स्ट्रेच मार्क्स पुरूषों एंव महिलाओं दोनों को हो सकते हैं। लेकिन इससे ज्यादातर महिलाएं ही परेशान देखी गई हैं। स्ट्रेच मार्क्स शरीर पर पडी़ सफेद पतली रेखाएं होती हैं। स्किन के फैलने पर यह स्ट्रेच मार्क्स बन जाते हैं। इस दौरान मिडल लेयर्स के फाइबर्स ब्रेक हो जाते हैं। वैसे तो बाजार में स्ट्रेच मार्क्स दूर करने के कई तरह के उत्पाद मौजूद हैं लेकिन ये प्रोडक्ट केमिकल से युक्त होते हैं जो आपकी त्वचा को और अधिक नुकसान पहुँचा सकते हैं, इसलिए आप स्ट्रेच मार्क्स (stretch marks) दूर करने के लिए कुछ घरेलू उपायों की मदद ले सकते हैं। तो आइए जाने स्ट्रेच मार्क्स को दूर करने के तेल के बारे में।
इस तेल को तैयार करने के लिए आपको आवश्यकता होगी:
एक स्टील पैन में एलोवेरा जैल लें और इसमें नारियल तेल मिलाएँ।
अब इस पैन को आंच पर रखें और इस मिश्रण को उबलनें दें जब तक एलोवेरा काला ना हो जाए।
इसे कुछ देर ठंडा होने दें।
अब आपका तेल बनकर तैयार है।
स्ट्रेच मार्क्स दूर करने के लिए इस तेल को दैनिक रूप से उपयोग करें और सुनिश्चित करें कि यह कम से कम 7-8 घंटे के लिए आपकी त्वचा पर लगा रहे।
(और पढ़े: सर्दियों में होठों का फटना कैसे रोके और बनाएं बेबी सॉफ्ट)
गर्भावस्था की वजह से होने वाले स्ट्रेच मार्क्स को दूर करने के लिए जैतून का तेल भी बहुत फायदेमंद होता है. जैतून के तेल को हल्का गर्म कर लें, इसके बाद stretch marks पर इस तेल की सर्कुलर मोशन में घुमाते हुए मसाज करें, इससे प्रेगनेंसी के दाग धीरे धीरे हलके होकर ख़त्म हो जाते हैं. अच्छे परिणाम देखनें के लिए कम से कम 30 दिनों तक इस उपाय का उपयोग करें।
अपने आहार में विटामिन सी और ई वाले फल और सब्जियां शामिल करें। यह आहार नई ऊतकों के विकास में मदद करके खराब हो चुके ऊतकों की मरम्मत करते हैं। जिंक वाले आहार जैसे, नट्स और बीज और ज्यादा stretch marks पैदा होने से रोकते हैं।
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…