How To Use Hair Removal Cream In Hindi अक्सर लड़कियां अनचाहे बाल को हटाने के लिए हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल करतीं हैं आज हम आपको बताने जा रहे है की हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल कैसे किया जाता है और प्राइवेट पार्ट्स के बाल हटाने के लिए हेयर रिमूवर क्रीम का इस्तेमाल कैसे करें ताकि आपको किसी प्रकार की परेशानी न हो।
हमारी त्वचा पर अनचाहे बाल होते हैं। ये बाल शरीर पर प्रकृति की देन होते हैं और त्वचा के साथ-साथ रोमछिद्रों की भी रक्षा करते हैं। त्वचा पर हर जगह बाल होते हैं लेकिन शरीर के कुछ हिस्सों जैसे-सिर, अंडर आर्म्स और प्राइवेट पार्ट्स (private parts) पर बाल काफी घने होते हैं तो वहीं त्वचा के अन्य हिस्सों पर ये बाल काफी हल्के होते हैं। प्राइवेट पार्ट्स पर बाल कई जगह परेशानी पैदा करते हैं इसलिए लोग अक्सर इन बालों को साफ कर लेते हैं।
प्राइवेट पार्ट्स के बालों को साफ करने के लिए लोग अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल करते हैं। कुछ लोग घरेलू उपायों (home remedies) का इस्तेमाल करते हैं तो कुछ लोग वैक्स (waxing) करवाते हैं। प्राइवेट पार्ट्स से बाल हटाने के लिए रेज़र और हेयर रिमूवल क्रीम का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। आइए जानते हैं कि हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल कैसे किया जाता है और प्राइवेट पार्ट्स के बाल हटाने के लिए हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल कैसे करें और हेयर रिमूवल क्रीम का उपयोग करते समय क्या-क्या सावधानियां (cautions) बरतनी चाहिए।
विषय सूची
1. हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल करने के लिए जरुरी टिप्स – Tips To Use Hair Removal Cream in Hindi
अपने प्राइवेट पार्ट के स्थान पर होने वाले वालों को हटाने के लिए आप निम्न तरीके को अपना सकते है –
त्वचा के प्रकार अलग-अलग होते हैं। कुछ लोगों की त्वचा संवेदनशील, कुछ की रुखी तो कुछ लोगों की त्वचा तैलीय होती है। हर तरह की त्वचा के लिए बाजार में विशेष प्रकार की हेयर रिमूवल क्रीम मौजूद होती है जिसका आप इस्तेमाल कर सकते हैं इसलिए अपनी त्वचा के प्रकार के अनुरुप ही हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल करें।
(और पढ़े – हेयर रिमूवल क्रीम से एलर्जी के कारण और बचाव…)
हर व्यक्ति की त्वचा पर मौजूद बालों का घनापन और बालों की मोटाई अलग-अलग हो सकती है इसलिए पहले एक पैच टेस्ट करें। थोड़ी सी क्रीम का इस्तेमाल करके उसका असर देखें
और फिर उसक इस्तेमाल पूरी त्वचा पर करें। अगर क्रीम लगाने से आपको जलन या खुजली होती है तो क्रीम का इस्तेमाल ना करें।
(और पढ़े – बालों को लम्बे और घने बनाने के लिए आवश्यक तेल का इस्तमाल कैसे करें…)
हेयर रिमूवल क्रीम को साफ करने का सबसे अच्छा तरीका है कि उसे गीले तौलिए या कपड़े से साफ करें। इसे हल्के हाथों से साफ करें ना कि रगड़ें। सावधान रहें क्योंकि रगड़ने से त्वचा छिल सकती है।
त्वचा पर हेयर रिमूवल क्रीम लगाकर सुखाएं और इसके बाद गीले कपड़े या स्पंज से साफ कर लें। बहुत ज्यादा समय तक क्रीम को ना सुखाएं क्योंकि ऐसा करने से आपकी त्वचा पर से तेल भी अवशोषित हो जाता है और त्वचा रुखी हो जाती है। जो रुखी त्वचा में संवेदनशीलता और रुखापन (dryness) बढ़ा सकती है।
(और पढ़े – सर्दियों में रूखी त्वचा को रखे मुलायम, अपनाये ये आयुर्वेदिक स्किन केयर टिप्स…)
त्वचा के किसी भी हिस्से पर लगातार हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल करना हानिकारक हो सकता है। ऐसे में कम से कम 48 घंटे का अंतर जरुर रखें। पहले त्वचा पर हेयर रिमूवल क्रीम लगाएं और अगर फिर से इस्तेमाल करें तो 48 घंटे बाद ही त्वचा पर हेयर रिमूवल क्रीम का उपयोग करें।
अगर आपके बाल बहुत कम लंबाई के होते हैं तो उस पर हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल प्रभावशाली नहीं होता है। हेयर रिमूवल क्रीम (Hair Removal Cream) का इस्तेमाल तभी करें जब तक कि त्चचा के बाल थोड़े बड़े ना हो जाए।
(और पढ़े – बालों के विकास के लिए जरूरी विटामिन…)
बिकनी एरिया (bikini area)और त्वचा के अन्य हिस्सों पर हेयर रिमूवर क्रीम का इस्तेमाल करते समय सही क्रीम का उपयोग करें। यहाँ आपकी त्वचा संवेदनशील होती है ऐसे में किसी भी तरह के सस्ते प्रोडक्ट का इस्तेमाल ना करें बल्कि अच्छी हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल करें।
(और पढ़े – बिकनी एरिया का रंग साफ करने के लिए उपयोगी घरेलू उपाय…)
हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल प्यूबिक एरिया पर करते समय आपको अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरुरत होती है। चूंकि यह हिस्सा काफी संवेदनशील होता है इसलिए आपको हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल करने से पहले कुछ टिप्स अपनाने चाहिए।
प्यूबिक एरिया की त्वचा पर हेयर रिमूवल क्रीम लगाकर रखने से पहले जांच कर लें कि कहीं आपको खुजली या जलन तो नहीं हो रही है। प्यूबिक एरिया पर कम केमिकल वाली नेचुरल हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए।
(और पढ़े – गुप्तांगों के बालों को साफ करने के प्राकृतिक उपाय)
बालों को साफ करने में आपको ज्यादा परेशानी का सामना ना करना पड़े इसके लिए प्यूबिक एरिया के बालों को कैंची की मदद से ट्रिम (Trim) कर लें। इसके बाद जब आप हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल करते हैं तो बाल कमजोर होकर तेजी से झड़ जाते हैं।
(और पढ़े – प्राइवेट पार्ट की सफाई कैसे करें)
प्यूबिक एरिया की ऊपरी त्वचा पर ही क्रीम का इस्तेमाल करें। इसका इस्तेमाल करते वक्त आपको ज्यादा नीचे जाने की जरुरत नहीं हैं क्योंकि जननांगों में क्रीम जाना त्वचा के लिए हानिकारक हो सकता है। जननांगों (organs) की झिल्ली पर क्रीम लगने से इंफेक्शन के साथ-साथ तेज जलन भी हो सकती है इसलिए सावधानी रखें।
(और पढ़े – थाई क्लिनिक का ऑफर लेज़र स्किन-लाइटनिंग से जननांग को गोरा करने की नई तकनीक को खोजा है…)
हेयर रिमूवल क्रीम से प्यूबिक एरिया के बाल साफ करने के बाद त्वचा को एंटी-बैक्टीरियल (anti-bacterial)लिक्विड से धोना चाहिए ताकि संक्रमण का खतरा ना रहे। ऐसे में आप एंटी-बैक्टीरियल वी- वॉश (v-wash) का इस्तेमाल कर सकते हैं।
बिकनी लाइन और अंडरआर्म के लिए हेयर रिमूवर क्रीम यंहां से खरीदें सबसे कम दामों में…
इन तमाम टिप्स का इस्तेमाल करके आप अपने बालों को हेयर रिमूवर क्रीम की मदद से साफ कर सकती हैं।
(और पढ़े – वी वॉश क्या होता है, क्यों इसका इस्तेमाल जरूरी होता है…)
स्वास्थ्य और सेहत से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए नीचे दिए गए टॉपिक पर क्लिक करें
हेल्थ टिप्स | घरेलू उपाय | फैशन और ब्यूटी टिप्स | रिलेशनशिप टिप्स | जड़ीबूटी | बीमारी | महिला स्वास्थ्य | सवस्थ आहार |
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…