा लें और फिर कपड़े को रगड़कर (scurb) दाग छुटाएं। कपड़े से दाग हट जानें के बाद गर्म पानी से कपड़े को धो लें और उन्हें धूप में सुखा दें।

(और पढ़े – दांतों का पीलापन दूर करने के लिए एक्टिव चारकोल टूथपेस्ट का उपयोग…)

कपड़ों से नेल पेंट और लिपस्टिक के दागों को साफ करते समय इन बातों का रखें ख्याल – Things to be taken care while removing lipstick and nail polish stains from clothes in Hindi

कपड़ों को धोने से पहले उसके फेब्रिक लेबल (fabric label) के बारे में जरुर जान लेना चाहिए। एसीटेट, ट्राईएसीटेट (triacetate) और मोडाक्राइलिक (modacrylic) से बनें कपड़ों को ड्राई क्लीन करने की जरुरत होती है। लेकिन हाथ से धोए जाने वाले कपड़ों को घर पर ही साफ किया जा सकता है।

  • लिपस्टिक का दाग तैलीय (oily) होता है इसलिए इसे साफ करने के लिए ऐसा पदार्थ का इस्तेमाल करें जो ग्रीस हटाता है।
  • कपड़ों को ठंडे पानी से ना धोएं।
  • कपड़ों को वॉशिग मशीन की बजाय हाथ से साफ करें।

(और पढ़े – आसानी से हाथ से मेहंदी का रंग उतारना…)

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Anshika sarda

Share
Published by
Anshika sarda

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

1 वर्ष ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

3 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

3 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

3 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

3 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

3 वर्ष ago