मुँहासे

मुंहासों को हटाने के लिए टूथपेस्ट के साथ मिलाएं ये चीजें – Apply These Things With Toothpaste To Remove Pimples In Hindi

How To Remove Pimples With Toothpaste In Hindi टूथपेस्‍ट का इस्‍तमाल पिंपल हटाने के लिए कैसे करें, पिंपल्स एक बहुत ही आम समस्या है, जो किसी भी उम्र के लोगों को हो सकती है। दरअसल, ऑयल ग्लैंड बैक्टीरिया से प्रभावित होने के कारण स्किन में सूजन आ जाती  है और मवाद भर जाता है जिसे पिंपल कहते हैं। ये गर्दन, चेहरे, पीठ कहीं भी निकल सकते हैं। लेकिन चेहरे पर उगे पिंपल्स आपकी सुंदरता को फीका करते हैं। इन पिंपल्स को ट्रीट करने के लिए कहने को तो लोग बहुत सी दवाएं और पिंपल मेडिकेटिड क्रीम लगाते हैं, लेकिन इन तरीकों से पिंपल को गायब होने में काफी समय लगता है, लेकिन यकीन मानिए पिंपल हटाने के लिए घरेलू उपाय अपनाएंगे तो जल्द आराम मिलेगा।

खासतौर से पिंपल को दूर करने के लिए टूथपेस्ट का इस्तेमाल करना बहुत अच्छा माना जाता है। इससे मुहांसे चुटकियों में दूर होते हैं। वैसे आपने पिंपल को दूर करने के लिए कोलगेट के इस्तेमाल के बारे में पहले भी पढ़ा होगा, लेकिन इस आर्टिकल में हम आपको कोलगेट के साथ ऐसी कई चीजों का इस्तेमाल करना बता रहे हैं, जिनसे पिंपल को कम समय में हटाना आसान हो जाएगा। अच्छी बात ये है कि ये सभी चीजें आपके घर में ही मौजूद हैं, जिन्हें कोलगेट या फिर किसी भी रैगुलर टूथपेस्ट के साथ मिलाकर लगाने से आप पिंपल की समस्या को दूर कर सकते हैं।

विषय सूची

1. टूथपेस्ट के इस्तेमाल से कैसे हटा सकते हैं मुहांसे – How toothpaste helpful to remove pimples in hindi

2. मुहांसों को हटाने के लिए टूथपेस्ट के इस्तेमाल से पहले ध्यान रखने वाली बातें – Things To Remember Before Applying Toothpaste On Pimples In Hindi

टूथपेस्ट के इस्तेमाल से कैसे हटा सकते हैं मुहांसे – How toothpaste helpful to remove pimples in hindi

दरअसल, सफेद टूथपेस्ट में बेकिंग सोडा, हाइड्रोजन परऑक्साइड, मैंथॉल, एल्कोहल, एसेंशियल ऑयल और ट्रिकलोसन जैसी समाग्री मौजूद होती है। ये प्रॉपर्टीज पिंपल्स को जल्द सुखाने में फायदेमंद हैं।

(और पढ़े – मुँहासों को दूर करने के घरेलू उपाय…)

पिंपल्स को हटाने के लिए टूथपेस्ट व बेकिंग सोडा मिलाकर लगाएं – Mix baking soda with toothpaste to remove pimples in hindi

पिंपल्स को हटाने के लिए सफेद टूथपेस्ट और बेकिंग सोडा साथ मिलाकर लगाने से अच्छे परिणाम मिलते हैं। इसके लिए एक चम्मच बेकिंग सोडा, घर में मौजूद कोई भी टूथपेस्ट को मिला लें। इस पेस्ट को तैयार करने में मात्र दो मिनट का समय लगेगा। इस पेस्ट को लगाने से पहले चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। अब अफेक्टिड एरिया पर इस पेस्ट को लगाएं। इसे 30 मिनट के लिए लगाकर रखें, अगर आपकी स्किन इजाजत दे, तो आप रातभर भी इसे लगाकर छोड़कर सकते हैं। सुबह आप अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। टूथपेस्ट से पिंपल हटाने के लिए दो से तीन हफ्ते तक आप इस क्रिया को करें।

(और पढ़े – बेकिंग सोडा से करें लिंग की जांच और जाने लड़का होगा या लड़की…)

पिंपल को दूर करने के लिए कैसे फायदेमंद है सफेद टूथपेस्ट और  बेकिंग सोडा – How baking soda and toothpaste helpful to remove pimples in Hindi

दरअसल, बेकिंग सोडा में एंटीइंफ्लेमेट्री प्रॉपर्टीज होती है। ये पिंपल्स की रेडनेस और सूजन को कम करने में मदद करता है। वहीं टूथपेस्ट में ट्रिकलोसन नाम का कैमिकल होता है, जो पिंपल्स को सुखाने और इनका आकार कम करने में सहायक है।

पिंपल्स से छुटकारा पाने का रामबाण इलाज टूथपेस्ट और नमक – pimples se chutkara paane ka rambad ilaj hai toothpaste aur namak in Hindi

इसके अलावा टूथपेस्ट के साथ नमक को मिलकर लगाने से भी पिंपल्स हमेशा के लिए दूर हो जाते हैं। इसके लिए आपको एक बाउल में सफेद टूथपेस्ट के साथ चुटकीभर नमक मिलाना है। इस पेस्ट को आप पिंपल एरिया पर स्क्रब की तरह यूज कर सकते हैं। जितनी बार आप इस पेस्ट को लगाएंगे, उतना जल्दी इसका असर नजर आएगा।

(और पढ़े – शरीर को खूबसूरत बनाने के लिए सी-साल्ट से बने स्क्रब का करें इस्तेमाल…)

नमक और सफेद टूथपेस्ट कैसे दिलाता है पिंपल से निजात – How Salt Helpful To Remove Pimples In Hindi

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि नमक में बॉडी का पीएच को बैलेंस रखने की क्षमता होती हैं। ये एक बेहतर एक्सफोलिएटर भी है। अगर आप इसे मुहांसे पर स्क्रब करेंगे तो ये आपकी स्किन से ऑयल को रिमूव करके छिद्रों को खोल देगा।

टूथपेस्ट के साथ नींबू मिलाकर लगाने से दूर होंगे पिंपल्स – Apply Paste Of Toothpaste And Lemon On Pimples In Hindi

सफेद टूथपेस्ट के साथ नींबू का कॉम्बिनेशन पिंपल को हटाने के लिए बेहतरीन विकल्प है। एक चम्मच नींबू का रस टूथपेस्ट में मिलाकर लगाने से पिंपल्स की समस्या से निजात मिलती है। इस पेस्ट को लगाने से पहले चेहरे को फेसवॉश से धो लें। अब आप कॉटन से लैमन जूस के साथ टूथपेस्ट मिलाएं। चाहें तो लैमन स्लाइस पर टूथपेस्ट लगाकर इसे पिंपल वाली जगह पर लगा लें। कुछ देर बाद ठंडे पानी से धोने के बाद मॉश्चुराइजर लगा लें। लगातार दो से तीन दिन तक ऐसा करने से असर दिखाई देने लगेगा।

(और पढ़े – गोरी त्वचा पाने के लिए चेहरे पर नींबू का इस्तेमाल करने का तरीका…)

लैमन किस तरह से पिंपल्स के लिए होता है फायदेमंद – how lemon useful for pimples in Hindi

नींबू में सिटरस प्रॉपर्टीज होती हैं। ये एक ऐसा एस्ट्रिनजेंट है, जिसे लगाने से पिंपल जल्द सूख जाते हैं। अच्छी बात ये है कि ये हर तरह की स्किन पर सूट होता है और बॉडी पिंपल्स को भी दूर करने में मदद करता है।

पिंपल को हटाने के लिए टूथपेस्ट के साथ लगाएं बर्फ – Apply Ice cubes With Toothpaste To Reduce Pimples In Hindi

पिंपल्स को चेहरे से साफ करने के लिए आखिरी घरेलू तरीका हम बताने जा रहे हैं। इस समस्या से निजात पाने के लिए टूथपेस्ट के साथ बर्फ का इस्तेमाल करें। इसके लिए एक कपड़ें में कुछ आइसक्यूब्स या फिर आइसपैक ले लें। अब टूथपेस्ट को अफेक्टिड एरिया पर लगाने के बाद आइसक्यूब्स से दबाएं। इस पैक को 10-15 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें। इससे ज्यादा नहीं। अब चेहरे को ठंडे पानी से धोने के बाद टॉवल से पोछें और मॉश्चुराइजर लगा लें।

(और पढ़े – चेहरे पर बर्फ लगाने के फायदे…)

कैसे पिंपल्स के लिए फायदेमंद है बर्फ – How Ice cubes Helpful For Removing Pimples In Hindi

मुहांसे भरी त्वचा में आमतौर पर जलन होती है, खासतौर से उन दिनों जब आप धूप के संपर्क में आते हैं। इससे चेहरे पर सूजन और लालपन छा जाता है। ऐसे में स्किन को राहत और ठंडक दिलाने के लिए टूथपेस्ट और आईसक्यूबस का इस्तेमाल फायदेमंद है। यकीनन ये आपके मुंहासों को दूर करने का चमत्कारिक तरीका है।

मुहांसों को हटाने के लिए टूथपेस्ट के इस्तेमाल से पहले ध्यान रखने वाली बातें – Things To Remember Before Applying Toothpaste On Pimples In Hindi

पिंपल की समस्या को जल्द हटाने के चक्कर में आप किसी फैंसी टूथपेस्ट का इस्तेमाल न करें। ये फायदे की जगह चेहरे को नुकसान पहुंचा सकता है। जबकि रैगुलर सफेद टूथपेस्ट जैसे कोलगेट, क्लोजअप आदि में ट्रिकलोसन मौजूद रहता है, जो मुहांसों को सुखाने के काम आता है। और अगर आपको इसे लगाने के बाद किसी भी प्रकार की जलन या दर्द हो तो अपने चेहरे पर टूथपेस्‍ट का इस्‍तमाल न करें।

(और पढ़े – मुहांसों के प्रकार और उनका इलाज…)

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Deepti

Share
Published by
Deepti

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

2 वर्ष ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

3 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

3 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

3 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

3 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

3 वर्ष ago